16 अप्रैल 2021: बुध के मेष राशि में गोचर से बदलेगी इन राशियों की किस्मत

16 अप्रैल 2021: बुध के मेष राशि में गोचर से बदलेगी इन राशियों की किस्मत

ज्योतिष शास्त्र में गोचर का विशेष महत्व है। ज्योतिष शास्त्र मानता है कि ग्रहों के गोचर का  पृथ्वी के हरेक जीव पर प्रभाव पड़ता है। यहाँ तक कि आप क्या कर रहे हैं और क्या करने वाले हैं, यह सब बहुत हद तक ग्रहों की स्थिति और उनके गोचर से ही तय होता है। 

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

अब ऐसे में 16 तारीख सभी के लिए बेहद खास साबित होने वाला है क्योंकि इस दिन बुध ग्रह गोचर करने वाले हैं। बुध ग्रह को संचार, लेखन, बुद्धि, तर्कशक्ति, गणित, व्यापार और वाणी इत्यादि का कारक ग्रह माना गया है। सभी ग्रहों में सबसे तेज बुध की ही गति है। उत्तर दिशा पर अधिकार रखने वाले बुध देवता अगर किसी की कुंडली में कमजोर अवस्था में हो तो वह जातक मानसिक परेशानी से घिरा रहता है और यदि शुभ स्थान पर विराजमान हों तो वैसा जातक एक प्रखर वक्ता होता है। ऐसे में आइये एक नजर सभी 12 राशियों पर डालते हैं और देखते हैं कि बुध के इस गोचर का इन पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है लेकिन उससे पहले बुध के गोचर से जुड़ी कुछ खास जानकारी आपको दे देते हैं।

बुध गोचर तिथि, दिन व समय

तिथि: 16 अप्रैल 2021

दिन : शुक्रवार

समय : रात्रि 09 बजकर 05 मिनट पर

स्थान : मेष राशि में

बुध गोचर का सभी राशियों पर प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह गोचर आर्थिक लिहाज से बेहतर साबित हो सकता है। कार्यक्षेत्र में भी इस अवधि के दौरान आप अपने बेहतर प्रदर्शन से अपने अधिकारियों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में सक्षम रह सकते हैं। हालांकि आपको इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं जिसका आपको विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। वैवाहिक जीवन गोचर के दौरान सुखद रहने की संभावना है।

वृषभ राशि

इस गोचर के दौरान वृषभ राशि के जातक अपनी बुद्धि के दम पर लोकप्रियता हासिल कर सकते हैं। आर्थिक रूप से आप इस गोचर के दौरान परेशान रह सकते हैं। बेवजह के खर्चे बढ़ने की आशंका है। किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से आपको दूर रहने की सलाह दी जाती है। दाम्पत्य जीवन में आपको किसी यात्रा की वजह से जीवनसाथी से दूर होना पड़ सकता है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को इस गोचर के दौरान किसी पुरानी बीमारी से निजात मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति या वेतन वृद्धि की संभावना है। नया व्यवसाय शुरू करने के लिए यह बेहद उत्तम समय है। दाम्पत्य जीवन में रिश्तों में एक नयापन देखने को मिल सकता है।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को इस गोचर के दौरान कार्यक्षेत्र में अपने सहकर्मियों से पूरा सहयोग मिलने की संभावना है। नयी नौकरी ढूंढ रहे जातकों को सफलता मिल सकती है। हालांकि परिवार में आपके भाई-बहन किसी परेशानी का सामना करते नजर आ सकते हैं। माता पिता के साथ आपका कोई मतभेद भी हो सकता है। वहीं अतिरिक्त कार्य बोझ की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी आपको परेशान कर सकती हैं।

सिंह राशि

बुध गोचर की अवधि में सिंह राशि के जातकों के परिवार में बड़े भाई या बहन की पदोन्नति हो सकती है जिसकी वजह से परिवार का माहौल खुशनुमा रहने की संभावना है। पिता के साथ आपके संबंध मधुर होते दिख सकते हैं। कार्यक्षेत्र की पूर्व की समस्याओं को आप इस गोचर की अवधि में बेहद सहजता के साथ निपटा पाने में सक्षम हो सकते हैं। दाम्पत्य जीवन सुखद रहने की संभावना है।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों में आत्मविश्वास की कमी आ सकती है जिसकी वजह से वह अपने करियर से जुड़े फैसले लेने में हिचकते नजर आ सकते हैं। स्वभाव में चिड़चिड़ापन बढ़ने की आशंका है। पैतृक संपत्ति से किसी प्रकार का मुनाफा मिलने के योग बन रहे हैं। वहीं जीवनसाथी की तरफ से इस गोचर की अवधि में न सिर्फ आपको भावनात्मक रूप से समर्थन प्राप्त होगा बल्कि आर्थिक रूप से भी वो आपकी मदद करते नजर आ सकते हैं।

तुला राशि

तुला राशि के जातक यदि कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं तो उनके लिए यह समय बेहद ही शुभ है। शेयर मार्केट से जुड़े जातकों को भी इस दौरान मुनाफा होने की प्रबल संभावना है। दाम्पत्य जीवन में खुद को जीवनसाथी के बेहद करीब महसूस करेंगे। रोमांस बढ़ेगा और कहीं घूमने जाने का प्लान भी बन सकता है। खुद के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने की जरूरत है।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि इस गोचर के दौरान स्वास्थ्य को लेकर परेशान रह सकते हैं। खास कर के चर्म रोग व सर्दी-जुकाम से जुड़ी समस्या आपको ज्यादा परेशान कर सकती है। आर्थिक रूप से भी आपके कमजोर होने की आशंका है। इस दौरान आपको फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने की जरूरत है। किसी भी तरह के तर्क और वाद-विवाद से खुद को दूर रखें। हालांकि इस दौरान आपको घर के बुजुर्गों से पूरा सहयोग मिलता दिख सकता है।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों को इस गोचर की अवधि के दौरान व्यापार में मुनाफा हो सकता है। साथ ही उनके व्यापार के साझेदार को भी लाभ होने की संभावना है। सरकारी नौकरी वाले जातकों का मनचाहा ट्रांसफर होने के योग हैं। पारिवारिक जीवन में सुख और शांति बने रहने की संभावना है। वहीं स्वास्थ्य को लेकर यह गोचर आपको औसत नतीजे दे सकता है।

मकर राशि

मकर राशि के जातक इस गोचर की अवधि में स्वयं के वजन को लेकर चिंतित रह सकते हैं। साथ ही सर्दी/जुकाम भी आपको परेशान कर सकता है। माँ की सेहत को लेकर भी चिंता बनी रहने की आशंका है। किसी रिश्तेदार के साथ जमीनी विवाद को लेकर कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। हालांकि फैसला आपके पक्ष में ही आने की उम्मीद है लेकिन मानसिक तनाव बना रह सकता है। कार्यक्षेत्र में आत्मविश्वास में बढ़ोतरी महसूस कर सकते हैं। जीवनसाथी की पदोन्नति हो सकती है।

कुम्भ राशि

कुम्भ राशि के जातक इस गोचर की अवधि के दौरान अपनी रचनात्मकता में इजाफा महसूस करेंगे। कला के क्षेत्र की तरफ उनका आकर्षण बढ़ सकता है।इस दौरान वे समाज के कुछ गणमान्य लोगों से मुलाक़ात कर सकते हैं जो काफी लंबे समय तक उन्हें फायदा देते नजर आएंगे। किसी भी तरह की यात्रा से बचें। यात्रा आपको आर्थिक नुकसान दे सकती है। संतान पक्ष की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है। 

यह भी पढ़ें: 16 अप्रैल को होगा बुध का गोचर, देश-दुनिया पर पड़ेगा गहरा प्रभाव

मीन राशि

मीन राशि के जातक इस गोचर के दौरान परिवार के साथ सुखद पल बिता सकते हैं। उन्हें मातृ पक्ष से किसी प्रकार का भेंट या लाभ प्राप्त हो सकता है। संपत्ति से जुड़ा कोई पुराना विवाद इस गोचर की अवधि में सुलझ सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा समय साबित होने की संभावना है। दाँत संबंधी समस्या परेशान कर सकती है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!