बुध के कन्या में गोचर से चमकेगा 5 राशियों का भाग्य – 2 को उठानी पड़ेगी परेशानियाँ

एक बार फिर जल्द होने वाली एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की संपूर्ण जानकारी लेकर एस्ट्रोसेज इस ब्लॉग के माध्यम से आपके सामने पेश है। इस ब्लॉग में हम बात करेंगे बुध ग्रह के एक महत्वपूर्ण गोचर की जो की 1 अक्टूबर 2023 को होने वाला है। यहां हम जानेंगे कि बुध का यह गोचर किन राशियों के लिए अनुकूल रहने वाला है और किन लोगों को इसके प्रतिकूल परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह

वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह सबसे छोटा ग्रह माना जाता है और यह सूर्य के सबसे निकटतम मौजूद है। सूर्य अर्थात आग के गले के सबसे करीब होने के चलते सूर्य बुध का एक राशि में गोचर आम तौर पर 23 से 28 दिनों तक रहता है। इस समय के अंदर आमतौर पर बुध दूसरी राशि में गोचर कर जाता है। इसके अलावा चूंकि बुध ग्रह सूर्य के बेहद ही नजदीक मौजूद होता है इसलिए यह बहुत तेजी से अस्त भी होता है। इसके अलावा सूर्य बुध के बीच के करीबी दूरी के चलते बुध अक्सर या तो सूर्य से एक घर आगे या फिर एक घर पीछे या फिर सूर्य के सामान घर में मौजूद रहता है। 

इस बार 1 अक्टूबर 2023 को 20:29 पर कन्या राशि में बुध गोचर करने वाले हैं। कन्या बुध  की स्वराशि है और यह उच्च राशि भी मानी जाती है। ऐसे में चलिये आगे बढ़ते हैं और देखते हैं कि इसका किन राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा। किन राशियों को इसके अनुकूल परिणाम मिलेंगे तो वहीं किस राशि को इसके प्रतिकूल परिणामों से जूझना पड़ेगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

आपकी जानकारी के लिए बता दें की राशि अनुसार भविष्यवाणी उदय या लग्न राशि पर आधारित होती है। ऐसे में आप अपना लग्न या उदित राशि जानने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्या राशि में बुध के गोचर से इन राशियों को मिलेगा लाभ 

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे घर और पांचवें घर का स्वामी है और अपनी कन्या राशि में गोचर के दौरान पांचवें घर में ही स्थित रहेगा। बुध  का यह गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए करियर और वित्त के लिहाज से बेहद ही अनुकूल साबित होगा। रचनात्मकता के क्षेत्र से संबंधित लोग अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे और अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे। मार्केटिंग, मीडिया, पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी लाभ मिलेगा। 

करियर के मोर्चे पर बात करें तो आप अपने जीवन में उत्कृष्टता हासिल करने और खुद को बढ़ावा देने और अपने वरिष्ठों से प्रशंसा प्राप्त करने में भी यह गोचर आपके लिए सहायक साबित होगा। इस दौरान आपके जीवन में नए अवसर दस्तक देंगे और इससे आपके जीवन में विकास देखने को मिलेगा। नई नौकरी में भी आपको सफलता मिल सकती है और इसमें आप अपनी बुद्धि के दम पर आगे बढ़ाने की स्थिति में नजर आएंगे।

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध पहले अथवा लग्न भाव पर शासन करता है और अपनी उच्च राशि कन्या के साथ आपके चौथे घर पर भी शासन करता है। इसके परिणाम स्वरूप इस अवधि के दौरान मिथुन राशि के जातक सभी भौतिक सुख सुविधा प्राप्त करने और उन पर खर्च करके अपनी संपत्ति बढ़ाने की स्थिति में नजर आएंगे। कन्या राशि में बुध का गोचर आपके लिए कोई नई संपत्ति खरीद, निवेश या किसी वाहन आदि की खरीद करने या संपत्ति में निवेश करने के लिहाज से अनुकूल साबित होगा। 

करियर के मोर्चे पर बात करें तो आप अपने पेशेवर जीवन पर पूरा नियंत्रण रखने की स्थिति में रहेंगे। इस राशि के जातक अपनी नौकरी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अगर इस राशि के जिन जातकों की कुंडली में बुध मजबूत स्थिति में है उन्हें कार्य स्थल पर पदोन्नति मिलने की भी उच्च संभावना बन रही है। 

अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो बुध  का यह गोचर आपको भी लाभ प्रदान करेगा। इसके अलावा आप किसी नए व्यवसाय की भी शुरुआत कर सकते हैं और मौजूदा व्यवसाय से भी आपको शुभ परिणाम मिलेंगे। बुध  का कन्या राशि में गोचर आपको रियल एस्टेट व्यवसाय के माध्यम से लाभ प्रदान करने में सहायक स्थापित होगा और अगर आप ऐसा करते हैं तो आप उच्च स्तर का लाभ प्राप्त करने और खुद के जीवन में संतुष्टि हासिल करने में कामयाब होंगे। कुल मिलाकर बुध  का यह गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए बेहद ही अनुकूल रहने वाला है।

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध  आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके दूसरे भाव में स्थित होगा। यह अवधि आर्थिक संदर्भ में आपके लिए अनुकूल रहेगी। इस दौरान आय के अन्य स्रोत ढूंढने और अपनी कमाई बढ़ाने के लिहाज से शानदार साबित होगा। सिंह राशि के जातक बुध  के इस गोचर के दौरान अपनी मनोकामनाएं और लक्ष्य पूरा करने की स्थिति में नजर आएंगे। आर्थिक रूप से सुरक्षित और स्वतंत्र होना आपके लिए इस अवधि में ज़्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है। बुध  का अपनी ही राशि में गोचर आपको लंबी दूरी की यात्राओं का सुख भी प्रदान कर सकता है और इन यात्राओं से आपको लाभ भी मिलेगा। 

बात करें करियर पक्ष की तो बुध  का यह गोचर अपने प्रतिस्पर्धियों पर जीत हासिल करने और सफल होने के लिए एक उपयोगी समय साबित होगा। इस अवधि के दौरान आप आसानी से अपने नेतृत्व कौशल और क्षमताओं का प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे। 

इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें उच्च स्तर का लाभ मिलेगा। बुध  के कन्या राशि में गोचर के दौरान आप नए व्यावसायिक संपर्क बनाने में कामयाब होंगे जो भविष्य में आपके सपनों और उद्देश्यों को पूरा करने में सहायक भी साबित हो सकते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध आठवें और ग्यारहवें भाव पर शासन करता है और बुध  के कन्या राशि में गोचर के दौरान यह आपके ग्यारहवें भाव में ही रहने वाला है। इस अवधि के दौरान आप अधिक लाभ प्राप्त करने में कामयाब होंगे। साथ ही आपकी वित्तीय स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा। आप अपनी इच्छाओं को आसानी से पूरा करने में कामयाब रहने वाले हैं। कन्या राशि में बुध  के इस गोचर के दौरान आप संपत्ति या वित्त प्राप्त करने में बेहद ही सफल होंगे। आपको विरासत के माध्यम से कोई बड़ी रकम मिलने की उच्च संभावना बन रही है जिससे आप खुश और आश्चर्यचकित हो सकते हैं। 

करियर के लिहाज से बात करें तो यह गोचर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए लाभदायक साबित होगा। आप अपने सहकर्मियों या सामाजिक नेटवर्क के माध्यम से पदोन्नति या बेहतर नौकरी या नौकरी में बेहतर पद सुरक्षित करने में कामयाब रहेंगे। वृश्चिक राशि के जातकों को इस समय अवधि में अपने वरिष्ठों से सराहना प्राप्त होगी जो आपके लिए काफी अनुकूल साबित होगा। 

इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं वह अपना व्यवसाय सफलतापूर्वक चलाएंगे। आप चाहें तो कोई नया व्यवसाय भी खोल सकते हैं इसमें आपको लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस अवधि में आप अपने प्रतिस्पर्धियों के लिए खतरा बनेंगे और व्यवसाय को लाभप्रद तरीके से चलने में कामयाब रहेंगे। इस दौरान आप किसी नए व्यावसायिक संपर्क या डील पर मुहर लगा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने व्यवसाय के संदर्भ में नई रणनीतियों का पता लगाने और इन रणनीतियों को अपने व्यवसाय में उतरने में भी कामयाब रहेंगे जिनसे आपको लाभ मिलेगा।

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए बुध सातवें और दसवें घर का स्वामी है और कन्या राशि में गोचर के दौरान यह आपके दसवें घर में स्थित होगा। इस गोचर के दौरान धनु राशि के जातकों को अपनी कड़ी मेहनत के दम से नौकरी में संतुष्टि प्राप्त होगी। आपको भाग्य का साथ मिलेगा।  इसके अलावा पेशेवर मोर्चे पर नौकरी के संबंध में बुध  की कन्या राशि में गोचर के दौरान आपको नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। बुध  के इस गोचर के दौरान धनु राशि के कुछ जातकों को विदेश यात्रा या फिर किसी लंबी दूरी की यात्रा का अवसर प्राप्त हो सकता है। साथ ही इस राशि के कुछ जातकों को इस अवधि में नौकरी भी बदलनी पड़ सकती है ।

