मासिक राशिफल दिसंबर 2023: कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना?

मासिक राशिफल दिसंबर 2023: कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना?

वृश्चिक मासिक राशिफल दिसंबर 2023: एस्ट्रोसेज एक बार फिर हाज़िर है वृश्चिक राशि के जातकों के लिए “मासिक राशिफल दिसंबर 2023” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि नवंबर 2023 महीने के राशिफल ने आपको प्लानिंग करने में और महीने को बेहतर बनाने में मदद की होगी। ऐसे में, अब हम उपस्थित हैं दिसंबर 2023 के राशिफल के साथ जिसमें हम जानेंगे कि वृश्चिक राशि के लिए दिसंबर 2023 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि दिसंबर के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

वृश्चिक राशि वालोंं के लिए दिसंबर महीने के राशिफल को शुरू करने से पहले एक नज़र डालते हैं ग्रहों की स्थिति पर।

दिसंबर 2023 में वृश्चिक राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें इस महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर 16 दिसंबर तक आपके पहले भाव में रहेगा। वहीं इसके बाद सूर्य आपके दूसरे भाव में चला जाएगा। सूर्य के ये दोनों ही  गोचर अच्छे नहीं माने गए हैं। मंगल ग्रह के गोचर की बात की जाए तो मंगल ग्रह 27 दिसंबर तक आपके पहले भाव में तो वहीं इसके बाद आपके दूसरे भाव में रहेंगे। वैसे तो मंगल के ये दोनों ही गोचर अच्छे नहीं होते लेकिन तुलना करें तो 27 दिसंबर के पहले वाली स्थिति थोड़ी सी बेहतर कही जाएगी। बुध ग्रह के गोचर की बात की जाए तो बुध ग्रह 28 दिसंबर तक आपके दूसरे भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके पहले भाव में पहुंच जाएंगे। क्योंकि बुध 13 दिसंबर से वक्री तथा 17 दिसंबर से अस्त रहेंगे। अतः बुध इस महीने आपको एवरेज से कुछ हद तक बेहतर परिणाम दे सकते हैं। बृहस्पति गोचर में पूरे महीने आपके छठे भाव में केतु के नक्षत्र में रहने वाले हैं। इस पर भी 24 दिसंबर तक गुरु ग्रह बुध के तथा बाद में शनि के उप नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। 

अतः बृहस्पति आपको मिले जुले परिणाम दे सकते हैं। शुक्र ग्रह 25 दिसंबर तक आपके द्वादश भाव में तो वहीं बाद में पहले भाव में गोचर करेंगे। अतः शुक्र इस महीने आपको अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। शनि ग्रह आपके चौथे भाव में अपनी ही राशि में हैं। भले ही अपनी राशि में होना अच्छी बात हो लेकिन चौथे भाव के शनि कमजोर परिणाम देते हैं। ऊपर से शनि 26 दिसंबर तक राहु के प्रभाव में रहेंगे; जो कमजोर स्थिति कही जाएगी जबकि 26 दिसंबर के बाद गुरु के प्रभाव के चलते स्थितियां मामूली से बेहतर हो सकती हैं। अर्थात शनि सामान्य तौर पर अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु ग्रह आपके पंचम भाव में गुरु की राशि व बुध के नक्षत्र में रहने वाले हैं। 

राहु पर 8 दिसंबर तक शनि तथा बाद में गुरु के उप नक्षत्र का प्रभाव रहेगा। अतः राहु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं है। वहीं केतु ग्रह आपके लाभ भाव में कन्या राशि में मंगल के नक्षत्र के प्रभाव में हैं। 8 दिसंबर तक केतु ग्रह; शनि तथा बाद में गुरु के उपनक्षत्र का प्रभाव रहने वाला है। अतः केतु आपको काफी अहद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात वृश्चिक राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

