खूबसूरत और रंग-बिरंगे दिखने वाले रत्न ग्रहों की कृपा व्यक्ति के जीवन में बनाए रखने के लिए बेहद शुभ और फलदाई बताए गए हैं। ज्योतिष के अनुसार रत्नों के माध्यम से व्यक्ति को अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करने में मदद प्राप्त होती है। हालांकि इसके लिए बेहद आवश्यक यह है कि आप अपने लिए अनुकूल रत्न की जानकारी प्राप्त करने के बाद उसे सही विधि और नियम से धारण करें। राशिनुसार सही रत्न धारण करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें।
ऐसे में आज अपने इस विशेष आर्टिकल में हम बात करेंगे मंगल ग्रह और सप्ताह में मंगलवार के दिन से संबंधित एक बेहद ही लाभकारी और शुभ रत्न लाल मूँगा के बारे में। साथ ही जानेंगे इस रत्न को धारण करने की सही विधि, नियम, इस रत्न को मंगलवार के दिन धारण करने के बाद व्यक्ति को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और साथ ही जानेंगे कि सही मूँगा रत्न की पहचान कैसे की जा सकती है।
विद्वान ज्योतिषियों से फोन/चैट के माध्यम से जुड़ें और पाएं रत्नों की सटीक और निजीकृत जानकारी
मंगलवार, मंगल ग्रह और लाल मूँगा
नवग्रहों में जहाँ सात ग्रहों को पूर्ण ग्रह कहा जाता है वहीं इनमें से दो ग्रहों को छाया ग्रह कहा गया है। ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति के जीवन में पराक्रम का सबसे ज्यादा प्रभाव होता है और पराक्रम का कारक मंगल ग्रह को माना गया है। इसके अलावा मंगलवार के दिन पर मंगल ग्रह का शासन होता है।
ग्रहों के सेनापति अर्थात मंगल ग्रह उत्साह का कारक भी माना जाता है। ऐसे में स्वाभाविक है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में मंगल ग्रह अशुभ स्थिति में मौजूद होता है ऐसे व्यक्ति को जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं, मंगल की शुभ स्थिति व्यक्ति के जीवन में तमाम सफलताओं और उत्साह की वजह बनती है। जहां सप्ताह में मंगलवार का दिन मंगल ग्रह से संबंधित माना गया है वहीं इस दिन से संबंधित रत्न मूँगा को कहा जाता है। मूँगा रत्न बेहद ही प्रभावकारी और मंगलकारी रत्न है।
ऐसे में जिन व्यक्तियों की कुंडली में मंगल ग्रह शुभ होकर कमजोर स्थिति में होता है ज्योतिष के जानकार उन्हें मूँगा रत्न धारण करने की सलाह देते हैं। मूँगा रत्न के बारे में ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी व्यक्ति इसे सही नियम और सावधानी के साथ धारण करता है उसके जीवन में सफलता आने लगती है। इसके अलावा जो कोई भी व्यक्ति सही विधि, सही नियम, और सही सावधानियों का पालन करते हुए मूँगा रत्न मंगलवार के दिन धारण करता है उसके जीवन में आर्थिक संपन्नता बनी रहती है। सरल शब्दों में कहें तो मूँगा रत्न किस्मत बदलने वाला रत्न होता है। यदि आप अपने लिए अनुकूल रत्न की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक करके अपने लिए सही रत्न की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मंगलवार को मूँगा रत्न धारण करने के लाभ – Moonga Stone Benefits
मूँगा रत्न को अंग्रेजी में कोरल के नाम से जानते हैं। इसका रंग लाल होता है हालांकि यह अन्य रंगों में भी उपलब्ध होते हैं। मूँगा रत्न को ऊर्जा प्रदान करने वाला रत्न माना गया है। हालांकि ,मंगलवार को इसे धारण करने से कई अन्य फायदे भी होते हैं। जैसे कि, मंगलवार को मूँगा रत्न धारण करने पर व्यक्ति को खून और सिर आदि से संबंधित बीमारियों से रक्षा मिलती है। इसके अलावा सर्पदंश और बिच्छू के डंक से भी मूँगा रत्न सुरक्षा करता है। इसके अलावा जिन व्यक्तियों के जीवन में परेशानियां निरंतर बनी रहती हैं उन्हें मूँगा रत्न धारण करना विशेष फलदायी साबित होता है। मंगलवार के दिन लाल मूँगा रत्न धारण करने से व्यक्ति को धैर्य साहस आत्मसम्मान और दृढ़ इच्छाशक्ति मिलती है। इसके अलावा जो बच्चे कुपोषण से पीड़ित होते हैं उनके लिए भी लाल मूँगा रत्न बेहद ही शुभ फलदाई साबित होता है।
मूँगा रत्न धारण करने के नुकसान
हालांकि ऐसा नहीं है कि किसी रत्न को धारण करने के बाद व्यक्ति को सिर्फ इसके लाभ ही मिलें। यदि गलत तरीके या फिर गलत ढंग से पहना जाए तो रत्नों से व्यक्ति को नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में बात करें मूँगा रत्न से होने वाले नुकसान की तो, बिना सलाह और किसी जानकार से परामर्श के मूँगा रत्न धारण किया जाए तो इससे व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। इसके अलावा ऐसे व्यक्तियों का वैवाहिक जीवन भी नकारात्मक ढंग से प्रभावित होने की आशंका रहती है। मूँगा रत्न यदि गलत तरीके से धारण किया जाए तो इससे व्यक्ति का क्रोध बढ़ने लगता है और आत्मविश्वास कम होने लगता है।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
राशिनुसार लाल मूँगा रत्न: धारण करें या नहीं?
