मासिक राशिफल दिसंबर 2023: मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ये महीना?

मासिक राशिफल दिसंबर 2023: मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ये महीना?

मीन मासिक राशिफल दिसंबर 2023: एस्ट्रोसेज एक बार फिर हाज़िर है मीन राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल दिसंबर 2023” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि नवंबर 2023 महीने के राशिफल ने आपको प्लानिंग करने में और महीने को बेहतर बनाने में मदद की होगी। ऐसे में, अब हम उपस्थित हैं दिसंबर 2023 के राशिफल के साथ जिसमें हम जानेंगे कि मीन राशि के लिए दिसंबर 2023 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि दिसंबर के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मीन राशि वालोंं के लिए दिसंबर महीने के राशिफल को शुरू करने से पहले एक नज़र डालते हैं ग्रहों की स्थिति पर।

दिसंबर 2023 में मीन राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर:

संक्षेप में बात करें इस महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर 16 दिसंबर तक आपके भाग्य भाव में रहेगा। वहीं इसके बाद सूर्य आपके दशम भाव में चला जाएगा। ऐसे में सूर्य महीने के पहले हिस्से में कमजोर तो वहीं दूसरे हिस्से में अच्छे परिणाम देना चाहेगा। मंगल ग्रह के गोचर की बात की जाए तो मंगल ग्रह 27 दिसंबर तक आपके भाग्य भाव में वहीं इसके बाद आपके कर्म भाव में रहेंगे। ऐसे में मंगल से विशेष सपोर्ट की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। बुध ग्रह के गोचर की बात की जाए तो बुध ग्रह 28 दिसंबर तक आपके कर्म भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके भाग्य भाव में पहुंच जाएंगे। क्योंकि बुध 13 दिसंबर से वक्री तथा 17 दिसंबर से अस्त रहेंगे। अतः बुध औसत के परिणाम दे सकते हैं। बृहस्पति गोचर में पूरे महीने आपके दूसरे भाव में केतु के नक्षत्र में रहने वाले हैं। इस पर भी 24 दिसंबर तक गुरु ग्रह बुध के तथा बाद में शनि के उपनक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। अतः बृहस्पति आपको औसत परिणाम दे सकते हैं। शुक्र ग्रह 25 दिसंबर तक आपके आठवें भाव में तो वहीं बाद में भाग्य भाव में गोचर करेंगे। 

अतः शुक्र इस महीने सामान्य तौर पर आपके पक्ष में परिणाम देंगे। शनि ग्रह आपके द्वादश भाव में अपनी ही राशि में हैं। भले ही अपनी राशि में शनि मजबूत हो लेकिन द्वादश भाव में शनि के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। ऊपर से शनि 26 दिसंबर तक राहु के प्रभाव में रहेंगे; यह भी थोड़ी सी कमजोर स्थिति कही जाएगी। हालांकि 26 दिसंबर के बाद गुरु के प्रभाव के चलते स्थितियां थोड़ी सी बेहतर हो सकती हैं। अर्थात ज्यादातर मामलों में शनि से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु ग्रह आपके पहले भाव में गुरु की राशि व बुध के नक्षत्र में रहने वाले हैं। राहु पर 8 दिसंबर तक शनि तथा बाद में गुरु के उपनक्षत्र का प्रभाव रहेगा। अतः 8 दिसंबर के बाद राहु कुछ मामलों में फेवर कर सकते हैं। हालांकि इसके बावजूद भी ज्यादातर मामलों में राहु से फेवर की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। वहीं केतु ग्रह आपके सप्तम भाव में कन्या राशि में मंगल के नक्षत्र के प्रभाव में हैं। 8 दिसंबर तक केतु ग्रह; शनि तथा बाद में गुरु के उपनक्षत्र का प्रभाव रहने वाला है। वैसे तो केतु से किसी भी मामले में अधिक उम्मीद नहीं रखनी चाहिए लेकिन बृहस्पति के प्रभाव के चलते कुछ मामलों में कभी-कभी केतु आपके पक्ष में आ सकता है। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात मीन राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

