वृषभ में मंगल का गोचर इन राशियों के लिए बेहद शुभ- इन जातकों के बनेंगे विवाह के योग!

अगस्त में मंगल ग्रह स्वयं की राशि मेष से वृषभ में प्रवेश करेंगे। हम इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से अपने पाठकों को तिथि, समय और सभी राशियों पर होने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। सनातन धर्म में मंगल ग्रह को अहम स्थान प्राप्त है और इसका स्वभाव उग्र और तेजस्वी बताया गया है। किसी भी जातक के जीवन में मंगल अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है क्योंकि यह व्यक्ति के विवाह के भाव को नियंत्रित करता है।

जिन लोगों की कुंडली में मंगल कमज़ोर होता है, वह लोग अक्सर गुस्सैल और क्रोधी स्वभाव के होते हैं। इसी तरह, जिन जातकों की कुंडली में मंगल की स्थिति अनुकूल होती है, वे लोग साहसी, ऊर्जा से भरे और कार्यों या चीज़ों को व्यवस्थित करने में कुशल होते हैं। 

यहाँ हमने आपको बताया कि कैसे मंगल इंसान के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए आप भी मंगल के वृषभ राशि में होने वाले गोचर के बारे में जानना चाहते होंगे। अगर आप अविवाहित हैं, तो क्या मंगल का गोचर आपकी शादी के योग बनाएगा? आपके करियर में प्रगति के नए रास्ते खोलेगा? इन सवालों के अलावा आपको मिलेंगे और भी बहुत से सवालों के जवाब इस ब्लॉग में। अपने पाठकों का ध्यान रखते हुए इस ब्लॉग को विशेषतः विशेषज्ञ ज्योतिषियों द्वारा तैयार किया गया है। 

मंगल के इस गोचर को अपने लिए कैसे बनाएँ शुभ? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब

मंगल का वृषभ राशि में गोचर: तिथि और समय 

ज्योतिष में मंगल ग्रह को मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी माना गया है और अगर यह किसी जातक की कुंडली में 10वें भाव में बैठे हो, तो शुभ परिणाम प्रदान करते हैं। यह ग्रह सिंह और कर्क राशि के लिए बेहद फलदायी है।      

लाल ग्रह के नाम से प्रसिद्ध मंगल ग्रह अपनी स्वयं की राशि मेष से वृषभ राशि में गोचर करेंगे। यह गोचर 10 अगस्त, बुधवार को प्रातः 8 बजकर 40 मिनट पर होगा। मंगल का राशि परिवर्तन 12 राशियों के लोगों के जीवन में कई परिवर्तन लेकर आएगा।      

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इन उपायों से करें मंगल ग्रह को मज़बूत 

मंगल ग्रह के अशुभ प्रभावों और नकारात्मक परिणामों को दूर करने के लिए नीचे दिए उपायों को करना लाभकारी साबित होगा। 

  • मंगलवार को मंगल ग्रह का दिन माना गया है इसलिए इस दिन मंगल का पूजन करें। 
  • आपके लिए मंगल स्त्रोत का पाठ करना फलदायी रहेगा। 
  • शुभ परिणामों की प्राप्ति के लिए, आप नियमित रूप से 40 दिन तक 7000 बार मंगल के बीज मंत्र “ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः” का जाप करें। 
  • यदि संभव हो, तो मंगल को मज़बूत करने के लिए मंगलवार के दिन उपवास करना चाहिए। 
  • इस दिन के अधिपति देवता कार्तिकेय और हनुमान जी की पूजा करें। 
  • मंगलवार के दिन लाल मसूर की दाल का दान करना उत्तम होता है।  

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

मंगल का वृषभ राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव एवं उपाय 

मेष राशि

जिन लोगों की राशि मेष है, मंगल आपके लग्न भाव और आठवें भाव का स्वामी है और मंगल का वृषभ राशि में गोचर आपके दूसरे भाव में होगा..और पढ़ें 

वृषभ राशि

जैसा कि मंगल आपके 12वें और 7वें भाव का स्वामी है जो आपके लग्न भाव में गोचर करने वाला है इसलिए आपको जीवन में नए अवसर.. और पढ़ें 

मिथुन राशि 

मिथुन राशि वालों के 6 और 11वें भाव का स्वामी मंगल है और यह आपके 12वें घर में गोचर करने जा रहा है जो विदेश का भाव है.. और पढ़ें

कर्क राशि

जिन लोगों की राशि कर्क है, उन लोगों के लिए मंगल योगकारक ग्रह है जो कुंडली में आपके 5वें और 10वें भाव यानी केद्र और त्रिकोण भाव को नियंत्रित करता है, लेकिन अब यह…और पढ़ें

सिंह राशि

मंगल आपके 9वें और 4वें भाव का स्वामी है जो आपकी कुंडली में योगकारक ग्रह बन गया है इसलिए इस योगकारक की वजह से….और पढ़ें 

कन्या राशि 

अगर आपकी राशि कन्या है तो मंगल आपके तीसरे और आठवें भाव का स्वामी है जिसे भाई-बहनों एवं रहस्य का घर माना गया है और यह अब आपके नौवें भाव में गोचर करने…और पढ़ें 

तुला राशि

इस राशि के जातकों के दूसरे और सातवें भाव का स्वामी है मंगल जो अब आपके अष्टम भाव में गोचर करने जा रहा है। यह लंबी आयु….और पढ़ें 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लग्न भाव और छठे भाव का स्वामी है मंगल और अब यह आपकी कुंडली में व्यापार साझेदारी एवं जीवनसाथी के भाव सातवें भाव में प्रवेश कर रहा है, इसका प्रभाव….और पढ़ें

धनु राशि 

धनु राशि के लोगों के लिए मंगल आपके पंचम और द्वादश भाव का स्वामी है और अब जल्दी ही यह आपके छठे भाव में गोचर करने के लिए तैयार है। इस घर को शत्रु का भाव…और पढ़ें

मकर राशि

जिन लोगों की राशि कर्क है मंगल उनके चौथे और एकादश भाव का स्वामी है जो अब जल्द ही अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहा है और यह आपके पांचवें भाव यानी संतान, शिक्षा, रोमांस आदि के भाव…और पढ़ें

कुंभ राशि 

मंगल आपके तीसरे और दसवें भाव का स्वामी है जो अब अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहा है और मंगल का ये गोचर आपके माता, पारिवारिक जीवन के भाव चौथे घर में होगा…और पढ़ें

मीन राशि

जल तत्व की राशि मीन के जातकों के दूसरे और नौवें भाव का स्वामी है मंगल ग्रह जो आपके तीसरे भाव में गोचर करने जा रहा है। यह भाव….और पढ़ें

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.