मंगल का सिंह राशि में गोचर: इन 5 राशियों को मिलेगा ऐश्वर्य और वैभव का आशीर्वाद!

एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको “मंगल का सिंह राशि में गोचर” से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा जो कि 01 जुलाई 2023 की देर रात 01 बजकर 52 मिनट पर होने जा रहा है। साथ ही जानेंगे, मंगल का सिंह राशि में गोचर राशि चक्र की 5 राशियों के जातकों के रिलेशनशिप और पेशेवर जीवन को कैसे प्रभावित करेगा। तो चलिए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की।  

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मंगल को उग्र ग्रह माना जाता है जो अब एक अन्य उग्र ग्रह यानी कि सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश करेंगे। हालांकि, सिंह राशि में मंगल सहज स्थिति में होते हैं क्योंकि सूर्य और मंगल मित्र ग्रह हैं। साथ ही, मंगल और सूर्य दोनों ही स्वभाव से उग्र ग्रह हैं और दोनों ही अग्नि तत्व से संबंध रखते हैं। जब सिंह राशि में मंगल मौजूद होते हैं, तो वह साहसी, कार्योन्मुख, जोशीले, फुर्तीले आदि का प्रतिनिधित्व करते हैं। सामान्य शब्दों में कहें तो, सिंह राशि में मंगल के प्रभाव में वृद्धि हो जाती है और यह सिंह राशि के गुण भी अपना लेते हैं।

आइये अब आगे बढ़ते हैं और नज़र डालते हैं कि जुलाई में होने वाला मंगल का सिंह राशि में गोचर राशिचक्र की किन राशियों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा।     

मंगल का सिंह राशि में गोचर: इन राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल आपके छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके तीसरे भाव में गोचर करेंगे। मंगल की तीसरे भाव में स्थिति को कई मायनों से शानदार कहा जाता है। मंगल का सिंह राशि में गोचर मिथुन राशि वालों को कार्यक्षेत्र में प्रगति प्रदान करेगा। ऐसे में, उन्हें कई बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही, नौकरी में प्रमोशन या फिर उच्च पद की भी प्राप्ति हो सकती है। मंगल का सिंह राशि में गोचर व्यापार और नौकरी करने वाले जातकों को प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ने में सहायता करेगा।

व्यापार करने वाले लोग अपने प्रतिद्वंदियों से आगे नज़र आएंगे क्योंकि मंगल आपके ज़ोखिम उठाने की क्षमता को मज़बूत बनाएंगे जिसके बल पर आप सही दिशा में आगे बढ़ेंगे। साथ ही, मिथुन राशि वालों के स्वामी ग्रह बुध आपके संचार कौशल को बेहतरीन बनाए रखेंगे जिससे आप सफलता हासिल करने में सक्षम होंगे। तीसरे भाव में बैठा मंगल आपको अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेगा और आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मज़बूत होगी। इसके परिणामस्वरूप, आपको किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट 

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए मंगल आपके पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे। मिथुन राशि की तरह ही कर्क राशि वालों के लिए भी मंगल की इस स्थिति को बहुत अच्छा कहा जाएगा। वहीं, जो जातक अपने पारिवारिक व्यापार से जुड़े हुए हैं उनके लिए मंगल का गोचर असाधारण साबित हो सकता है। इस दौरान जातकों को व्यापार में स्थिरता का अनुभव होगा और ऐसे में, आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा। जिन लोगों का संबंध निजी क्षेत्र से हैं उन्हें विदेश से कोई अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है। 

यह जातक अपने सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने में सक्षम होंगे।  इस गोचर के दौरान आपको कार्यक्षेत्र पर प्रमोशन के रूप में पहचान मिलने की संभावना है। सेहत की बात करें तो, आप उत्साह और ऊर्जा से भरे रहेंगे और इसके फलस्वरूप आप अच्छी सेहत का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। लेकिन छोटी-मोटी चोट या दर्द आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं। कुल मिलाकर,आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। इन जातकों को अपनी वाणी पर ध्यान देना होगा क्योंकि मंगल की दूसरे भाव में मौजूदगी आपकी वाणी को कठोर बना सकती है और ऐसे में, लोग आपको गलत समझ सकते हैं। 

