नाम में एक बड़ा बदलाव और रातों-रात मशहूर हो गए यह सितारे

नाम में एक बड़ा बदलाव और रातों-रात मशहूर हो गए यह सितारे

अजय देवगन, एकता कपूर, करिश्मा कपूर, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, इन सभी सितारों के नाम में आपने पहले की तुलना में कोई बदलाव देखा है? दरअसल इन सितारों के नाम की स्पेलिंग पहले कुछ और थी लेकिन अपने भविष्य को और भी सुनहरा, खूबसूरत और सफल बनाने के लिए इन सभी सितारों ने और उनके जैसे तमाम सितारों ने अपने नाम की स्पेलिंग को बदला है।

ज्योतिष में इसे नेम न्यूमैरोलॉजी कहते हैं जिसके अंतर्गत लोग अपने भविष्य में अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों की सलाह पर अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव करते हैं। आज के अपने इस खास ब्लॉग में हम ज्योतिष के अनुसार नाम बदलने के महत्व के बारे में जानेंगे, साथ ही जानेंगे कि इसकी जरूरत कब पड़ती है और किन्हे अपना नाम बदलना चाहिए। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें आपका नाम आपके लिए है कितना अनुकूल-प्रतिकूल

आपने अक्सर देखा होगा लोग अपने नाम की स्पेलिंग एकदम अलग ही रख लेते हैं। वजह पूछो तो कहते हैं कि यह हमने किसी ज्योतिषी के कहने पर किया है। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन नाम की स्पेलिंग बदलने से व्यक्ति अपना भाग्य चमका सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार ऐसा कैसे मुमकिन है और नाम बदलकर कोई व्यक्ति सफलता कैसे प्राप्त कर सकता है आज इसी विषय पर हम यह ब्लॉग आपके सामने लेकर आए हैं।

क्या है नेम न्यूमैरोलॉजी? 

सबसे पहले बात करें नेम न्यूमैरोलॉजी क्या है, तो दरअसल न्यूमैरोलॉजी जिसे हिंदी में अंक शास्त्र कहते हैं यह संख्याओं का एक अध्ययन है जिसके अनुसार माना जाता है कि, ब्रह्मांड संख्याओं की एक प्रणाली है। इन अंकों को समझने से अंक शास्त्री किसी व्यक्ति के नाम और जन्म तिथि के अनुसार उनके बारे में भविष्यवाणी करते हैं। इसका मतलब हुआ कि अंक शास्त्र का मानना है कि आपका नाम और जन्मतिथि आपके भाग्य और गुणों पर व्यापक रूप से प्रभाव डाल सकते हैं।

अंक ज्योतिष आपकी मदद कैसे करता है? 

दरअसल अंक ज्योतिष के अनुसार नाम बदलने का महत्वपूर्ण चलन चल चुका है। अंक ज्योतिष का मानना है कि अगर आपका नाम आपकी जन्म तिथि और जीवन पथ अंक के अनुसार तय नहीं होता है तो इस अंक से आपको लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आपको नाम बदलने से प्राप्त अंक भाग्यशाली है तो भी इसका लाभ आपको पूरी तरह से नहीं मिल पाएगा इसीलिए लोग अपनी जन्मतिथि के अनुसार अपना नाम बदलने के लिए विशेषज्ञ अंक शास्त्रियों से संपर्क करते हैं।

नाम बदलने के कारण 

अब बात करें कि लोग आखिर नाम बदलवाते क्यों तो दरअसल, 

  • नाम बदलने से नाम कुंडली में पहले से मौजूद नाम की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है। यह ऊर्जा व्यक्ति के जीवन में अनुकूल परिणाम लेकर आती है जिससे व्यक्ति का भविष्य उज्जवल बनता है। 
  • अगर कोई व्यक्ति संस्कृति, समुदाय या धर्म को बदलने का निर्णय लेता है तो उसे एक निश्चित संगठन के अनुसार मानदंडों के अनुसार नाम बदलना होता है। 
  • कुछ संस्कृतियों में शादी के बाद महिला का उपनाम बदलना एक रस्म मानी गई है। परंपरा के अनुसार शादी के बाद पत्नी अपने पति का उपनाम ले लेती है। 
  • गायन, अभिनय, लेखन, जैसे रचनात्मक या कलात्मक उद्योगों से जुड़े लोग अक्सर अपना नाम बदलते हैं। यह लोग या तो एक मंच या उपनाम रखते हैं या ऐसा नाम चुनते हैं जिससे उनको भविष्य में लाभ मिलता है।

