बुध गोचर 2023: वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह के गोचर को महत्वपूर्ण माना जाता है और इनकी स्थिति में होने वाला छोटे से छोटा परिवर्तन भी व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। अब बुध ग्रह मकर राशि में प्रवेश करने जा रहा है और इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा। जैसा कि हम जानते हैं कि बुध ग्रह वाणी और तर्क के कारक हैं और ज्योतिष में बुध को सभी ग्रहों में सबसे शुभ माना गया है। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको उन राशियों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा जिनके लिए बुध का यह गोचर फलदायी साबित होगा। तो आइये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बुध का मकर राशि में गोचर कब और किस समय होने जा रहा है।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
बुध का मकर राशि में गोचर: तिथि और समय
मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध धनु राशि से निकलकर 07 फरवरी 2023 की सुबह 07 बजकर 11 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में बुध की गणना लाभकारी ग्रहों में होती है और कुंडली में इनकी स्थिति शुभ या मज़बूत होने पर व्यक्ति का संचार कौशल शानदार होता है और बुद्धि तीव्र होती है। अब नज़र डालते हैं उन राशियों पर जिनके ऊपर बुध देव अपनी कृपा बरसायेंगे।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2023
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
बुध गोचर के साथ इन राशियों के लिए होगी सुनहरे दौर की शुरुआत
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए बुध आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं और बुध महाराज का ये गोचर आपके दसवें भाव में होने जा रहा है। ऐसे में, इन जातकों को कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे। मेष राशिवालों को करियर, व्यापार, घर और पारिवारिक जीवन आदि क्षेत्रों में सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपके विरोधी आपसे परास्त होंगे और आप बुध ग्रह के आशीर्वाद से पूरी ताकत एवं जोश के साथ आगे बढ़ेंगे।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों के लिए बुध आपके पहले और चौथे भाव के स्वामी हैं। बुध का गोचर आपके आठवें भाव में होगा जिसके परिणामस्वरूप आपको जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी। इन जातकों को अचानक से धन लाभ होगा और इस दौरान इन्हें धन की कमी नहीं होगी। साथ ही, आपको करियर में भी तरक्की देखने को मिलेगी और आपके सामाजिक जीवन का भी दायरा बढ़ेगा। इस राशि के जातकों के ससुराल पक्ष के साथ संबंध बेहतर होंगे।
कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और इनका गोचर आपके छठे भाव में होगा। इस अवधि के दौरान नौकरीपेशा जातकों को कार्यों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे और इनका करियर भी रफ़्तार पकड़ेगा। साथ ही, आप पर जिम्मेदारियां भी बढ़ सकती हैं। इन लोगों को अपने खर्चे नियंत्रित करने होंगे जो बेकाबू हो सकते हैं। वहीं, बिज़नेस करने वाले लोगों को निवेश से अच्छा मुनाफा होगा और ऐसे में, इन्हें कर्ज़ से मुक्ति मिलेगी। आपका निजी जीवन भी सामान्य रूप से चलेगा।
तुला राशि
तुला राशिवालों के लिए बुध आपके नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और बुध का यह गोचर आपके चौथे भाव में होगा। इन जातकों को जीवन के हर पहलू में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही, आर्थिक स्थिति भी मज़बूत होगी और माता के साथ रिश्तों में भी मधुरता बनी रहेगी। इस दौरान आप कोई नया वाहन या नया घर खरीद सकते हैं। आपके घर-परिवार का माहौल शांतिपूर्ण और ख़ुशहाल बना रहेगा। इसके अलावा, स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी, यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
धनु राशि
बुध का मकर राशि में गोचर धनु राशि वालों के दूसरे भाव में होने जा रहा है। इसके अलावा, बुध देव आपके सातवें और दसवें भाव के स्वामी भी हैं। ऐसे में, इन लोगों को धन कमाने के साथ-साथ पैसों की बचत करने के भी नए अवसर प्राप्त होंगे। इस अवधि में आप लज़ीज़ भोजन का लुत्फ़ उठाते नज़र आएंगे और आपको पार्टनर के माध्यम से भी धन लाभ होगा। हालांकि, इन लोगों को अपने शब्दों और सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है, अन्यथा आप परेशानियों में घिर सकते हैं।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर आपके ग्यारहवें भाव में होगा। हालांकि, बुध महाराज को आपकी कुंडली में चौथे और सातवें भाव का स्वामित्व प्राप्त है। इन जातकों के लिए यह समय विशेष रूप से फलदायी होगा और इस दौरान आपको अपने भाई-बहनों का पूरा साथ मिलेगा। इन जातकों की समस्त मनोकामनाएं भी पूरी होगी। साथ ही, व्यापार, वित्त, स्वास्थ्य और रिलेशनशिप आदि में सुधार देखने को मिलेगा। वहीं, इस राशि के छात्रों को अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।