मंगल गोचर 2025: एस्ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं मंगल के गोचर से संबंधित यह खास ब्लॉग। मंगल का अर्थ होता है ‘शुभ’ और इस ग्रह को पृथ्वी के भूमि पुत्र के रूप में भी जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ऊर्जा, कार्य, उत्साह और कर्मशक्ति का कारक माना गया है।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
इसे ‘योद्धा ग्रह’ के रूप में भी जाना जाता है। हम अपने आप को कैसा दिखाते हैं, किस तरह से पहल करते हैं और अपनी इच्छाओं को कैसे पूरा करने का प्रयास करते हैं, यह सब मंगल पर ही निर्भर करता है। मंगल ग्रह का संबंध दृढ़ता, मानसिक रूप से मज़बूत होने, साहस और दृढ़ संकल्प से है। ये ग्रह कामुकता, प्रतिस्पर्धा और संघर्ष को भी नियंत्रित करता है। हम अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए कैसे काम करते हैं और चुनौतियों का कैसे सामना करते हैं, इसमें मंगल ग्रह अहम भूमिका निभाता है। इसके अलावा यह ग्रह हमारी भावनात्मक और शारीरिक ऊर्जा के स्तर, साहस और मतभेदों एवं प्रतिस्पर्धा के प्रति हमारे दृष्टिकोण का निर्माण करता है।
मंगल का मिथुन राशि में गोचर : समय
मंगल लगभग 40 से 45 दिनों में एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। कुछ मामलों में मंगल एक ही राशि में पांच महीने तक भी रह सकते हैं। इस बार मंगल 21 जनवरी, 2025 को सुबह 08 बजकर 04 मिनट पर बुध की राशि मिथुन में गोचर करने जा रहे हैं। इस ब्लॉग में आगे बताया गया है कि मंगल के मिथुन राशि में गोचर करने पर राशियों पर इसका क्या प्रभाव देखने को मिलेगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मंगल का मिथुन राशि में गोचर : इन राशियों को होगा लाभ
मेष राशि
मंगल मेष राशि के पहले और आठवें भाव के स्वामी हैं और अब वह आपके तीसरे भाव में रहेंगे। इस दौरान आपको अप्रत्याशित रूप से आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है लेकिन आपको अपनी सेहत का ख्याल रखने की सलाह दी जाती है।
आप अपने प्रयासों की वजह से करियर के क्षेत्र में प्रगति और सुधार कर सकते हैं। मंगल के मिथुन राशि में गोचर करने के दौरान व्यवसाय में आपकी अपने सहकर्मियों के साथ असहमति हो सकती है और इसकी वजह से आपकी आमदनी में कमी आने की आशंका है। रोज़मर्रा के खर्चों को पूरा करने के लिए आपको लोन लेने के बारे में सोचना पड़ सकता है और यह स्थिति आपके लिए तनावपूर्ण हो सकती है।
सिंह राशि
मंगल सिंह राशि के चौथे और नौवें भाव के स्वामी हैं और अब वह आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस दौरान आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी, आपको वित्तीय लाभ होगा और आपकी इच्छाओं की भी पूर्ति होगी।
करियर के मामले में आपको नए अवसर मिल सकते हैं और आप अपने काम को लेकर संतुष्ट रहेंगे। इसकी वजह से आपका प्रमोशन हो सकता है। व्यापारियों को मुनाफे वाली डील के साथ-साथ नए प्रोजेक्ट मिलने की उम्मीद है। इस समय व्यापारी उच्च सफलता हासिल करेंगे। इस गोचर के दौरान आपको पैसों की बचत करने के अधिक अवसर प्राप्त होंगे और इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच मधुर संबंध रहेंगे और आप दोनों एक-दूसरे के साथ खुश रहेंगे।
मीन राशि
मीन राशि के तीसरे और दसवें भाव के स्वामी मंगल ग्रह हैं और अब वह आपके पांचवे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आपको अपने भाग्य का साथ मिलेगा, परिवार में कोई सकारात्मक घटना हो सकती है और आपका अध्यात्म में रुझान बढ़ सकता है।
करियर के क्षेत्र में आप बहुत ज्यादा संतुष्ट महसूस करेंगे, आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है और आपको अपने प्रयासों का अच्छा फल प्राप्त होगा। व्यापारियों को बड़ा मुनाफा होने की उम्मीद है और आपके एवं आपके पार्टनर के बीच आपसी तालमेल काफी अच्छा रहने वाला है। व्यापारियों के लिए सफलता के योग बन रहे हैं। आपको पैतृक संपत्ति से लाभ होगा और व्यापारिक कार्यों में सफलता मिलेगी। आपके और आपके पार्टनर के बीच गहरा प्यार रहेगा और आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होगा एवं आपसी तालमेल भी अच्छा रहेगा।
मीन राशिफल 2025
कन्या राशि
मंगल ग्रह कन्या राशि के तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं और अब वह आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आपको अपने पेशेवर और आर्थिक जीवन में लाभ होने के संकेत हैं और आपको अपने भाग्य का साथ भी मिलेगा।
आप अपनी नौकरी में सफलता हासिल करेंगे और जो काम करेंगे, उसका आनंद लेंगे। व्यापारियों को खूब पैसा कमाने का मौका मिलेगा। आपकी वित्तीय स्थिति अच्छी रहने वाली है और आपको पैसे बचाने के अधिक अवसर मिलेंगे एवं आप खूब पैसा कमाएंगे। आप अपने पार्टनर के साथ रिश्ते में संतुष्ट महसूस करेंगे और आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होगा। आपकी सेहत भी अच्छी रहने वाली है और आपके जोश की वजह से इसमें बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इससे आप अच्छा महसूस करेंगे।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मंगल का मिथुन राशि में गोचर: इन राशियों को होगा नुकसान
वृषभ राशि
वृषभ राशि के सातवें और बारहवें भाव के स्वामी मंगल अब आपके दूसरे भाव में रहेंगे। इस दौरान आपको अपनी सेहत और बच्चों के विकास को लेकर चिंता हो सकती है।
आपके पेशे में आपकी योग्यता का पूरी तरह से उपयोग नहीं हो पाएगा और इस वजह से आप नाखुश और तनाव में नज़र आ सकते हैं। व्यापार में लापरवाही की वजह से आमदनी के कम होने की आशंका है। इससे बिज़नेस को चलाने में परेशानी हो सकती है। भाग्य का साथ ने देने की वजह से आपको वित्तीय नुकसान होने के संकेत हैं और इसकी वजह से आपको आगे चलकर पैसों की तंगी हो सकती है। मंगल के मिथुन राशि में गोचर करने पर आपके और आपके पार्टनर के बीच बातचीत में कमी आ सकती है और इससे आप दोनों के बीच के आपसी तालमेल में गिरावट आ सकती है। इस वजह से आप नाखुश रह सकते हैं।
मिथुन राशि
मंगल आपके छठे और बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब मंगल आपके पहले भाव में रहेंगे। इस दौरान आपके परिवार में समस्याएं उत्पन्न होने की आशंका है। इसके साथ ही आपका ऐसी जगह पर स्थानांतरण हो सकता है, जहां आप नहीं चाहते हैं।
आपको अपने करियर के किसी पड़ाव पर काम के सिलसिले में स्थानांतरित होना पड़ सकता है। इस बात से आप नाखुश नज़र आएंगे। व्यापारियों को अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है एवं व्यापारी कम पैसा कमाएंगे। वित्तीय स्तर पर आपको अपनी लापरवाही और योजना बनाकर न चलने की वजह से बड़े खर्चे देखने पड़ सकते हैं। इसके अलावा अपनी आय को बढ़ाने के महत्वपूर्ण अवसर आपके हाथ से छूट सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी से नाखुश हो सकते हैं और यह बात आपको परेशान कर सकती है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
कर्क राशि
कर्क राशि के पांचवे और दसवें भाव के स्वामी मंगल ग्रह हैं और अब वह आपके बारहवें भाव में रहेंगे। इस समय आप बेचैन महसूस कर सकते हैं और आपके और आपके पार्टनर के बीच तनाव आने की आशंका है। आप दोनों के बीच बातचीत भी कम हो सकती है।
करियर के क्षेत्र में आपको काम की वजह से अधिक तनाव हो सकता है और आपमें से कुछ लोगों को प्रतिकूल स्थान पर जाना पड़ सकता है। अगर कॉर्पोरेट जगत में आप अपने विचारों पर काम करने में देरी करते हैं, तो इसकी वजह से आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं। मंगल के मिथुन राशि में गोचर करने पर आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव और खर्चों में वृद्धि देखने को मिल सकती है। इसकी वजह से आप चिंतित रह सकते हैं। आपके और आपके पार्टनर के बीच गलतफहमी हो सकती है और यह आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है।
मकर राशि
मंगल मकर राशि के चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और मिथुन राशि में गोचर करने के दौरान वह आपके छठे भाव में रहेंगे। इस वजह से आपको अपने कार्यक्षेत्र, निजी जीवन और आर्थिक क्षेत्र में समस्याएं होने की आशंका है।
आपको काम की वजह से अधिक तनाव हो सकता है। इसके साथ ही नौकरी में आपके प्रयासों की सराहना भी कम हो सकती है। व्यापारियों को अपने भाग्य का साथ नहीं मिल पाएगा। इसके अलावा आपको औसत मुनाफे से ही खुद को संतुष्ट करना पड़ेगा एवं आपके अपने पार्टनर के साथ भी मतभेद हो सकते हैं। मांग बढ़ने से लागत बढ़ेगी और इसकी वजह से आपके ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ सकता है। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी समझ कम होने के कारण आप दोनों एक-दूसरे के साथ कम समय बिताएंगे।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मंगल के मिथुन राशि में गोचर करने पर करें ये उपाय
- आप नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- मंगलवार के दिन व्रत रखें।
- बच्चों को बेसन के लड्डू या बूंदी खिलाएं।
- आप बजरंग बाण का पाठ करें।
- अपने घर और ऑफिस में मंगल यंत्र की स्थापना कर उसकी पूजा करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. मंगल ग्रह किस राशि में सहज होते हैं?
उत्तर. नहीं, मिथुन मंगल की शत्रु राशि है।
उत्तर. बुध मंगल के प्रति तटस्थ है लेकिन मंगल बुध को अपना शत्रु मानता है।