कुंभ राशि में बुध के आने पर, इन्‍हें मिलेगा छप्‍पर फाड़ के पैसा, दूर होंगे सारे कष्‍ट

कुंभ राशि में बुध के आने पर, इन्‍हें मिलेगा छप्‍पर फाड़ के पैसा, दूर होंगे सारे कष्‍ट

ज्‍योतिषशास्‍त्र में ग्रहों के गोचर का बहुत महत्‍व है। जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो इससे देश और दुनिया के साथ-साथ मानव जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। अब फरवरी के महीने में बुध का गोचर होने जा रहा है, जाे सभी राशियों पर अनुकूल और प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके   

बुध को बुद्धि एवं वाणी का कारक माना गया है और इस ग्रह का प्रभाव लोगों के बोलने के तरीके पर भी पड़ता है। जन्‍मकुंडली में बुध की शुभ स्थि‍ति व्‍यक्‍ति को सुख और उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य प्रदान करता है। इसके साथ ही जातक का दिमाग तेज होता है। बुध के शुभ प्रभाव के कारण ज्ञान की प्राप्ति होती है और व्‍यक्‍ति उत्‍तम सफलता प्राप्‍त करता है। इन्‍हें हर क्षेत्र में सकारात्‍मक परिणाम मिलते हैं और ये लोग अपने ज्ञान के बल पर अपने करियर और व्‍यापार में सही फैसले ले पाते हैं।

कब हो रहा है बुध का गोचर

20 फरवरी, 2024 को प्रात: काल 05 बजकर 48 मिनट पर बुध ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। बुध के शनि की राशि कुंभ में आने पर कुछ राशियों के आर्थिक जीवन पर गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा। इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि बुध के गोचर से किन राशियों को धन लाभ होने की संभावना है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मेष राशि

मेष राशि के लोगों को पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना है। आपको इस समय सट्टेबाज़ी से भी पैसा कमाने का मौका मिल सकता है। अगर अब तक आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, तो अब आपकी परेशानियां दूर होंगी। आप इस समय इतना पैसा कमाएंगे कि अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आप अपने परिवार की भी सभी आवश्‍यकताओं को पूरा करने में समर्थ होंगे। कुल मिलाकर, बुध का गोचर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा और आपको खूब धन कमाने का मौका मिलेगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

बुध के कुंभ राशि में आने से वृषभ राशि के लोगों को अपने आर्थिक जीवन में लाभ प्राप्‍त होगा। आप पैसे कमाने के साथ-साथ बचत पर भी ध्‍यान दे पाएंगे। इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मज़बूत होगी। आपके दिमाग में पैसा कमाने के विचार आते रहेंगे। इस समय आपके ऊपर पैसा कमाने का जुनून सवार रह सकता है। अपनी इसी सोच की वजह से आप आर्थिक रूप से संपन्‍न बन पाएंगे। आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे और आप खूब पैसा भी कमाएंगे।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों को अपनी मेहनत का फल मिलने वाला है। आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको अच्‍छा मुनाफा और लाभ होने की उम्‍मीद है। आपको अपनी नौकरी में इंसेंटिव भी मिल सकता है। इसके साथ ही आपके वेतन में वृद्धि होने की भी संभावना है। आपको विदेशी स्रोत से भी लाभ मिलने के संकेत हैं। इन सभी चीज़ों की वजह से आप काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे। पैसा कमाने के साथ-साथ आप धन की बचत भी कर पाएंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों को अपने व्‍यापार में खूब मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। बुध के कुंभ राशि में प्रवेश करने पर कर्क राशि के लोग अपने बिज़नेस में खूब तरक्‍की करेंगे। आपको किसी डील से अच्‍छा मुनाफा मिलने की उम्‍मीद है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी। आपको अचानक कोई सरप्राइज भी मिल सकता है। इस समय आर्थिक रूप से आपकी स्थिति मज़बूत रहने वाली है। पैसों को लेकर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप धन का व्‍यय करने के साथ-साथ पैसों की बचत भी कर पाएंगे।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

बुध के गोचर के दौरान सिंह राशि के लोग अच्‍छा मुनाफा कमाएंगे। आपकी बचत में भी वृद्धि होगी। आपने अपने काम में जो मेहनत की है, उसका अब आपको अच्‍छा परिणाम मिलने वाला है। आपकी आय के स्रोत तो बढ़ेंगे और आप पैसों की बचत भी कर पाएंगे। पैसों की बचत करने की वजह से आपकी आर्थिक स्थिति भी मज़बूत होगी। आप इस समय ऐसी योजनाओं में निवेश करेंगे जिससे आपको अच्‍छा रिटर्न मिलने की संभावना है। आर्थिक रूप से संपन्‍न रहने की वजह से आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि

तुला राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्‍छी रहने वाली है। आप जितना भी पैसा कमाएंगे, उससे बहुत संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आपकी आय में भी वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। आप शेयर मार्केट से भी मुनाफा कमाएंगे। इसके अलावा ट्रेड से भी आपकी आय में वृद्धि होगी। पैसों के मामले में आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। आपके पास इस समय पर्याप्‍त धन रहने वाला है जिससे आप अपने साथ-साथ अपने परिवार की जरूरतों को भी पूरा कर पाएंगे। आर्थिक रूप से संपन्‍न रहने की वजह से आपके घर-परिवार में भी खुशी का माहौल रहेगा।

तुला साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

बुध का कुंभ राशि में गोचर करना धनु राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति के लिए वरदान साबित हो सकता है। आप इस समय खूब धन कमाएंगे और बड़ी आसानी से अपने खर्चों को पूरा कर पाएंगे। इसके साथ ही आपको पैसों की बचत करने में भी कोई समस्‍या नहीं आने वाली है। वहीं नौकरीपेशा जातकों की सैलरी में बढ़ोत्‍तरी होने के योग हैं। आपको इंसेंटिव भी मिल सकता है। आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे और आप पैसों की बचत करने में भी सफल हो पाएंगे।

धनु साप्‍ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!