MI Vs KKR (5th May): IPL 2019 आज के मैच की भविष्यवाणी

आईपीएल 2019 में 5 मई को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आख़िरी लीग मैच खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरु होगा। आईपीएल के इस सीज़न में मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच यह दूसरा मुकाबला है। दोनों के बीच हुए पिछले मुकाबले में कोलकाता ने मुंबई को अपने होम ग्राउंड में 34 रनों से हराया था। लिहाज़ा इस मैच में मुंबई इंडियंस के पास मौक़ा है कि वह केकेआर को हराकर अपनी पिछली हार का बदला ले। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ हार्दिक पंड्या अच्छी लय में है। वह अकेले अपने दम पर मैच का रुख बदलने की ताक़त रखते हैं। मुंबई की गेंदबाज़ी भी केकेआर से बेहतर है। लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह टी20 फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में शुमार हैं। लेकिन अगर केकेआर के तूफानी बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल क्रीज़ पर टिके रहे तो फिर वह मुंबई इंडियंस के मुँह से जीत छीन सकते हैं। इसलिए कप्तान रोहित शर्मा आंद्रे रसेल के ख़िलाफ़ मैदान में ठोस रणनीति के साथ उतर सकते हैं। बहरहाल ज्योतिषीय भविष्यवाणी के माध्यम से जानते हैं इस मैच का परिणाम किस टीम के हक़ में रहने वाला है।

यदि आप क्रिकेट और आईपीएल से जुड़ी भविष्यवाणियों के नोटिफ़िकेशन अपने मोबाइल फ़ोन पर पाना चाहते हैं, तो कृपया देखें–
क्रिकेट की भविष्यवाणियाँ सब्सक्राइब करें

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच की ज्योतिषीय भविष्यवाणी

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच की भविष्यवाणी प्रश्न कुंडली पर आधारित है। यहाँ हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि प्रश्न कुंडली के लिए पूछा गया प्रश्न मुंबई इंडियंस के लिए है। इसलिए आज के मैच की ज्योतिषीय भविष्यवाणी मुंबई इंडियंस के ऊपर प्रभावी होगी। ज्योतिष विज्ञान में इस तरह की भविष्यवाणी को देखने के लिए लग्न भाव, लग्नेश, षष्ठम भाव और षष्ठम भाव के स्वामी का विचार किया जाता है।

लग्न भाव : कुंडली के लग्न भाव में शुभ ग्रह बृहस्पति बैठा है। साथ ही इस भाव पर लग्न भाव के स्वामी मंगल की दृष्टि है। इन दोनों कारणों से कुंडली का लग्न भाव बेहद मजबूत स्थिति में है, जो कि मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बात है।

लग्नेश : वहीं लग्न भाव का स्वामी मंगल कुंडली के सप्तम भाव में वृषभ राशि में बैठा है। यह स्थान मंगल के लिए शुभ है। यानि कुंडली में लग्नेश मजबूत स्थिति में है।

षष्ठम भाव : कुंडली के छठे भाव में सूर्य उच्च का है। यानि यह स्थिति सूर्य ग्रह के बली होने को दर्शाती है। इसके अलावा यहाँ सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण कर रही है। इसके कारण भी कुंडली का छठा भाव मजबूत स्थिति में है।

षष्ठमेष : कुंडली के छठे भाव और लग्न भाव का स्वामी मंगल ही है और जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि कुंडली में सप्तम भाव में बैठा मंगल अपनी मजबूत स्थिति में है।

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इस मुकाबले में ग्रह नक्षत्र मुंबई इंडियंस के अनुकूल दिखाई दे रहे हैं लिहाज़ा यह मुकाबला मुंबई इंडियंस जीतकर, केकेआर से अपनी पिछली हार का बदला ले सकती है।

विजेता टीम : इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के जीतने की प्रबल संभावना है।

क्रिकेट की भविष्यवाणियाँ सब्सक्राइब करें

डिस्क्लेमर : हम यह स्पष्ट करते हैं कि मैच के संबंध में दी जा रही यह भविष्यवाणी अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें।