मासिक राशिफल मई 2023: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है वृश्चिक राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल मई 2023”। उम्मीद है कि पिछले महीने यानी कि अप्रैल 2023 का राशिफल जानने के बाद बेहतर तरीके से अपनी प्लानिंग को अंजाम देकर बेहतर परिणाम प्राप्त किये होंगे। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि आपकी राशि यानी कि वृश्चिक राशि के लिए मई का महीना कैसा रहने वाला है और उसके आधार पर आप अनुमान लगा सकेंगे कि इस महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करके आप अपने जीवन को और बेहतर ढंग से आगे ले जाने में समर्थ होंगे।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
आगे बढ़ने से पहले हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि यह मासिक राशिफल ग्रहों के गोचरों पर आधारित एक गणना है। यदि आप इस राशिफल को चंद्र राशि की बजाय लग्न राशि के अनुसार देखेंगे तो, आपको परिणाम ज्यादा सटीक लगेंगे। वृश्चिक राशि के लिए मई महीने के राशिफल को शुरू करने से पहले एक नज़र डालते हैं कि वृश्चिक राशि में होने वाले गोचरों और ग्रहों की स्थिति पर क्योकि राशिफल गोचर के परिणामों के आधार पर ही तैयार किये जाते हैं।
वृश्चिक राशि में ग्रहों की स्थिति
वृश्चिक राशि के लिए इस महीने सूर्य की स्थिति को देखें तो, महीने की शुरुआत से लेकर 15 मई तक सूर्य आपके छठे भाव में रहेंगे। वहीं, बाद में सूर्य आपके सप्तम भाव में चले जाएंगे यानी कि महीने के पहले भाग में सूर्य आपको अनुकूल परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। जबकि महीने का दूसरा भाग कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकता है। मंगल ग्रह की बात करें तो, मंगल ग्रह 10 मई तक आपके आठवें भाव में रहेंगे और इसके बाद, मंगल आपके भाग्य स्थान पर पहुंच जाएंगे। मंगल के गोचर की इन दोनों ही स्थितियों को अधिक अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। बुध ग्रह की बात की जाए तो, बुध ग्रह पूरे मई के महीने में आपके छठे भाव में ही बने रहेंगे जो कि एक अच्छी स्थिति है। लेकिन, बुध 15 मई तक वक्री हैं और 10 मई तक अस्त भी हैं। ऐसे में, बुध ग्रह आपको पूरी तरह से अनुकूल परिणाम देने या दिलाने की कोशिश करेंगे, परंतु उनमें से कुछ परिणाम मिलने में समस्या या विलंब हो सकता है। बृहस्पति ग्रह पूरे महीने आपके छठे भाव में रहेंगे और केतु के प्रभाव में रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप, बृहस्पति से अधिक अनुकूल परिणाम मिलने की उम्मीद नहीं रख सकते हैं।
शुक्र ग्रह की बात करें तो, शुक्र ग्रह 2 मई तक आपके सप्तम भाव में और इसके बाद 2 मई से 30 मई तक आपके आठवें भाव में होंगे। हालांकि, इस महीने लगभग 1 दिन के लिए शुक्र आपके भाग्य भाव में गोचर करेंगे यानी कि इस महीने शुक्र आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। वहीं, शनि ग्रह की बात की जाए तो, शनि ग्रह पूरे मई के महीने में कुंभ राशि में रहेंगे तथा आपके चतुर्थ भाव में ही रहेंगे अर्थात साढ़ेसाती का प्रभाव देते रहेंगे। साथ ही, इस महीने शनि ग्रह पर राहु और बुध का भी प्रभाव रहने वाला है, यानी कि शनि के गोचर से हमें अनुकूल परिणामों की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु ग्रह आपके छठे भाव में पूरे महीने प्रभावी होंगे तथा राहु पर केतु और शनि ग्रह का प्रभाव भी रहेगा। ऐसे में, राहु से अनुकूलता की उम्मीद रखना उचित नहीं होगा। वहीं, केतु