मासिक राशिफल मई 2023: धनु राशि के लिए कैसा रहेगा मई का महीना?

मासिक राशिफल मई 2023: एस्ट्रोसेज लेकर आया है धनु राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल मई 2023” का यह ब्लॉग। उम्मीद है कि पिछले महीने यानी कि अप्रैल 2023 का राशिफल जानने के बाद बेहतर तरीके से अपनी प्लानिंग को अंजाम देकर आपने बेहतर परिणाम प्राप्त किये होंगे। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि आपकी राशि यानी कि धनु राशि के लिए मई का महीना कैसा रहने वाला है और उसके आधार पर आप अनुमान लगा सकेंगे कि इस महीने को बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करके आप अपने जीवन को बेहतर ढंग से आगे ले जाने में समर्थ होंगे। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

आगे बढ़ने से पहले हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि यह मासिक राशिफल ग्रहों के गोचरों पर आधारित एक गणना है। यदि आप इस राशिफल को चंद्र राशि की बजाय लग्न राशि के अनुसार देखेंगे तो, आपको परिणाम ज्यादा सटीक लगेंगे। धनु राशि के लिए मई महीने का राशिफल शुरू करने से पहले एक नज़र डालते हैं धनु राशि में होने वाले गोचरों और ग्रहों की स्थिति पर क्योकि राशिफल गोचर के परिणामों के आधार पर ही तैयार किये जाते हैं। 

धनु राशि में ग्रहों की स्थिति

धनु राशि के लिए इस महीने सूर्य की स्थिति को देखें तो, महीने की शुरुआत से लेकर 15 मई तक सूर्य आपके पांचवें भाव में रहेंगे और बाद में सूर्य आपके छठे भाव में चले जाएंगे। ऐसे में, महीने के पहले भाग में सूर्य आपको कमज़ोर परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। तो वहीं महीने का दूसरा भाग अच्छे परिणाम दे सकता है। मंगल ग्रह की बात करें तो, मंगल ग्रह 10 मई तक आपके सातवें भाव में रहेंगे और इसके बाद मंगल आपके अष्टम भाव में पहुंच जाएंगे। मंगल के गोचर की इन दोनों ही स्थितियों को अधिक अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। बुध ग्रह की बात की जाए तो, बुध ग्रह पूरे मई के महीने में आपके पांचवें भाव में ही बने रहेंगे। साथ ही, बुध 15 मई तक वक्री हैं और 10 मई तक अस्त भी हैं। ऐसे में, बुध ग्रह आपको पूरी तरह से अनुकूल परिणाम देने में पीछे रह सकते हैं। बृहस्पति ग्रह पूरे महीने आप के पांचवें भाव में रहेंगे और इन पर केतु का प्रभाव अधिक रहेगा। इसके परिणामस्वरूप, हम बृहस्पति से काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम मिलने की उम्मीद रखेंगे। 

शुक्र ग्रह की बात करें तो, शुक्र ग्रह 2 मई तक आपके छठे भाव में और इसके बाद 2 मई से 30 मई तक आपके सातवें भाव में स्थित होंगे। इसके पश्चात, इस महीने लगभग 1 दिन के लिए शुक्र आपके आठवें भाव में गोचर करेंगे, यानी कि शुक्र इस महीने कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। शनि ग्रह की बात की जाए तो, शनि ग्रह पूरे मई के महीने में कुंभ राशि में ही रहेंगे तथा आपके तीसरे भाव में रहेंगे। साथ ही इस महीने शनि ग्रह पर राहु और बुध का भी प्रभाव रहने वाला है। सामान्य तौर पर शनि ग्रह आपका फेवर कर सकता है। वहीं, राहु आपके पांचवें भाव में पूरे महीने प्रभावी होंगे। साथ ही, राहु पर केतु और शनि ग्रह का प्रभाव भी रहेगा। अर्थात राहु से हम कुछ हद तक अनुकूल परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं। 

केतु की बात करें तो, केतु आपकी कुंडली में लाभ भाव में रहेंगे और केतु पर इस महीने राहु तथा गुरु ग्रह का भी प्रभाव रहने वाला है। ऐसे में, केतु काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। आइए जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि पर अथवा जो लोग लग्न के माध्यम से इस राशिफल को देख रहे हैं, उनके लग्न पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है? तो चलिए शुरू करते हैं धनु राशि के लिए मई 2023 के राशिफल का सिलसिला और सबसे पहले जानते हैं कि मई 2023 धनु राशि वालों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

मासिक राशिफल मई 2023: धनु राशि वालों का राशिफल

मई 2023 में धनु राशि वालों का करियर

धनु राशि वालों को करियर के दृष्टिकोण से यह महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। उस पर भी सकारात्मक परिणाम अधिक प्राप्त हो सकते हैं। मई के महीने में आपका करियर भाव का स्वामी बुध आपके पांचवें भाव में रहेगा और यह 10 मई तक अस्त तो वहीं 15 मई तक वक्री हैं। महीने के पहले भाग में बुध किसी न किसी कारण से कुछ हद तक कमज़ोर रहेगा। ऐसे में, अच्छे परिणामों की प्राप्ति के लिए तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत या संघर्ष करने की जरूरत पड़ सकती है। ज्योतिष में बुध के पांचवें भाव में गोचर को बहुत अच्छा नहीं माना गया है। ऐसे गोचर के लिए कहा गया है कि यह योजनाओं में असफलता देने का काम कर सकता है। अर्थात इस बात की संभावना कम है कि आपकी प्लानिंग प्रॉपर काम करें। साथ ही, पांचवें भाव में बुध का गोचर आर्थिक चिंता देने वाला भी कहा गया है। स्वाभाविक है कि यदि आपका काम सही ढंग से होगा तो आर्थिक चिंताएं नहीं होंगी। ऐसे में, कार्यक्षेत्र में कुछ दिक्कतें रह सकती है अर्थात आपके करियर स्थान के स्वामी बुध का अधिक सपोर्ट इस महीने मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है। लेकिन पंचम भाव का बृहस्पति आपकी मदद कर सकता है क्योंकि वह आपकी बुद्धि को और प्रखर करेगा तथा लाभ दिलाने का संकेत कर रहा है, परन्तु  ऐसा तभी होगा जब आपका काम अच्छा चले। इस तरह इन दोनों स्थितियों को मिलाकर जो नतीजा निकल रहा है वह यह है कि इस महीने कार्यक्षेत्र में कुछ व्यवधान देखने को मिल सकते हैं लेकिन लगातार किए गए प्रयास कामों में सफलता दिलाएंगे और उससे फायदा भी मिलेगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मई 2023 में धनु राशि वालों का आर्थिक जीवन 

धनु राशि वालों को आर्थिक मामलों में मई का महीना औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। इस महीने पिछले महीने की तरह आपके धन भाव का स्वामी तीसरे भाव में अपनी ही राशि में है। तीसरे भाव में शनि के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देने वाला कहा जाता है। अतः शनि आर्थिक मामलों में आपकी मदद करते हुए प्रतीत हो रहे हैं। ऊपर से धन का कारक बृहस्पति पंचम भाव में गोचर करके आपको काफ़ी हद तक अनुकूलता दिलाने की कोशिश में रहेगा क्योंकि बृहस्पति आपके लाभ भाव को देखकर लाभ दिलाने की कोशिश करेंगे। हालांकि, लाभ का ग्राफ़ बहुत बड़ा नहीं होगा, लेकिन इतना अवश्य हो सकता है कि आपको गुज़ारे लायक धन की प्राप्ति होती रहे क्योंकि लाभ भाव का स्वामी शुक्र इस महीने छठे, सातवें और आठवें भाव में गोचर करने वाला है। उस पर भी ज्यादातर समय शुक्र सातवें भाव में गोचर करेगा और सातवें भाव में शुक्र के गोचर को बहुत अच्छा नहीं माना गया है इसलिए अकेला बृहस्पति पूरी तरह से आपकी इनकम के ग्राफ़ को मजबूत करने में पीछे रह सकता है। फिर भी आवश्यकता के अनुरूप धन की प्राप्ति होते रहने के योग बन रहे हैं। 10 मई के बाद मंगल आपके धन भाव तथा लाभ भाव को देखेंगे। ऐसी स्थिति में आपको धन कमाने के लिए कोई शॉर्टकट अपनाने से बचना होगा। इस बात का संकेत शनि ग्रह भी कर रहे हैं क्योंकि शनि इस महीने राहु के नक्षत्र के प्रभाव में हैं और राहु शॉर्टकट से धन कमाने की इच्छा दे सकता है। बेहतर होगा कि धन कमाने के लिए कोई गलत रास्ता न अपनाएं।

मई 2023 में धनु राशि वालों का स्वास्थ्य

धनु राशि वालों को स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मई का महीना औसत परिणाम दे सकता है। आपकी राशि या लग्न के स्वामी बृहस्पति इस महीने मेष राशि में हैं तथा राहु, केतु और शनि के प्रभाव में हैं। अतः कोई बड़ी समस्या तो नहीं आएगी, लेकिन फिर भी शारीरिक ऊर्जा में कमी महसूस हो सकती है। मेडिकली चेक करवाने पर भले ही कोई समस्या न निकले लेकिन आप स्वयं को सुस्त या थका हुआ महसूस कर सकते हैं। कभी-कभार अस्वस्थ होने का भ्रम भी हो सकता है। इस महीने बृहस्पति ग्रह मंगल की राशि में है और मंगल 10 मई के बाद नीच के होने वाले हैं। अत: बृहस्पति पूरी ताकत के साथ आपकी मदद नहीं कर पाएंगे। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना होगा, यानी की कसरत, व्यायाम तथा योग इत्यादि करना आपके स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखेगा। साथ ही, बृहस्पति पर राहु, केतु और शनि के प्रभाव को देखते हुए आपको अपने खानपान पर बहुत ही संयम रखने की आवश्यकता होगी। ऐसा भोजन जो गैस बनाए उसे खाने से परहेज़ करना होगा। मंगल की स्थिति को देखते हुए ऐसा कोई भी कार्य करने से बचें जिसमें चोट लगने, जलने या करंट लगने की संभावना हो। इन सावधानियों को अपनाने से आप अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने में सफल हो सकते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मई 2023 में धनु राशि वालों का शैक्षिक जीवन

धनु राशि वालों को शिक्षा संबंधी मामलों में मई का महीना काफ़ी हद तक अच्छे परिणाम दे सकता है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि बिना मेहनत के सब कुछ अच्छा होगा। ऐसा स्वाभाविक रूप से भी नहीं होता है और इस महीने के ग्रह गोचर भी इस बात का संकेत कर रहे हैं। इस महीने आपका राशि स्वामी बृहस्पति जो कि उच्च शिक्षा का कारक भी है, पांचवें भाव में गोचर कर रहा है। यह एक अच्छी बात है। बृहस्पति पढ़ाई-लिखाई के लिए बहुत मददगार माना गया है, लेकिन बृहस्पति पर राहु-केतु और शनि जैसे ग्रहों का प्रभाव भी है जो इस बात का संकेत है कि आपको अपनी पढ़ाई पर फोकस करने की लगातार कोशिश करनी होगी। ऐसा करने की स्थिति में आप काफ़ी अच्छे रिजल्ट्स प्राप्त कर सकेंगे। वैसे तो, पंचम भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है, परंतु, बुध कुंडली में ग्रहों की संगति के अनुरूप परिणाम देता है और इस महीने बुध बृहस्पति के साथ है। अतः प्राथमिक शिक्षा लेने वाले छात्रों को यह महीना अच्छे परिणाम दे सकता है। मई 2023 का महीना धनु लग्न या धनु राशि के छात्रों की शिक्षा के लिए काफ़ी अच्छा रहेगा, चाहे वह प्राथमिक शिक्षा का मामला हो अथवा उच्च शिक्षा का। हर स्थिति में मेहनत करने वाले विद्यार्थी इस महीने अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। अगर कुछ समझ में नहीं आ रहा है, तो अपने से वरिष्ठ विद्यार्थियों से, शिक्षकों या घर के ही किसी जानकार व्यक्ति से सहयोग लेकर आप उस विषय को अच्छी तरह से समझ सकेंगे। सारांश यह है कि शिक्षा के दृष्टिकोण से यह महीना आपको काफ़ी हद तक अच्छे परिणाम दे सकता है। 

