मासिक राशिफल जून 2023: हम एक बार फिर हाज़िर हैं मिथुन राशि वालोंं के लिए एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग “मसिक राशिफल जून 2023” लेकर। उम्मीद है कि मई 2023 महीने के राशिफल ने आपको प्लानिंग करने में और महीने को बेहतर बनाने में मदद की होगी। ऐसे में, अब हम उपस्थित हैं जून 2023 के राशिफल के साथ जिसमें हम जानेंगे कि मिथुन राशि के लिए जून 2023 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि जून के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
आगे बढ़ने से पहले हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि यह राशिफल गोचरों पर आधारित एक गणना है। यदि आप इस राशिफल को चंद्र राशि की बजाय लग्न राशि के अनुसार देखेंगे तो, आपको परिणाम ज्यादा सटीक लगेंगे। मिथुन राशि वालोंं के लिए जून महीने के राशिफल को शुरू करने से पहले एक नज़र डालते हैं ग्रहों की स्थिति पर।
मिथुन राशि में ग्रहों की स्थिति
जून के महीने में आपकी राशि के लिए सूर्य के गोचर को देखें तो, 15 जून तक सूर्य आपके द्वादश भाव में रहेंगे और इसके बाद सूर्य आपके पहले भाव में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में, इस महीने सूर्य से हम किसी विशेष सहयोग की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। वहीं, मंगल के गोचर की बात करें तो मंगल जून के महीने में आपके दूसरे भाव में नीच अवस्था में मौजूद होंगे। हालांकि, आर्थिक मामलों में कुछ हद तक मंगल से अनुकूल परिणामों की उम्मीद की जा सकती हैं, लेकिन बाकी के मामलों में मंगल से हम कुछ ख़ास उम्मीद नहीं रखेंगे। बुध ग्रह 7 जून तक आपके लाभ भाव में रहेंगे। वहीं, 7 जून से लेकर 24 जून के बीच बुध आपके द्वादश भाव में होंगे और इसके बाद, बुध ग्रह आपके प्रथम भाव में गोचर कर जाएंगे। इसी दौरान 19 जून को बुध ग्रह अस्त भी हो जाएंगे, तो ऐसी स्थिति में हम बुध से मिले-जुले परिणामों की उम्मीद कर सकते हैं। बृहस्पति ग्रह पिछले महीनों की तरह इस महीने भी आपके लाभ भाव में मौजूद होंगे जो सामान्य तौर पर अच्छी बात है, लेकिन 21 जून तक बृहस्पति पर केतु का प्रभाव रहेगा। वहीं, 21 जून के बाद बृहस्पति शुक्र के प्रभाव में आ जाएगा। ऐसे में, हम बृहस्पति से बेहतर परिणामों की उम्मीद कर सकते हैं।
शुक्र ग्रह की बात करें तो, शुक्र ग्रह पूरे महीने आपके धन भाव में गोचर करने वाले हैं, अर्थात सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। शनि ग्रह के गोचर को देखें तो, वह पिछले महीनों की तरह इस महीने भी आपके भाग्य स्थान पर रहने वाले हैं और इस महीने शनि पर राहु ग्रह का अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा। साथ ही, 17 जून से शनि वक्री भी हो रहे हैं और ऐसी स्थिति में शनि से हम औसत परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं।
राहु ग्रह की स्थिति को देखें तो, राहु इस पूरे महीने आपके लाभ भाव में रहने वाला है। राहु पर इस महीने केतु का भी कुछ प्रभाव होगा। ऐसी स्थिति में राहु एवरेज से काफ़ी बेहतर परिणाम दे सकता है। वहीं, केतु ग्रह पूरे महीने पंचम भाव में स्थित होगा, लेकिन इस पर राहु का प्रभाव भी बना रहेगा। ऐसे में, केतु आपको एवरेज परिणाम दे सकता है। आइए अब जान लेते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रुप से आपकी राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा?
