मासिक राशिफल फरवरी 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है मीन राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल फरवरी 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकेंगे। फरवरी 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि मीन राशि के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि फरवरी के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
फरवरी 2024 में मीन राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर
इस महीने के गोचरों की बात करें, तो सूर्य 13 फरवरी तक आपके लाभ भाव में रहेंगे और इसके बाद आपके द्वादश भाव में गोचर करेंगे। 13 फरवरी तक सूर्य आपके लिए अनुकूल और उसके बाद कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। वहीं, मंगल 5 फरवरी तक आपके दशम भाव में और बाद में आपके लाभ भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में, मंगल इस महीने सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम दे सकेंगे। बुध ग्रह 1 फरवरी से 20 फरवरी तक आपके दशम भाव में और बाद में आपके लाभ भाव में गोचर करेंगे। इसके परिणामस्वरूप, इस महीने बुध ग्रह सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम ही देना चाहेंगे।
बृहस्पति इस महीने आपके दूसरे भाव में रहने वाले हैं जिसमें से 3 फरवरी तक बृहस्पति केतु के नक्षत्र में और बाद में शुक्र के नक्षत्र में रहेंगे। ऐसे में, इस महीने बृहस्पति आपको फेवर के परिणाम देना चाहेंगे। शुक्र ग्रह इस महीने की शुरुआत में दशम भाव में और 12 फरवरी के बाद से आपके लाभ भाव में रहने वाले हैं अर्थात 12 फरवरी तक शुक्र कमज़ोर और उसके बाद अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। शनि ग्रह इस महीने आपके द्वादश भाव में राहु के नक्षत्र में रहेंगे। इस महीने शनि अपने उपनक्षत्र के साथ-साथ बुध-केतु और शुक्र के उपनक्षत्र के प्रभाव में भी रहेंगे। अतः इस माह शनि से अनुकूल परिणाम मिलने की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।
राहु ग्रह पिछले महीने की तरह आपके पहले भाव में बुध के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। वैसे तो, राहु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं थी, लेकिन बुध के प्रभाव के चलते कुछ मामलों में अनुकूल परिणाम भी मिल सकते हैं जबकि केतु आपके सप्तम भाव में मंगल के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। केतु से अनुकूल परिणाम की उम्मीद नहीं थी, लेकिन मंगल के प्रभाव के चलते कुछ मामलों में अनुकूल परिणाम भी मिल सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात मीन राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।
मासिक राशिफल फरवरी 2024: मीन राशि वालों का भविष्यफल
फरवरी 2024 में मीन राशि वालों का करियर
कार्यक्षेत्र के मामले में सामान्य तौर पर यह महीना आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। इस महीने आपके करियर भाव के स्वामी बृहस्पति का गोचर अच्छा रहेगा और 03 फरवरी के बाद शुक्र के नक्षत्र में होने के कारण आपको बेहतर परिणाम देना चाहेगा। हालांकि, 03 फरवरी से लेकर 12 फरवरी के बीच में शुक्र की स्थिति तुलनात्मक रूप से कमज़ोर होने के कारण कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार का बड़ा रिस्क लेना उचित नहीं होगा। इसके बाद काम-धंधे में तेजी देखने को मिलेगी। नौकरी में परिवर्तन होने की स्थिति में बेहतर अवसर मिल सकेंगे। इन तमाम स्थितियों के आधार पर हम यह कह सकते हैं कि फरवरी का महीना आपके कार्यक्षेत्र के लिए एवरेज से बेहतर या काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
फरवरी 2024 में मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति
आर्थिक मामले में यह महीना आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। विशेषकर 5 फरवरी के बाद आर्थिक उपलब्धियां प्राप्त हो सकती हैं क्योंकि 5 फरवरी के बाद आपके धन भाव के स्वामी लाभ भाव में उच्च अवस्था में रहेगा। इसके फलस्वरूप, अच्छा लाभ कमाने में सक्षम होंगे। साथ ही, उस लाभ का एक बड़ा हिस्सा आप बचत करने में कामयाब हो सकेंगे। सूर्य का गोचर भी 13 फरवरी तक लाभ भाव में रहेगा और अच्छे लाभ करवाने में मददगार बनेगा। इस तरह से हम पाते हैं कि फरवरी के महीने में आपको आर्थिक मामलों में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे।