बात करें व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े जातकों की तो इस अवधि में आपको अपार सफलता मिलेगी। बुध के कन्या राशि में गोचर के दौरान आप अच्छी मात्रा में लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आप अपने प्रतिस्पर्धियों के साथ अच्छी प्रतिस्पर्धा करेंगे और साथ ही अपने व्यवसाय में सफलता और जीत के लिए नए फॉर्मूले अपने व्यवसाय में लागू करते भी नजर आ सकते हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

बुध के कन्या राशि में गोचर से इन दो राशियों को हो सकता है नुकसान 

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और छठे घर का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके छठे घर में रहने वाला है। क्योंकि बुध  मेष राशि के जातकों के लिए एक कार्यात्मक लाभकारी ग्रह नहीं माना गया है इसलिए यह गोचर आपके जीवन के अधिकांश पहलुओं के लिहाज से सकारात्मक संकेत नहीं दे रहा है। इसके अलावा यह गोचर आपको पैसे और वित्त के संदर्भ में साथ ही आत्म विकास और प्रयासों में भी कुछ बाधाएँ लेकर आ सकता है। आपको दूसरों की तरह प्रशंसा या सराहना और सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता पड़ेगी। 

बुध  के कन्या राशि में गोचर के दौरान आपके भाग्य का साथ नहीं मिलेगा जिससे सकारात्मक चीज़ें आपके पक्ष में नहीं हो पाएंगे। ऐसे में इस समय अवधि में आपको आगे बढ़ने और जीत प्राप्त करने के लिए धैर्य रखने और दृढ़ संकल्प रखने की आवश्यकता पड़ेगी। भविष्य को लेकर आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं। 

करियर के मोर्चे पर बात करें तो आपको अपना काम अधिकतर तत्परता से करने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना पड़ेगा अन्यथा आप अपना ही नुकसान कर लेंगे। आप जो भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं उसके लिए आपको उचित सराहना नहीं प्राप्त होगी। आपको अपनी नौकरी के संबंध में अपने सहयोगियों से कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। साथ ही कार्यक्षेत्र पर कोई व्यक्ति आपके काम में लगातार हस्तक्षेप भी कर सकता है। इससे आपके कार्य कुशलता में गिरावट देखने को मिलेगी।

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए बुध नवम और बारहवें घर का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके बारहवें घर में ही रहने वाला है। बुध  के गोचर के परिणाम स्वरुप तुला राशि के जातकों को अपने भविष्य और समृद्धि के बारे में चिंता और परेशानी सता सकती है। इस राशि के जातकों के जीवन में बार-बार बदलाव देखने को मिलेंगे जो आपके विकास के लिए ज़्यादा अनुकूल नहीं साबित होंगे। 

करियर के लिहाज से तुला राशि के जातकों के लिए यह समय ज्यादा अच्छा नहीं रहने वाला है और आपको अपने काम में लाभ की कमी भी महसूस होगी। 

इसके अलावा वरिष्ठों से उचित मान्यता और सराहना ना मिलने के चलते तुला राशि के जातक बेहतर संभावनाओं के लिए अपने करियर को बदलने का विचार कर सकते हैं। बुध  के कन्या राशि में गोचर के दौरान आप में से कुछ लोग अपनी नौकरी के लिए विदेश भी जा सकते हैं। बुध के कन्या राशि में गोचर के दौरान इस राशि के व्यापारी जातकों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। एक सफल व्यवसाय चलाने के लिए तुला राशि के जातकों को समय से पहले योजना बना लेने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा बुध  के इस गोचर के दौरान इस राशि के व्यापारी जातकों को कड़ी प्रतिस्पर्धा भी झेलनी पड़ेगी। आपको इसके लिए भी तैयार रहने की सलाह दी जाती है। 

बुध का कन्या राशि में गोचर प्रभावशाली ज्योतिषीय उपाय

  • नियमित रूप से भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा घास और शुद्ध देसी घी के लड्डू अर्पित करें।  
  • बुध ग्रह के लिए हवन करें। 
  • अपने परिवार की महिलाओं को वस्त्र और हरी चूड़ियों का दान करें। 
  • किन्नरों का आशीर्वाद लें। 
  • रोजाना गाय को हरा चारा खिलाएं। 
  • पक्षियों और खासकर कबूतरों और तोतों को भीगे हुए हरे चने खिलाएँ।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!