मासिक राशिफल जून 2023: मिथुन राशि वालों का राशिफल
जून 2023 में मिथुन राशि वालों का करियर
मिथुन राशि वालों के करियर स्थान के स्वामी बृहस्पति आपके लाभ भाव में बने हुए हैं। हालांकि, बृहस्पति की यह स्थिति अगले कई महीनों तक ऐसी ही रहने वाली है। अतः केवल बृहस्पति के लाभ भाव की स्थिति को देखकर जून महीने का फलादेश करना उचित नहीं होगा। ऐसे में, गहराई से विश्लेषण करने पर हम जान पाते हैं कि बृहस्पति 21 जून तक केतु के नक्षत्र में होंगे और इसके बाद शुक्र के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। ऐसी स्थिति में 21 जून तक आपको अच्छे परिणाम तो मिलेंगे, लेकिन सावधानी भी बरतनी होगी क्योंकि केतु के चलते कुछ गलत निर्णय भी आप ले सकते हैं जिसके चलते करियर के ग्राफ में कुछ कमज़ोरी देखने को मिल सकती है। अच्छे परिणामों की उम्मीद से अच्छी योजना बनाकर आपको कार्य करने होंगे। सामान्य तौर पर परिणाम अच्छे ही मिलेंगे। वहीं, 21 जून के बाद स्थितियां और बेहतर होने वाली हैं क्योंकि 21 जून के बाद बृहस्पति पर शुक्र ग्रह का प्रभाव दिखाई देगा। हालांकि, इन दोनों ग्रहों के आपस में संबंध अच्छे नहीं हैं, लेकिन शुक्र आपके पंचम और द्वादश भाव का स्वामी है। इसके फलस्वरूप, विदेश से संबंधित मामलों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। यदि आप जॉब में परिवर्तन करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी समय अच्छा है। आपकी कार्यशैली में सुधार आ सकता है। वहीं, शुक्र इस अवधि में धन भाव में बैठे हैं, अत: इंक्रीमेंट आदि की संभावनाएं मजबूत हो सकती हैं। कुल मिलाकर देखें तो जून 2023 का महीना मिथुन राशि वालों को कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम देने का काम कर सकता है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
जून 2023 में मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति
मिथुन राशि वालों को आर्थिक दृष्टिकोण से जून का महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। इस महीने आपके आर्थिक मामले को किसी एक शब्द में अर्थात अच्छा या ख़राब जैसे शब्दों में बांध कर रखना उचित नहीं होगा क्योंकि इस महीने आपके लाभ भाव का स्वामी धन भाव में नीच का होगा। मंगल का धन भाव में नीच का होना आर्थिक मामलों के लिए ख़राब कहा गया है, लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि मंगल लाभ भाव का स्वामी होकर धन भाव में जा रहा है यानी कि लाभ और धन भाव का एक अच्छा कनेक्शन बन रहा है। स्वाभाविक है कि आमदनी चाहे जैसी भी हो परंतु उस आमदनी को बचाने में आप काफ़ी हद तक कामयाब हो सकते हैं, अर्थात बचत के दृष्टिकोण से मंगल कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं देगा। अब हम आमदनी के भाव को देखें तो, लाभ भाव में धन के कारक बृहस्पति बैठे हुए हैं। हालांकि, उन पर राहु-केतु और शनि जैसे ग्रहों का प्रभाव है लेकिन उसके बावजूद भी लाभ भाव में इन सभी ग्रहों के प्रभाव को भी अच्छा माना जाएगा। आमदनी के दृष्टिकोण से महीना अच्छा रहेगा और मंगल बचत करने में मदद करेंगे। इस प्रकार, आर्थिक मामलों में परिणाम मिले-जुले प्राप्त हो सकते हैं, लेकिन कभी-कभार परिणाम काफ़ी अच्छे मिल सकते हैं। इसके फलस्वरूप, हम सामान्य तौर पर इस महीने को आर्थिक मामले में संतोषप्रद परिणाम देने वाला कह सकते हैं।
जून 2023 में मिथुन राशि वालों का स्वास्थ्य
मिथुन राशि वालों को स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से जून का महीने मिले-जुले परिणाम दे सकता है। ऐसे में, हम आपको यह सुझाव देना चाहेंगे कि स्वास्थ्य के प्रति इस महीने किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने से बचें। महीने की शुरुआत से लेकर 7 जून तक आपके राशि स्वामी बुध आपके लाभ भाव में मौजूद होंगे जो स्वास्थ्य में कोई प्रतिकूलता नहीं आने का संकेत कर रहे हैं, परंतु शनि, राहु और केतु के प्रभाव के चलते सावधानी बरतनी होगी। 7 जून से 24 जून तक बुध बारहवें भाव में होंगे। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह एक कमज़ोर स्थिति कही जाएगी। ऐसे में, बुध का यह गोचर न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक कष्ट भी दे सकता है। इस अवधि में अपनी क्षमता से अधिक कार्य न करें और न किसी तरीके के विवाद में पड़ें। वाहन इत्यादि भी सावधानीपूर्वक चलाएं। 19 जून से बुध ग्रह अस्त भी हो रहे हैं। अतः भले ही कोई बड़ी समस्या न आए लेकिन शरीर में ऊर्जा की कमी देखने को मिल सकती है। आप थका-थका सा महसूस कर सकते हैं। आरोग्यता के कारक सूर्य से भी कुछ ऐसे ही परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। सारांश यह है कि जून 2023 के महीने में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना होगा जिससे आपको किसी भी तरीके की परेशानी का सामना न करना पड़े।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
