मंगल का गोचर इन राशि के जातकों के लिए साबित होगा शुभ, इन्हें रहना होगा सावधान

मंगल का गोचर इन राशि के जातकों के लिए साबित होगा शुभ, इन्हें रहना होगा सावधान

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको मंगल का कुंभ राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि यह देश-दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा और इस दौरान शेयर बाजार में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे। बता दें मंगल 15 मार्च 2024 को कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस दौरान राशि सहित देश-दुनिया व शेयर मार्केट में इसका अनुकूल व प्रतिकूल प्रभाव क्‍या पड़ेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

जब कुंडली में मंगल मज़बूत स्थिति में उपस्थित होते हैं, तो व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में संतुष्टि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही, वह उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद लेता है और ये जातक बुद्धिमान होते हैं। मंगल के मज़बूत होने पर व्‍यक्‍ति को उच्‍च सफलता के साथ-साथ हर क्षेत्र में सकारात्‍मक परिणाम मिलते हैं। इसके साथ ही ये जातक साहसी और शक्तिशाली होते हैं एवं इन्‍हें प्रशासनिक और राजनीतिक सहयोग मिलता है।

कुंभ राशि के स्‍वामी ग्रह शनि देव हैं और शनि एवं मंगल एक दूसरे के शत्रु ग्रह हैं। इस वजह से शनि की राशि कुंभ में आने पर मंगल ज्‍यादा सहज महसूस नहीं करते हैं। कुंडली में मंगल मज़बूत हो, तो जातक दृढ़ और आत्मविश्वास से भरे होते हैं। इसके अलावा, जातक को अपने विशेष गुणों को दिखाने का मौका मिलता है। 

ये जातक बहुत जुनूनी होते हैं और एक बार जाे ठान लेते हैं, उसे पूरी प्रतिबद्धता से पाने का प्रयास करते हैं। इनके स्‍वामी ग्रह शनि स्‍वभाव से गंभीर माने जाते हैं और इसकी झलक कुंभ राशि के लोगों में भी देखने को मिलती है। मंगल और शनि के बीच मित्रता का संबंध न होने के कारण शनि की राशि कुंभ में होने पर मंगल ज्‍यादा अच्‍छे परिणाम नहीं दे पाते हैं। तो चलिए अब जानते हैं कि मंगल के कुंभ राशि में गोचर करने पर राशियों और देश-दुनिया पर इसका क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

मंगल का कुंभ राशि में गोचर : तिथि एवं समय

मंगल 15 मार्च, 2024 की शाम 05 बजकर 42 मिनट पर शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार मंगल और शनि के बीच मित्रता का संबंध नहीं है।

इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि मंगल के इस गोचर का राशियों, देश और दुनिया पर क्‍या असर पड़ेगा।

कुंभ राशि में मंगल के गोचर: विशेषताएं

कुंंभ राशि में मंगल के उपस्थित होने पर व्‍यक्‍ति दूरदर्शी बनता है। इस समय व्‍यक्‍ति को शानदार प्रदर्शन करने और बाधाओं एवं रुकावटों को तोड़कर आगे बढ़ने का मौका मिलता है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल कुंभ राशि में होते हैं, उन्‍हें अपने भाग्‍य का साथ मिलता है और वह प्रसिद्धि प्राप्त करते हैं। मंगल के शत्रु शनि वायु तत्‍व की राशि कुंभ के स्‍वामी ग्रह हैं इसलिए शत्रु राशि में आने पर मंगल कुछ जातकों को नकारात्‍मक प्रभाव दे सकते हैं। हो सकता है कि इस दौरान आपको मिले जुले परिणाम देखने को मिलें।

मकर राशि में मंगल का विराजमान होना, कुंभ राशि में मंगल की स्थिति से कम अनुकूल माना जाता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि कुंभ राशि व्‍यवहारिक और आत्‍मनिर्भर है जबकि मकर राशि के जातक कम बोलने वाले, जिद्दी और उदासीन होते हैं।

मकर राशि में मंगल का होना अच्‍छा माना जाता है क्‍योंकि कुंभ राशि के लोग मानवीय और स्‍वभाव से मिलनसार होते हैं जबकि मकर राशि के जातक कम बोलने वाले, जिद्दी और उदासीन होते हैं एवं शनि इस प्रवृत्ति को और बढ़ाता है।

जिन लोगों की कुंडली में मंगल, कुंभ राशि में उपस्थित होते हैं, वे जातक बहुत बुद्धिमान और समझदार होते हैं। ये चीज़ों को अच्‍छी तरह से मैनेज कर पाते हैं और तर्कशील होते हैं एवं सोच-विचार करने के बाद ही कोई काम करते हैं। उत्‍कृष्‍ट मानसिकता होने की वजह से इन जातकों में नेतृत्‍व करने के गुण होते हैं अर्थात् ये बेहतरीन लीडर बन सकते हैं। यदि किसी व्‍यक्‍ति की कुंडली में जन्‍म के समय कुंभ राशि में मंगल मौजूद हों, तो वे जातक न्‍यायप्रिय और खुले विचारों वाले होते हैं। ये बोलने में निपुण होते हैं और अपने एवं दूसरों के लिए स्‍वतंत्र रूप से काम करना चाहते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मंगल का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों को होगा लाभ

मेष राशि

मेष राशि के लिए मंगल पहले और आठवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह इच्छा, आय और लाभ के भाव यानी ग्‍यारहवें घर में गोचर करने जा रहे हैं। यह समय मेष राशि के जातकों के लिए फलदायी साबित होगा। आप अपनी टीम या सहकर्मियों के साथ शानदार समय बिताएंगे। चूंकि, मंगल आपकी राशि के स्‍वामी ग्रह हैं इसलिए इस गोचर के दौरान आपको सकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त होंगे।

यदि आप पदोन्‍नति का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अब आपकी यह इच्‍छा पूरी हो सकती है। व्‍यापारियों के लिए भी यह समय बहुत ज्‍यादा लाभकारी सिद्ध होगा। आर्थिक स्‍तर पर आप राहत महसूस करेंगे। हालांकि, अपनी आर्थिक स्थिति को और बेहतर करने और आय के अतिरिक्‍त स्रोतों का आनंद उठाने के लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत है। आपको रियल एस्‍टेट से भी आमदनी होने की उम्‍मीद है। आपकी आय में वृद्धि होगी और आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्‍त करेंगे।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों के लिए मंगल सातवें और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं। कुंडली का सातवां भाव विवाह और बिज़नेस पार्टनरशिप एवं बारहवां भाव खर्चों और विदेशी भूमि या लाभ को दर्शाता है। अब मंगल वृषभ राशि के दसवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं जो कि करियर, नाम और प्रसिद्धि का कारक है। करियर के मामले में यह समय आपके लिए बहुत ज्‍यादा फलदायी साबित होगा। आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपनी काबिलियत को साबित करने के कई अवसर मिलेंगे। यह अवधि उन क्षेत्रों में कुछ बेहतर करने की है, जिसमें आप खुद को आगे ले जा सकते हैं। आपने अपने कार्यक्षेत्र में जो मेहनत की है, उसकी वजह से आपकी प्रतिष्‍ठा में इज़ाफा होगा और आपकी लोकप्रियता भी बढ़ेगी। 

आपको इस समय अपने प्रतिद्वंदियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। आपके कार्य आसानी से पूरे होंगे और आपको अपने सभी पेशेवर मामलों में सफलता मिलेगी। इस समय आपको अपनी कड़ी मेहनत की वजह से लाभ होने के संकेत हैं। आपके लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं और समझदारी से अपने पैसों का निवेश करेंगे। निजी जीवन में आपको अपने रिश्‍तों को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। अपने रिश्‍तों में तनाव या अनबन से बचने के लिए आपको विनम्रता और धैर्य रखना होगा।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों के लिए मंगल चौथे और नौवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह विवाह एवं साझेदारी के भाव यानी सातवें घर में गोचर कर रहे हैं। इस समय व्‍यापारियों और पार्टनरशिप में बिज़नेस करने वाले लोगों को मुनाफा होगा। वहीं नौकरीपेशा जातकों के लिए पदोन्‍नति के योग भी बन रहे हैं। आपको अपने कार्यक्षेत्र और पेशेवर जीवन में कुछ समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपका अपने सहकर्मियों से झगड़ा भी हो सकता है इसलिए आपको इस समय धैर्य से काम लेने की सलाह दी जाती है। आपको किसी निवेश से लाभ होने के आसार हैं। इसके अलावा आपका अटका हुआ पैसा भी वापिस मिल सकता है। वहीं निजी जीवन में भी आपके रिश्‍तों में खटास आने की आशंका है। आपके प्रति आपके जीवनसाथी के व्‍यवहार में भी बदलाव आ सकता है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए मंगल पांचवें और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह तीसरे भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। कुंडली का तीसरा भाव साहस, भाई-बहनों और कम दूरी की यात्राओं को दर्शाता है। इस समय आपको व्‍यापार में कुछ नए अवसर मिल सकते हैं। आप अपनी काबिलियत और तकनीकी ज्ञान की वजह से विभिन्‍न क्षेत्रों में सफलता प्राप्‍त करेंगे। इस समय खासतौर पर करियर के सिलसिले में यात्रा करना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। 