मासिक राशिफल दिसंबर 2023: मीन राशि वालों का भविष्यफल

दिसंबर 2023 में मीन राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र के मामले में दिसंबर का महीना आपको औसत परिणाम दे सकता है। आपके करियर स्थान का स्वामी ग्रह बृहस्पति आपके दूसरे भाव में है, यह अच्छी बात है लेकिन वक्री होने के कारण तथा शनि से देखे जाने के कारण परिणाम में थोड़ी सी कमी दे सकता है। फिर भी ओवरऑल आप अपने करियर में इस महीने अच्छा कर सकते हैं। व्यापार व्यवसाय से संबंधित मामलों में इस महीने आपको काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। क्योंकि आपके सातवें भाव का स्वामी बुध ग्रह आपके दशम भाव में गोचर कर रहा है, जो 28 दिसंबर तक यही रहेगा। फलस्वरूप आप अपने व्यापार व्यवसाय में काफी अच्छा कर सकेंगे। हालांकि सौ प्रतिशत कोशिश करने पर परिणाम 70 से 80% ही रह सकते हैं लेकिन फिर भी हम इसे एक अच्छा परिणाम कहेंगे। नौकरी इत्यादि में परिवर्तन के लिए भी यह समय अवधि अच्छी कही जाएगी। विशेषकर महीने के पहले भाग की तुलना में महीने का दूसरा भाग जॉब आदि से संबंधित मामलों में ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकता है। सारांश यह कि दिसंबर का महीना आपके कार्यक्षेत्र के लिए काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

दिसंबर 2023 में मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक मामलों में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। आपके लाभ भाव का स्वामी शनि ग्रह इस महीने अच्छी स्थिति में नहीं है। अतः एक अच्छी आमदनी प्राप्त करने के लिए आपको खूब मेहनत करनी पड़ेगी। हालांकि धन भाव के स्वामी मंगल की दृष्टि आपके लाभ भाव के स्वामी शनि ग्रह पर रहने वाली है, जो येन केन प्रकारेण गुजारे लायक धन देता रहेगा। वहीं संचित धन से संबंधित मामलों में दखल रखने वाले ग्रह मंगल आपके फेवर में नजर आ रहे हैं। बृहस्पति का गोचर भी आपका फ़ेवर करता हुआ नजर आ रहा है। ऐसी स्थिति में आप फिजूल खर्ची से स्वयं को बचाएंगे और संचित धन का सदुपयोग कर सकेंगे। आप आमदनी का एक बड़ा हिस्सा बचाने की पूरी कोशिश करेंगे और इस तरह से आप आर्थिक मामलों को ठीक ढंग से मैनेज कर सकेंगे। सारांश यह कि आर्थिक मामलों में यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आमदनी के दृष्टिकोण से महीना थोड़ा सा कमजोर तो वही बचत के दृष्टिकोण से महीना अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

दिसंबर 2023 में मीन राशि वालों का स्वास्थ्य

हालांकि पिछले महीने की तुलना में इस महीने आपका स्वास्थ्य तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेगा, फिर भी स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह से जागरूक बने रहने की जरूरत रहने वाली है। आपकी राशि या लग्न स्वामी ग्रह बृहस्पति दूसरे भाव में है। यह अच्छी बात है लेकिन वक्री है यह थोड़ी सी कमजोर बात है। ऊपर से 24 दिसंबर तक केतु के प्रभाव में तथा बाद में बुध के प्रभाव में रहने वाले हैं। ये तमाम स्थितियां स्वास्थ्य में छोटी-मोटी विसंगतियां आने का संकेत कर रही है। अर्थात छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याएं आकर जल्दी ही ठीक हो जाएंगी लेकिन यदि आप सावधानी पूर्वक निर्वाह करेंगे और अपनी शारीरिक प्रकृति के अनुसार खान-पान तथा रहन-सहन अपनाएंगे तो परिणाम काफी हद तक संतुलित और अनुकूल भी रह सकते हैं। राहु के प्रभाव के चलते कभी कभार बीमार होने का भ्रम भी हो सकता है। ऐसी स्थिति में दवा और दुआ दोनों का सहारा लेने पर स्वास्थ्य रिकवरी शीघ्र हो सकेगी और आप स्वयं के स्वास्थ्य को मेंटेन भी रख सकेंगे। 

