मासिक राशिफल मई 2023: मिथुन राशि वाले इस महीने होंगे मालामाल!

मासिक राशिफल मई 2023: हम एक बार फिर हाज़िर हैं मिथुन राशि वालोंं के लिए एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग “मासिक राशिफल मई 2023” लेकर। उम्मीद है कि पिछले महीने यानी कि अप्रैल 2023 का राशिफल जानने के बाद आपने अपनी प्लानिंग को अंजाम देकर बेहतर परिणाम प्राप्त किये होंगे। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि आपकी राशि यानी कि मिथुन राशि के लिए मई का महीना कैसा रहने वाला है और उसके आधार पर आप अनुमान लगा सकेंगे कि इस महीने को बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करके आप अपने जीवन को बेहतर तरीके से आगे ले जाने में समर्थ होंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी 

आगे बढ़ने से पहले हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि यह मासिक राशिफल ग्रहों के गोचर पर आधारित एक गणना है। यदि आप इस राशिफल को चंद्र राशि की बजाय लग्न राशि के अनुसार देखेंगे तो, आपको परिणाम ज्यादा सटीक लगेंगे। मिथुन राशि के लिए मई महीने के राशिफल को शुरू करने से पहले जानते हैं मिथुन राशि में ग्रहों की स्थिति और होने वाले गोचरों के बारे में क्योंकि राशिफल गोचर के परिणामों के आधार पर ही तैयार किये जाते हैं।

मिथुन राशि में ग्रहों की स्थिति

मिथुन राशि के लिए इस महीने सूर्य की स्थिति को देखें तो, महीने की शुरुआत से लेकर 15 मई तक सूर्य आपके लाभ भाव में रहेगा। वहीं बाद में, सूर्य आपके व्यय भाव में चले जाएंगे यानी कि मिथुन राशि वाले महीने के पहले भाग में सूर्य से काफ़ी अच्छे परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं। वहीं, महीने का दूसरा भाग तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। मंगल ग्रह की बात करें तो, मंगल ग्रह 10 मई तक आपके पहले भाव में रहेंगे और इसके बाद मंगल आपके दूसरे भाव में पहुंच जाएंगे जहां पर मंगल कर्क राशि यानी नीच अवस्था में रहेंगे। मंगल की इस स्थिति के परिणामस्वरूप मई के महीने में मंगल से सकारात्मक सहयोग की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। जबकि बुध ग्रह पूरे मई के महीने में आपके लाभ भाव में ही बने रहेंगे और बुध के इस गोचर को सामान्य तौर पर अच्छा कहा जाता है। हालांकि इस बीच में बुध 15 मई तक वक्री हैं और 10 मई तक अस्त भी हैं। ऐसे में, बुध एवरेज से ज्यादा बेहतर परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। बृहस्पति ग्रह पूरे महीने आपके लाभ भाव में रहेंगे और केतु के अधिक प्रभाव में रहेंगे। ऐसे में, बृहस्पति काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। 

शुक्र ग्रह की बात करें तो शुक्र ग्रह 2 मई तक आपके बारहवें भाव में, इसके बाद 2 मई से 30 मई तक आपके पहले भाव में, तत्पश्चात यानी कि इस महीने लगभग 1 दिन के लिए आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे। यानी कि शुक्र सामान्य तौर पर इस महीने आपको अनुकूल परिणाम ही देना चाहेंगे। वहीं, शनि ग्रह की बात की जाए तो, शनि ग्रह पूरे मई के महीने कुंभ राशि में रहेंगे तथा आपके भाग्य स्थान पर ही रहेंगे। लेकिन इस पूरे महीने शनि ग्रह पर राहु और बुध का भी प्रभाव रहने वाला है। यानी शनि ग्रह से हम मिले-जुले परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं जिसमें सकारात्मकता का प्रतिशत अधिक रह सकता है। वहीं, राहु ग्रह आपके लाभ भाव में पूरे महीने प्रभावी होंगे। साथ ही, राहु पर केतु और शनि ग्रह का प्रभाव भी रहेगा और इसके परिणामस्वरूप राहु से काफ़ी हद तक सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। 

केतु की बात करें तो, केतु आपकी कुंडली में पांचवें भाव में रहेंगे और इन पर इस महीने राहु तथा गुरु ग्रह का भी प्रभाव रहने वाला है। ऐसे में, केतु से हम एवरेज से बेहतर परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि पर अथवा जो लोग लग्न के माध्यम से इस राशिफल को देख रहे हैं उनके लग्न पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है? तो चलिए शुरू करते हैं मिथुन राशि के लिए मई 2023 के राशिफल का सिलसिला और सबसे पहले जानते हैं कि मई 2023 मिथुन राशि वालों के लिए कैसे परिणाम लेकर आया है? 

