किन्नरों को कभी भी न करें इन वस्तुओं का दान, मिलता है नकारात्मक फल

सनातन धर्म में दान का बहुत महत्व है। खास मौकों पर इस दान का महत्व और भी बढ़ जाता है। सनातन धर्म में किन्नरों को दान करना बड़ा ही पुण्य कार्य माना गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार किन्नरों को दान करने से कुंडली में बुध की स्थिति अच्छी होती है। भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए भी किन्नरों को दान दिया जाता है। इसके अलावा शादी-विवाह और अन्य खास मौकों पर भी किन्नरों को दान देने की परंपरा रही है। हालांकि किन्नरों को दान करने से लेकर कुछ नियम भी मौजूद हैं जिसके अनुसार किन्नरों को कुछ खास वस्तुओं का दान करना वर्जित माना गया है।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको उन खास वस्तुओं के बारे में बताने वाले हैं जिसका दान किन्नरों को करना निषेध माना गया है और साथ ही इन वस्तुओं के दान से आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है, इसकी भी जानकारी हम आपको इस लेख में देने वाले हैं।

ये चीजें न करें किन्नरों को दान

झाड़ू : सनातन धर्म में झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है क्योंकि माता लक्ष्मी उसी घर में वास करती हैं जहां स्वच्छता रहती है। ऐसे में कभी भी किन्नरों को झाड़ू दान में नहीं देना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी जातकों से रुष्ट होती हैं। ऐसे जातकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

पुराने कपड़े : किन्नरों को अक्सर अनाज, पैसा व कपड़े ही दान स्वरूप दिये जाने की परंपरा रही है। हालांकि किन्नरों को कभी भी पुराने कपड़े दान में नहीं देने चाहिए। ऐसा करने वाले जातकों को अपने जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

तेल : तेल का संबंध भगवान शनि से होता है। ऐसे में किन्नरों को तेल का दान करना वर्जित माना गया है। इससे भगवान शनि कुपित होते हैं। ऐसे जातक जो किन्नरों को तेल का दान करते हैं, उनके बने बनाए कार्य बिगड़ने लगते हैं। साथ ही किन्नरों को तेल का दान करने से जातकों को शारीरिक व मानसिक कष्ट का सामना भी करना पड़ सकता है।

प्लास्टिक का सामान : किन्नरों को कभी भी प्लास्टिक का सामान दान में नहीं देना चाहिए। ऐसा करने वाले जातकों के परिवार के सदस्यों की प्रगति रुक जाती है। आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कर्ज बढ़ता है और चाह कर भी धन संचय नहीं हो पाता है।

स्टील का सामान : किन्नरों को कभी भी स्टील के पात्र से या फिर स्टील का दान नहीं करना चाहिए। इससे जातकों के जीवन की सुख-शांति भंग हो जाती है। ऐसे में इस कार्य से बचें।

इन चीजों का करें दान

किन्नरों को हमेशा अनाज, कपड़े व पैसों का दान करना शुभ माना गया है। जब भी किन्नरों को कुछ दान करें तो कोशिश ये करें कि उनसे बदले में कुछ सिक्के आशीर्वाद स्वरूप मांग लें। ज्योतिष उपायों के अनुसार किन्नर द्वारा दान में दिये गए सिक्कों को यदि तिजोरी (या फिर ऐसी जगह जहां आप धन रखते हैं) रखा जाये तो जातक आर्थिक रूप से समृद्ध होते हैं।

ये भी पढ़ें : घर में भूल से भी न लगायें ये पेड़, इनसे घर और जीवन में आती है दरिद्रता

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोसेज के साथ। धन्यवाद !