- मेष राशि: मेष जातक मूँगा धारण कर सकते हैं।
- वृषभ राशि: वृषभ जातकों को मूँगा धारण करने से बचना चाहिये।
- मिथुन राशि: मिथुन जातकों को लाल मूँगा नहीं धारण करना चाहिए।
- कर्क राशि: कर्क जातक मूँगा धारण कर सकते हैं।
- सिंह राशि: सिंह जातक मूँगा धारण कर सकते हैं।
- कन्या राशि: कन्या जातकों को मूँगा नही धारण करना चाहिए।
- तुला राशि: तुला जातकों को रेड कोरल नहीं धारण करना चाहिए।
- वृश्चिक राशि: वृश्चिक जातक विशेष परिस्थिति में मूँगा धारण कर सकते हैं।
- धनु राशि: धनु जातक यदि उच्च रक्तचाप की समस्या से पीड़ित हैं तो ही इस रत्न को धारण करें अन्यथा इससे बचें।
- मकर राशि: मकर जातको को मूँगा रत्न नहीं धारण करना चाहिए।
- कुंभ राशि: कुंभ जातक विशेष परिस्थिति में मूँगा रत्न धारण कर सकते हैं।
- मीन राशि: मीन राशि के जातक लाल मूँगा रत्न धारण कर सकते हैं।
दिलचस्प वीडियो और पोस्ट के लिए एस्ट्रोसेज इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें! एक नजर आज की खास पोस्ट पर:
मंगलवार के दिन मूँगा रत्न धारण करने की विधि
- लाल मूँगा रत्न मंगल ग्रह का रत्न है।
- लाल मूँगा रत्न मंगलवार के दिन धारण करना चाहिए।
- लाल मूँगा रत्न सुबह के समय सुबह 5:00 से 9:00 के बीच में धारण करना शुभ रहता है।
- लाल मूँगा सोने तांबे या फिर चांदी में अनामिका उंगली में पहना जा सकता है।
- पुरुषों को लाल मूँगा दाहिने हाथ में पहनना चाहिए जबकि महिलाएं बाएं या दाएं किसी भी हाथ में लाल मूँगा धारण कर सकती हैं।
- लाल मूँगा गले में पेंडेंट के रूप में भी धारण किया जा सकता है।
- आप अंगूठी धारण करें या फिर लाल मूँगा का पेंडेंट, एक बात का विशेष ध्यान रखें कि मूँगा को इस तरह से अपनी अंगूठी या पेंडेंट में जड़वायें कि उसकी निचली सतह आपकी त्वचा के संपर्क में निरंतर बनी रहे।
- मंगलवार के दिन एक लाल रंग के साफ़ आसन पर बैठें और मूँगा रत्न जड़ित अंगूठी भी एक साफ लाल कपड़े पर रखें। इस कपड़े पर कुछ फूल अर्पित करें और अगरबत्ती भी जलाएं।
- लाल मूँगा रत्न मंगलवार के दिन गंगाजल या फिर गाय के कच्चे दूध में शुद्ध करके तभी धारण करना चाहिए। इसके लिए आप लाल मूँगा रत्न को शुद्ध करने के लिए गंगाजल या फिर गाय के कच्चे दूध में तीन बार डूबोयें और उसके बाद धारण करें।
- इसके बाद ‘’ॐ भौं भौमाय नम:’’ मंत्र का 108 बार जाप करें और फिर इस अंगूठी को अनामिका अंगुली में धारण कर लें।
- लाल मूँगा रत्न कृष्ण पक्ष में भी धारण किया जा सकता है।
- इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी रत्न का शुभ परिणाम हासिल करने के लिए रत्न की नियमित रूप से साफ सफाई का ध्यान दें और साथ ही इस बात का विशेष ध्यान दें कि रत्न कहीं भी उसे भी टूटा और चिटका हुआ नही होना चाहिए।
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
कैसे पहचाने असली लाल मूँगा रत्न?