की बात करें तो केतु आपकी कुंडली में गोचर के रूप में आपके द्वादश भाव में होंगे। साथ ही, केतु पर इस महीने राहु तथा गुरु ग्रह का भी प्रभाव रहने वाला है। ऐसे में, केतु से भी अनुकूलता मिलने की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। आइए जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि पर अथवा जो लोग लग्न के माध्यम से इस राशिफल को देख रहे हैं, उनके लग्न पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है? चलिए शुरू करते हैं वृश्चिक राशि के लिए मई 2023 के राशिफल का सिलसिला और सबसे पहले जानते हैं कि मई 2023 वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा।
मासिक राशिफल मई 2023: वृश्चिक राशि वालों का राशिफल
मई 2023 में वृश्चिक राशि वालों का करियर
वृश्चिक राशि वालों को कार्यक्षेत्र के मामले में मई का महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। विशेषकर महीने के पहले भाग में आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं क्योंकि 15 मई तक आपके करियर स्थान का स्वामी सूर्य उच्च अवस्था में आपके छठे भाव में गोचर करेगा। सूर्य के गोचर के चलते आप अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर करते हुए देखे जा सकेंगे। इस समय आपके फील्ड के जितने भी लोग हैं, उनमें से सर्वश्रेष्ठ लोगों में आपकी गिनती हो सकती है। यदि आप किसी भी तरह से शासन-प्रशासन पर निर्भर करते हैं जैसे आप सरकारी ठेकेदार हैं या किसी भी तरीके से सरकार के लिए काम करते हैं, तो भी आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। जो लोग सरकारी टेंडर की तैयारी कर रहे हैं,उन्हें उसमें सफलता मिलने की अच्छी संभावनाएं नजर आ रही हैं। इस समय आपके भीतर की शारीरिक ऊर्जा और स्फूर्ति आपके लिए काफ़ी मददगार सिद्ध हो सकती है। यदि आप जॉब करते हैं तो इस महीने प्रमोशन से संबंधित मामलों में बेहतर परिणाम प्राप्त होने के योग हैं। आपके वरिष्ठ अधिकारी आपकी प्रशंसा करते हुए देखे जा सकेंगे। वहीं महीने का दूसरा भाग कमज़ोर परिणाम दे सकता है। इस समय अवधि में कार्य-व्यापार को लेकर की गई यात्राएंं कठिनाई भरी रह सकती हैं और उनके सफल होने की संभावनाएं भी कम रहेंगी। कमज़ोर स्वास्थ्य के चलते भी व्यापार-व्यवसाय या नौकरी में प्रदर्शन कुछ हद तक कमज़ोर रह सकता है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मई 2023 में वृश्चिक राशि वालों का आर्थिक जीवन
वृश्चिक राशि वालों को आर्थिक मामलों में मई का महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। इस महीने आपके धन भाव का स्वामी छठे भाव में रहेगा जो संचित धन से संबंधित मामलों में अच्छे परिणाम देने में पीछे रह सकता है। हालांकि, धन भाव का स्वामी धन भाव को देखेगा,तो यह व्यर्थ के ख़र्चों को रोकने की कोशिश करेगा, लेकिन आपको भी कोशिश करनी होगी जिससे फिजूलखर्ची से बचा जा सके। बृहस्पति इस महीने केतु के नक्षत्र में रहने वाला है और केतु द्वादश भाव में स्थित है, जो कि खर्च का भाव है। एक तरफ तो केतु द्वादश भाव में होकर धन खर्च करवाने की कोशिश में रहेगा, तो वहीं धन भाव का स्वामी अपने भाव को देखकर संचित धन को बचाने में मदद करेगा। लाभ भाव का स्वामी बुध छठे भाव में गोचर कर रहा है और छठे भाव में बुध के गोचर को अच्छा माना गया है। ऊपर से लाभ भाव का स्वामी धन भाव के स्वामी बृहस्पति के साथ युति भी कर रहा है। ये दोनों स्थितियां अच्छी कही जाएंगी। यहां स्थित बुध आपको धन लाभ करवाने में मदद करेगा। विशेषकर यदि आपका काम लेखन, संपादन, प्रकाशन या किसी भी तरह के कलात्मक कार्यों से हैं तब आपको कुछ विशेष आर्थिक लाभ भी देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर, मई का महीना वृश्चिक लग्न और वृश्चिक राशि वालों के आर्थिक जीवन के लिए मिलाजुला रहने वाला है।
