वृश्चिक जातकों के लिए नवंबर का महीना लेकर आएगा ढेरों सौगात!

वृश्चिक मासिक राशिफल नवम्बर 2023: वृश्चिक राशि वालों! इस उम्मीद के साथ कि आपका अक्टूबर का महीना अच्छा बीता होगा अब हम उपस्थित है नवंबर महीने के राशिफल के साथ। इस राशिफल में हम आपके ग्रह गोचर के आधार पर यह बताने वाले हैं कि नवंबर का महीना आपके लिए कैसे परिणाम दे सकता है? जिससे कि आप यह अनुमान लगा सकें कि नवंबर के महीने को और बेहतर कैसे बनाया जाए। स्वाभाविक है कि इस राशिफल के माध्यम से आप यह जान सकेंगे कि इस महीने आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए? और यह जानने के बाद आप अपने जीवन को और बेहतर दिशा में ले जाने में कामयाब हो सकेंगे।

जैसा कि आप जानते हैं कि यह राशिफल एक प्रकार की स्थूल गणना होती है। आइए अब इस महीने के ग्रह गोचरों के बारे में जान लिया जाए कि इस महीने कौन से ग्रहों का गोचर आपके किस भाव में रहने वाला है और उससे आपको क्या परिणाम मिलने वाले हैं। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी 

नवम्बर 2023 में वृश्चिक राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

इस महीने के गोचरों की तो वृश्चिक राशि के लिए इस महीने 16 नवंबर तक सूर्य का गोचर आपके द्वादश भाव में रहेगा। 17 नवंबर से सूर्य आपके पहले भाव में आ जाएंगे। सूर्य की ये दोनों ही स्थितियां अनुकूल नहीं कही जाएंगी। मंगल के गोचर की बात करें तो मंगल का गोचर 16 नवंबर तक आपके द्वादश भाव में है, इसके बाद प्रथम भाव में, दोनो ही स्थितियों में मंगल आपको कमजोर परिणाम दे सकता है। बुध का गोचर 6 नवंबर तक आपके द्वादश भाव में है, यानी कि कमजोर परिणाम देगा। वहीं 6 नवंबर से 27 नवंबर पहले भाव में होकर भी कमजोर ही रहेगा। 27 नवंबर के बाद बुध का गोचर आपके लिए अनुकूल हो जाएगा। 

यानी कि बुध इस महीने आपको ज्यादातर कमजोर परिणाम दे सकता है। बृहस्पति ग्रह आपके छठे भाव में है, इस पूरे महीने वक्री है। यानी कि मोटे तौर पर बृहस्पति का गोचर आपके फ़ेवर का नहीं है। हालांकि 26 नवंबर के बाद केतु के प्रभाव में होने के कारण कुछ परिणाम फ़ेवर के भी रह सकते हैं। यानी की कुल मिलाकर बृहस्पति से इस महीने कोई विशेष उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। 

शुक्र का गोचर 3 नवंबर तक आपके दशम भाव में है, यानी कि आपके लिए कमजोर है। 3 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक लाभ भाव में होने के कारण अच्छा है लेकिन नीच का होने के कारण खराब भी है। अतः इस समय शुक्र आपको मिले-जुले परिणाम देना चाहेगा। 29 नवंबर के बाद शुक्र अच्छे परिणाम देना चाहेगा। 

यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो इस महीने शुक्र आपके लिए एवरेज से बेहतर परिणाम देना चाह रहे हैं। शनि ग्रह का गोचर आपके चतुर्थ भाव में है, अपनी राशि में है। यानी कि बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है लेकिन 4 नवंबर से शनि मार्गी हो रहे हैं, यह पिछले महीने की तुलना में थोड़ी सी अच्छी स्थिति कही जाएगी। 24 नवंबर तक शनि देव मंगल के प्रभाव में हैं। वही बाद में राहु के प्रभाव में आ जाएंगे।

यहां से भी विशेष अनुकूलता की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। कहने का तात्पर्य यह है कि इस महीने शनि आपके लिए अनुकूल नहीं हैं। राहु का गोचर इस महीने आपके लिए सामान्य तौर पर कमजोर परिणाम देना चाहेगा। वहीं केतु का गोचर अनुकूल परिणाम दे सकता है। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात वृश्चिक लग्न या वृश्चिक राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

नवम्बर 2023 में वृश्चिक राशि वालों का करियर

वृश्चिक राशि वालों, कार्य क्षेत्र से संबंधित मामलों में नवंबर का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके करियर स्थान का स्वामी सूर्य महीने के पहले हिस्से में नीच का रहेगा, जो कार्यक्षेत्र में व्यवधान देने का काम कर सकता है। अतः इस अवधि में कोई नया व्यापारिक या व्यावसायिक निवेश उचित नहीं रहेगा। कोई नया प्रयोग भी इस समय अवधि में करना उचित नहीं रहेगा। कुछ बेकार की यानी बिना काम की यात्राएं भी इस समय अवधि में देखने को मिल सकती हैं। 

हालांकि 17 नवंबर से बाकी के समय में सूर्य की स्थिति तुलनात्मक रूप से मजबूत होने वाली है। विशेष कर व्यापार व्यवसाय के मामले में सूर्य बेहतर अनुकूलता देना चाहेंगे। फिर भी इस समय अवधि में अहंकार का त्याग करके बिल्कुल डाउन टू अर्थ होकर यदि व्यापार व्यवसाय करेंगे तो ज्यादा अच्छे परिणाम मिलेंगे। नौकरी में भी महीने के दूसरे हिस्से में तुलनात्मक रूप से बेहतरी देखने को मिल सकती है। 

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा सभी राशियों का हाल? राशिफल 2024 से जानें जवाब

नवम्बर 2023 में वृश्चिक राशि वालों की आर्थिक स्थिति

वृश्चिक राशि वालों, आर्थिक मामलों के लिए नवंबर का महीना आपको एवरेज लेवल के परिणाम दे सकता है। हालांकि मेहनत करने वाले लोग एवरेज से बेहतर परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी बुध की स्थिति अधिकांश समय अनुकूल नहीं है। अतः लाभ प्राप्ति के मार्ग में कुछ व्यवधान देखने को मिल सकते हैं। वहीं लाभ भाव में पहुंचे हुए केतु नए सिरे से कोई लाभ करवाने की कोशिश करेंगे। 

जबकि 3 नवंबर से लेकर 29 नवंबर के बीच नीच के शुक्र लाभ भाव में पहुंच कर कठिनाइयों के बाद लाभ करवाने की कोशिश करेंगे। इस तरह से हम पाते हैं कि येन केन प्रकरेण आप अपनी आमदनी को मेंटेन कर सकेंगे। वहीं बचत भाव की स्थिति एवरेज लेवल की है। अतः खूब कोशिश करके आप धन का कुछ हिस्सा बचाने में भी कामयाब रहेंगे। 

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आर्थिक पक्ष? आर्थिक राशिफल 2024 विस्तार से पढ़ें

नवम्बर 2023 में वृश्चिक राशि वालों का स्वास्थ्य

वृश्चिक राशि वालों, स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से इस महीने को हम मिला-जुला कह सकते हैं। 16 नवंबर तक आपका लग्न या राशि स्वामी मंगल आपके द्वादश भाव में रहेगा, जो स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छा नहीं कहा जाएगा। वहीं 16 नवंबर से बाकी के समय में मंगल पहले भाव में रहने वाले हैं। पहले भाव में मंगल की गोचर को अच्छा नहीं माना गया है लेकिन अपनी राशि में होने के कारण मंगल तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देना चाहेंगे। 

हालांकि इस समय अवधि में भी क्रोध से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। विशेषकर यदि आपको ब्रेन या हृदय से संबंधित कोई परेशानी यदि पहले से है तो शनि मंगल का आपसी कनेक्शन इस मामले में सावधान रहने का संकेत कर रहा है। अर्थात तन और मन दोनों को शांत रखना है, योग व्यायाम करना है और अपने आराध्य का ध्यान करना है जिससे आप अपने स्वास्थ्य को मेंटेन कर सकें। 

स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें वर्ष 2024 में कैसी रहेगी आपकी हैल्थ?

