मीन राशिफल 2024: इस साल बिज़नेस में होगी तरक्‍की लेकिन सेहत रहेगी बेहाल!

मीन राशिफल 2024: इस साल बिज़नेस में होगी तरक्‍की लेकिन सेहत रहेगी बेहाल!

नववर्ष के आगमन से ही मन में नई आशाएं और उम्‍मीदें जागने लगती हैं। हर कोई यही कामना करता है कि आने वाले साल में उनकी सारी परेशानियां दूर हो जाएं और उनके जीवन एवं करियर या किसी अन्‍य क्षेत्र में आ रही रुकावट दूर हो।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

ज्‍योतिष शास्‍त्र के ज़रिए आप जान सकते हैं कि नववर्ष 2024 आपके लिए कैसा साबित होगा। जी हां, ज्‍योतिष में ग्रहों की चाल और नक्षत्र के आधार पर आपको अपने भविष्‍य के महत्‍वपूर्ण पहलुओं की जानकारी मिल सकती है। एस्‍ट्रोसेज के इस ब्‍लॉग में मीन राशिफल 2024 के बारे में बताया गया है। यहां आप जान सकते हैं कि मीन राशि के लोगों का वर्ष 2024 में वैवाहिक जीवन, प्रेम जीवन, स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार और करियर आदि कैसा रहेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

वर्ष 2024 में ग्रहों की चाल

साल की शुरुआत में बृहस्‍पति ग्रह मीन राशि के दूसरे भाव में रहेंगे। 01 मई, को बृहस्‍पति आपके तीसरे भाव में गोचर करेंगे और यहां से उनकी आपके सातवें, नौवें, और ग्‍यारहवें भाव पर दृष्टि रहेगी। शनि आपके बारहवें भाव में पूरे साल उपस्थित रहेंगे। राहु आपके पहले और केतु सातवें भाव में रहेंगे। ग्रहों की इस स्थिति का मीन राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन, स्‍वास्‍थ्‍य और क‍रियर आदि पर महत्‍वपूर्ण असर पड़ेगा।

प्रेम जीवन

साल की शुरुआत में मंगल की दृष्टि आपके पांचवे भाव पर पड़ रही है और शुक्र और बुध आपके नौवें भाव में उपस्थित रहेंगे। आपके और आपके पार्टनर के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है लेकिन शुक्र और बुध के प्रभाव से आपके रिश्‍ते में खुशियां भी आएंगी। आप दोनों के बीच प्‍यार बढ़ेगा और आप दोनों एक-दूसरे को अच्‍छी तरह से समझ पाएंगे। आप दोनों कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं जिससे आप दोनों का रिश्‍ता और मज़बूत होगा। हालांकि, फरवरी और मार्च का महीना आपके प्रेम संबंध के लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। मंगल और सूर्य आपके ग्‍यारहवें भाव में उपस्थित होकर आपके पांचवे भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं। इस वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच मनमुटाव हो सकता है। आपको इस समय अपने रिश्‍ते में थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है वरना आप दोनों का रिश्‍ता बिगड़ सकता है। इसके अलावा अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। आपके प्रेम संबंध के लिए अक्‍टूबर, नवंबर और दिसंबर का महीना मुश्किल साबित हो सकता है। आप इस समय अपने प्रेम जीवन से संबंधित कोई भी बड़ा या महत्‍वपूर्ण निर्णय न लें। आपको इन तीन महीनों में अपने पार्टनर की सेहत का भी ख्‍याल रखना है। हालांकि, साल के बीच में कुछ महीनों में आपका रिश्‍ता थोड़ा बेहतर हो सकता है। जुलाई और अगस्‍त के बीच आप दोनों एक-दूसरे के साथ खूब समय बिताएंगे और एक-दूसरे के साथ का आनंद लेंगे।

आपको अपने रिश्‍ते को बरकरार रखने के लिए थोड़ा धैर्य रखने और अपने रिश्‍ते में सुधार लाने के लिए प्रयास करने की आवश्‍यकता है। यह साल आपके रिश्‍ते के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है इसलिए आप संभलकर रहें और अपने पार्टनर से बात करते समय सावधान रहें।