मई 2023 में वृश्चिक राशि वालों का स्वास्थ्य
वृश्चिक राशि वालों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मई 2023 का महीना कुछ हद तक कमज़ोर रह सकता है। महीने की शुरुआत से लेकर 10 मई तक आपका राशि स्वामी मंगल आठवें भाव में रहने वाला है। आठवें भाव में मंगल के गोचर को अच्छा नहीं कहा जाता है। यहां स्थित मंगल पेट से संबंधित समस्याएं दे सकता है। विशेषकर पाचन क्रिया में कमज़ोरी देखने को मिल सकती है। साथ ही, चोट-खरोच इत्यादि का भय बना रहता है। ऐसी स्थिति में यदि आप वाहन स्वयं चलाते हैं तो सावधानीपूर्वक और संयमित गति से वाहन चलाने की सलाह आपको दी जाती है। वहीं, यदि आपका काम बिजली या आग से संबंधित है तो भी आपको सावधान रहना होगा। तेज धार वाली मशीनों या ऐसा कोई उपकरण जिस में चोट लगने का भय रहता है और आप ऐसे उपकरणों के साथ काम करते हैं तो, आपको सावधानी से काम करने की आवश्यकता होगी। वहीं, 10 मई के बाद मंगल आपके नवम भाव में गोचर करेगा। यहां स्थित मंगल कमर से संबंधित परेशानियां दे सकता है अर्थात कूल्हे या कमर में चोट लगने का भय रह सकता है। जिन लोगों को बैक पेन की शिकायत रहती है, उनको इस समय तुलनात्मक रूप से कुछ अधिक कष्ट झेलना पड़ सकता है। पंचमेश बृहस्पति का राहु-केतु के प्रभाव में होना भी पेट या लीवर से संबंधित कुछ परेशानियां देने का काम कर सकता है। मई 2023 के महीने में वृश्चिक लग्न या वृश्चिक राशि वाले लोगों को अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत जागरूक रहना होगा।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मई 2023 में वृश्चिक राशि वालोंं का शैक्षिक जीवन
वृश्चिक राशि वालों को शिक्षा से संबंधित मामलों में मई 2023 का महीना औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। इस महीने पिछले महीनों की तरह आपके चतुर्थ भाव का स्वामी शनि चतुर्थ भाव में ही रहने वाला है। शिक्षा से संबंधित मामलों में कुछ बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है लेकिन शनि, राहु के प्रभाव में होने के साथ-साथ बुध के भी प्रभाव में है। अतः पढ़ाई पर फोकस करने में कुछ कठिनाइयां देखने को मिल सकती है लेकिन लगातार कोशिश करने पर बुध के प्रभाव के चलते आप शानदार परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, प्राथमिक शिक्षा का कारक बुध छठे भाव में होने के कारण आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां स्थित बुध प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में आपको अनुकूल परिणाम दे सकता है। पढ़ना, लिखना और याद करना इन तीनों कामों में बुध ग्रह आपकी मदद करते हुए प्रतीत हो रहे हैं। विशेषकर महीने के दूसरे भाग में जब बुध ग्रह पूर्णता स्वस्थ रहेंगे, तब वह आपकी अपेक्षाकृत अधिक मदद कर सकेंगे क्योंकि महीने के पहले भाग में बुध वक्री और अस्त रहने के कारण सहायता करने में पीछे रह सकते हैं। बृहस्पति का छठे भाव में गोचर और प्राथमिक तथा उच्च शिक्षा के कारकों का आपस में युति करना भी शिक्षा से संबंधित मामलों में काफ़ी हद तक अनुकूलता देने का काम कर सकते हैं अर्थात शिक्षा के मामले में मई 2023 का महीना एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है।