ज्योतिष के अनुसार नाम बदलने के लाभ 

  • जन्म तिथि के अनुसार नाम बदलने से जीवन में आने वाले कई तरह के चुनौतियां कम होने लगती है। यह व्यक्ति को उन चुनौतियों से लड़ने में मददगार साबित होती है या उन चुनौतियों को जीवन से कम कर सकता है। 
  • यह आपके व्यक्तित्व संख्या के मूल्यों को बढ़ाता है जिसके परिणाम स्वरुप लक्ष्यों, व्यक्तित्व, महत्वाकांक्षाएं और कौशल में बदलाव देखने को मिलता है। 
  • अक्सर देखा गया है कि लोग अपना नाम इसलिए बदल लेते हैं क्योंकि उनका मानना होता है कि उनके लिए जीवन के संदर्भ में उनका नाम अनुकूल नहीं है। 
  • नाम बदलने से उनकी अभिव्यक्ति, संख्या के साथ-साथ व्यक्तित्व सब बदलने लगता है। 

अंक व्यक्ति के जीवन में बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। इसी तरह अंक ज्योतिष के अनुसार नाम बदलने से भी व्यक्ति का भविष्य बदला जा सकता है।

नाम बदलने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान 

हालांकि यहां पर इन कुछ बातें हैं जिनका नाम में कोई भी बदलाव करने से पहले विशेष ध्यान तौर पर ध्यान रखना बेहद आवश्यक हो जाता है। 

  • जब कानूनी वैधता की बात आती है तो नाम बदलना निश्चित रूप से मुश्किल काम माना गया है इसलिए आपको कोई भी कदम उठाने से पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन अंक ज्योतिष परामर्श लेना सही रहता है। 
  • हर व्यक्ति के लिए एक अंक ज्योतिष चार्ट होता है और उसमें पांच मुख्य अंक होते हैं जिन्हें अंक ज्योतिष चार्ट में सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। इन पांच अंको में से दो अंक व्यक्ति की जन्म तिथि से निकाले जाते हैं और बाकी तीन अंक व्यक्ति के पूर्ण नाम से निकाले जाते हैं। इन तीन अंको को आत्मा आग्रह अंक, अभिव्यक्ति अंक और व्यक्तित्व अंक कहा जाता है। हालांकि हमारी सलाह है कि जल्दबाजी में किसी भी निर्णय पर न पहुँचें। नाम में कोई भी बदलाव करने से पहले आप किसी अच्छे अंक शास्त्री से परामर्श अवश्य लें। 
  • कई ऐसे जाने-माने और मशहूर लोग हैं जिन्होंने अंक ज्योतिष के माध्यम से अपने नाम में बदलाव किया और यह उनके जीवन में बेहद ही कारगर साबित हुई है। हालांकि हम फिर भी यही कहेंगे कि नाम बदलने से पहले आपको इसके बारे में गहन जानकारी होनी चाहिए। 
  • आपकी जानकारी के लिए बता दे राजकुमार राव, ऋतिक रोशन, जावेद जाफरी, आयुष्मान खुराना, राज कपूर, मिथुन चक्रवर्ती जैसे ऐसे कई बड़े सितारे हैं जिन्होंने अंक ज्योतिष की मान्यताओं के आधार पर अपना नाम बदला है। 

जैसे ऋतिक रोशन ने अपने नाम में H अक्षर को जोड़ा है (Ritik Roshan- Hritik Roshan) 

राजकुमार राव ने अपने नाम में एक एक्स्ट्रा M जोड़ा है (Rajkumar Rao- Rajkummar Rao) और 

करिश्मा कपूर ने अपने नाम से H अक्षर हटा ही दिया है (Karishma Kapoor- Karisma Kapoor)

ऐसे ही अजय देवगन ने अपने उपनाम से U अक्षर हटा दिया है (Ajay Devgun- Ajay Devgn)

आयुष्मान खुराना ने अपने नाम और उपनाम में N और R अक्षर जोड़े हैं (Ayushman Khurana- Ayushmann Khurrana)

एकता कपूर ने अपने नाम में R अक्षर को जोड़ा है (Ekta Kapoor- Ekta R Kapoor)

हमें यहाँ बताने की भी आवश्यकता नहीं है कि नाम में इन बदलावों के बाद इन सितारों ने कितनी सफलता और प्रसिद्धि हासिल की है। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

प्रश्न 1: अपना मूलांक कैसे जानें?

उत्तर: अपने जन्म की तारीख का जोड़ निकाल कर अपना मूलांक जाना जा सकता है। जैसे अगर आपका जन्म 19 तारीख को हुआ है तो 1+9=10 और फिर 1+0=1। यानि आपका मूलांक 1 हुआ।

प्रश्न 2: नाम के लिए मूलांक कैसे जानें?

उत्तर: पहले ये पता करें कि आपके नाम के सभी अक्षर किन-किन अंकों को दर्शाते हैं। फिर इंका जोड़ निकाल लें।

प्रश्न 3: कौन सा मूलांक सबसे शुभ माना गया है?

उत्तर: अंक 7

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!