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल आपके चौथे और नौवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके पहले भाव यानी कि लग्न भाव में गोचर करेंगे। सिंह राशि वालों के करियर के लिए मंगल का गोचर काफी अच्छा रह सकता है। नौकरी के नए अवसर और ऑनसाइट मौके आपको मिल सकते हैं। विदेश से जुड़े ऐसे अवसर आपके लिए फलदायी साबित होंगे। व्यापार करने वाले जातक ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाते हुए सफलता हासिल करेंगे। साथ ही, आप बिज़नेस से जुड़ी रणनीतियों का निर्माण कर सकते हैं और प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। 

वहीं, जो लोग विदेश में बिज़नेस या फिर आउटसोर्सिंग का व्यापार कर रहे हैं उन्हें अपार सफलता की प्राप्ति होगी और आप अच्छा मुनाफा प्राप्त करेंगे। दूसरी तरफ, नौकरीपेशा जातक कार्यक्षेत्र पर कामयाबी हासिल करेंगे, लेकिन किसी भी सहकर्मी के साथ विवाद में पड़ने से बचें, अन्यथा आपकी प्रतिष्ठा ख़राब हो सकती है। मंगल के पहले भाव में बैठे होने के कारण आपको स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, आपको क्रोध आने की समस्या परेशान कर सकती है और इस वजह से आप तनाव और उच्च रक्तचाप आदि की शिकायत हो सकती है। हृदय रोग भी आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए मंगल आपके दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे। वहीं, दूसरे भाव का स्वामी ग्यारहवें भाव में “धन योग” का निर्माण कर रहा हैं और ऐसे में, यह समय तुला राशि के जातकों के लिए भौतिक सुखों की प्राप्ति के साथ-साथ पेशेवर जीवन में तरक्की पाने के लिए सर्वश्रेष्ठ साबित होगा। मंगल का गोचर संकेत कर रहा है कि यह समय करियर और आर्थिक जीवन के क्षेत्र में ख़ूब सफलता और प्रगति लेकर आएगा। 

पेशेवर जीवन के लिए यह समय अच्छा रहेगा और आपको आपके प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान काम में की गयी कड़ी मेहनत के लिए आपका प्रमोशन हो सकता है। साथ ही, तुला राशि के जातकों की क्षमताएं मज़बूत होंगी। जो जातक व्यापार करते हैं उनके लिए यह समय श्रेष्ठ साबित होगा और आप बुद्धि के दम ओर कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम होंगे जिसका सकारात्मक असर आपके बिज़नेस पर भी दिखाई देगा। यह अवधि व्यवसाय के क्षेत्र में प्रगति लेकर आएगी। कुल मिलाकर, तुला राशि वालों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा और आपको किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। मंगल के सिंह राशि में गोचर के परिणाम किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की दशा पर निर्भर करते हैं। 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मंगल आपके लग्न और छठे भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके दसवें भाव में गोचर कर रहे हैं। यह समय सरकारी नौकरी करने वालों के लिए अच्छा साबित होगा। वहीं, जो जातक निजी सेक्टर में नौकरी कर रहे हैं उनका प्रदर्शन मंगल के गोचर के दौरान अच्छा रहेगा। आने वाला समय आपके लिए कई बेहतरीन अवसर लेकर आएगा और वरिष्ठ आपके काम और क्षमताओं से प्रसन्न नज़र आएंगे। ऐसे में, आपका प्रमोशन हो सकता है और भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। इसके परिणामस्वरूप, आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह समय कई सुनहरे अवसर लेकर आएगा और आप प्रतिद्वंदियों पर जीत हासिल करने में सक्षम होंगे। साथ ही, बिज़नेस में प्रगति भी प्राप्त होगी। इस दौरान आपकी नेतृत्व क्षमता मज़बूत होगी जिसके बल पर व्यापार बहुत ही अच्छे से चला सकेंगे। इस दौरान आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा और आपको किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मंगल का सिंह राशि में गोचर: अपनाएं ये प्रभावी उपाय

  • मंदिर में मिठाई का दान करें। 
  • घर पर नीम का पौधा लगाएं। 
  • नियमित रूप से गाय को रोटी या चारा खिलाएं। 
  • अपने साथ लाल रंग का रुमाल रखें। 
  • संभव हो, तो रक्तदान करें। 
  • बजरंग बाण का पाठ करें। 
  • प्रतिदिन हनुमान जी के मंदिर जाएं। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!