आर्थिक जीवन के लिए भी यह गोचर फायदेमंद साबित होगा। आपको अपने निवेश से अच्‍छा मुनाफा होने की संभावना है। इस समय आपके धन में तो वृद्धि होगी ही लेकिन इसके साथ ही आपके खर्चे भी बढ़ जाएंगे इसलिए आपको इस समय थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है। हालांकि, पैसों को लेकर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। किसी विशेषज्ञ या अनुभवी व्‍यक्‍ति की मदद से आप निवेश कर सकते हैं। धन के निवेश के लिए अच्‍छा समय है। निजी जीवन की बात करें, तो इस समय आपके अपने पार्टनर के साथ मधुर संबंध रहेंगे।

धनु साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लिए मंगल तीसरे और दसवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके प्रथम यानी लग्‍न भाव में गोचर कर रहे हैं। लग्‍न भाव हमारे व्‍यक्‍तित्‍व, चरित्र और स्‍वयं का कारक होता है। इस गोचर के दौरान आपके व्‍यवहार में बदलाव आ सकता है। आप अचानक से चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं। करियर के क्षेत्र में आप अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। आप तय समय से पूर्व ही अपना काम पूरा कर लेंगे। आपको जल्‍दबाज़ी में कोई निर्णय न लेने और इस गोचर काल में कोई नया काम शुरू न करने की सलाह दी जाती है। आप अपने रुके हुए कामों को पूरा करने पर ध्‍यान दें। आर्थिक रूप से यह गोचर आपके लिए औसत फलदायी रहने वाला है। आपके खर्चों में वृद्धि होगी और आपका भौतिक सुख-साधनों की ओर रुझान बढ़ सकता है।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मंगल का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों को होगा नुकसान

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लिए मंगल छठे और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके नौवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। कुंडली का नवम भाव भाग्‍य, धर्म, अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रा और पिता का कारक होता है। आय के मामले में यह गोचर आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। आपकी आमदनी में इज़ाफा होगा और आपके लिए आय के नए स्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही अब आपको अपनी सभी वित्‍तीय समस्‍याओं का समाधान मिल जाएगा।

रियल एस्‍टेट के क्षेत्र में आपको विशेष सफलता मिलने की संभावना है। करियर के क्षेत्र में आपके प्रतिद्वंदी आपकी छवि को खराब करने का प्रयास कर सकते हैं इसलिए आपको इस समय थोड़ा सावधान रहना चाहिए। निजी जीवन की बात करें, तो इस दौरान आपके और आपके पिता के बीच गलतफमियां और बहस हो सकती है। आपके पिता को कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या भी परेशान कर सकती है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क लग्‍न वाले जातकों के लिए मंगल पांचवें और दसवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आठवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। कुंडली का अष्‍टम भाव गूढ़ विज्ञान, अचानक घटित होने वाली घटनाओं, वंश और दीर्घायु का कारक है। इस गोचर के दौरान आपको अपने पेशेवर जीवन में उच्‍च अधिकारियों या सकहर्मियों के साथ कुछ समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है कि आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्‍ठ अधिकारियेां और सहकर्मियों का सहयोग न मिल पाए।

आप कार्यक्षेत्र में पूरी एकाग्रता के साथ काम करने में असफल हो सकते हैं और इस वजह से आपको कुंठा या निराशा घेर सकती है। आर्थिक स्थिति के लिए भी यह समय ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। आप आर्थिक रूप से ज्‍यादा सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे। आप इस समय लोन लेने के बारे में भी सोच सकते हैं। आपको इस दौरान स्‍टॉक मार्केट, सट्टा बाज़ार या चल संपत्ति जैसे कि मशीन, उपकरण और वाहन आदि में निवेश करने से बचना चाहिए। निजी जीवन की बात करें, तो इस समयावधि में आपके और आपके पार्टनर के बीच गलतफहमियां और अहंकार संबंधी समस्‍याएं पैदा हो सकती हैं। इससे आपके रिश्‍ते में खटास आने की आशंका है। आपको अपने ससुराल वालों के साथ भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

मंगल का कुंभ राशि में गोचर: ज्‍योतिषीय उपाय

  • आप हर मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • अपने घर में शुभ स्‍थान पर मंगल यंत्र की स्‍थापना कर उसकी पूजा करें।
  • ज्‍योतिषी से परामर्श लेने के बाद आप अपने दाएं हाथ में लाल मूंगा की अंगूठी पहन सकते हैं।
  • गरीब और जरूरतमंद लोगों को लाल मूंग दाल, तांबे के बर्तनों और सोने एवं कपड़ों आदि का दान करें।
  • छोटे बच्‍चों को बेसन से बनी मिठाई या लड्डुओं का दान करें।

कुंभ राशि में मंगल का गोचर: विश्‍व पर क्‍या पड़ेगा असर

सरकार और नीतियां

  • कुंभ राशि में मंगल का गोचर सरकार और उसके कार्यों का समर्थन करेगा। सरकार अपने अधिकार और तर्क को कायम रखने के लिए थोड़ी उग्र हो सकती है।
  • भारतीय सरकार के वक्‍ता और महत्‍वपूर्ण पदों पर बैठे अन्‍य राजनेता सोच-समझकर कार्य करेंगे और व्‍यवहारिक रणनीति अपनाएंगे।
  • सरकारी अधिकारी अपने कार्यों और योजनाओं का विश्‍लेषण जल्‍दबाज़ी में लेकिन पूरी समझदारी के साथ करते हुए नज़र आएंगे।

आईटी और इंजीनियरिंग

  • कुंभ राशि में मंगल का प्रवेश करना सॉफ्टवेयर डेवलपरों और आईटी इंजीनियरों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।
  • इस गोचर काल में तकनीकी क्षेत्र में बहुत तेजी से प्रगति होगी।
  • गेम्‍स, एनीमेशन और एआई में और विकास होगा एवं इससे अन्‍य क्षेत्रों की प्रगति में मदद मिलेगी।

मेडिसन के क्षेत्र में आविष्‍कार और रिसर्च

  • इस गोचर के दौरान सरकार द्वारा दी जाने वाली चिकित्‍सकीय सुविधाओं में सकारात्‍मक बदलाव आने के आसार हैं।
  • मेडिकल क्षेत्र में कुछ ऐसे आविष्‍कार और अध्‍ययन हो सकते हैं जिनकी मदद से मेडिकल सुविधाएं बेहतर हो सकें।
  • डॉक्‍टर और अन्‍य फ्रंटलाइन वर्करों जैसे कि कस्‍टमर और क्‍लाइंट के साथ सीधा डील करने वाले लोगों को इस गोचर से लाभ होगा।

कुंभ रा‍शि में मंगल का गोचर: स्‍टॉक मार्केट पर प्रभाव

वैदिक ज्‍योतिष में मंगल को उग्र ग्रह बताया गया है और अब यह ग्रह 15 मार्च, 2024 को शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहा है। हम आपको विस्‍तार से बता रहे हैं कि इस गोचर से स्‍टॉक मार्केट में क्‍या बदलाव आ सकते हैं। आप एस्‍ट्रोसेज की स्‍टॉक मार्केट रिपोर्ट 2024 की मदद से भी जान सकते हैं कि आपके लिए शेयर मार्केट में निवेश करना कैसा साबित होगा।

  • केमिकल उद्योग, पब्लिक सेक्‍टर, फार्मास्‍यूटिकल सेक्‍टर, पॉवर सेक्‍टर और सीमेंट उद्योग अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।
  • कुंभ राशि में मंगल के गोचर करने पर विद्युत उत्‍पाद उद्योग, इलेक्ट्रिकल, बिजली, चाय और कॉफी उद्योग, सीमेंट उद्योग, डायमंड इंडस्‍ट्री, केमिकल, हैवी इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में बेहतर काम होगा।
  • पिछले कुछ महीनों से सोने के भाव में आ रही बढ़ोत्‍तरी में अब स्थिरता देखने को मिलेगी।।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!