फरवरी के इस आखिरी मंगलवार को आजमाएं यह उपाय, दूर होंगी सब समस्याएं

मंगलवार का उपायमंगलवार का उपाय

भगवान हनुमान जी को सारे संकटों को हरने वाला देवता माना जाता है। उनकी कृपा से व्यक्ति को शक्ति और बुद्धि दोनों की प्राप्ति होती है। मंगलवार को हनुमान जी का वार कहा जाता है और इसलिए इस दिन हनुमान जी की पूजा करने को कहा जाता है। इस दिन हनुमान चालीसा या हनुमानाष्टक का पाठ करना अति शुभ होता है। आज हम अपने इस लेखे में आपको एक ऐसे उपाय के बारे में जानकारी देंगे जिसको करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं। 

मंगलवार को करें यह उपाय

ऐसी मान्यता है कि मंगलवार के दिन यदि दिन के 2 बजे से 8 बजे के बीच हनुमान जी का यह उपाय किया जाए तो जीवन की सारी परेशानियों का अंत होता है। यह उपाय हनुमान यंत्र से जुड़ा है। आइए सबसे पहले जानते हैं कि यह उपाय है क्या। 

यह उपाय आप अपने घर के पूजा स्थल या किसी मंदिर में कर सकते हैं। अपने घर के पूजा स्थल पर यदि आप इस उपाय को कर रहे हैं तो शुद्धता का ध्यान रखना चाहिए है। इस उपाय के लिए सबसे पहले घर के पूजा स्थल को स्वच्छ कर लें और उसके बाद पूजा स्थल पर पश्चिम की ओर मुंह करके विराजमान हो जाएं। यदि आसन लाल कपड़े के ऊपर लगाएं तो बेहतर इसके साथ ही पूजा स्थल पर एक लाल वस्त्र बिछाकर उस पर चाव रखें और इन चावलों के ऊपर चांदी के हनुमान यंत्र को स्थापित कर दें। इसके बाद यंत्र को धूप-दीप करें। 

इसके बाद हनुमान जी की पूजा आराधना करें। पूजा के बाद ‘ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्’ हनुमान मंत्र का पांच हजार स्फटिक की माला से जाप करें। इसके बाद हवन कुंड में भी पांच हजार बार इस मंत्र के साथ गाय के घी की आहुति देनी चाहिए। इसके बाद हनुमान यंत्र को हवन के ऊपर 21 बार घुमाकर इसको अपने पूजा स्थल पर यदि आप स्थापित कर दें तो कुछ दिनों में ही जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसके साथ ही घर में सुख शांति का वास होता है इस पूजन के बारे में किसी को न बताएं तो ज्यादा अच्छा माना जाता है। 

यह भी पढ़ें- 21 मंगलवार तक इस व्रत को रखने से हनुमान जी करेंगे सभी कष्ट दूर

इस उपाय को करने से पहले बरतें यह सावधानियां

हनुमान जी के इस उपाय को करने से पहले व्यक्ति को कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जिनके बारे में नीचे बताया गया है। 

  • जिस दिन आप मंगलवार का यह उपाय करने वाले हैं उससे एक रोज पहले शारीरिक संबंध न बनाएं। 
  • मांस-मदिरा का सेवन करने से भी उपाय से पहले दिन बचें। 
  • उपाय को करने से पूर्व घर को गंगाजल से शुद्ध करें और खुद भी स्नान-ध्यान करके स्वच्छ कपड़े पहनें। 
  • गलत विचारों से बचने के लिए इस दिन लोगों से मिलने और मनोरंजक चीजों को देखने से बचें। 

उपाय के लाभ 

इस उपाय को करने के बाद जीवन की बड़ी-बड़ी परेशानियां भी क्षण में दूर होने लगती हैं। आपके अंदर एक ऊर्जा का संचार होता है जिससे व्यक्तित्व में भी तेज देखा जाता है। वहीं धन से जुडीं समस्याएं भी इस उपाय को करने के बाद दूर हो जाती हैं। वर्तमान समय में यदि कोई इस उपाय को श्रद्धा के साथ करे तो उसके जीवन की सारी  समस्याए दूर हो जाती हैं। 

यह भी पढ़ें- मंगलवार व्रत से करें बजरंगबली को खुश! जानें नियम और पूजा विधि

whatsapp