मुंबई इंडियंस VS किंग्स इलेवन पंजाब (16 मई 2018): आईपीएल 2018, आज के मैच की भविष्यवाणी

आईपीएल 2018 में आज का मुकाबला मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा। आईपीएल सीज़न 11 का यह 50वाँ मैच है जो कि मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में रात्रि 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के धुरंधर अपनी-अपनी टीम को जिताने के लिए जीतोड़ मेहनत करेंगे। किंग्स् इलेवन पंजाब को पिछले मैच में आरसीबी के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा, लिहाज़ा वह इस मैच को जीतकर फिर से प्वाइंट टेबल पर टॉप चार में जगह बनाना चाहेगी। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए भी यह मैच जीतना बहुत ज़रुरी है। बहरहाल जानते हैं आज के मैच की भविष्यवाणी किस टीम के सितारे बुलंद कर रही है।

यदि आप क्रिकेट और आईपीएल से जुड़ी भविष्यवाणियों के नोटिफ़िकेशन अपने मोबाइल फ़ोन पर पाना चाहते हैं, तो कृपया देखें– क्रिकेट की भविष्यवाणियाँ सब्सक्राइब करें

मुंबई इंडियंस VS किंग्स इलेवन पंजाब – आज होने वाले मैच की भविष्यवाणी

  • दिनांक: 16 मई, बुधवार
  • समय: 8:00 PM (IST)
  • स्थान: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

16.05.2018:20:00 PM, मुंबई


आईपीएल 2018 के इस मैच की भविष्यवाणी वैदिक ज्योतिष के स्वर विज्ञान, नक्षत्र और सर्वतोभद्र चक्र पर आधारित है। आईपीएल 2018 में यह  मुकाबला सबसे अहम वाला है। अपने घरेलू मैदान में मुंबई इंडियंस किंग्स इलेवन पंजाब पर भारी पड़ सकती है। लेकिन मैच भविष्यवाणी कुछ और ही तस्वीर बयां कर रही है। ज्योतिषीय भविष्यवाणी के अनुसार चंद्रमा और शुक्र की दशा किंग्स इलेवन के लिए अनुकूल है। लिहाज़ा इस मैच में किंग्स इलेवन के जीतने की संभावना है।

क्रिकेट की भविष्यवाणियाँ सब्सक्राइब करें

डिस्क्लेमर: हम यह स्पष्ट करते हैं कि इस वेबसाइट में प्रयोग किए गए आईपीएल टीम्स के लोगो (शुभंकर) तथा सभी टीमों के नाम आईपीएल की निजि संपत्ति है। मैच के संबंध में दी जा रही यह भविष्यवाणी अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें।