मासिक राशिफल अगस्त 2023: क्या इस महीने सिंह राशि वालों का होगा भाग्योदय?

सिंह मासिक अगस्त राशिफल: एस्ट्रोसेज लेकर आया है सिंह राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल अगस्त 2023” का यह ब्लॉग। हम उम्मीद करते हैं कि पिछले महीने यानी कि जुलाई 2023 राशिफल ने आपको महीने की प्लानिंग करने में और महीने को बेहतर बनाने में मदद की होगी। ऐसे में, अब हम उपस्थित हैं अगस्त 2023 के राशिफल के साथ जिसमें हम जानेंगे कि सिंह राशि के लिए अगस्त 2023 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि अगस्त के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे। 

Varta Astrologers

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

आगे बढ़ने से पहले हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि यह मासिक राशिफल गोचरों पर आधारित एक गणना है। यदि आप इस राशिफल को चंद्र राशि की बजाय लग्न राशि के अनुसार देखेंगे तो, आपको परिणाम ज्यादा सटीक लगेंगे। अगस्त महीने के मासिक राशिफल की शुरुआत से पहले हम इस महीने के प्रमुख गोचरों के बारे में जान लेते हैं, क्योंकि राशिफल गोचरों के आधार पर ही तैयार किये जाते हैं। सिंह राशि के लिए अगस्त महीने के राशिफल को शुरू करने से पहले नज़र डालते हैं ग्रहों की स्थिति पर क्योकि राशिफल गोचर के परिणामों के आधार पर ही तैयार किये जाते हैं।

अगस्त 2023 में सिंह राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर:

सिंह राशि वालों के लिए इस महीने 17 अगस्त तक सूर्य कर्क राशि में यानी कि आपके द्वादश भाव में रहेंगे। इसके बाद, सूर्य सिंह राशि यानी कि आपके पहले भाव में चले जाएंगे। यद्यपि, सूर्य की यह दोनों ही स्थितियां ठीक नहीं कहीं जाएंगी। लेकिन, तुलनात्मक रूप से 17 अगस्त के बाद का समय कुछ बेहतर रह सकता है। मंगल गोचर की बात करें तो, 18 अगस्त तक मंगल सिंह राशि में यानी कि आपके पहले भाव में रहेंगे। वहीं, 18 अगस्त के बाद कन्या राशि यानी कि आपके दूसरे भाव में गोचर कर जाएंगे। मंगल के यह दोनों ही गोचर अच्छे नहीं माने गए हैं। फिर भी अगर तुलना करें तो, आपके लिए योगकारक ग्रह और वर्तमान में मित्र राशि में होने के कारण 18 अगस्त से पहले मंगल आपको थोड़ा सा बेहतर परिणाम दे सकते हैं। वहीं, 18 अगस्त के बाद इनसे मिलने वाले परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। 

बुध ग्रह के गोचर की बात की जाए तो, बुध ग्रह पूरे महीने सिंह राशि यानी कि आपके पहले भाव में रहने वाले हैं। वहीं, महीने के आखिरी सप्ताह में वक्री अवस्था में रहेंगे। गोचर के नियमानुसार, इस महीने बुध ग्रह से आपको सकारात्मक परिणामों की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। गुरु ग्रह की गोचर की स्थिति देखें तो गुरु पूरे महीने आपके भाग्य भाव में मेष राशि में और शुक्र के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। साथ ही, 7 अगस्त तक गुरु राहु के प्रभाव में और इसके बाद अपने ही उप नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। वैसे तो, भाग्य भाव में शुक्र के गोचर को अच्छा ही माना जाता है,  लेकिन अन्य ग्रहों के प्रभाव के चलते इस महीने बृहस्पति से थोड़े बेहतर परिणामों की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि, 7 अगस्त के बाद परिणाम और बेहतर सकते हैं।

शुक्र ग्रह के गोचर की बात की जाए तो, 7 अगस्त तक शुक्र सिंह राशि में यानी कि आपके पहले भाव में रहने वाले हैं। वहीं, 7 अगस्त के बाद कर्क राशि यानी कि आपके द्वादश भाव में रहेंगे। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि शुक्र पूरे महीने वक्री रहेंगे जबकि 08 से 18 अगस्त के बीच शुक्र अस्त अवस्था में रहेंगे। ऐसी स्थिति में शुक्र आपको मिले-जुले या यूं कहें कि औसत से थोड़े से बेहतर परिणाम दे सकते हैं। शनि ग्रह के गोचर को देखे तो, शनि ग्रह पूरे महीने सप्तम भाव में कुंभ राशि में वक्री अवस्था में ही रहेंगे। लेकिन, इस महीने शनि ग्रह राहु के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे और फिर 16 अगस्त तक अपने उप नक्षत्र तथा इसके बाद गुरु के उप नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। ऐसे में, शनि से अधिक अनुकूल परिणामों की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए, फिर भी 16 अगस्त के बाद सकारात्मकता का लेवल थोड़ा सा बढ़ सकता है। 

राहु ग्रह की बात करें तो, राहु पूरे महीने भाग्य भाव में मेष राशि में और केतु के नक्षत्र में रहने वाले हैं। लेकिन इस महीने इन पर क्रमशः चंद्रमा, सूर्य और शुक्र के उप नक्षत्रों का प्रभाव भी रहेगा। ऐसी स्थिति में राहु से मिले-जुले परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं। वहीं, केतु ग्रह पूरे महीने तीसरे भाव में तुला राशि में और मंगल के नक्षत्र में रहेंगे। साथ ही, इन पर शुक्र, केतु और बुध के उप नक्षत्रों का प्रभाव भी रहेगा। ऐसी स्थिति में केतु से काफ़ी हद तक अनुकूल परिणामों की उम्मीद रखी जा सकती है।

मासिक राशिफल अगस्त 2023: सिंह राशि वालों का राशिफल

अगस्त 2023 में सिंह राशि वालों का करियर

सिंह राशि वालों के करियर भाव के स्वामी इस महीने की शुरुआत से लेकर 7 अगस्त तक आपके प्रथम भाव में रहेंगे। इसके फलस्वरूप, यदि आप व्यापार या व्यवसाय करते हैं, तो इस मामले में आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। वहीं, 7 अगस्त के बाद शुक्र आपके द्वादश भाव में आ जाएंगे और ऐसे में, घर से दूर रहकर जॉब करने वाले लोगों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। विदेश जाने की कोशिश कर रहे लोगों को भी सफलता मिलने की उम्मीद है। वहीं, व्यापार-व्यवसाय के कारक ग्रह बुध के गोचर को देखें तो, बुध ग्रह पूरे महीने आपके पहले भाव में गोचर करने वाले हैं। यद्यपि, पहले भाव में बुध गोचर को गोचरशास्त्र अच्छा नहीं मानता है,  लेकिन व्यापार से संबंधित मामलों में यह गोचर काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम भी दे सकता है। हालांकि, व्यापारिक निवेश के लिए पूरी तरह प्रैक्टिकली काम करना होगा क्योंकि बुध पर शनि ग्रह का भी प्रभाव रहेगा। इसके फलस्वरूप, अपने काम को भी इतनी तन्मयता और पंक्चुअलिटी के साथ करना है मानो आप जॉब कर रहे हैं, अर्थात किसी भी प्रकार की लापरवाही अपने व्यापार या व्यवसाय में उचित नहीं रहेगी। यदि नौकरी में बदलाव करने की योजना बना रहे हैं तो 16 अगस्त के बाद मिलने वाले प्रपोजल पर आप विचार कर सकते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अगस्त 2023 में सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति

सिंह राशि वालों को आर्थिक मामलों में अगस्त का महीना काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। इस महीने की शुरुआत से ही आपके लाभ और धन भाव का स्वामी बुध आपके पहले भाव में गोचर कर रहा है, इतना ही नहीं धन का कारक बृहस्पति भी पंचम दृष्टि से बुध को देख रहा है। इसके फलस्वरूप, आप न केवल अच्छी आमदनी कर सकेंगे बल्कि अच्छी बचत भी कर पाएंगे। गुरु की दृष्टि होने के कारण धर्म, कर्म या परमार्थ में भी आप अपना कुछ धन खर्च कर सकते हैं। साथ ही, परिजनों के हित के लिए भी कुछ खर्चे संभावित हैं। हालांकि, इन सब खर्चों को करने के बाद भी आप प्रसन्न रह सकेंगे। 17 अगस्त के बाद आपका राशि स्वामी सूर्य, द्वादश भाव को छोड़कर पहले भाव में आ जाएगा। इसके फलस्वरूप, व्यर्थ के खर्चे 17 अगस्त के बाद कम हो सकते हैं। हालांकि, 18 अगस्त 2023 के बाद चतुर्थ भाव का स्वामी धन भाव में आकर प्रॉपर्टी व वाहन से संबंधित मामलों में धन खर्च करवा सकता है अथवा प्रॉपर्टी व वाहन बेचकर आप धन प्राप्त भी कर सकते हैं। लेकिन इन दोनों मामलों में ही किसी भी प्रकार का आर्थिक जोखिम लेना उचित नहीं होगा।

अगस्त 2023 में सिंह राशि वालों का स्वास्थ्य

सिंह राशि वालों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अगस्त 2023 का महीना काफ़ी हद तक अच्छा रह सकता है। हालांकि, महीने का पहला भाग विशेषकर 17 अगस्त तक का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है क्योंकि इस अवधि में आपका राशि स्वामी सूर्य द्वादश भाव में जल तत्व की राशि में रहने वाला है। अग्नि तत्त्व के ग्रह सूर्य का जल तत्व की राशि में होना मौसम जनित बीमारियां देने का काम कर सकता है। ऐसी स्थिति में जुकाम, बुखार, खांसी जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। वहीं, 17 अगस्त के बाद आपका राशि स्वामी सूर्य पहले भाव में आ जाएगा। वैसे तो, पहले भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन आपका राशि स्वामी होने के कारण स्वास्थ्य संबंधी मामलों में सूर्य अच्छे परिणाम देना चाहेगा। ऐसे में, राशि स्वामी के अनुसार, 17 अगस्त तक का समय तुलनात्मक रूप से स्वास्थ्य के लिए कमज़ोर, तो वहीं 17 अगस्त के बाद का समय अच्छे परिणाम दे सकता है। जबकि 18 अगस्त तक संयुक्त ग्रहों के प्रभाव को देखते हुए आपको क्रोध से बचने की सलाह हम देना चाहेंगे। विशेषकर यदि आपको सीने या ब्लड प्रेशर से संबंधित कोई तकलीफ है, तो इस समय में चिकित्सा और व्यायाम का सहयोग लेना उचित रहेगा। यद्यपि गुरु ग्रह किसी बड़ी समस्या को नहीं होने देंगे, लेकिन फिर भी शनि की दृष्टि को नजरअंदाज करना ठीक नहीं होगा। ऐसी स्थिति में योग, व्यायाम और उचित इलाज करवाने की जरूरत होगी। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने से बचें। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अगस्त 2023 में सिंह राशि वालों की शिक्षा

सिंह राशि वालों को शिक्षा से संबंधित मामलों में अगस्त का महीना काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। इस महीने भी पिछले महीनों की तरह ही आपके पंचम भाव का स्वामी गुरु जो कि उच्च शिक्षा का कारक भी है, नवम भाव में रहकर आपके प्रथम भाव तथा पंचम भाव को देखेगा। ऐसी स्थिति में शिक्षा के प्रति गंभीर रहने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे। वहीं लापरवाही दिखाने वाले विद्यार्थियों को जागरूक रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि थोड़ी सी कोशिश भी अच्छे परिणाम दिलाने में मदद कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस महीने आपके प्रथम भाव पर शिक्षा के दोनों कारक ग्रहों और बुध एवं बृहस्पति का संयुक्त प्रभाव रहेगा जो आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दिला सकता है। इस महीने बृहस्पति पर शुक्र का भी प्रभाव रहेगा और ऐसी स्थिति में कला, साहित्य और ग्लैमर जैसे विषयों की शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। बुध का गोचर भी सामान्य तौर पर पहले भाव में अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन शिक्षा से संबंधित मामलों में वह आपकी बुद्धि को और प्रखर करके मदद कर सकता है। ऐसे विद्यार्थी जो गुणा-गणित, हिसाब-किताब या सॉफ्टवेयर से जुड़ी शिक्षा ले रहे हैं उन्हें बुध का यह गोचर काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। सॉफ्टवेयर से जुड़ी शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को शनि और मंगल भी अच्छे परिणाम देने की कोशिश कर सकते हैं।

अगस्त 2023 में सिंह राशि वालों का प्रेम और दांपत्य

सिंह राशि वालों के प्रेम संबंध की बात करें तो, अगस्त का महीना प्रेम जीवन से जुड़े मामलों में काफ़ी हद तक अच्छे परिणाम दे सकता है। इस महीने आपके पंचम भाव का स्वामी बृहस्पति पिछले महीनों की तरह ही नवम भाव में राहु के साथ है। लेकिन, इस महीने शुक्र के नक्षत्र में होने के कारण बृहस्पति की स्थिति प्रेम संबंधी मामलों के लिए अच्छी कहीं जाएगी। शुक्र का गोचर भी प्रेम संबंधी मामलों में अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि अगस्त 2023 का महीना आपको लव लाइफ में काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। 7 अगस्त के बाद दूर स्थानों पर रह रहे लव पार्टनर से भी कोशिश करने पर मिलना मुमकिन हो सकेगा। बाकी अन्य लोगों को भी पूरे महीने अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। दाम्पत्य जीवन की बात करें तो, इस मामले में आपको इस महीने तुलनात्मक रूप से अधिक समझदारी दिखाने की जरूरत होगी क्योंकि इस महीने 18 अगस्त तक शनि और मंगल दोनों का संयुक्त प्रभाव आपके सप्तम भाव में रहेगा जो पार्टनर के साथ विवाद की स्थितियां निर्मित कर सकता है। ऊपर से राहु का प्रभाव आपस में गलतफ़हमियां देने का काम कर सकता है। हालांकि, 16 अगस्त के बाद परिस्थितियां तुलनात्मक रूप से बेहतर होंगी, लेकिन फिर भी पूरे महीने दांपत्य जीवन के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतना उचित नहीं रहेगा।

अगस्त 2023 में सिंह राशि वालों का पारिवारिक जीवन

सिंह राशि वालों के दूसरे भाव के स्वामी बुध इस पूरे महीने पहले भाव में रहने वाले हैं। पहले भाव में बुध गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसी स्थिति में घर-परिवार के लोगों के साथ वाद-विवाद की स्थितियां देखने को मिल सकती हैं। यदि कोई पारिवारिक सदस्य आप पर टिप्पणी कर रहा है और उस टिप्पणी का जवाब दिए बिना भी यदि आपका काम चल रहा है, तो कोशिश करें कि चुपचाप उस सदस्य की बात को सुन लें। आने वाले समय में उसे खुद अपनी गलती का एहसास होगा और वह अपने कहे की माफी मांग सकता है इसलिए इस समय यथासंभव वाद-विवाद को टालना उचित होगा। वहीं, चतुर्थ भाव की स्थिति को देखें तो, चतुर्थ भाव का स्वामी मंगल 18 अगस्त तक पहले भाव में रहकर चतुर्थ भाव को देखेगा। ऐसे में, मंगल घर-गृहस्थी में कोई बड़ी परेशानी तो नहीं आने देगा, लेकिन स्वभाव से उग्र होने के कारण मंगल घर के माहौल को उथल-पुथल भरा कर सकता है। इसके अलावा, बिजली या आग से चलने वाले उपकरण खराब हो सकते हैं। इस समय में यदि आप बिजली का काम स्वयं कर रहे हैं, तो पूरी सावधानी के साथ ही करें। रसोई में भोजन बनाने वाली महिलाओं को भी आग आदि से सजग रहना होगा। सारांश यह है कि अगस्त 2023 के महीने में पारिवारिक और गृहस्थ जीवन के मामलों में सावधानी से निर्वाह करने की आवश्यकता होगी।

अगस्त 2023 में सिंह राशि वाले करें ये उपाय

  • दिनचर्या को अनुशासित करते हुए सूर्य भगवान को नियमित रूप से जल चढ़ाएं।
  • नियमित रूप से मंदिर जाएं और शांत चित्त होकर ईश्वर आराधना के लिए कुछ समय दें।
  • प्रत्येक मंगलवार को लाल रंग की मिठाई हनुमान जी को चढ़ाएं।

हम उम्मीद करते हैं कि अगस्त महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को बेहतर तरीके से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार-व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.