मई 2023 में धनु राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

धनु राशि वालों को प्रेम संबंधों में मई का महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। इस दौरान आपके पंचम भाव का स्वामी मंगल 10 मई तक सप्तम भाव में है और इसके बाद यह आठवें भाव में चला जाएगा। अर्थात 10 मई तक प्रेम और विवाह के भावों का आपस में जो संबंध है, वह कुछ हद तक प्रेम संबंधों में अनुकूलता दिलाने का काम करेगा। हालांकि, सप्तम भाव में मंगल के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है, लेकिन पंचम भाव में स्थित बृहस्पति के चलते हम अनुकूलता की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं, शुक्र की स्थिति इस महीने प्रेम और विवाह संबंधी मामलों में ज्यादा अच्छी नहीं कही जा सकती है। इस महीने शुक्र छठे, सातवें और आठवें भाव में गोचर करेंगे और  ज्यादातर समय शुक्र सातवें भाव में रहेंगे। इस भाव में शुक्र के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है, अर्थात प्रेम संबंध के लिए यह महीना मिला-जुला रह सकता है, उस पर भी औसत से थोड़े कमज़ोर परिणाम मिल सकते हैं। विवाह की बात करें तो, 10 मई तक सप्तम भाव में मंगल के गोचर के चलते दांपत्य जीवन में कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। लेकिन 10 मई के बाद मंगल का गोचर अप्रत्यक्ष रूप से दांपत्य भाव को प्रभावित नहीं करेगा। अतः दांपत्य जीवन में कोई बड़ी समस्या देखने को नहीं मिलेगी। हालांकि, शुक्र के गोचर के चलते कुछ छोटी-मोटी परेशानियां रह सकती हैं। अगर विवाह की बात चल रही है, तो उस मामले में भी सावधानीपूर्वक अपने पक्ष को रखना और बातचीत को आगे बढ़ाना जरूरी होगा क्योंकि यह समय इन बातों के लिए थोड़ा कमज़ोर साबित हो सकता है। बाकी बृहस्पति की कृपा के चलते दांपत्य जीवन में संतुलन बनाए रखने में आप कामयाब रहेंगे। कुल मिलाकर, मई का महीना प्रेम प्रसंग के लिए एवरेज से थोड़ा सा कमज़ोर रहेगा, तो वही दांपत्य जीवन के लिए औसत से थोड़ा बेहतर रह सकता है। इस महीने आपको प्रेम और दांपत्य संबंधी मामलों में मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं।

मई 2023 में धनु राशि वालों का पारिवारिक जीवन

धनु राशि वालों को पारिवारिक जीवन में यह महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। मई के महीने में दूसरे भाव का स्वामी अपने ही राशि में है जो कि अच्छी बात है, लेकिन दूसरे भाव का स्वामी शनि और राहु के प्रभाव में रहेगा। अतः परिजनों के साथ छोटी-मोटी गलतफ़हमियां देखने को मिल सकती है। हालांकि, जो कमज़ोर पॉइंट है वह है दूसरे भाव में मंगल की दृष्टि का प्रभाव। दूसरे भाव में मकर राशि है और मंगल, मकर राशि के प्रति अच्छे भाव रखता है। इसके बावजूद भी इस पूरे महीने मंगल दूसरे भाव को देखेगा और ऐसे में, यह आक्रोश के भाव दे सकता है। इस दौरान परिजनों के मन-मस्तिष्क के साथ-साथ आपके स्वभाव में भी कुछ आक्रोश देखने को मिल सकता है। ऐसी स्थिति में छोटी-छोटी बातों पर वाद-विवाद संभावित है। ऐसे में, आपकी कोशिश होनी चाहिए कि आपस में वाद-संवाद कम हो और जब हो तो बहुत शालीनता से हों। चतुर्थ भाव की स्थिति को देखें तो, सामान्य तौर पर आपकी कुंडली का चतुर्थ भाव इस महीने किसी बड़ी नकारात्मकता के प्रभाव में नहीं है। हालांकि, चतुर्थ भाव का स्वामी बृहस्पति राहु-केतु और शनि के प्रभाव में हैं। इसके बावजूद भी हम किसी बड़ी समस्या की उम्मीद नहीं करते हैं क्योंकि धैर्य पूर्वक काम करने की स्थिति में कोई भी गृहस्थ समस्या आपको परेशान नहीं करेगी। यदि घर-गृहस्थी में किसी तरीके के मेंटेनेंस की आवश्यकता है तो, धीरे-धीरे उसको मेंटेन करने की कोशिश करें क्योंकि ऐसे में, आप सहजता के साथ परिस्थितियों पर न केवल काबू पा सकेंगे, बल्कि घर की व्यवस्था को सुचारू रूप से आगे बढ़ा सकेंगे।

मई 2023 में धनु राशि वाले करें ये उपाय

  • कन्याओं को मिठाई खिलाएं।
  • किसी मंदिर में चने की दाल का दान करें।
  • नियमित रूप से भूरे रंग की गाय की सेवा करें। 

उम्मीद है इस राशिफल के माध्यम से आप अपने मई 2023 के महीने को बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!