करियर व पेशेवर जीवन

मीन राशि के लोगों को वर्ष 2024 में करियर के क्षेत्र में कई उपलब्धियां मिलने की संभावना है। मंगल और सूर्य आपके दसवें भाव में रहेंगे जिससे आपको अपने कार्यक्षेत्र में असीम सफलता मिलने के संकेत हैं। नौकरीपेशा जातक अपने काम को काफी गंभीरता से लेंगे और पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करेंगे। आपके वरिष्‍ठ अधिकारी और सहकर्मी भी आपके काम और परिश्रम की तारीफ करेंगे। अगर आप पदोन्‍नति का इंतज़ार कर रहे हैं, तो जनवरी से लेकर मार्च के बीच आपको इस संबंध में कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है। इस साल करियर के मामले में आपको खूब तरक्‍की देखने को मिलेगी और हर तरफ बस आपके ही काम की चर्चा होगी। आपकी कंपनी में भी हर कोई आपके काम से खुश और संतुष्‍ट नज़र आएगा।

बृहस्‍पति आपके दूसरे भाव में उपस्थित हैं और उनकी आपके दसवें भाव और छठे भाव पर दृष्टि पड़ रही है। इससे नौकरीपेशा जातकों को लाभ मिलने के संकेत हैं। अगर आप लंबे समय से अपनी आय बढ़ने का इंतज़ार कर रहे थे या आप नौकरी के किसी अच्‍छे अवसर की तलाश में हैं, तो अब आपकी ये इच्‍छा पूरी हो सकती है। करियर को लेकर मार्च से अप्रैल तक का समय बहुत शुभ साबित होगा। इस समय आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। आप अपने कार्यों को जिस तरह से चाहते हैं, वो वैसे ही पूरे होते नज़र आएंगे। अगस्‍त से सितंबर के बीच का समय भी आपके लिए अच्‍छे परिणाम लेकर आएगा।

इन महीनों में आपको नौकरी के अच्‍छे अवसर मिल सकते हैं। हालांकि, साल के आखिरी तीन महीनों में आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों से थोड़ा संभलकर बात करने की सलाह दी जाती है। अगर आप ऐसा करने में असफल होते हैं, तो आपकी नौकरी तक जा सकती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शिक्षा

साल 2024 में छात्रों को प्रगति करने के कई सुनहरे अवसर प्राप्‍त होंगे। आप पूरे मन से पढ़ाई करेंगे और ध्‍यान भटकाने वाली चीज़ों से दूर रहेंगे। हालांकि, साल के बीच-बीच में छात्रों के सामने कुछ रुकावटें आने की भी आशंका है। मंगल की आपके पांचवे भाव पर दृष्टि होने की वजह से आपको शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, फिर भी आप अपनी पढ़ाई को लेकर प्रतिबद्ध रहेंगे और अच्‍छे से पढ़ाई करने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आप मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको इस साल बहुत अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त होंगे।

आप परीक्षा में अच्‍छे अंक लेकर आएंगे और हर कोई आपकी बुद्धिमानी की प्रशंसा करेगा। इसके अलावा कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी यह साल उत्‍तम साबित होगा। अक्‍टूबर के महीने से छात्रों के लिए परिस्थिति थोड़ी बदल सकती है। इस महीने में मंगल अपनी नीच राशि कर्क में उपस्थित होंगे जिससे मीन राशि वाले छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, आपको विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने और अपनी पढ़ाई को लेकर एकाग्र रहने की सलाह दी जाती है।

शनि ग्रह आपके बारहवें भाव में उपस्थित हैं और उनकी दृष्टि आपके छठे भाव पर पड़ रही है। इसके साथ ही बृहस्‍पति दूसरे भाव में हैं और यहां से उनकी भी दृष्टि आपके छठे भाव पर पड़ रही है। जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्‍हें सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। इतना ही नहीं आप इस परीक्षा में अच्‍छे अंक लाने में भी सक्षम रहेंगे। इस परीक्षा के लिए आपने अब तक जो पढ़ाई की है, आपको उसका फल जरूर मिलेगा और आपकी मेहनत खराब नहीं जाएगी। 

प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के बाद आपको किसी अच्‍छी संस्‍था में नौकरी भी मिल सकती है। वहीं अगर आप उच्‍च शिक्षा ले रहे हैं, तो आपके लिए साल के कुछ शुरुआती महीने शुभ साबित होंगे। वर्ष 2024 के मध्‍य का समय आपके लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है लेकिन साल के आखिरी महीनों में आपको अपनी परीक्षा में उच्‍च सफलता मिलने के योग हैं। जो छात्र पढ़ाई के लिए विदेश जाने का सपना देख रहे हैं, उनकी इच्‍छा भी इस साल पूरी हो सकती है।

कुल मिलाकर, वर्ष 2024 छात्रों के लिए अनुकूल रहने वाला है और इस साल छात्र पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों ने जो भी सपने देखे हैं, वो अब पूरे होंगे।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

आर्थिक जीवन

वर्ष 2024 में मीन राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ज्‍यादा अच्‍छी नहीं रहने वाली है। शनि ग्रह आपके बारहवें भाव में उपस्थित हैं जिससे आपको इस साल पैसों की तंगी देखनी पड़ सकती है। आपके खर्चे आपकी आमदनी से ज्‍यादा रहेंगे जिससे आपको खर्चों और बचत के बीच तालमेल बिठाने में दिक्‍कत आ सकती है। आप जब भी थोड़े पैसों की बचत करने के बारे में सोचेंगे, कोई न कोई खर्चा आपके सिर पर आ जाएगा। आपको इस साल अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करने और उसे मज़बूत करने पर ध्‍यान देना चाहिए। खर्चों को लेकर आप योजना बनाकर चलें और बहुत सोच-विचार करने के बाद ही पैसे खर्च करें। बेहतर होगा कि आप इस साल केवल जरूरी चीज़ों और जरूरतों पर ही अपने धन का व्‍यय करें। इस तरह आप खर्चों और बचत के बीच तालमेल बनाकर चल सकते हैं। बृहस्‍पति ग्रह के दूसरे भाव में होने की वजह से आपकी आर्थिक स्थिति में थोड़ा-बहुत सुधार आने की संभावना है। हालांकि, फिर भी आपको अपनी वित्तीय स्थिति को संतुलित करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। आपकी आर्थिक स्थित‍ि में साल के मध्‍य में अस्थिरता या असंतुलन आने के संकेत हैं। आप इस मुश्किल समय के लिए पहले से ही थोड़े पैसों की बचत कर के चलें।

साल 2024 में अगस्त का महीना आपके लिए खुशियां लेकर आएगा। यहां से आपकी स्थि‍ति में सुधार आना शुरू हो जाएगा। आपकी आय के नए स्रोत बनने शुरू हो जाएंगे। अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए आप कुछ योजनाएं भी बना सकते हैं और आपकी ये योजनाएं निश्चित ही सफल होंगी।

कुल मिलाकर, वर्ष 2024 आपके आर्थिक जीवन के लिए मुश्किल तो रहेगा लेकिन साल के मध्‍य के बाद का समय आपके लिए आशाजनक साबित होगा।

पारिवारिक जीवन

मीन राशि के लोगों को अपने पारिवारिक जीवन में चुनौतियों के लिए तैयार रहना है। देवताओं के गुरु बृहस्‍पति आपके दूसरे भाव में उपस्थित हैं और इस वजह से आपके परिवार में चल रही कलह दूर हो सकती है। बृहस्‍पति के प्रभाव से आपके परिवार में जो भी मनमुटाव या परेशानी चल रही थी, वो दूर हो जाएगी। अब तक परिवार के सदस्‍यों के बीच जो गलतफहमियां चल रही थीं, वो खत्‍म होंगी और परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार और सामंजस्‍य बढ़ेगा।

आपके अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ रिश्‍ते मधुर होंगे और हर एक सदस्‍य के साथ आपका तालमेल अच्‍छा बना रहेगा। शनि देव की दृष्टि आपके दूसरे भाव पर पड़ने पर आपके मुंह से कुछ कड़वे शब्‍द निकल सकते हैं। आपकी बातों से परिवार के सदस्‍यों का दिल दुख सकता है। मीन राशि में राहु उपस्थित हैं और इस राशि पर मंगल की दृष्टि पड़ेगी। इससे साल की शुरुआत में आप अपने परिवार के साथ गुस्‍सैल रवैया अपना सकते हैं। उनकी हर छोटी बात पर आपको चिड़चिड़ाहट महसूस हो सकती है। 

यदि आप चाहते हैं कि इस साल आपके परिवार में खुशियां आएं और सदस्‍यों के बीच प्‍यार और तालमेल बना रहे, तो आपको इसके लिए बहुत ज्‍यादा प्रयास करने होंगे।

इस साल मीन राशि के लोगों को पारिवारिक स्‍तर पर बहुत ज्‍यादा उम्‍मीदें लगाकर नहीं रखनी चा‍हिए। आप अपनी मां की सेहत का खास ख्‍याल रखें क्‍योंकि इस समय उनके स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट आने के संकेत हैं। हालांकि, जून के महीने से उनकी सेहत में सुधार आना शुरू हो जाएगा लेकिन फिर भी आपको संभलकर रहने की सलाह दी जाती है। आपको अपने भाई-बहनों का पूरा सहयोग प्राप्‍त होगा। यदि आप अपने परिवार के साथ अपने रिश्‍ते में मधुरता को बनाए रखना चाहते हैं, तो उनके साथ कुछ समय बिताएं और उनकी जरूरतों का भी ख्‍याल रखें।

मीन राशि वालों की संतान के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2024

यदि आप अपनी संतान को लेकर चिंता में हैं, तो आपको बता दें कि संतान पक्ष को लेकर यह वर्ष आपके लिए अनुकूल साबित होगा। आपके बच्‍चों का विकास होगा एवं उन्‍हें अपनी शिक्षा और करियर में प्रगति करने का मौका मिलेगा। उनकी प्रगति देखकर आपका मन भी खुशी से भर जाएगा। आपके बच्‍चों का आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा और उन्‍हें अपने हर काम में सफलता भी प्राप्‍त होगी।

हालांकि, आपको अपनी संतान की सेहत में आ रही गिरावट को देखकर चिंता हो सकती है। ऐसे में आपको अपने बच्‍चे का पूरा ख्‍याल रखने और उसके लिए सही उपचार ढूंढने की सलाह दी जाती है। नौकरीपेशा बच्‍चों के लिए वर्ष 2024 बहुत ही ज्‍यादा शानदार साबित होगा। उन्‍हें विदेश में नौकरी करने का अवसर भी मिल सकता है। उनकी तरक्‍की से आपके परिवार में खुशियां आएंगी। आपको अपने बच्‍चों को उनके काम को पूरा करने या उनके लक्ष्‍य को पाने में सहयोग करना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं या उनका विरोध जताते हैं, तो आप दोनों के बीच दूरियां आ सकती हैं। आप उनके साथ तालमेल बिठाने की कोशिश करें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वैवाहिक जीवन

राहु और केतु के कारण इस साल मीन राशि के जातक अपने वैवाहिक जीवन का आनंद नहीं ले पाएंगे। राहु और केतु सालभर आपके विवाह के भाव यानी सातवें घर में उपस्थित रहेंगे। इस वजह से हर छोटी बात पर आपकी अपने पार्टनर से बहस हो सकती है और आप दोनों के बीच गलतफहमियां बढ़ने के भी संकेत हैं। इसके अलावा साल के आखिरी कुछ महीनों में अविवाहित लोगों के लिए विवाह के योग बन रहे हैं। यदि आप लंबे समय से अपने जीवनसाथी से मिलन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो इस साल आपका इंतज़ार खत्‍म हो सकता है।