नवम्बर 2023 में वृश्चिक राशि वालों की शिक्षा

वृश्चिक राशि वालों, शिक्षा के दृष्टिकोण से यह महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। हालांकि पिछले महीने की तुलना में स्थितियां तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकती हैं। क्योंकि आपके चौथे भाव के स्वामी शनि की स्थिति मार्गी होने के कारण बेहतर हो रही है। हालांकि प्राथमिक शिक्षा के कारक बुध की स्थिति इस महीने बहुत अनुकूल नहीं रहेगी, बृहस्पति की स्थिति को भी बहुत अच्छा नहीं कहा जाएगा लेकिन प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बृहस्पति अच्छे परिणाम दे सकते हैं। 

राहु आपके कंसंट्रेशन को बिगड़ने की कोशिश करेंगे लेकिन यदि आप लगातार अपनी विषय वस्तु पर फोकस करने की कोशिश करेंगे तो आप काफी हद तक कामयाब हो सकेंगे। अर्थात आपकी मेहनत रंग लाएगी और आप अपनी विषय वस्तु में अच्छा कर सकेंगे। सारांश यह कि नवंबर का महीना शिक्षा के दृष्टिकोण से मिले-जुले परिणाम दे सकता है। खूब कोशिश करके आप संतोषप्रद परिणाम प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं। 

2024 में उच्च शिक्षा के बनेंगे योग? शिक्षा राशिफल 2024 से जानें जवाब

नवम्बर 2023 में वृश्चिक राशि वालों का प्रेम और दांपत्य

वृश्चिक राशि वालों, प्रेम संबंध के लिए यह महीना तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकता है। आपके पंचम भाव का स्वामी गुरु वक्री अवस्था में है तथा पंचम भाव पर राहु का प्रभाव बना हुआ है। यह दोनों ही स्थितियां इस बात का संकेत कर रही है कि आपसी संबंधों में कुछ कमजोरी देखने को मिल सकती है। विशेष कर एक दूसरे पर संदेह करने के कारण संबंध कमजोर हो सकते हैं। हालांकि यदि आप एक दूसरे पर पूरा विश्वास बनाए रखेंगे और समझदारी दिखाएंगे तो पंचम भाव के स्वामी पर शुक्र का प्रभाव होने के कारण प्रेम संबंध टूटने से बच सकेंगे। 

वहीं दांपत्य संबंधी मामलों में इस महीने आपको एवरेज लेवल के परिणाम मिल सकते हैं। यद्यपि सप्तम भाव पर मंगल के प्रभाव के चलते बीच-बीच में अरगुमेंट्स या लड़ाइयां हो सकती हैं लेकिन सप्तमेश शुक्र का गोचर ज्यादातर समय एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। अतः कोई बड़ी विसंगति नहीं आएगी, फिर भी एक दूसरे के स्वास्थ्य और एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखना हितकारी रहेगा। 

2024 में प्रेम में मिलेगी सफलता? प्रेम 2024 पढ़ें और जानें जवाब

नवम्बर 2023 में वृश्चिक राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

वृश्चिक राशि वालों, इस महीने पारिवारिक मामलों में किसी बड़ी समस्या के योग नहीं है। आपके दूसरे भाव के स्वामी की स्थिति कमजोर तो है लेकिन दूसरे भाव पर वह दृष्टि भी डाल रहा है। अतः भले ही सब कुछ सामान्य न रहे लेकिन कोई बड़ी समस्या भी नहीं आएगी। ऐसी स्थिति में आप समझदारी दिखाकर परिजनों के बीच और भी प्रगाढ़ता लाने का काम कर सकते हैं। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में तुलनात्मक रूप से सुधार की संभावनाएं नजर आ रही है। 

आपके चतुर्थ भाव का स्वामी शनि 4 नवंबर से मार्गी हो रहा है, जो एक अनुकूल बात है। ऊपर से 24 नवंबर तक शनि आपके राशि स्वामी के प्रभाव में भी रहेगा। अतः यदि आप क्रोध और अहंकार का त्याग करके घर को दिल से सजाने व संवारने की कोशिश करेंगे तो आपके कुलदेवी देवता का आशीर्वाद आपको ऐसा करने में मदद करेगा। सारांश यह की पारिवारिक और गृहस्थ मामलों में यह महीना आपको मिले-जुले विशेष कर एवरेज से थोड़े से बेहतर परिणाम दे सकता है। 

अपनी किसी भी समस्या का समाधान जानने के लिए आप पंडित हनुमान जी से कॉल/चैट पर जुड़कर जवाब जान सकते हैं।

नवम्बर 2023 में वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय

  • नियमित रूप से मंदिर जाएं। 
  • हनुमान जी को देसी घी के साथ सिंदूर चढ़ाएं। 
  • मांस, मदिरा, अंडे व अश्लीलता आदि से दूर रहें अर्थात स्वयं को शुद्ध और सात्विक बनाए रखें। 

तो हम उम्मीद करते हैं कि नवम्बर महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!