ग्रहों के गोचर करने का मानव जीवन पर गहरा असर पड़ता है। जब कोई ग्रह गोचर करता है, तो उसके प्रभाव के कारण किसी को सकारात्मक परिणाम मिलते हैं, तो वहीं कुछ लोगों को नकारात्मक फल मिलते हैं।
अब मई के माह में बुध का गोचर होने जा रहा है और यह गोचर कुछ राशियों के लिए शुभ साबित होगा, तो वहीं कुछ लोगों को इस समय अशुभ फल देखने को मिलेंगे।
ज्योतिषशास्त्र की मानें तो बुध का यह गोचर कुछ राशियों के करियर के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। इस ब्लॉग में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि बुध का गोचर किस तिथि एवं समय पर हो रहा है, ज्योतिष में बुध ग्रह का क्या महत्व है और इस गोचर से किन राशियों के लोगों को करियर में तरक्की मिलने की संभावना है।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
कब हो रहा है बुध का गोचर
ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि और सीखने की क्षमता का कारक बताया गया है। 10 मई 2024 की शाम 06 बजकर 39 मिनट पर बुध मेष राशि में गोचर कर जाएंगे। बुध ग्रह कुंडली में मज़बूत स्थान में विराजमान हों, तो इससे व्यक्ति को सभी तरह की सुख-सुविधाएं मिलती हैं। आगे जानिए ज्योतिषशास्त्र में बुध ग्रह का क्या महत्व है और जीवन पर इस ग्रह का क्या प्रभाव पड़ता है।
ज्योतिष में बुध ग्रह का महत्व
बुध ग्रह व्यक्ति को बुद्धि और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करते हैं। जब कुंडली में बुध उच्च स्थान में होता है, तो जातक को ज्ञान की प्राप्ति होती है और उसे अपने जीवन में हर क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। इस ज्ञान की मदद से जातक अपने व्यापार में सही फैसले ले पाते हैं और तरक्की करते हैं। इन्हें अपने बिज़नेस और शेयर मार्केट में खूब सफलता मिलती है।
वहीं कुंडली में बुध ग्रह जब राहु, केतु या मंगल जैसे अशुभ ग्रहों के साथ बैठे होते हैं, तो जातकों को जीवन के सभी क्षेत्रों में समस्याओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए अब जानते हैं कि बुध के मेष राशि में गोचर करने पर किन राशियों के लोगों को अपने करियर के क्षेत्र में अपार सफलता मिलने के योग हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इन राशियों का चमकेगा करियर
मेष राशि
बुध मेष राशि के तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं और अब उनका गोचर आपके लग्न यानी पहले भाव में होने जा रहा है। बुध के मेष राशि में आने पर आपको अपने करियर में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। आपने अपने कार्यक्षेत्र में जो भी प्रयास किए हैं, अब आपको उनका फल मिलने वाला है। आपको अपने प्रयासों के लिए सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे और इन्हें पाकर आप काफी संतुष्ट और प्रसन्न महसूस करेंगे।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मिथुन राशि
मेष राशि के बाद मिथुन राशि के जातकों को बुध के इस गोचर से करियर के क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा। बुध आपके पहले और चौथे भाव के स्वामी हैं और अब उनका गोचर आपके ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है। बुध के मेष राशि में प्रवेश करने पर आपको हर कदम पर अपने भाग्य का साथ मिलेगा।
यह समय आपके लिए बहुत भाग्यशाली साबित होगा। इस गोचर काल के दौरान आपको नौकरी में पदोन्नति भी मिल सकती है और आपके लिए अन्य कई तरह के लाभ मिलने के योग भी बन रहे हैं। इससे आपका मन काफी प्रसन्न रहेगा।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
सिंह राशि
सिंह राशि के लिए बुध आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और अब उनका गोचर आपके नौवें भाव में हो रहा है। बुध के इस गोचर के दौरान आपको कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत का पूरा फल मिलने वाला है। आप अपनी कड़ी मेहनत से अपार सफलता प्राप्त करेंगे। इस सफलता को पाकर आप अपने करियर को लेकर काफी प्रसन्न और संतुष्ट महसूस करेंगे। कुल मिलाकर यह समय आपके करियर के लिए अनुकूल सिद्ध होगा।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध पहले और दसवें भाव के स्वामी हें और अब उनका आपके आठवें भाव में गोचर होने जा रहा है। आपको अपने करियर में बेहतर संभावनाओं और प्रगति की तलाश रहेगी। इसके लिए आप नौकरी बदलने का मन भी बना सकते हैं और इससे आपको काफी संतुष्टि मिलेगी।
मकर राशि
बुध के मेष राशि में प्रवेश करने के दौरान मकर राशि के लोगों को भी अपने करियर में अनुकूल प्रभाव मिलने की संभावना है। बुध आपके छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं और अब उनका गोचर आपके चौथे भाव में होने जा रहा है। आपने अपने करियर या कार्यक्षेत्र में जो मेहनत की है, अब आपको उसका फल मिलने वाला है और यह फल आपको पदोन्नति के रूप में भी मिल सकता है। प्रमोशन पाकर आप काफी खुश नज़र आएंगे।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
तुला राशि
अगर आपकी तुला राशि है, तो आपको भी बुध के गोचर के दौरान अपने करियर में सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है। बुध आपके नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब वह आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आपको अपने कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिलने की प्रबल संभावना है। इसके साथ ही आपको अन्य लाभ भी प्राप्त होंगे।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!