आईपीएल 2019 का पहला क्वालिफायर मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। यह मुकाबला 7 मई को चेन्नई के एमएम चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के आख़िरी लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अंक तालिका में टॉप वन में जगह बनाने में सफल रही है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे पायदान पर है। दिलचस्प यह कि दोनों के 18-18 अंक थे लेकिन मुंबई इंडियंस, चेन्नई से नेट रन रेट में आगे थी। क्वालिफायर 1 में खेलने वाली इन दोनों टीमों के पास हारने के बाद एक मौक़ा और होगा जबकि जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेगी। इस मैच में हारने वाली टीम को एलिमिनेटर मैच में विजय होने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स या सनराइजर्स हैदराबाद के साथ क्वालिफायर 2 में फाइलन के लिए भिड़ना होगा।
यदि आप क्रिकेट और आईपीएल से जुड़ी भविष्यवाणियों के नोटिफ़िकेशन अपने मोबाइल फ़ोन पर पाना चाहते हैं, तो कृपया देखें–
क्रिकेट की भविष्यवाणियाँ सब्सक्राइब करें
अब तक इस सीज़न में मुंबई और चेन्नई के बीच 2 मुकाबले हुए हैं और इन दोनों मुक़ाबलों में मुंबई इंडियंस ने बाज़ी मारी है। यह मैच भले ही चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड में क्यों न हो लेकिन जीत के आंकड़ें मुंबई इंडियंस के पक्ष में है। बहरहाल, मैच का परिणाम क्या होने वाला है, यह जानने के लिए डालते हैं ज्योतिषीय भविष्यवाणी पर एक नज़र….
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच की ज्योतिषीय भविष्यवाणी
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच की भविष्यवाणी प्रश्न कुंडली पर आधारित है। यहाँ हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि प्रश्न कुंडली के लिए पूछा गया प्रश्न मुंबई इंडियंस के लिए है। इसलिए आज के मैच की ज्योतिषीय भविष्यवाणी मुंबई इंडियंस के ऊपर प्रभावी होगी। ज्योतिष विज्ञान में इस तरह की भविष्यवाणी को देखने के लिए लग्न भाव, लग्नेश, षष्ठम भाव और षष्ठम भाव के स्वामी का विचार किया जाता है।
लग्न भाव : कुंडली के लग्न भाव में शुभ ग्रह बृहस्पति बैठा है। साथ ही इस भाव पर सप्तम भाव से उच्च चंद्रमा की दृष्टि है। इन दोनों कारणों से कुंडली का लग्न भाव बेहद मजबूत स्थिति में है, जो कि मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बात है।
लग्नेश : वहीं लग्न भाव का स्वामी मंगल कुंडली के अष्टम भाव में बैठा है। यह स्थान मंगल के लिए शुभ नहीं है। इस भाव में मंगल मिथुन राशि में बैठा है जो कि उसके शत्रु ग्रह बुध की राशि है। साथ ही क्रूर ग्रह राहु के साथ युति भी लग्न के स्वामी के लिए शुभ नहीं है। ये सभी कारण लग्न के स्वामी मंगल की कमज़ोरी को दर्शाते हैं।
षष्ठम भाव : कुंडली के छठे भाव में सूर्य उच्च का है। इसके अलावा यहाँ सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण कर रही है। लेकिन चूंकि मंगल बुध की, और बुध मंगल की राशि में होने से इस बुधादित्य योग का प्रभाव शून्य हो रहा है एवं सूर्य और मंगल (बुध से परिवर्तन होने के पश्चात) से कुंडली में सूर्य मंगल अंगाकारक योग से कुंडली का छठा भाव कमज़ोर है।
षष्ठमेष : कुंडली के छठे भाव और लग्न भाव का स्वामी मंगल ही है और जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि कुंडली में अष्टम भाव में बैठा मंगल कमज़ोर स्थिति में है।
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इस मुकाबले में ग्रह नक्षत्र मुंबई इंडियंस के अनुकूल नहीं दिखाई दे रहे हैं लिहाज़ा इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार सकती है।
विजेता टीम : इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के जीतने की प्रबल संभावना है।
क्रिकेट की भविष्यवाणियाँ सब्सक्राइब करें
डिस्क्लेमर: हम यह स्पष्ट करते हैं कि मैच के संबंध में दी जा रही यह भविष्यवाणी अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें।