Mangalwar Upay: आर्थिक समस्या और नकारात्मकता दूर करने के लिए कल अवश्य करें ये सरल उपाय

दुख और परेशानियां हर एक इंसान के जीवन में होती है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि, यह परेशानियां जितनी जल्दी हो सके हमारा पीछा छोड़ दें जिससे हम अपने परिवार और अपने लोगों के साथ हंसी-खुशी जीवन का आनंद ले सकें। हम अपने दुख और परेशानियों के निवारण के लिए देवी देवताओं के शरण में जाते हैं। तो आइए जानते हैं आर्थिक परेशानियां, संतान सुख प्राप्त करने के लिए, जीवन में सकारात्मकता हासिल करने के लिए और किसी भी तरह के अन्य परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार के दिन क्या उपाय (Mangalwar Upay) करना शुभ साबित हो सकता है।

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सप्ताह में मंगलवार का दिन बजरंगबली हनुमान (Lord Hanuman)को समर्पित होता है। ऐसे में इस दिन सही विधि से पूजा अर्चना करके आप भी भगवान हनुमान का आशीर्वाद अपने जीवन में हासिल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं मंगलवार के दिन किन नियमों (Mangalwar Niyam) को अपनाकर आप हनुमान जी की प्रसन्नता हासिल कर सकते हैं। साथ ही जीवन की कुछ प्रमुख समस्याओं के निवारण के लिए बेहद ही सरल उपाय (Mangalwar Upay)की जानकारी भी हासिल करते हैं।

यह भी पढ़ें: मंगलवार के टोटके – छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा!

मंगलवार के दिन इन नियमों को अपनाकर पाएं बजरंगबली का आशीर्वाद (Mangalwar Niyam)

  • मंगलवार के दिन यदि आप हनुमान मंदिर में जाकर भगवान हनुमान के चरणों से सिंदूर उठाकर उसे माता सीता को अर्पित करते हैं तो इससे आपको धन लाभ होने की उम्मीद प्रबल होती है। इसके अलावा इस उपाय को करने के दौरान आप हनुमान जी से अपनी मनोकामनाएं बताएं। ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं भी अवश्य पूरी होती हैं। 
  • मंगलवार के दिन बजरंगबली के साथ भगवान राम की पूजा-अर्चना का विधान भी बताया गया है। ऐसा करने से आपको प्रभु राम का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। 
  • जिन व्यक्तियों को जीवन में किसी भी प्रकार का डर या भय हो उन्हें विशेष तौर पर मंगलवार के दिन व्रत करने को और पूजा करने की सलाह दी जाती है। 
  • जिन व्यक्तियों को अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनानी हो उन्हें 10 दिनों तक लगातार हनुमान चालीसा का पाठ करने की सलाह दी जाती है। 
  • भगवान हनुमान की प्रसन्नता हासिल करने और उनका आशीर्वाद अपने जीवन में हमेशा बनाए रखने के लिए मंगलवार के दिन यानी कल पीपल के पेड़ के नीचे हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें। इसके अलावा मंगलवार के दिन बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ भी अवश्य करें। इससे भी आपको शुभ परिणाम अवश्य हासिल होगा।

यह भी पढ़ें: मंगलवार व्रत से करें बजरंगबली को खुश! जानें नियम और पूजा विधि

मंगलवार के दिन अवश्य करें ये उपाय (Mangalwar Upay)

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए करें ये उपाय: मंगलवार के दिन जल्दी उठकर स्नान करें। इसके बाद बरगद के 11 पत्ते तोड़ लें और इन्हें गंगाजल से शुद्ध कर लें। इसके बाद भगवान हनुमान जी की पूजा प्रारंभ करें और इन शुद्ध किये हुए 11 बरगद के पत्तों को हनुमानजी को अर्पित करें।

जीवन में सकारात्मकता हासिल करने के लिए करें ये उपाय: मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाएं और गुलाब के फूल की ताज़ी माला हनुमान जी की मूर्ति को अर्पित करें।

नौकरी और व्यापार में सफलता के लिए करें ये उपाय: अपनी नौकरी और व्यापार में तरक्की और किसी भी तरह की रुकावट को दूर करने के लिए मंगलवार के दिन स्नान करने के बाद राम रक्षा स्त्रोत का शुद्ध उच्चारण पूर्व पाठ करें।

यह भी पढ़ें: राम रक्षा स्तोत्र: सभी परेशानियों का रामबाण इलाज

पारिवारिक समस्याओं को दूर करने के  लिए करें ये उपाय: मंगलवार के दिन विशेष रूप से और बाकी भी आप चाहे तो सप्ताह में सभी सातों दिन हनुमान जी की तस्वीर के सामने शुद्ध घी या सरसों के तेल का दीपक जलाएं व हनुमान जी की प्रार्थना करें।

संतान सुख प्राप्ति के लिए करें ये उपाय: मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर प्रभु को नारियल अर्पित करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

जीवन की किसी भी समस्या के निवारण के लिए करें ये उपाय: मंगलवार के दिन ॐ हनुमतये नम: मंत्र का 108 बार स्पष्ट उच्चारण पूर्वक जप करें।

मंगलवार की पूजा से मिलने वाले अन्य लाभ (Mangalwar Puja Labh)

कहा जाता है कि, मंगलवार का व्रत या इस दिन पूजा करने से मंगल ग्रह के नकारात्मक प्रभाव को कम या दूर किया जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी नौ ग्रहों में मंगल ग्रह को सबसे ज्यादा आक्रामक माना जाता है। ऐसे में यदि किसी की कुंडली में मंगल ग्रह अशुभ स्थिति में मौजूद होता है तो ऐसे व्यक्ति को अपने जीवन में ढेरों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: मंगलवार विशेष: जानें किस दिशा में लगाएं हनुमान जी की फोटो !

मंगल ग्रह की शांति के लिए मंगलवार के दिन हनुमान भगवान की पूजा और व्रत करने का विशेष महत्व बताया जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जीवन में किसी भी तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए भी मंगलवार का व्रत बेहद कारगर होता है।

हम आशा करते हैं कि हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। ऐस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.