मई 2023 में वृश्चिक राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन
वृश्चिक राशि वालों को प्रेम से संबंधित मामलों में इस महीने तुलनात्मक रूप से कमज़ोर परिणाम मिल सकते हैं। आपके प्रेम भाव का स्वामी छठे भाव में हैं तथा राहु,केतु और शनि के प्रभाव में हैं। अतः मिलने के मौके कम मिल सकते हैं तथा आपस में कुछ गलतफहमियां भी देखने को मिल सकती हैं। हालांकि, जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, उन्हें अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम प्राप्त होने के आसार हैं, लेकिन प्रेम में ताजगी भरने के लिए प्रैक्टिकली भी आप लोगों को कुछ सार्थक कदम उठाने की आवश्यकता होगी। प्रेम के कारक शुक्र इस महीने सातवें, आठवें और नौवें भाव को प्रभावित करेंगे। उस पर भी ज्यादातर समय शुक्र आठवें भाव में गोचर करेंगे। जो प्रेम संबंधों में काफ़ी हद तक अनुकूलता दे सकते हैं। हालांकि, इस दौरान आपको ऐसा कोई भी काम करने से बचना होगा जिससे आपकी सामाजिक छवि ख़राब हो सकती है। इन बातों का ध्यान रखकर आप अपनी लव लाइफ एंजॉय कर सकते हैं। वैवाहिक मामलों में मई का महीना एवरेज परिणाम दे सकता है। किसी बड़ी समस्या उत्पन्न होने के योग नहीं है, लेकिन 10 मई तक का समय आपसी कहासुनी को बढ़ावा देने का काम कर सकता है। ऐसे में संयमित रहें और शब्दों का चयन सोच-समझकर करें। 10 मई के बाद स्वास्थ्य की कमज़ोरी के चलते आपके भीतर कुछ हद तक चिड़चिड़ापन देखने को मिल सकता है। अर्थात 10 मई के बाद आपको सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिल सकेंगे।
मई 2023 में वृश्चिक राशि वालों का पारिवारिक जीवन
वृश्चिक राशि वालों को पारिवारिक और गृहस्थ मामलों में सावधानीपूर्वक आगे बढ़ने से अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। 10 मई तक आपके दूसरे भाव पर मंगल की दृष्टि का प्रभाव है, जो परिजनों के साथ तालमेल बिठाने में कुछ कठिनाइयां दे सकता है। वहीं 10 मई के बाद मंगल नवम भाव में चले जाएंगे। भले ही ऐसी स्थिति में मंगल नीच के रहें लेकिन पारिवारिक मामलों में कोई प्रतिकूलता नहीं देंगे। ऊपर से बृहस्पति की नवम दृष्टि दूसरे भाव पर होने के कारण पारिवारिक मामलों में सामंजस्य बने रहने की अच्छी उम्मीदें हैं। चतुर्थ भाव का स्वामी शनि चतुर्थ भाव में ही बना हुआ है। यद्यपि चतुर्थ भाव में शनि के गोचर को अच्छा नहीं कहा जाता है, लेकिन शनि अपनी ही राशि में होने के कारण कोई बड़ी समस्या नहीं देगा। घर-परिवार या अन्य मामलों को लेकर आप कुछ हद तक चिंतित रह सकते हैं जिसका प्रभाव आपके गृहस्थ जीवन पर पड़ेगा। हालांकि, अपनी ही राशि में बैठा हुआ शनि कोई बड़ी समस्या नहीं आने देगा। राहु और शनि के प्रभाव के चलते कुछ चिंताएं रह सकती हैं लेकिन गंभीर विचार-विमर्श करके आप उन चिंताओं को दूर करने का रास्ता खोज निकालेंगे। अर्थात सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में मई 2023 के महीने में आप संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मई 2023 में वृश्चिक राशि वाले करें ये उपाय
- सूर्य मंदिर या हनुमान जी के मंदिर में गुड़ या गुड़ की बनी मिठाई चढ़ाएं।
- शिव वास देखकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें या करवाएं।
- खाने में नमक की मात्रा कम रखें और संभव हो, तो रविवार के दिन नमक बिल्कुल न खाएं।
उम्मीद है इस राशिफल के माध्यम से आप अपने मई 2023 के महीने को बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!