मदर्स डे 2023 पर राशि अनुसार इन गिफ्ट्स को देने से आएगी माँ के चेहरे पर मुस्कान!

माँ का स्थान संसार में भगवान से भी ऊंचा माना गया है क्योंकि यह एक नई ज़िंदगी को दुनिया में लेकर आती है। प्रत्येक माता के प्रति अपना आभार और प्रेम व्यक्त करने के लिए मदर्स डे का दिन उन्हें समर्पित होता है। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग मदर्स डे को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो कि 14 मई 2023 को मनाया जाएगा। इस ब्लॉग में हम आपको राशि अनुसार माता के साथ संबंधों के बारे में भी बताएंगे जिसका निर्धारण हमारी राशि में चंद्रमा की स्थिति से होता है क्योंकि हमारी कुंडली में चंद्रमा माता का भी प्रतिनिधित्व करता है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

विश्व में हर साल मदर्स डे को मई महीने के दूसरे रविवार के दिन मनाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मदर्स डे की शुरुआत पहली बार किसने की थी? यदि नहीं, तो आपको बता दें कि अमेरिका के 28वें राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने अमेरिका की सभी माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाये जाने का ऐलान किया था और लोगों ने उनके इस फैसले को तहे दिल से स्वीकार किया। धीरे-धीर करके मदर्स डे को मनाने की परंपरा अमेरिक से बाहर निकलते हुए दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फ़ैल गई और अब इसे पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के तौर पर मनाये जाने लगा।

जैसे कि हम जानते हैं कि मदर्स डे को दुनिया के हर हिस्से में हर उम्र के बच्चे द्वारा मनाया जाता है और उसकी यही इच्छा होती है कि अच्छे से अच्छा गिफ्ट देकर माँ के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लेकर आना। ऐसे में, एस्ट्रोसेज आपकी मदद करने के लिए मदर्स डे स्पेशल यह विशेष ब्लॉग लेकर आया है जिससे आप इस मदर्स डे को अपनी माता के लिए यादगार बना सके। यहां हम आपको माता को देने के लिए राशि अनुसार गिफ्ट आइडियाज तो देंगे ही, लेकिन सबसे पहले जानेंगे कि मेष से लेकर मीन राशि वाले अपनी माता के साथ किस तरह का रिश्ता शेयर करते हैं। अब आइये बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की और जानते हैं कि राशि चक्र की 12 राशियों का अपनी माता के साथ कैसा रिश्ता होता है। 

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2023

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मदर्स डे 2023 पर अपनी माँ को राशि अनुसार गिफ्ट करें ये ख़ास तोहफा  

मेष राशि

मेष राशि को उग्र ग्रह मंगल के द्वारा नियंत्रित किया जाता है। अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा अच्छी स्थिति में होता है, तो ऐसे जातकों का संबंध अपनी माता के साथ बेहद मज़बूत होता है। इन लोगों के व्यक्तित्व के निर्माण में माता महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ये लोग अपनी माँ से बहुत प्यार करते हैं और उनका बहुत सम्मान करते हैं। हालांकि, आपकी माता कभी-कभी थोड़ी सख्त हो सकती हैं। 

अक्सर माँ के साथ होने वाली खट्टी-मीठी नोकझोंक आपके रिश्ते को मज़बूत बनाती है। लेकिन, आपकी माता ये बखूबी जानती है कि आपको कैसे संभालना है। मेष राशि वाले चाहे अपनी माता के साथ कितनी भी बहस कर लें, परन्तु वह उनके चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। 

मेष राशि की माताओं को मदर्स डे पर करें ये गिफ्ट: मेष राशि के जातक बहुत ही साहसी होते हैं और ऐसे में, आप उन्हें किसी वाटर स्पोर्ट्स या फिर किसी फिजिकल ट्रेनिंग क्लास में लेकर जा सकते हैं जिसे माता के साथ आप भी ज्वाइन कर सकते हैं। 

वृषभ राशि  

वृषभ एक स्थिर स्वभाव वाली राशि है जिसके अधिपति देव प्रेम के कारक शुक्र ग्रह हैं। इसके परिणामस्वरूप, वृषभ राशि के जातकों की माताएं ज्यादातर स्थिर और संतुलित स्वभाव की होती हैं और उन्हें बहुत अच्छे से पता होता है कि वृषभ राशि वालों के व्यवहार को अच्छा कैसे बनाए जाएं और उन्हें ज़मीनी व्यक्ति कैसे बनाना है। 

चंद्रमा वृषभ राशि में उच्च का होता है इसलिए वृषभ राशि के जातकों का रिश्ता माता के साथ निस्वार्थ प्रेम से पूर्ण होता है और ये अपनी माँ की बहुत देखभाल करते हैं। वह आपकी एक अच्छी दोस्त भी है जो इस बात का विशेष ध्यान रखती है कि आप सभी जरूरी कामों को समय पर पूरा करें। वृषभ राशि वाले अपने जीवन में जो भी करते हैं उस पर आपकी मां नज़र बनाए रखती हैं।  उनके लिए हमेशा से अनुशासन पहली प्राथमिकता रहा है और आगे भो रहेगा। 

वृषभ राशि की माताओं को मदर्स डे पर करें ये गिफ्ट: वृषभ राशि की माताओं की पसंद थोड़ी अलग होती है और ऐसे में, यदि आप अपनी माँ को लंच डेट पर ले जाते हैं या एक शानदार सैलून में उनके लिए स्पा सेशन बुक करते हैं, तो निश्चित रूप से आपकी माता को ये तोहफा पसंद आएगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों की माता ज्यादातर स्वभाव से शांत और हर पल को जीने वाली होती हैं। वह मौज-मस्ती पसंद करती हैं और जीवन के हर क्षेत्र में स्वतंत्र रहने पर ज़ोर देती हैं। अगर आप कभी अपनी माता पर ध्यान देंगे तो आपको दिखाई देगा कि आपकी माता नई-नई चीज़ों के बारे में जानने के लिए सदैव उत्सुक रहती हैं। 

मिथुन राशि में चंद्रमा के मौजूद होने से आप जान सकते हैं कि आपकी माँ बेहद रचनात्मक होगी इस राशि का संबंध संवाद से भी है और ऐसे में, आप दोनों एक-दूसरे से दिल खोलकर बातें करते हुए नज़र आ सकते हैं। 

मिथुन राशि की माताएं को करें ये गिफ्ट: इस राशि की माताओं के लिए सबसे अच्छा तोहफा होगा कि आप उन्हें वीकेंड पर ट्रिप या फिर एक हफ़्ते की लंबी छुट्टी के लिए कहीं बाहर घूमने के लिए ले जाएं जहाँ वह ख़ुश दिखाई देंगी। 

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को आशीर्वाद के रूप में एक ऐसी मां मिली है जो आपसे बेहद प्यार करती हैं। जो कभी-कभी अत्यधिक भावुक और मेलोड्रामाटिक भी हो सकती है। आपकी हर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखती हैं और आपको ख़ुश देखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती है। जैसे कि आपकी कुंडली में चंद्रमा कर्क राशि में मौजूद हैं जो दर्शाता है कि जरूरत पड़ने पर आपकी माता आपके लिए एक हीलर भी बन सकती हैं। 

कर्क राशि की माता एक छायादार वृक्ष की तरह हो सकती है जो ज़िन्दगी की धूप से बचाने का कार्य करती है और सदैव आप पर प्रेम की बरसात करती है। साथ ही, ये आपकी भावनाओं को भी बहुत अच्छे से समझती हैं। कर्क राशि वाले अपनी मां के साथ बिताए हुए खूबसूरत पलों को संजोकर रखते हैं। 

कर्क राशि की माताओं को करें ये गिफ्ट: यदि आप कर्क राशि की माताओं को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो आप उन्हें शॉपिंग के लिए लेकर जा सकते हैं या उनकी पसंद की चीज़ें ख़रीदकर तोहफे के रूप में दे सकते हैं या फिर अरोमा कैंडल्स भेंट कर सकते हैं। 

सिंह राशि 

जिन जातकों की चंद्र राशि सिंह है, उनकी माता ज्यादातर ऊर्जावान और थोड़े सख्त स्वभाव की होती हैं। आपकी माता का व्यक्तित्व काफ़ी प्रभावशाली लेकिन स्वभाव थोड़ा अड़ियल हो सकता है। माता के रूप में वह आपको लेकर बेहद संवेदनशील और भावुक हो सकती हैं। हालांकि, जब बात आती है आपकी और परिवार की, तो वह घर का सबसे मज़बूत स्तम्भ हैं। 

सिंह राशि वालों की माताओं की गिनती दुनिया की सबसे सख़्त माताओं में होती हैं, परंतु ये आपसे प्यार भी बहुत करती हैं। हालांकि, मां के साथ आपका रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए मज़बूत हुआ है और अब वह आपकी पूरी दुनिया है। 

सिंह राशि की माताओं को करें ये गिफ्ट: आप माता को कोई फिटनेस गैजेट दे सकते हैं जिससे वह अपनी दिनचर्या पर नज़र बनाए रख सकें और अपनी ऊर्जा का उपयोग सही दिशा में कर सकें। आप चाहे तो रचनात्मक डीआईवाई क्लास या फिर पॉटरी क्लास में भी उनका नाम दर्ज़ करवा सकते हैं।  