जून 2023 में मिथुन राशि वालों का शैक्षिक जीवन
मिथुन राशि वालों को जून 2023 का महीना शिक्षा से संबंधित मामलों में मिले-जुले परिणाम दे सकता है। सबसे पहले हम आपके पंचम भाव के स्वामी शुक्र की स्थिति को देखें तो हम पाते हैं कि शुक्र इस महीने आपके दूसरे भाव में स्थित होगा। सामान्य तौर पर दूसरे भाव में शुक्र के गोचर को अच्छा माना गया है। ऐसे में, जो विद्यार्थी गीत-संगीत इत्यादि का अध्ययन कर रहे हैं अथवा सीख रहे हैं उन्हें शुक्र का गोचर बहुत अच्छे परिणाम दे सकता है, लेकिन बाकी के विद्यार्थियों का रुझान पढ़ाई की बजाय मनोरंजन में अधिक देखने को मिल सकता है। कला और साहित्य के विद्यार्थियों के अलावा अन्य छात्रों को अपनी पढ़ाई पर फोकस करने की आवश्यकता होगी। वहीं, चतुर्थ भाव के स्वामी बुध की स्थिति इस महीने विशेष अनुकूलता देती हुई प्रतीत नहीं हो रही है। चतुर्थेश बुध से हम विशेष सहयोग की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। अलबत्ता बृहस्पति की अनुकूल स्थिति कोई बड़ी समस्या नहीं आने देगी। उच्च शिक्षा लेने वाले विद्यार्थी अथवा जो विद्यार्थी पढ़ाई के प्रति शुरू से ही गंभीर रहे हैं, उन्हें किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। कुल मिलाकर, शिक्षा से संबंधित कुछ मामलों में यह महीना काफ़ी अच्छे परिणाम दे रहा है, तो वहीं कुछ विद्यार्थियों को कमज़ोर परिणाम भी दे रहा है। ऐसे में, आपको मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी। साथ ही, मनोरंजन इत्यादि की एक सीमा निर्धारित करनी होगी, तब जाकर आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
जून 2023 में मिथुन राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन
मिथुन राशि वालों के पंचम भाव के स्वामी शुक्र जून के महीने में दूसरे भाव में मौजूद होंगे। दूसरे भाव में शुक्र के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छा माना गया है। अतः आपको लव लाइफ में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आप अपने पार्टनर को अच्छे उपहार, अच्छे आभूषण और कपड़े इत्यादि गिफ्ट कर सकते हैं अथवा आपको उनसे मिल सकते हैं। गीत-संगीत और मनोरंजन के प्रति दोनों का रुझान नज़र आ सकता है यानी कि सामान्य तौर पर लव लाइफ में अच्छे परिणाम मिलेंगे। यहां ध्यान देने वाली बात है कि राहु-केतु का प्रभाव पंचम भाव पर लंबे समय से हैं और लंबे समय तक रहेगा। ऐसी स्थिति में तुलनात्मक रूप से यह महीना आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। दांपत्य जीवन की बात करें तो, सप्तमेश बृहस्पति लाभ भाव में गोचर कर रहा है जो कि अच्छी बात है। हालांकि, बृहस्पति पर राहु और शनि जैसे पाप ग्रहों का प्रभाव भी होगा, लेकिन पंचम में बैठे केतु का प्रभाव तुलनात्मक रूप से अधिक दिखाई देगा। अतः कोई बड़ी दिक्कत नहीं आएगी, अलबत्ता छोटी-मोटी गलतफ़हमियां जरूर हो सकती हैं। वहीं, 21 जून के बाद जब बृहस्पति पर शुक्र का प्रभाव शुरू होगा, तब दांपत्य जीवन में भी बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं। इतना ही नहीं, विवाह के लिए प्रयास कर रहे लोगों को भी सफलता प्राप्त हो सकती है। सारांश यह है कि जून 2023 का महीना प्रेम, दांपत्य जीवन और विवाह से संबंधित मामलों के लिए अच्छा साबित होगा।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
जून 2023 में मिथुन राशि वालों का पारिवारिक जीवन
मिथुन राशि वालों के दूसरे भाव की स्थिति इस महीने औसत रहेगी। एक तरफ, जहां दूसरे भाव में नीच का मंगल पारिवारिक असामंजस्य देने का काम कर रहा है, तो वहीं दूसरे भाव में स्थित शुक्र आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दिलाने का वादा कर रहा है। ऐसी स्थिति में परिणाम मिले-जुले या आपके कर्मों के अनुसार प्राप्त हो सकते हैं। यदि आप छोटी-मोटी बहस को बड़े प्यार के साथ शांत कर लेंगे तो कोई बड़ी पारिवारिक समस्या नहीं आएगी। वहीं, अगर आप छोटी-छोटी बातों का बतंगड़ बनाने में यकीन रखते हैं, तो समस्याएं विकराल रूप भी ले सकती हैं। ऐसे में, समझदारी इसी में होगी कि छोटे-मोटे विवादों को प्यार से सुलझाने का काम करें। दूसरे भाव का शुक्र आपकी मदद करेगा और वह पारिवारिक माहौल को काफ़ी अच्छा बनाने का काम कर सकता है। वहीं, चतुर्थ भाव के स्वामी की स्थिति इस महीने मिले-जुले परिणाम देने वाली रह सकती है, अर्थात जून 2023 के महीने को हम टर्म एंड कंडीशन लगाते हुए अच्छे परिणाम देने वाला कहेंगे।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
जून 2023 में मिथुन राशि वाले करें ये उपाय
- स्वभाव को धार्मिक बनाएं और सत्यवादी बनें, अर्थात झूठ बोलने से बचें।
- नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- मस्तक पर नियमित रूप से केसर का तिलक करें।
हम उम्मीद करते हैं कि जून महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार-व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!