मासिक राशिफल मई 2023: मिथुन राशि वालों का राशिफल

मई 2023 में मिथुन राशि वालों का करियर

मिथुन राशि वालों के करियर भाव के स्वामी बृहस्पति इस महीने लाभ भाव में रहेंगे। साथ ही, केतु के नक्षत्र में गोचर करेंगे। एक ओर जहां बृहस्पति के लाभ भाव में गोचर को अच्छा कहा जाएगा, लेकिन बृहस्पति का गोचर लगभग 1 साल तक रहने वाला है और इस एक साल का हर महीना उतना ही प्रभावी रहे यह जरूरी नहीं है। मई महीने की बात करें तो, इस महीने बृहस्पति पर राहु, सूर्य, बुध के अलावा केतु ग्रह का सबसे ज्यादा प्रभाव रहने वाला है। फलस्वरूप कार्यक्षेत्र के मामले में यह माह एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है, लेकिन कुछ मामलों में फैसले लेते समय गलती होने की संभावनाएं भी हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि कार्यक्षेत्र से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना हो तब किसी एक्सपर्ट से एडवाइस जरूर लें। 

यद्यपि, आपके मित्र आपके काम के लिए नए आइडियाज देंगे। साथ ही, आपके कार्य-व्यवसाय और जॉब इत्यादि में सहयोग करने की भी कोशिश करेंगे। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उनके पास जो जानकारी हो वह सही हो, ऐसा जरूरी नहीं है। ऐसी स्थिति में जॉब के बदलाव से जुड़ा मामला हो या फिर किसी नए काम की शुरुआत करने की बात हर मामले में अच्छी तरह से पड़ताल करें और किसी विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद ही उस कार्य में निवेश करना या आगे बढ़ना सही रहेगा। जॉब के मामले में भी इस महीने मिले-जुले परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। मई में मंगल 10 मई तक आपके प्रथम भाव में हैं जो जॉब में बदलाव करने में आपकी मदद कर सकता है। हालांकि, 10 मई के बाद का समय भले ही आर्थिक मामले में बेहतर ऑफर दिलाने का काम करें, लेकिन कार्यालय के माहौल को कमज़ोर कर सकता है। व्यापार के लिए यह महीना सामान्य तौर पर एवरेज से अच्छा, तो वही नौकरी के लिए थोड़ा सा रिस्क वाला रह सकता है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मई 2023 में मिथुन राशि वालों का आर्थिक जीवन 

मिथुन राशि वालों को आर्थिक मामलों में यह महीना कुछ अच्छे तो कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकता है। हालांकि,  इस दौरान पॉजिटिव रिजल्ट्स का प्रतिशत अपेक्षाकृत ज्यादा रह सकता है। आपके लाभ भाव का स्वामी मंगल 10 मई तक आपके प्रथम भाव में हैं जो आपको लाभ प्रदान कर सकते हैं। वहीं, 10 मई के बाद आपके लाभ भाव का स्वामी मंगल धन भाव में चला जाएगा। वैसे तो, आर्थिक दृष्टिकोण से इस गोचर को अच्छा माना जाएगा, लेकिन 10 मई के बाद मंगल कर्क राशि में जा रहा है जो कि मंगल की नीच राशि मानी गई है। ऐसे में, लाभ भाव का स्वामी नीच का हो जाएगा और इसके फलस्वरूप आय के प्रवाह में कमी देखने को मिल सकती है, परन्तु बीच-बीच में अच्छी खासी आमदनी भी हो सकती है। कहने का मतलब यह है कि भले ही नियमित धन की प्राप्ति न हो लेकिन बीच-बीच में पर्याप्त मात्रा में धन प्राप्त हो ही जाएगा। 

हालांकि, मई महीने का पहला हिस्सा आमदनी को बढ़ाने वाला सिद्ध हो सकता है जबकि दूसरा हिस्सा कुछ व्यर्थ के ख़र्चे लेकर आ सकता है। यदि आप बैंक से लोन लेने की कोशिश में है, तो 10 मई के बाद का समय इसके लिए अनुकूल रहेगा। लेकिन मंगल की नीच स्थिति को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि किसी विश्वसनीय जगह से लोन लेना आपके लिए सर्वोत्तम साबित होगा जिससे बाद में किसी तरीके का विवाद या समस्या उत्पन्न न होने पाएं। ऐसा करके आप विषम परिस्थितियों को नियंत्रित करने में सफल हो सकेंगे।

मई 2023 में मिथुन राशि वालों का स्वास्थ्य

मिथुन राशि वालों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह महीना कुछ हद तक कमज़ोर परिणाम दे सकता है। आपका राशि स्वामी बुध लाभ भाव में होने के बावजूद भी महीने के पहले हिस्से में नकारात्मक रह सकता है। इसके फलस्वरूप, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह अवधि ज्यादा ख़ास नहीं रहने की आशंका है। ऊपर से 10 मई तक मंगल आपके पहले भाव में हैं। ऐसी स्थिति में मंगल रक्त से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है। जिन जातकों को रक्त विकार या ब्लड प्रेशर इत्यादि की समस्या है उन्हें 10 मई तक काफ़ी सावधान रहने की आवश्यकता होगी। इस समय बुखार आदि की भी शिकायत हो सकती है। 

यदि आप आग या बिजली से संबंधित काम करते हैं, तब आपको 10 मई तक जागरूक रहना होगा। जो लोग खुद वाहन चलाते हैं, उन्हें वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी। 10 मई के बाद मंगल आपके दूसरे भाव में होंगे जो गुप्तांगों से संबंधित कुछ समस्याएं दे सकते हैं। इसके अलावा, नेत्र से जुड़े रोग जैसे आंखों में जलन, आंखों में चोट लगना आदि आपको परेशान कर सकते हैं। आशंका है कि इस समय आपके खाने-पीने का तौर तरीका असंयमित रह सकता है और इसके फलस्वरूप पेट या मुख से संबंधित समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं। इसके अलावा, पंचम भाव में स्थित केतु भी पेट से संबंधित परेशानियां का संकेत कर रहा है। कुल मिलाकर, इस महीने आपको स्वास्थ्य के मामले में सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मई 2023 में मिथुन राशि वालों का शैक्षिक जीवन

मिथुन राशि वालों को शिक्षा के मामले में मई 2023 का महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी शुक्र क्रमश: द्वादश, प्रथम और दूसरे भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में, सर्वाधिक समय शुक्र आपके प्रथम भाव में रहेंगे और आपको अनुकूल परिणाम दिलाने में मदद करेंगे। आपके पंचमेश की तरफ से आपको पूरा सपोर्ट मिलता हुआ प्रतीत हो रहा है, लेकिन पंचम भाव में स्थित केतु शिक्षा में कुछ न कुछ समस्याएं पैदा करने का काम कर सकता है। अतः मन लगाकर पढ़ाई करने से शिक्षा में अनुकूल परिणाम प्राप्त किए जा सकेंगे। 

हालांकि, 10 मई तक आपके छठे भाव के स्वामी मंगल पहले भाव में रहेंगे जो प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देने का संकेत कर रहे हैं। लेकिन यहां रहते हुए मंगल स्वास्थ्य में परेशानियां उत्पन्न कर सकते हैं और इसके फलस्वरूप, स्वास्थ्य में समस्याओं के चलते शिक्षा के प्रति समर्पण में कमी आ सकती है। शिक्षा के दोनों कारक अर्थात बृहस्पति और बुध शिक्षा के मामले में आपकी मदद करते हुए प्रतीत हो रहे हैं। ये दोनों ग्रह आपस में युति करते हुए आपके लाभ भाव में स्थित है और यहां से पंचम भाव को देख रहे हैं। ऐसे में, आप जो भी पढ़ाई करेंगे वह आप जल्दी से याद कर लेंगे। हालांकि, 10 मई के बाद घर-परिवार का माहौल थोड़ा सा कमज़ोर रह सकता है जिसका असर आपकी पढ़ाई पर भी देखने को मिल सकता है। सामान्य तौर पर मई का महीना शिक्षा के मामले में एवरेज या फिर एवरेज से थोड़ा बेहतर परिणाम दे सकता है, लेकिन 10 मई के बाद मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए आपको थोड़ी सी एक्स्ट्रा कोशिश करनी पड़ सकती है।

