मासिक राशिफल अक्टूबर 2023: तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा अक्टूबर का महीना?

मासिक राशिफल अक्टूबर 2023: एस्ट्रोसेज एक बार फिर हाज़िर है तुला राशि के जातकों के लिए “मासिक राशिफल अक्टूबर 2023” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि सितंबर 2023 महीने के राशिफल ने आपको प्लानिंग करने में और महीने को बेहतर बनाने में मदद की होगी। ऐसे में, अब हम उपस्थित हैं अक्टूबर 2023 के राशिफल के साथ जिसमें हम जानेंगे कि तुला राशि के लिए अक्टूबर 2023 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि अक्टूबर के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

Varta AstrologersVarta Astrologers

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

आगे बढ़ने से पहले हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि यह राशिफल ग्रहों के गोचरों पर आधारित एक गणना है। यदि आप इस राशिफल को चंद्र राशि की बजाय लग्न राशि के अनुसार देखेंगे तो, आपको परिणाम ज्यादा सटीक लगेंगे। तुला राशि वालोंं के लिए अक्टूबर महीने के राशिफल को शुरू करने से पहले एक नज़र डालते हैं ग्रहों की स्थिति पर।

अक्टूबर 2023 में तुला राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

तुला राशि वालों के लिए सूर्य के गोचर की बात करें, तो सूर्य 18 अक्टूबर तक आपके द्वादश भाव और 18 अक्टूबर के बाद आपके पहले भाव में रहने वाले हैं। सूर्य के ये दोनों ही गोचर अच्छे नहीं माने गए हैं। अतः सूर्य से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। मंगल ग्रह के गोचर की बात करें, तो मंगल ग्रह 3 अक्टूबर तक आपके द्वादश भाव में और 3 अक्टूबर के बाद आपके पहले भाव में रहने वाले हैं। अतः मंगल से भी अनुकूलता की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। वहीं, बुध ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 19 अक्टूबर तक आपके द्वादश भाव में रहेंगे जो एक अच्छी स्थिति नहीं कही जाएगी। 19 अक्टूबर के बाद बुध आपके पहले भाव में रहेंगे। बुध की यह स्थिति भी अच्छी नहीं है। ऊपर से बुध ग्रह अस्त भी रहेंगे। इन कारणों से बुध ग्रह से अनुकूल परिणामों की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। 

बृहस्पति ग्रह के गोचर की बात करें, तो बृहस्पति ग्रह सप्तम भाव में है जो कि अच्छी बात है।  लेकिन, वक्री होकर वह कमज़ोर हो गए हैं। साथ ही, शुक्र के प्रभाव में होकर गुरु एक जैसा परिणाम न देकर उतार-चढ़ाव वाली स्थिति दे सकता है। अतः बृहस्पति से हम औसत या फिर औसत से कुछ हद तक बेहतर परिणाम की उम्मीद रख सकते हैं। वहीं, शुक्र ग्रह महीने के शुरुआती दो दिनों में आपके दशम भाव में रहेंगे और उसके बाद के समय में आपके लाभ भाव में रहेंगे। अतः महीने के ज्यादातर समय शुक्र आपको अच्छे परिणाम देना चाहेंगे। जबकि शनि ग्रह अपनी ही राशि कुंभ में वक्री अवस्था में आपके पंचम भाव में रहेंगे। शनि के लिए यह अच्छी स्थिति नहीं है। ऊपर से 15 अक्टूबर तक शनि राहु ग्रह के प्रभाव में रहेंगे और बाद में मंगल के प्रभाव में रहेंगे। यहां से भी शनि को कोई विशेष सपोर्ट नहीं मिल रहा है। अतः शनि आपको फायदा पहुंचाने में असमर्थ रह सकते हैं। यद्यपि वह आपका विरोध भी नहीं करेंगे, क्योंकि आपकी कुंडली के लिए शनि अच्छे ग्रह माने गए हैं। अतः आसानी से हम किसी विशेष अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखेंगे।

राहु ग्रह सप्तम भाव में मेष राशि में केतु के प्रभाव में रहने वाले हैं। अतः राहु से भी अनुकूल परिणामों की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। केतु ग्रह पहले भाव में शुक्र-मंगल और बुध के प्रभाव में रहने वाले हैं। अतः केतु से भी विशेष सपोर्ट नहीं मिलने की संभावना है। आइए अब जान लेते हैं कि ग्रहों के इन गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि यानी तुला राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 

मासिक राशिफल अक्टूबर 2023: तुला राशि वालों का भविष्यफल

अक्टूबर 2023 में तुला राशि वालों का करियर

तुला राशि वालों को कार्यक्षेत्र के मामले में यह महीना मेहनत के अनुरूप परिणाम देता रहेगा। इस महीने आपके कार्यक्षेत्र के स्थान पर किसी भी ग्रह का प्रत्यक्ष रूप से लंबे समय तक प्रभाव नहीं है। ऐसी स्थिति में न तो परिणाम नकारात्मक होंगे और न ही कोई ग्रह आपका सपोर्ट कर रहा है। ऐसी अवस्था में आपको आपके कर्मों के अनुसार यानी कि मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलते रहेंगे। सामान्य तौर पर इसे एक अच्छी स्थिति माना जाता है इसलिए सीधे शब्दों में कहेंगे कि इस महीने आपका कार्यक्षेत्र अच्छा रह सकता है। आपके राशि स्वामी का लाभ भाव में होना इस बात का संकेत कर रहा है कि आप अपनी मेहनत के अनुरूप लाभ प्राप्त करते रहेंगे। हालांकि, लाभ भाव के स्वामी व्यय भाव में हैं जो एक अच्छी स्थिति नहीं है, लेकिन इस बात की चर्चा हम आपके आर्थिक मामले में करेंगे। यहां पर हम सिर्फ यही कहना चाह रहे हैं कि ये सारे लक्षण कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे परिणाम देना चाहेंगे। नौकरीपेशा लोग हों या फिर व्यापार-व्यवसाय करने वाले लोग। दोनों ही तरह के लोगों को समझदारी दिखाकर अच्छे निर्णय लेने की स्थिति में परिणाम भी अच्छे मिल सकेंगे। महीने के शुरुआती दो दिनों में कोई बड़ा रिस्क नहीं लेना है, उसके बाद का समय आपको कामों में सफलता दिलाने का काम कर सकता है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अक्टूबर 2023 में तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति

तुला राशि वालों कभी-कभी आपने भी ऐसा देखा होगा कि काम तो होता है लेकिन उसके अच्छे परिणाम तुरंत नहीं मिल पाते हैं। शायद आपके साथ इस महीने आर्थिक मामलों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है क्योंकि कार्यक्षेत्र के मामले में हमने महीने को अच्छा बताया है लेकिन लाभ स्थान का स्वामी महीने के पहले भाग में विशेषकर 18 अक्टूबर तक व्यय भाव में है। अतः ज्यादातर परिश्रम तुरंत परिणाम नहीं दिला पाएगा। वहीं 18 अक्टूबर के बाद लाभ भाव का स्वामी नीच का होकर पहले भाव में रहेगा। यहां से भी लाभ के मार्ग में अवरोध आने के संकेत मिल रहे हैं यानी कि यह महीना लाभ दिलाने के लिए बहुत अच्छा नहीं कहा जा है। वहीं, धन संचय के मामले को देखें या जमा किए हुए पैसे के खर्च को लेकर देखें, तो 3 अक्टूबर के बाद मंगल की स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर रहने वाली है। भले ही पहले भाव में मंगल के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है, परंतु धन और पहले भाव का संबंध अच्छा माना जाता है। ऐसी स्थिति में संचित किए हुए धन में वृद्धि अथवा नए सिरे से धन बढ़ाने के मामले में यह महीना औसत रह सकता है। 

अक्टूबर 2023 में तुला राशि वालों का स्वास्थ्य

तुला राशि वालों को स्वास्थ्य के मामले में इस महीने जागरूक रहने की जरूरत होगी। हालांकि, राहु-केतु का प्रभाव लंबे समय से है और आपको हम अक्सर ऐसा सुझाव देते रहते हैं कि स्वास्थ्य के प्रति सावधान बने रहे, लेकिन इस महीने तुलनात्मक रूप से अधिक जागरूक रहना होगा। विशेषकर 18 अक्टूबर के बाद इस महीने आपका राशि स्वामी सामान्य तौर पर अच्छी स्थिति में रहेगा क्योंकि 2 अक्टूबर से लेकर बाकी के समय में शुक्र लाभ भाव में मौजूद होंगे। अतः आपके शरीर को मजबूती देने व जल्दी रिकवरी देने में मदद करेगा, लेकिन आरोग्यता का कारक ग्रह सूर्य नीच का होकर आपके पहले भाव में रहेगा तथा राहु-केतु के प्रभाव में रहेगा। ऐसे में, छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं, विशेषकर बुखार, सिर दर्द, आंखों में जलन व पित्त से होने वाले रोग; जैसे एसिडिटी या उल्टी इत्यादि समस्याएं देखने को मिल सकते हैं। महीने के दूसरे भाग में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता होगी। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अक्टूबर 2023 में तुला राशि वालों का शैक्षिक जीवन

तुला राशि वालों को शिक्षा के मामले में अक्टूबर का महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। प्राथमिक शिक्षा का कारक बुध ग्रह अपनी राशि में स्थित है जो कि यह अच्छी बात है। लेकिन, 19 अक्टूबर तक बुध द्वादश भाव में रहेगा और यह अच्छी बात नहीं है। अतः महीने की शुरुआत से लेकर 19 अक्टूबर तक बुध ग्रह आपको मिले-जुले परिणाम देना चाहेगा। वहीं, 19 अक्टूबर के बाद बुध ग्रह पहले भाव में राहु-केतु के प्रभाव में रहेगा। अतः एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करने में कुछ हद तक समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। हालांकि, बृहस्पति का प्रभाव तब भी बुध ग्रह पर रहेगा। लेकिन फिर भी हमें बुध से बहुत अधिक सपोर्ट की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। बृहस्पति की स्थिति भी कुछ ऐसी ही रहने वाली है। बृहस्पति राहु-केतु और शनि के प्रभाव में तो होंगे ही इस महीने वक्री भी होंगे। ये स्थितियां ठीक नहीं हैं। हालांकि, शुक्र के नक्षत्र के प्रभाव में होने के कारण तुला राशि वालों को थोड़ा सपोर्ट दे सकता है। इस तरह से हम शिक्षा के मामले में इस महीने को मिले-जुले परिणाम देने वाला कह सकते हैं। खूब मेहनत करने वाले विद्यार्थी औसत से बेहतर परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। 

अक्टूबर 2023 में तुला राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

तुला राशि वालों के प्रेम संबंध की बात करें, तो इस मामले में यह महीना आपको औसत परिणाम दे सकता है। पंचमेश की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, विशेषकर 15 अक्टूबर तक पंचमेश शनि और राहु ग्रह के प्रभाव में रहेंगे जो आपस में संदेह करवाने का काम कर सकते हैं। ऐसे में, वह लोग जिन्हें एक-दूसरे पर डाउट रहता है, कोशिश करें कि इस महीने बातचीत कम करें और जब करें तो औपचारिक रूप से बात करें। बहुत ज्यादा गहराई से बात न करें। ऐसा करने की स्थिति में शुक्र ग्रह का अनुकूल प्रभाव कोई बड़ी समस्या नहीं आने देगा। वहीं, जो लोग एक-दूसरे पर पूरा यकीन रखते हैं उन्हें कोई बड़ी दिक्कत नहीं आएगी। 15 अक्टूबर के बाद थोड़ी परेशानियां रह सकती हैं, लेकिन फिर भी कोई चिंता की बात नहीं होगी। दांपत्य जीवन से जुड़े मामलों में इस महीने सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता होगी क्योंकि सप्तम भाव पर राहु, केतु, शनि और मंगल का प्रभाव लगभग महीने के अधिकांश समय रहने वाला है। वहीं, सूर्य का प्रभाव भी 18 अक्टूबर के बाद शुरू हो जाएगा। अतः पूरे महीने ही दांपत्य जीवन को लेकर सतर्क रहें, लेकिन विशेष रूप से 18 अक्टूबर के बाद। किसी भी तरीके के विवाद में पड़ने से बचें। एक-दूसरे की भावनाओं का तथा एक-दूसरे के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना है। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम! 

अक्टूबर 2023 में तुला राशि वालों का पारिवारिक जीवन

तुला राशि वालों के पारिवारिक जीवन की बात करें, तो इस महीने आपके दूसरे भाव का स्वामी मंगल शुरुआती 3 दिनों तक द्वादश भाव में रहने वाला है और इसके बाद पहले भाव में रहेगा। हालांकि, यह लगभग पूरे महीने अस्त रहेगा। वैसे तो मंगल की यह स्थिति अच्छी नहीं है, लेकिन बृहस्पति के प्रभाव के चलते पारिवारिक मामलों में औसत परिणाम मिल सकते हैं यानी कि कोई बड़ा विवाद नहीं होगा, परंतु सब कुछ शांत भी नहीं रहेगा। जब कभी ऐसा लगे कि कोई सदस्य जानबूझकर किसी मामले को तूल देना चाह रहा है, तो उस बात को टालने की कोशिश करें अथवा किसी बड़े बुजुर्ग के निर्णय के अनुसार चलने की कोशिश करें क्योंकि तब ही परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर मिलेंगे। गृहस्थ जीवन के मामलों की बात करें, तो इस महीने चौथे भाव के स्वामी शनि की स्थिति बहुत अच्छी नहीं कही जाएगी। ऊपर से 3 अक्टूबर के बाद पूरे महीने मंगल का प्रभाव भी चतुर्थ भाव पर रहने वाला है। अतः गृहस्थ जीवन में भी कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। आग या बिजली से चलने वाले उपकरण बीच-बीच में परेशानी देने का काम कर सकते हैं यानी कि अक्टूबर के महीने में पारिवारिक और गृहस्थ मामलों में सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता होगी। 

अक्टूबर 2023 में तुला राशि वाले करें ये उपाय

  • नियमित रूप से मंदिर जाएं। 
  • गुड़ की बनी हुई मिठाई मंदिर में दान करें, लेकिन स्वयं गुड़ से बनी हुई चीज न खाएं। 
  • इस महीने मुफ्त में कोई भी चीज स्वीकार न करें। 

हम उम्मीद करते हैं कि अक्टूबर महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार-व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

whatsapp