फरवरी 2024 में मीन राशि वालों का स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके पहले भाव में राहु का गोचर लगातार बना हुआ है। अतः: स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की सलाह हम आपको लगातार देते आ रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे। लेकिन, आपकी लग्न या राशि स्वामी बृहस्पति की स्थिति इस महीने तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेगी। विशेषकर 12 फरवरी के बाद आपको स्वास्थ्य से संबंधित मामलों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि, उससे पहले का समय अनुकूल होगा, लेकिन तुलना करें तो 12 फरवरी के बाद वाला समय ज्यादा बेहतर रह सकता है। इन सबके बावजूद भी 13 फरवरी से सूर्य के गोचर की कमज़ोरी के चलते किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सलाह हम देना चाहेंगे अर्थात स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने रहने की स्थिति में इस महीने आप काफ़ी हद तक अच्छे स्वास्थ्य का आनंद ले सकेंगे।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
फरवरी 2024 में मीन राशि वालों का शैक्षिक जीवन
शिक्षा के मामले में फरवरी का महीना आपको एवरेज या एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। आपके चतुर्थ भाव के स्वामी बुध जो कि प्राथमिक शिक्षा के कारक ग्रह भी हैं, वह 1 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक लाभ भाव में रहेंगे। शिक्षा के मामले में यह आपकी मेहनत के अनुरूप आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे, लेकिन 20 फरवरी के बाद के समय में बुध का गोचर तुलनात्मक रूप से कमज़ोर हो जाएगा। इसके फलस्वरूप, इच्छित फल प्राप्त करने के लिए आपको अपेक्षाकृत अधिक कड़ी मेहनत करने की जरूरत रहने वाली है। हालांकि, बृहस्पति के गोचर की अनुकूलता लगातार बनी रहेगी। अतः उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। लेकिन, 20 फरवरी के बाद बुध की कमज़ोरी के चलते सब्जेक्ट पर फोकस करने के लिए आपको अधिक कोशिश करनी होगी।
फरवरी 2024 में मीन राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन
प्रेम जीवन में फरवरी का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। 12 फरवरी तक प्रेम का कारक ग्रह शुक्र तुलनात्मक रूप से कमज़ोर स्थिति में होगा। अतः इस दौरान आपको प्रेम में सीमाओं में रहते हुए आगे बढ़ना होगा, अन्यथा 5 फरवरी तक शुक्र-मंगल की युति आपके लिए बदनामी का भय उत्पन्न कर सकती है। 12 फरवरी के बाद शुक्र का गोचर अच्छा हो जाएगा और इसके फलस्वरूप, लव लाइफ में अधिक अनुकूलता देखने को मिलेगी। विवाह से संबंधित मामलों में इस महीने औसत परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। साथ ही, दांपत्य जीवन में आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं।
फरवरी 2024 में मीन राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन
पारिवारिक जीवन में इस महीने सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं क्योंकि आपके दूसरे भाव के स्वामी मंगल लाभ भाव में उच्च अवस्था में जाकर लाभ भाव को देखेंगे। इसके फलस्वरूप, यह स्थितियों को बेहतर करने की कोशिश करेंगे, लेकिन मंगल का एक दूसरा रूप यह होगा कि दूसरे भाव पर शनि और मंगल दोनों की संयुक्त दृष्टि होगी जो कुछ परिजनों के साथ बड़े विवाद भी करवा सकती है। यदि आपने समझदारी दिखाई और विवादों को शांत कर लिया, तो परेशानी नहीं आएगी, बल्कि लोग इस मामले में आपकी प्रशंसा करेंगे। वहीं, यदि छोटी बात को अपने बड़ा बनने दिया, तो वह बात कुछ ज्यादा बड़ी हो सकती है। अतः परिस्थितियों के अनुसार पारिवारिक विवाद को शांत करना और करवाना ही समझदारी का काम होगा। गृहस्थ जीवन में 20 फरवरी से पहले का समय अनुकूल और उसके बाद का समय कमज़ोर परिणाम दे सकता है।
फरवरी 2024 में मीन राशि वाले करें ये उपाय
- बहते हुए पानी में सूखे हुए जटा वाले नारियल बहाएं।
- नियमित रूप से सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं।
- मांस, मदिरा आदि तामसिक चीज़ों से दूर रहें और अपना चरित्र स्वच्छ रखें।
हम उम्मीद करते हैं कि फरवरी महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार-व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!