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्या राशि

यदि आपकी राशि कन्या है तो आपकी माता हर काम को बेहद सावधानी से लेकिन पूरी सूझबूझ के साथ करना पसंद करती हैं। हालांकि, आपकी माँ आपसे पढ़ाई में अच्छे प्रदर्शन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी उत्कृष्टता हासिल करने की उम्मीद कर सकती हैं। 

कन्या राशि वालों की मां इनका पालन-पोषण कुछ इस तरह से करती हैं कि यह सदैव आत्मविश्वास से भरे रहे और किसी भी समस्या का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहें। हालांकि, आपकी माता आपकी दिनचर्या को पूरी तरह से व्यवस्थित और नियोजित बनाए रखती हैं। सामान्य तौर पर यह दिन-प्रतिदिन के जीवन में अनुशासन को बहुत महत्व देती है और जब भी आपको इनकी जरूरत होती है वह आपके पास होती हैं। साथ ही, जीवन के प्रति इनका दृष्टिकोण विश्लेषणात्मक और तार्किक होता है।

कन्या राशि की माताओं को करें ये गिफ्ट: इस मदर्स डे आप माता के साथ कोई कुकिंग क्लास ज्वाइन कर सकते हैं या फिर उन्हें बोटैनिकल गार्डन की सैर पर ले जा सकते हैं। आप चाहे तो माता को गार्डनिंग पर आधारित कोई किताब भी गिफ्ट कर सकते हैं। 

तुला राशि 

तुला राशि के जातक होने के नाते आप इस बात से अच्छी तरह से परिचित होंगे कि आपकी माता ने जीवन में कुछ प्राथमिकताएं निर्धारित की हैं और आपको अनुशासित बनाना उस सूची में सबसे पहली प्राथमिकता है। तुला राशि वालों के लिए संतुलन एक बेहद महत्वपूर्ण गुण है जो कि आपकी माता में भी पाया जाता है इसलिए एक पल वह आपसे नाराज़ होती हैं और अगले ही पल आप पर प्यार न्योछावर करती हुई दिखाई देती हैं।

आपको और आपके परिवार वालों को सर्वश्रेष्ठ जीवन प्रदान करने के लिए आपकी मां बहुत मेहनत करती हैं। वह घर का वातावरण शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हुए दिखाई देती हैं। सुंदरता और लक्ज़री इनके लिए बहुत जरूरी है जिसे आप घर की चार दीवारी में सहेजने की कोशिश करती हैं।

तुला राशि की माताओं को करें ये गिफ्ट: आप माता को शॉपिंग के लिए बाहर लेकर जाएं और इसके बाद उनके लिए किसी अच्छे से रेस्टोरेंट में लंच या डिनर अरेंज करें।

वृश्चिक राशि 

आपकी कुंडली में चंद्रमा वृश्चिक राशि में नीच अवस्था में मौजूद होता है और ऐसे में, इसका सीधा असर माँ के साथ आपके संबंधों पर पड़ता है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि घर-परिवार पर आपकी माता का राज है लेकिन वह आपसे बेहद प्यार करती हैं और आपकी परवाह करती हैं। 

इन जातकों की माता साहसी और भविष्य की सोच रखने वाली हो सकती हैं। हालांकि, हम जानते हैं कि वृश्चिक राशि में चंद्रमा नीच का होता है, लेकिन फिर भी ये माँ के साथ आपके रिश्ते को मज़बूत बनाने में सहायता करता है। संभव है कि आप जाने-अनजाने में अपनी माता के व्यक्तित्व के गुणों को अपना लें क्योंकि आपने ख़ुद को हमेशा से उनकी परछाई के रूप में देखा है।

वृश्चिक राशि की माताओं को करें ये गिफ्ट: वृश्चिक राशि की माताओं को सुकून भरे लम्हों में दिल की बातें करना पसंद होता है, तो ऐसे में, किसी शांत जगह पर ले जाकर चाय या कॉफ़ी पीते हुए आप उनसे दिल खोलकर बातें कर सकते हैं। हम विश्वास से कह सकते हैं कि यह उन्हें जरूर पसंद आएगा।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि

अगर हम बात करें धनु राशि के जातकों की माताओं के बारे में, तो ये बहुत सहज, मौज-मस्ती पसंद और उत्साही स्वभाव की होती हैं। बृहस्पति की राशि में चंद्रमा के होने से धनु राशि की माताओं की इंटुइशन क्षमता काफ़ी अच्छी होती हैं और इनमें वह सभी गुण पाए जाते हैं जो हमने आपको ऊपर बताएं हैं। हालांकि, आपकी मां आपसे बेहद प्यार करती हैं और आपकी देखभाल करती हैं, लेकिन वह अपना जीवन जीने में भी विश्वास करती हैं। 

