आर्थिक समस्या से निजात पाने के लिए नवमी तिथि के दिन करें ये काम !

शारदीय नवरात्रि की समाप्ति नवमी तिथि के दिन होती है। हिन्दू धार्मिक मान्यतों के अनुसार इस दिन दुर्गा माँ की सभी शक्तियां और भी ज्यादा प्रबल हो जाती है। इस शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि कल यानि की 7 अक्टूबर को है। इस दिन विशेष रूप से देवी माँ की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति आर्थिक जीवन में चल रहे समस्याओं से निजात पा सकता है। खासतौर से शास्त्रों में इस दिन को धन प्राप्ति के लिए कुछ ख़ास उपायों के बारे में बताया गया है। आज हम आपको कल नवमी तिथि के दिन धन प्राप्ति के लिए किये जाने वाले विशेष उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

महानवमी का महत्व 

शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन को महानवमी कहा जाता है। इस दिन को देवी माँ की पूजा अर्चना के लिए ख़ासा महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके साथ ही साथ नवमी तिथि को धन संबंधी समस्याओं से निजात पाने के लिए भी अहम माना जाता है। इस दिन रात के समय देवी माँ की शक्तियां सबसे ज्यादा प्रबल होती है इसलिए इस दौरान कुछ विशेष उपायों को करने से माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है। ऐसी मान्यता है कि, नवमी तिथि के दिन देवी माँ की विधिवत पूजा और विशेष उपायों को करने से माता का ख़ास आशीर्वाद प्राप्त होता है। धन प्राप्ति के लिए किये जाने वाले उपाय विशेष रूप से मध्य रात्रि में किया जाना चाहिए। हालाँकि इन उपायों को करते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखना होता है की, इस दौरान आपके आड़े कोई बाधा ना आये। नवमी तिथि के दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है और सुबह के वक़्त माँ की पूजा अर्चना कर कंचकों को भोजन करवाया जाता है। इस दिन व्रत रखने का भी विशेष महत्व है।

नवरात्रि में माँ की पूजा के लिए जरूर करें इन चीज़ों का प्रयोग, होगी शुभ फलों की प्राप्ति !

आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं तो नवमी तिथि को इन उपायों को करना ना भूलें 

यदि आप धन धन संबंधी गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं तो कल नवमी तिथि के दिन इन उपायों को करना ना भूलें। 

  • नवमी तिथि को दिन में तो मातारानी की विधिवत पूजा करें ही साथ ही साथ रात के वक़्त करीबन दस से बारह बजे के बीच सबसे पहले स्नान करें और पूजा स्थल के एक कोने को गोबर से अच्छी तरह से लीप लें। इसके बाद उसी कोने में एक दीये में दो बाती जलाकर रखें। अब दीया के सामने एक पान के पत्ते पर पांच लौंग, दो कपूर, गुग्गल और पांच इलायची रखें। अब इन सभी सामग्रियों को देवी माँ को अर्पित करें। इसके साथ ही साथ माता के बीज मंत्रों का भी जाप करें। ऐसी मान्यता है कि, इस उपाय को करने से देवी माँ प्रसन्न होती हैं और धन संबंधी समस्या से निजात मिलता है। 
  • इस दिन रात के वक़्त खासतौर से एक पान के पत्ते पर चंदन, केसर और दो कर्पूर रखें। इसके बाद देवी माँ के सामने एक लाल आसन बिछाएं और उस पर बैठ कर चंडी स्त्रोत का पाठ करें। आप पान के पत्ते पर रखे गए सभी समाग्रियों सहित जला लें। अगले दिन सुबह उस भस्म को अपने माथे और गले पर लगाएं। 
  • आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए नवमी तिथि के दिन किसी भी दुर्गा मंदिर में रात के वक़्त जाकर गाय के घी में केसर मिलाकर उससे एक छोटे स्वास्तिक का निशान बनाएं। अब उस स्वास्तिक के ऊपर एक सुपारी में कलावा बांधकर रख दें। हाथ जोड़कर देवी माँ से धन जुड़ी समस्याओं से निजात दिलाने की प्रार्थना करें। 

माता हरसिद्धि मंदिर : माँ करती हैं भक्तों के हर दुखों का निवारण !