दिसंबर 2023 में मीन राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा के दृष्टिकोण से यह महीना तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। आपके चौथे भाव का स्वामी बुध ग्रह दशम भाव में गोचर करके व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को काफी अच्छे परिणाम दिला सकता है। उच्च शिक्षा का कार्यक्रम बृहस्पति भी बुध पर दृष्टि डालकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम दिला सकता है। प्राथमिक शिक्षा का कारक बुध ग्रह कर्म स्थान पर जाकर अच्छे परिणाम देते हुए प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। सारांश यह कि इस महीने ज्यादातर ग्रह सभी तरह के विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम देने का संकेत कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में राहु के प्रभाव को हटाने के लिए अपने विषयों पर लगातार फोकस करने की कोशिश करें और बेहतर परिणाम प्राप्त करें। 

दिसंबर 2023 में मीन राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

प्रेम संबंध में इस महीने किसी बड़ी विसंगति के योग नहीं हैं। प्रेम का कारक ग्रह शुक्र आठवें भाव में अपनी राशि में बृहस्पति के द्वारा देखा जा रहा है। जो प्रेम को पवित्र भाव से अपनाने वाले लोगों के लिए काफी अच्छे परिणाम दिलाने का काम कर सकते हैं। वही प्रेम को वासना तक सीमित रखने वाले लोगों के लिए शुक्र का आठवें भाव में होना कभी कभार बदनामी करवाने का कारक भी बन सकता है। दांपत्य संबंधी मामलों में भी इस महीने तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम मिल सकेंगे। हालांकि केतु की उपस्थिति कभी-कभार दांपत्य संबंधी मामलों में परेशानियां देने का काम कर सकती है लेकिन सप्तम भाव के स्वामी ग्रह बुध की स्थिति अनुकूल होने के कारण कोई बड़ी दांपत्य समस्या इस महीने नहीं आनी चाहिए। छोटी-मोटी गलतफहमियों को समझदारी से आप दूर कर सकेंगे और सुखद दांपत्य का आनंद ले सकेंगे। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम! 

दिसंबर 2023 में मीन राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

पारिवारिक मामलों में दिसंबर का महीना आपको सामान्य से बेहतर परिणाम दे सकता है। दूसरे भाव में आपके राशि स्वामी बृहस्पति की उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि आप परिजनों के बारे में चिंता करते हैं और उनका भला चाहते हैं। हालांकि शनि की दृष्टि कभी-कभी कुछ परिजनों के मन में असंतोष के भाव देकर सामंजस्य को बिगाड़ने की कोशिश कर सकती है लेकिन अन्य ग्रहों की अनुकूलता पारिवारिक सामंजस्य से बनाए रखने में आपके लिए मददगार बनेगी। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में भी इस महीने आपको काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आप घर गृहस्थी से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण चीज अपने घर ला सकेंगे और गृहस्थ जीवन का बेहतर आनंद उठा सकेंगे। सारांश यह कि पारिवारिक मामलों में दिसंबर का महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है तो वहीं गृहस्थ मामलों में काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। 

दिसंबर 2023 में मीन राशि वाले करें ये उपाय

  • नियमित रूप से मंदिर जाएं और वहां जाकर देवी देवताओं को दंडवत प्रणाम करें। 
  • माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाएं। 
  • मांस मदिरा आदि के सेवन से दूर रहें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!