भारत और ब्रिटेन के संबंधों में मजबूती लाने वाली 100 प्रभावशाली महिलाओं में इनका नाम भी हुआ शामिल !

जिस भारतीय महिला का नाम ब्रिटेन और भारत के संबंधों में मजबूती लाने की श्रेणी में शामिल किया गया है वो कोई और नहीं बल्कि नव निर्वाचित वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण हैं। उन्हें उन सौ प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है जिन्होनें भारत और ब्रिटेन के रिश्तों को मजबूत कर दोनों देशों के बीच सद्भाव स्थापित करने का काम किया है।

ब्रिटिश संसद में भारत दिवस के मौके पर जारी की गयी ये सूची

बता दें कि बीते दिनों ब्रिटेन की संसद में भारत दिवस के मौके पर वहां के गृहमंत्री श्री साजिद जावीद ने उन सौ प्रभावशाली महिलाओं की एक सूची जारी की जिन्होनें दोनों देशों के बीच एक मजबूत संबंध को स्थापित करने का कार्य किया। मालूम हो कि वित्तमंत्री बनने से पहले रक्षामंत्री का कार्यभार सँभालने वाली निर्मला सीतारमण को दोनों देशों के बीच संगतता बिठाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होनें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का महत्वपूर्ण प्रयास किया जिसमें उन्हें काफी हद तक सफलता भी मिली। निर्मला सीतारमण के साथ ही इस सूची में ब्रिटिश कैबिनेट मंत्री पेनी मॉरडाउंट भी शामिल हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ब्रिटेन में कार्यरत रह चुकी हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारतीय राजनीति में प्रवेश करने से पहले ब्रिटेन में भी काम कर चुकी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती निर्मला ने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से स्नातक की डिग्री हासिल की है। इस वजह से ब्रिटेन से रिश्ते बेहतर करने में उनकी भूमिका को ख़ास माना जा रहा है। उनकी इसी काबिलियत को देखते हुए मोदी कैबिनेट में इस बार उन्हें वित्तमंत्री का पदभार सौंपा गया।

सौ प्रभावशाली महिलाओं की सूची में इन महिलाओं का भी है नाम

ब्रिटेन और भारत के संबंधों में मजबूती लाने वाली सौ महिलाओं की सूची में भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ ही साथ भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद प्रीती पटेल, जानी मानी फिल्म निर्माता गुरिंदर चड्ढा, अपोलो हॉस्पिटल की कर्ता-धर्ता सुनीता रेड्डी और नास्कॉम की सेक्रेटरी देवज्ञानि घोष का नाम भी शामिल है। बेशक भारत के लिए ये एक फ़क्र की बात है।