मई 2023 में मिथुन राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

मिथुन राशि वालों के प्रेम अर्थात पंचम भाव के स्वामी शुक्र इस महीने द्वादश, प्रथम और दूसरे भाव में गोचर करेंगे। साथ ही, ज्यादातर समय शुक्र आपके प्रथम भाव में रहने वाले हैं और यहाँ से वह प्रेम संबंधों में अनुकूल परिणाम देने या दिलाने की कोशिश करेंगे। हालांकि, पंचम भाव में स्थित केतु कुछ हद तक नकारात्मक परिणाम भी दे सकता है और उस पर राहु का प्रभाव भी रहेगा। साथ ही, 15 मई तक सूर्य भी पंचम भाव को प्रभावित करेंगे अर्थात प्रेम संबंधों में एवरेज से बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है। लेकिन, 15 मई तक के समय में रिश्ते में अहंकार से जुड़ी समस्या रह सकती है अथवा किसी कारण से भागदौड़ अधिक करनी पड़ सकती है जिससे आपको पार्टनर से मिलने के मौके कम मिल सकते हैं। हालांकि, तीसरे भाव के स्वामी उच्च के रहेंगे। ऐसी स्थिति में दूरसंचार के तमाम माध्यमों, जैसे फोन कॉल या मैसेज इत्यदि के माध्यम से संपर्क बना रहेगा। दाम्पत्य जीवन से जुड़े मामलों में भी अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीदें हैं। जिनकी उम्र विवाह की हो गई है और जो विवाह की कोशिश में भी लगे हैं उनकी मनोकामना पूरी हो सकती है। वैसे तो देव गुरु बृहस्पति पूरे वर्ष ही विवाह के लिए अनुकूल परिणाम देने का संकेत कर रहे हैं लेकिन इस महीने के ग्रह गोचर काफ़ी अच्छे और अनुकूल हैं। दांपत्य जीवन में भी छोटी-मोटी समस्याओं के बाद अनुकूलता बने रहने की योग हैं। विशेषकर 10 मई तक, जब तक मंगल प्रथम भाव को प्रभावित कर रहा है, तब तक आपस में बहस देखने को मिल सकती है। अतः इस बीच आपको पार्टनर से बातचीत विनम्रता से करनी होगी।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मई 2023 में मिथुन राशि वालों का पारिवारिक जीवन

मिथुन राशि वालों को यह महीना पारिवारिक और गृहस्थ मामलों में सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता होगी। 10 मई के पहले परिस्थितियां तुलनात्मक रूप से बेहतर रहने की संभावना है। लेकिन 10 मई के बाद मंगल नीच अवस्था में आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे जो परिजनों के साथ संबंध बिगाड़ने का काम कर सकते हैं। उनके साथ किसी बात को लेकर कहासुनी होने की संभावनाएं हैं और समझदारी न दिखाने की स्थिति में परिस्थितयां बिगड़ सकती हैं। ऐसे में, हो सकता है कि यदि कोई परिजन आपसे बहस या विवाद के मूड में नजर आए, तो आपके लिए खुद को वहां से दूर करना ही बेहतर साबित होगा। अगर कोई वरिष्ठ आपको डांट रहा है तो चुपचाप उनकी बात को सुन लें क्योंकि ऐसा करने से आप बड़ी समस्या को आने से रोक सकेंगे।

चतुर्थ भाव की स्थिति को देखें तो, यहां किसी नकारात्मक ग्रह का सीधा प्रभाव नहीं है और यहां का स्वामी बुध लाभ भाव में भी है। ये तमाम लक्षण अच्छे हैं लेकिन बुध ग्रह वक्री है और राहु के साथ है। अतः कभी-कभी कोई बात ठीक से समझ न आने के कारण आप ओवर रिएक्ट कर सकते हैं और राहु का प्रभाव इस मामले को और बिगाड़ सकता है। ऐसे में, राहु गलतफहमियां देने का काम कर सकता है और आप उन गलतफहमी की पड़ताल किए बिना गृहस्थ जीवन से असंतुष्ट हो सकते हैं। या यूँ कहें कि अगर गृहस्थ जीवन में कोई समस्या आती है तो जांच-पड़ताल करें क्योंकि हो सकता है कि वह समस्या शायद व्यर्थ की हो। इस काम में देव गुरु बृहस्पति भी आपकी मदद करेंगे यानी कि जब आप धैर्य के साथ सोचेंगे तो न केवल उस समस्या का कारण समझ में आ जाएगा, बल्कि उसका समाधान भी मिल जाएगा। इसके परिणामस्वरूप, आप आसानी से अपने गृहस्थ जीवन को सुखद बनाए रख सकेंगे।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मई 2023 में मिथुन राशि वाले करें ये उपाय:

  • साधु वेशधारी पाखंडियों से दूर रहें। 
  • यदि विवाहित हैं तो ससुराल वालों से नि:शुल्क प्याऊ चलाने के लिए कहें, अन्यथा स्वयं नि:शुल्क पानी का वितरण करें। 
  • मित्र हो या शत्रु सब की गलतियों को क्षमा करते रहें। 

उम्मीद है कि इस राशिफल के माध्यम से आप अपने मई 2023 के महीने को बेहतर तरीके से प्लान करके बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!