कोई भी रत्न धारण करने के लिए यह बात हमेशा ध्यान रखें कि रत्न हमेशा लैब सर्टिफाइड हो, असली हो और कहीं से टूटा फूटा ना हो। हालांकि आजकल के समय में लोग अपना काम निकालने के लिए तमाम नकली रत्न बेचने से नहीं चूकते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि एक आम इंसान असली और नकली रत्न की पहचान कैसे करें। तो आइए जान लेते हैं कि असली मूँगा रत्न की पहचान कैसे की जा सकती है।
- मूँगा रत्न आधे भरे दूध के गिलास में डाल दें। कुछ देर में दूध का रंग सफेद से लाल नजर आने लगेगा। इसकी वजह है लाल मूँगा रत्न से निकलने वाली विकिरण। हालांकि जब आप मूँगा दूध के गिलास से वापस निकालेंगे तो दूध का रंग सफेद हो जाता है। यह प्रमाण है कि आपका मूँगा रत्न असली है।
- दूसरे उपाय के रूप में आप यह कर सकते हैं कि मूंगे को एक शीशे पर रगडें। इस दौरान आपको शीशे पर रगड़ की आवाज नहीं आनी चाहिए। यदि आपको आवाज आती है तो समझ लीजिए कि आप को दिया गया लाल मूँगा रत्न नकली है।
- तीसरा उपाय आप यह कर सकते हैं कि मूँगा रत्न को एक सफेद कपड़े पर रख दें। इसके बाद इस पर रोशनी डालें। इसके बाद मैग्नीफाइंग ग्लास की मदद से इस रत्न को देखें। यदि आपको मूँगा रत्न की सतह एक समान और साफ नजर आती है तो समझ लीजिए कि आपका रत्न असली है। वहीं इसके विपरीत अगर आपको रत्न पर छोटे छोटे दाने नजर आते हैं तो इसका मतलब हुआ कि आपका लाल मूँगा रत्न नकली है।
- चौथा और सरल उपाय आप यह कर सकते हैं कि मूँगा रत्न को हल्दी की गांठ पर रगडें। यदि हल्दी की गांठ का रंग लाल हो जाता है तो इसका मतलब रत्न असली है। वहीं यदि हल्दी की गाँठ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता यार यानी कि हल्दी का रंग नहीं बदलता है इसका मतलब रत्न नकली है।
लाल मूँगा रत्न से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब
- मूँगा पत्थर का न्यूनतम वजन क्या होना चाहिये? शरीर के वजन के अनुसार लाल मूँगा रत्न पहनना चाहिए। उदहारण के तौर पर समझाएं तो 10 किलो शरीर के वजन के लिए 1 रत्ती की आवश्यकता होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इटालियन मूँगा आपको उत्तम फल देता है।
- मूँगा रत्न धारण करने के लिए कौन सी उंगली सबसे उपयुक्त रहती है? इसे दाहिने हाथ की अनामिका में धारण करना चाहिए।
- कौन सी धातु में लाल मूँगा धारण करना सही रहता है? इसे सोने या तांबे की अंगूठी में जड़वाकर धारण करना चाहिए।
- मूँगा रत्न धारण करने का सबसे उपयुक्त दिन? मंगलवार की सुबह (शुक्ल पक्ष)।
- मूँगा रत्न धारण करने का सबसे उपयुक्त समय? लाल मूँगा रत्न धारण करने का सर्वोत्तम समय दिन के पहले घंटे (सूर्योदय के बाद) है।
हमने इस लेख के माध्यम से आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश की है। यदि इसके अलावा आपके मन में रत्न संबंधित कोई भी अन्य सवाल है या किसी सवाल का आप निजीकृत जवाब जानना चाहते हैं तो एस्ट्रोसेज वार्ता के माध्यम से विद्वान ज्योतिषियों से फोन या फिर चैट के माध्यम से जुड़कर जवाब जान सकते हैं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।