आपकी माता उन लोगों में से एक है जिन्हें अपने दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद हैं और जो घर के काम भी पूरे समर्पण के साथ करती हैं। साथ ही, परिवार को भी पूरा समय देती है। अपनी शानदार प्रबंधन क्षमता के बल पर ये हर चीज़ को बहुत अच्छे से मैनेज करती हैं। 

धनु राशि की माताओं को करें ये गिफ्ट: धनु राशि की माताओं को एडवेंचर से जुड़ी गतिविधियों का शौक होता है। ऐसे में, आप उन्हें ट्रेकिंग पर ले जा सकते हैं या फिर आप उन्हें कुछ ऐसा काम करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं जो उन्होंने कभी नहीं किया है। यदि आप चाहे तो माँ को छुट्टियों पर भी ले जा सकते हैं।

मकर राशि 

यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा शनि देव की राशि मकर में स्थित है, तो हो सकता है कि किसी भी काम या बात के लिए न कहना आपकी माता को पसंद न आए। मकर राशि में मौजूद चंद्रमा के चलते आपके व्यक्तित्व के कुछ गुण आपकी माता में भी पाए जा सकते हैं। इन जातकों की माताओं को अपनी क्षमताओं पर भरोसा होता हैं और यह जीवन की चुनौतियों से पार पाना बख़ूबी जानती हैं। 

मकर राशि वाले पारिवारिक व्यक्ति होने के नाते अपनी माँ के बेहद करीब होते हैं। जीवन को लेकर आपकी माता प्रगतिशील और लक्ष्यों को पाने में विश्वास करने वाली हो सकती हैं और ऐसी ही उम्मीद वह आपसे रख सकती हैं। मकर राशि के जातकों की माता कुशल और व्यवस्थित हो सकती हैं जो जीवन की सारी ख़ुशियाँ आपको देने के लिए कड़ी मेहनत करती है, साथ ही वह सब करती हैं जो संभव है।

मकर राशि की माताओं को करें ये गिफ्ट: मकर राशि की माताओं को आप कोई आकर्षक ज्वेलरी या फिर कोई सुंदर ड्रेस दे सकते हैं जिन्हें वह अपने दोस्तों को दिखा सकें। 

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुंभ राशि 

यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा कुंभ राशि में स्थित होता है, तो कुंभ राशि के स्वामी शनि महाराज आपको और आपकी माता को अपने कुछ गुण प्रदान कर सकते हैं। कुंभ राशि वालों की माता “जियो और जीने दो” पर विश्वास करती हैं। साथ ही, उन्हें हर काम को बहुत ही सलीके के साथ करना पसंद होता है इसलिए वह क्वांटिटी पर न जाकर क्वालिटी का चयन करती हैं। उनके व्यक्तित्व के यह गुण आपको भी विरासत में मिले हैं। आपकी माता एक बेहतरीन श्रोता हैं और आप हमेशा उनके इसी गुण की सराहना करते हैं। हालांकि, आपकी माता आपसे कितना प्रेम करती है ये जताती नहीं है, लेकिन वह हमेशा आपके लिए एक चट्टान की तरह कार्य करती हैं। 

कुंभ राशि की माताओं को करें ये गिफ्ट: आप उन्हें एक डिजिटल वॉच तोहफे में दे सकते हैं जिससे वह अपनी शारीरिक गतिविधियों पर नज़र बनाए रखें या फिर एक आईपैड भी गिफ्ट कर सकते है।

मीन राशि 

जिन जातकों की कुंडली में चंद्रमा मीन राशि में मौजूद होता है, तो इस बात की प्रबल संभावना होती है कि इन जातकों के अपनी माता के साथ संबंध शांति और प्रेम से पूर्ण हों। मीन राशि वालों के लिए इनकी मां एक दोस्त, एक विश्वासपात्र और एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाती है क्योंकि बृहस्पति यहां प्रमुख किरदार में हैं। 

मीन राशि वालों की माता जीवन के हर कदम पर आपका साथ देती है। आपकी माँ बेहद सेंसिटिव और उदार स्वभाव की होती है जिसका असर निश्चित रूप से आपके व्यक्तित्व पर भी दिखाई दे सकता है। ऐसे में, आप जीवन में उनके द्वारा दिखाए गए दयालु और कृतज्ञता के मार्ग पर चलना पसंद करते हैं। 

मीन राशि की माताओं को करें ये गिफ्ट: आप उन्हें रसोई से जुड़ा कोई सामान, परफ्यूम या फिर एरोमेटिक तेल आदि तोहफे के रूप में दे सकते हैं। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!