इसके अलावा 01 मई को बृहस्‍पति आपके तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे और यहां से उनकी दृष्टि आपके सातवें भाव पर पड़ेगी। बृहस्‍पति के शुभ प्रभाव से आपकी शादीशुदा जिंदगी की खोई खुशियां वापिस आएंगी और आप दोनों के बीच के मतभेद दूर होंगे। आप दोनों ही अपने रिश्‍ते को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आप दोनों एक-दूसरे के साथ थोड़ा समय बिताएं और एक-दूसरे के मन की बात सुनें। इससे आप दोनों के बीच आई दूरियां और गलतफहमियां दूर हो सकती हैं।

शादी के बंधन में बंधने के लिए मार्च और अप्रैल का समय अनुकूल रहेगा। अगर आप प्रेम संबंध में हैं, तो आप दोनों के बीच प्‍यार और रोमांस दोनों बढ़ेंगे। आप अपने प्रेम जीवन या शादीशुदा जिंदगी में आई समस्‍याओं को सुलझाने पर ध्‍यान दें।

व्‍यापार राशिफल 2024

आपके सातवें भाव में केतु के विराजमान होने की वजह से आपको अपने व्‍यापार में कुछ परेशानियां देखनी पड़ सकती हैं। अगर आप पार्टनरशिप में व्‍यापार करते हैं, तो आपकी अपने पार्टनर के साथ मतभेद हो सकते हैं। 01 मई को बृहस्‍पति आपके तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे और यहां से उनकी दृ‍ष्टि आपके सातवें भाव पर रहेगी। इसके अलावा आपके भाग्‍य स्‍थान और ग्‍यारहवें भाव पर भी उनकी दृष्टि रहेगी। बृहस्‍पति की इस स्थिति के कारण व्‍यापारियों को लाभ होगा और उनकी स्थिति में सुधार आएगा।

व्‍यापारियों के लिए साल के आखिरी दो महीने सबसे ज्‍यादा लाभकारी साबित होंगे। आपको सरकारी क्षेत्र से भी मुनाफा एवं सहयोग मिलने की संभावना है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वाहन और संपत्ति कब खरीद सकते हैं

इस साल आप अपने लिए प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। मंगल और सूर्य की दृष्टि आपके चौथे भाव पर पड़ रही है और इसके प्रभाव से आपके लिए कोई बड़ी संपत्ति खरीदने के योग बन रहे हैं। इसके अलावा आपको अपनी संपत्ति या प्रॉपर्टी से मुनाफा हाेने की भी उम्‍मीद है। इस साल जमीन-जायदाद की खरीद-फरोख्‍त से भी लाभ होगा। अगर आप वाहन खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए जनवरी, अप्रैल, जून और नवंबर के महीने इस काम के लिए शुभ रहेंगे। कुल मिलाकर, इस वर्ष मीन राशि के जातकों के लिए प्रॉपर्टी और वाहन दोनों खरीदने के योग बन रहे हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य

मीन राशि के जातकों के लिए सेहत के लिहाज़ से वर्ष 2024 ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। राहु और केतु के कारण आपकी सेहत में लगातार गिरावट आने की आशंका है। खराब सेहत के कारण आप अपने जीवन में किसी भी सुख-सुविधा का आनंद लेने में असमर्थ रहेंगे। वहीं शनि ग्रह के आपके ग्‍यारहवें भाव में होने की वजह से आपको इस साल आंखों में परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा आपको पैरों और एड़ी में दर्द के साथ-साथ चोट और मोच लगने का भी खतरा है। आप अपनी आंखों का खास ख्‍याल रखें। 

यदि आप वर्ष 2024 में स्‍वस्‍थ रहना चाहते हैं, तो अपनी दिनचर्या में थोड़े अच्‍छे बदलाव करें और संतुलित आहार लें। आप योग और ध्‍यान की मदद से भी स्‍वस्‍थ रह सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!