मासिक राशिफल दिसंबर 2023: वृश्चिक राशि वालों का भविष्यफल

दिसंबर 2023 में वृश्चिक राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों के लिए दिसंबर का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके करियर स्थान का स्वामी सूर्य महीने के पहले हिस्से में आपके पहले भाव में रहने वाला है। यद्यपि सूर्य का गोचर पहले भाव में अच्छा नहीं माना गया है लेकिन अहंकार का त्याग करके यदि कोई डीलिंग आप करेंगे तो पहले और दशम भाव के बीच बनने वाला कनेक्शन व्यापार व्यवसाय में अच्छी सफलता दे सकता है। सरकारी नौकरी के लिए दी जाने वाली परीक्षाएं इत्यादि सफलता दे सकती हैं। वहीं महीने के दूसरे हिस्से में करियर स्थान के स्वामी दूसरे भाव में रहेगा। यह भी अच्छी स्थिति नहीं कही जाएगी लेकिन बृहस्पति के दृष्टि के प्रभाव के चलते ऐसी स्थिति में इस समय अवधि में दिए जाने वाले साक्षात्कार अर्थात इंटरव्यू इत्यादि सफलता देने का काम कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को भी महीने के दूसरे भाग में अपेक्षाकृत ज्यादा अच्छे परिणाम मिल सकते हैं लेकिन वाणी पर संयम, क्रोध पर संयम और स्वयं को विनम्र बनाए रखना जरूरी रहेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

दिसंबर 2023 में वृश्चिक राशि वालों की आर्थिक स्थिति:

आर्थिक मामलों में यह महीना पिछले महीना की तुलना में थोड़े से बेहतर परिणाम दे सकता है। यद्यपि लाभ भाव के स्वामी की स्थिति 28 दिसंबर तक औसत से बेहतर स्थिति में है। अतः लाभ करवाने में बुध आपके लिए मददगार हो सकते हैं। हालांकि अस्त और वक्री होने के कारण लाभ प्राप्त करने के लिए मेहनत तुलनात्मक रूप से ज्यादा लग सकती है अथवा धन प्राप्ति में कुछ विलंब भी हो सकता है। वहीं धन संचय के मामले में महीना पिछले महीना की तुलना में कुछ हद तक बेहतर रह सकता है। क्योंकि इस महीने आपके धन भाव के स्वामी बृहस्पति छठे भाव में हैं और वक्री हैं। ये दोनों ही स्थितियां ठीक नहीं कहीं जाएंगी लेकिन 24 दिसंबर तक बृहस्पति केतु के प्रभाव में रहेंगे और केतु लाभ भाव में है। अतः यह स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दिलाएगी। सारांश यह कि आर्थिक मामलों में दिसंबर का महीना पिछले महीने की तुलना में बेहतर है लेकिन कुल मिलाकर मिला-जुला परिणाम दे सकता है। 

दिसंबर 2023 में वृश्चिक राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य संबंधी मामलों में दिसंबर का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। हालांकि आपके राशि स्वामी मंगल 27 दिसंबर तक अपनी ही राशि में रहेंगे जो स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से एक अच्छा बिंदु कहा जाएगा लेकिन मंगल ग्रह पर शनि की दृष्टि रहेगी और महीने के पहले भाग में सूर्य का प्रभाव भी रहेगा; जो चोट खरोच लगने अथवा बुखार, सिर दर्द इत्यादि की शिकायत देने का काम कर सकता है। जिन लोगों को पहले से कोई गंभीर बीमारी रही है, उन्हें इस महीने अपने स्वास्थ्य के लिए अधिक जागरूक रहने की जरूरत पड़ सकती है। हालांकि इन सबके बावजूद भी मंगल का अपनी राशि में होना स्वास्थ्य की सुरक्षा और रिकवरी रेट को बेहतर करने का काम कर सकता है। यानी कि इस महीने कुछ स्वास्थ्य समस्याएं आने की संभावनाएं तो रहेगी लेकिन आप जल्दी से ठीक भी हो जाएंगे। सारांश यह कि दिसंबर का महीना आपके स्वास्थ्य के लिए मिला-जुला रह सकता है। जिसमें सकारात्मकता का लेवल थोड़ा सा अधिक रह सकता है। 

दिसंबर 2023 में वृश्चिक राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा के मामले में इस महीने आपको तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करने की जरूरत रह सकती है। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी अपनी राशि में है, यह अच्छी बात है लेकिन शनि का चौथे भाव में होना अच्छा नहीं माना जाता। इसके अलावा शनि 26 दिसंबर तक राहु के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। यहां से भी अपनी विषय वस्तु पर फोकस करने में कठिनाइयां नजर आ रही है। पंचम भाव में राहु की प्लेसमेंट और पंचम भाव के स्वामी का पूरे महीने वक्री होना भी कमजोर बिंदु है। हालांकि लाभ भाव में बैठे केतु के नक्षत्र में बृहस्पति का जाना थोड़ा सा सकारात्मक कहा जाएगा। अर्थात कड़ी मेहनत करने वाले विद्यार्थी, प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थी तथा ध्यान योग का सहारा लेने वाले विद्यार्थी आदि कुछ बेहतर करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन सामान्य तौर पर यह महीना शिक्षा के मामले में मिले-जुले परिणाम देता हुआ ही प्रतीत हो रहा है। 

दिसंबर 2023 में वृश्चिक राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

आपके पंचम भाव का स्वामी बृहस्पति छठे भाव में है और वक्री है। ये दो पॉइंट कमजोर कहे जाएंगे लेकिन बृहस्पति का लाभ भाव में बैठे हुए केतु के नक्षत्र में होना और शुक्र का अपनी राशि में होकर द्वादश में होना, दो ऐसे बिंदु हैं जो लव लाइफ में अनुकूलता देने का काम कर सकते हैं। अर्थात लव लाइफ में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। आप अपने कर्मों और प्रयासों के अनुसार परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। अच्छे कर्म करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। क्रोध और अति आत्मविश्वास से बचेंगे तो सामान्य तौर पर संतोषप्रद परिणाम मिल सकेंगे। वहीं दाम्पत्य संबंधी मामलों में इस महीने सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। हालांकि सप्तम भाव का स्वामी अपनी राशि में है, बृहस्पति से देखा जा रहा है। अतः कोई बड़ी दिक्कत नहीं आएगी लेकिन सप्तम भाव पर 27 दिसंबर तक मंगल का प्रभाव और 16 दिसंबर तक सूर्य का प्रभाव होने के कारण बीच-बीच में लड़ाई झगड़ा या नाराजगी इत्यादि की संभावना है बन रही है। सारांश यह कि प्रेम जीवन के लिए दिसंबर का महीना मिला-जुला रह सकता है। 

दिसंबर 2023 में वृश्चिक राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

पारिवारिक मामलों में यह महीना पिछले महीना की तुलना में कुछ हद तक बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। दूसरे भाव में पहुंचे हुए बुध बातचीत के माध्यम से समस्याओं को दूर करने का काम कर सकते हैं। बृहस्पति की दृष्टि भी परिजनों में समझदारी के भाव जगाएगी। फलस्वरूप कोई नकारात्मक स्थिति निर्मित नहीं होगी बल्कि पिछली समस्याएं भी दूर हो सकेंगी। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में शनि पूरी तरह से सकारात्मकता देने में पीछे रह सकते हैं। वहीं राहु का प्रभाव छोटी-मोटी विसंगतियां देने का काम कर सकता है। जिसके कारण कुछ घरेलू अव्यवस्थाएं उत्पन्न हो सकती हैं। जरूरत की चीजों को समय पर प्राप्त करने में कठिनाई रह सकती है। किसी करीबी का स्वास्थ्य चिंता देने का काम कर सकता है। सारांश यह कि पारिवारिक मामलों के लिए महीना काफी हद तक अनुकूल तो वहीं गृहस्थ मामलों के लिए थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकता है। 

दिसंबर 2023 में वृश्चिक राशि वाले करें ये उपाय

  • मुफ्त में कोई चीज स्वीकार न करें, भले ही वह उपहार ही क्यों न हो। 
  • इस महीने गुड न खाएं। 
  • सभी अवगुणों को दूर रखते हुए, स्वयं को सभ्य और सात्विक बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!