मिथुन मासिक राशिफल दिसम्बर 2023
मिथुन मासिक राशिफल दिसम्बर 2023: मिथुन राशि वालों! इस उम्मीद के साथ कि आपका नवंबर का महीना अच्छा बीता होगा अब हम उपस्थित है दिसंबर महीने के राशिफल के साथ। इस राशिफल में हम आपके ग्रह गोचर के आधार पर यह बताने वाले हैं कि दिसंबर का महीना आपके लिए कैसे परिणाम दे सकता है? जिससे कि आप यह अनुमान लगा सकें कि दिसंबर के महीने को और बेहतर कैसे बनाया जाए। स्वाभाविक है कि इस राशिफल के माध्यम से आप यह जान सकेंगे कि इस महीने आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए? और यह जानने के बाद आप अपने जीवन को और बेहतर दिशा में ले जाने में कामयाब हो सकेंगे।
जैसा कि आप जानते हैं कि यह राशिफल एक प्रकार की स्थूल गणना होती है। आइए अब इस महीने के ग्रह गोचरों के बारे में जान लिया जाए कि इस महीने कौन से ग्रहों का गोचर आपके किस भाव में रहने वाला है और उससे आपको क्या परिणाम मिलने वाले हैं।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
दिसम्बर 2023 में मिथुन राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर
संक्षेप में बात की जाए इस महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर 16 दिसंबर तक आपके छठे भाव में तो वहीं बाद में आपके सातवें भाव में रहने वाला है। ऐसी स्थिति में महीने की पहले हिस्से में सूर्य काफी अच्छे परिणाम दे सकते हैं, तो वही दूसरा हिस्सा कुछ कमजोर रह सकता है। मंगल ग्रह की गोचर की बात करें तो मंगल 27 दिसंबर तक आपके छठे भाव में यानी कि अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। वहीं इसके बाद सातवें भाव में जाकर कमजोर परिणाम दे सकते हैं।
बुध ग्रह का गोचर 28 दिसंबर तक आपके सातवें भाव में रहेगा जो अनुकूल नहीं कहा जाएगा। इसी बीच में 13 दिसंबर से बुध ग्रह वक्री तथा 17 दिसंबर से अस्त रहेंगे। 28 दिसंबर से बुध आपके छठे भाव में चले जाएंगे और तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देना चाहेंगे। बृहस्पति इस पूरे महीने आपके लाभ भाव में रहेंगे लेकिन 31 दिसंबर की सुबह तक वक्री रहेंगे। अतः अच्छाइयों में थोड़ी सी कमी दे सकते हैं।
24 दिसंबर तक केतु का नक्षत्र तो वहीं इसके बाद शनि का उपनक्षत्र; बृहस्पति पर प्रभावी रह सकता है। ये दोनों स्थितियां भी थोड़ी सी कमजोरी कही जाएगी। अतः बृहस्पति आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकते हैं। शुक्र ग्रह 25 दिसंबर तक आपके पंचम भाव में वह इसके बाद आपके छठे भाव में चले जाएंगे। ऐसी स्थिति में 25 दिसंबर तक शुक्र आपको अच्छे तो वहीं इसके बाद कमजोर परिणाम दे सकते हैं। शनि ग्रह आपके भाग्य भाव में अपनी ही राशि में हैं, यह पॉइंट फ़ेवर का लेकिन बाकी के पॉइंट्स जैसे की 26 दिसंबर तक शनि पर राहु का प्रभाव और बाद में गुरु का प्रभाव आदि पॉइंट ठीक नहीं हैं। ऐसे में शनि से किसी विशेष सहयोग की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।
राहु ग्रह आपके कर्म स्थान पर 8 दिसंबर तक शनि तथा बाद में गुरु के उप नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाला है। अतः राहु से भी किसी विशेष अनुकूलता की उम्मीद नहीं है। जबकि केतु ग्रह आपके चतुर्थ भाव में 8 दिसंबर तक शनि तथा बाद में गुरु के उपनक्षत्र के प्रभाव में रहेगा। यह राहु की तुलना में भी कमजोर स्थिति कही जाएगी। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात मिथुन लग्न या मिथुन राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।
दिसम्बर 2023 में मिथुन राशि वालों का करियर
मिथुन राशि वालों, कार्यक्षेत्र से संबंधित मामलों में दिसंबर का महीना एवरेज से बेहतर स्थिति में है। हालांकि आपके कामों में थोड़ा सा विलंब देखने को मिल सकता है अथवा कभी कभार कुछ परेशानियां भी देखने को मिल सकती हैं लेकिन सामान्य तौर पर कामों में सफलता मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं। क्योंकि 24 दिसंबर तक बृहस्पति केतु के नक्षत्र में है, तो ऐसी स्थिति में कार्यक्षेत्र को लेकर थोड़ा सा असंतोष देखने को मिल सकता है लेकिन इस अवधि में जॉब परिवर्तन इत्यादि करना आसान नहीं होगा।
नौकरी को लेकर किसी भी प्रकार का रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। 24 दिसंबर के बाद व्यापार व्यवसाय से संबंधित मामलों में अनुकूलता देखने को मिल सकती है अर्थात कार्यक्षेत्र से संबंधित मामलों में महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। उसमें भी सकारात्मकता का लेवल थोड़ा सा अधिक रह सकता है। इसके बावजूद भी कुछ व्यवधान या परेशानियां रह सकती हैं लेकिन अंतिम में परिणाम आपके फेवर में आने की अच्छी उम्मीदें हैं।
वर्ष 2024 में कैसा रहेगा सभी राशियों का हाल? राशिफल 2024 से जानें जवाब
दिसम्बर 2023 में मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति
मिथुन राशि वालों, सबसे पहले हम बात करेंगे आपका इन्कम यानी कि लाभ की तो महीने के ज्यातर समय में आपके लाभ भाव का स्वामी छठे भाव में अपनी ही राशि में है, जो विभिन्न माध्यमों से आपको अच्छा लाभ दिलवाना चाहेगा। वहीं महीने अंतिम सप्ताह में लाभ भाव के स्वामी मंगल की स्थिति तुलनात्मक रूप से कमजोर हो जाएगी। अतः लाभ का ग्राफ थोड़ा सा कम हो सकता है। वहीं धन संचय के मामले में महीना सामान्य तौर पर एवरेज नजर आ रहा है। अर्थात यदि आप मितव्ययी व्यक्ति हैं अर्थात बचत करने में यकीन रखते हैं तो आप बचत कर पाएंगे।
वहीं यदि बचत पर आपका ध्यान नहीं जाता है तो महीना इस मामले में जबरन आपका सपोर्ट भी नहीं करेगा। सारांश यह कि आमदनी के मामले में महीना मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। महीने का पहला हिस्सा आमदनी की दृष्टिकोण से काफी अच्छा है तो वहीं दूसरा हिस्सा थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। जबकि बचत के मामले में महीना आपके कर्मों के अनुसार परिणाम देना चाह रहा है।
वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आर्थिक पक्ष? आर्थिक राशिफल 2024 विस्तार से पढ़ें
दिसम्बर 2023 में मिथुन राशि वालों का स्वास्थ्य
मिथुन राशि वालों, स्वास्थ्य से संबंधित मामले में यह महीना थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकता है। आपका लग्न या राशि स्वामी बुध इस महीने ज्यादातर समय अर्थात 28 दिसंबर तक सप्तम भाव में रहने वाला है। सप्तम भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। फलस्वरुप स्वास्थ्य में कुछ कमजोरी देखने को मिल सकती है। विशेषकर ब्रेन से संबंधित कुछ तकलीफ, नसों से संबंधित कोई तकलीफ अथवा सीने से संबंधित कोई तकलीफ बीच-बीच में परेशान कर सकती है।
मंगल का गोचर भी इस पूरे महीने आपके पहले भाव पर प्रभाव डालता रहेगा। अतः चोट लगना, बुखार आना, सिर दर्द इत्यादि की शिकायत होना जैसी समस्याएं भी बीच-बीच में देखने को मिल सकती हैं। हालांकि 28 दिसंबर के बाद स्थितियां तुलनात्मक रूप से बेहतर हो जाएंगी। सारांश यह कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से दिसंबर का महीना कुछ हद तक कमजोर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। अतः इस महीने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहें और लापरवाही बिल्कुल ना दिखाएं।
स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें वर्ष 2024 में कैसी रहेगी आपकी हैल्थ?
दिसम्बर 2023 में मिथुन राशि वालों की शिक्षा
मिथुन राशि वालों, शिक्षा से संबंधित मामलों में दिसंबर का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी बुध इस महीने अच्छी स्थिति में नहीं है। विशेषकर 28 दिसंबर तक बुध की स्थिति शिक्षा के मामले में कोई विशेष सपोर्ट करती हुई नजर नहीं आ रही है। हालांकि बुध ग्रह पर बृहस्पति की दृष्टि रहेगी अत: खूब कड़ी मेहनत करने की स्थिति में कुछ परिणाम फेवर के भी रह सकते हैं लेकिन जरा सी लापरवाही परिणाम में कमजोरी दे सकती है।
वहीं पंचम भाव के स्वामी शुक्र की स्थिति पंचम भाव में ही है। ऐसी स्थिति में कला या साहित्य से संबंधित शिक्षा लेने वाले विद्यार्थी, फिल्म इंडस्ट्री से संबंध रखने वाले, शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी; अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकते हैं। सारांश यह कि शिक्षा के मामले में दिसंबर का महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी। हालांकि कला और साहित्य से संबंध रखने वाले विद्यार्थी अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। वहीं प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
2024 में उच्च शिक्षा के बनेंगे योग? शिक्षा राशिफल 2024 से जानें जवाब
दिसम्बर 2023 में मिथुन राशि वालों का प्रेम और दांपत्य
मिथुन राशि वालों, प्रेम संबंध के मामले में दिसंबर का महीना आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। आपके पंचम भाव का स्वामी ग्रह शुक्र 25 दिसंबर तक आपके पंचम भाव पर ही बना हुआ है, जो प्रेम संबंधों में काफी अनुकूलता दे सकता है। ऐसे लोग जो युवा है लेकिन अकेले हैं, साथ ही साथ किसी को पसंद भी करते हैं; तो यह समय अवधि भी अपने दिल की बात कहने के मौके आपको दे सकती है और बहुत संभव है कि आपको सकारात्मक परिणाम ही मिलनी चाहिए।
वहीं दांपत्य संबंधी मामलों में इस महीने आपको एवरेज लेवल के परिणाम मिल सकते हैं। एक ओर जहां आपके सप्तम भाव के स्वामी की स्थिति एवरेज से बेहतर होकर अनुकूलता देना चाह रही है। तो वहीं 28 दिसंबर तक बुध ग्रह का सप्तम भाव में प्रभाव अच्छा नहीं माना जाएगा। ऊपर से 27 दिसंबर के बाद मंगल ग्रह भी आपके सप्तम भाव में पहुंचकर आपको कमजोर परिणाम दे सकते हैं। अतः इस महीने दांपत्य संबंधी मामलों में गंभीरता पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहने वाली है। सारांश यह की प्रेम संबंध के लिए दिसंबर का महीना अनुकूल तो वहीं दांपत्य संबंधी मामलों में औसत लेवल के परिणाम दे सकता है।
2024 में प्रेम में मिलेगी सफलता? प्रेम 2024 पढ़ें और जानें जवाब
दिसम्बर 2023 में मिथुन राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन
मिथुन राशि वालों, पारिवारिक मामलों की बात की जाय तो इस महीने पारिवारिक मामले में सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम मिलने चाहिए। महीने के अधिकांश समय तक आपका दूसरा भाव किसी बड़ी प्रतिकूलता से मुक्त है। अतः परिजनों के बीच सामान्य तौर पर अच्छे संबंध रहने चाहिए। हालांकि 27 दिसंबर के बाद मंगल ग्रह का दूसरे भाव पर प्रभाव शुरू हो जाएगा। जो कुछ हद तक असामंजस्य देने का काम कर सकता है।
वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में इस महीने आपको काफी समझदारी दिखाने की जरूरत पड़ सकती है। चतुर्थ भाव का स्वामी 28 दिसंबर तक सप्तम भाव में है, जहां पर बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। अतः कुछ घरेलू समस्याएं बीच-बीच में आपको परेशान कर सकती हैं। केतु भी इस मामले में आग में घी डालने का काम कर सकता है। अतः गृहस्थ संबंधी मामलों में पूरी तरह से गंभीर होकर निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। सारांश यह कि पारिवारिक मामलों के लिए दिसंबर का महीना अच्छा तो वही गृहस्थ मामलों के लिए थोड़ा सा कमजोर रह सकता है।
अपनी किसी भी समस्या का समाधान जानने के लिए आप पंडित हनुमान जी से कॉल/चैट पर जुड़कर जवाब जान सकते हैं।
दिसम्बर 2023 में मिथुन राशि वालों के लिए उपाय
- इस महीने नमक कम खाएं और रविवार के दिन नमक बिल्कुल न खाएं।
- कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लें।
- हनुमान जी के मंदिर में लाल मिठाई चढ़ाएं और प्रसाद मित्रों में जरूर बांटें।
तो हम उम्मीद करते हैं कि दिसम्बर महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!