मंगल का मिथुन राशि में गोचर: जब कोई ग्रह किसी एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो इस प्रक्रिया को गोचर कहा जाता है। सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में अपनी राशि बदलते हैं। वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के गोचर का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि यह हमारे जीवन को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। प्रत्येक ग्रह में एक विशिष्ट ऊर्जा गुणवत्ता होती है और जब यह किसी राशि में प्रवेश करते हैं तो कई अहम बदलाव लेकर आते हैं।
इसी क्रम में ग्रहों के सेनापति मंगल 13 मार्च 2023 को मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इस राशि में वो 10 मई तक रहेंगे। इसके बाद मंगल कर्क राशि में चले जाएंगे। मंगल के मिथुन राशि में गोचर से सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा लेकिन कुछ राशियों के लिए मंगल का गोचर बेहद लाभकारी साबित होगा। तो आइए एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में विस्तारपूर्वक जानते हैं कि मंगल का मिथुन राशि में गोचर किन राशियों के लिए शुभ साबित होने वाला है।
मंगल का मिथुन राशि में गोचर से संबंधित अन्य चीजों को जानने के लिए, करें विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
मंगल का मिथुन राशि में गोचर: तिथि और समय
युद्ध के कारक मंगल 13 मार्च 2023 की सुबह 05 बजकर 47 मिनट पर वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर गए हैं । इस राशि में यह 10 मई 2023 तक 01 बजकर 44 मिनट तक रहेंगे और फिर कर्क राशि में गोचर करेंगे।
ज्योतिष में मंगल का महत्व
ज्योतिष में, मंगल ग्रह क्रिया, ऊर्जा और जुनून का प्रतीक है। इसका प्रभाव जीवन के हर महत्वपूर्ण पहलू पर पड़ता है। मंगल ग्रह का संबंध अग्नि तत्व से है और यह प्रकृति में पुरुष है। मंगल को ‘युद्ध का देवता’ भी कहा जाता है जो अहंकार, क्रोध, आक्रामकता जैसे गुणों का प्रतिनिधित्व करते हैं। साथ ही, यह किसी भी लक्ष्य को पूरा करने के लिए शारीरिक शक्ति, दृढ़ संकल्प और ऊर्जा प्रदान करते हैं। यदि किसी कुंडली में मंगल शुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति सभी बाधाओं से निपटने के लिए सक्षम होता है और अपने सभी प्रयासों में सफलता प्राप्त करता है जबकि मंगल की कमजोर स्थिति के परिणामस्वरूप व्यक्ति ऊर्जा में कमी महसूस कर सकता है और साथ ही जातकों को जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। कुंडली में मंगल शारीरिक ऊर्जा, सहनशक्ति, समर्पण, इच्छाशक्ति, कुछ करने की प्रेरणा और किसी भी कार्य को पूर्ण करने की ऊर्जा आदि का भी प्रतिनिधित्व करते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मंगल का मिथुन राशि में गोचर: इन 5 राशियों का चमकेगा भाग्य!
सिंह राशि
मंगल सिंह राशि के चौथे और नौवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके योगकारक ग्रह भी हैं। मंगल आपकी कुंडली के ग्यारहवें भाव में गोचर कर चुके हैं जिसके परिणामस्वरूप आप सांसारिक सुखों का आनंद लेने में सक्षम होंगे। आपके लिए धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे और इसके चलते पूर्व में किए गए निवेश का लाभ मिलेगा। साथ ही कमीशन के माध्यम से आपको धन प्राप्त होने की संभावना है। दीर्घकालिक आर्थिक रणनीतियां बनाने के लिए यह समय बेहद अनुकूल है। निजी जीवन की बात करें तो आपको अपने बड़े भाई-बहनों और परिवार के अन्य सदस्यों का भरपूर समर्थन प्राप्त होगा। इस दौरान आपको आर्थिक लाभ होगा और आपकी बचत में भी वृद्धि होने की संभावना है। शिक्षा की दृष्टिकोण से देखें तो जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे इस अवधि में बेहतर प्रदर्शन करते नज़र आ सकते हैं।
नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए मंगल आपके दसवें भाव यानी कि करियर और पेशेवर जीवन के भाव में गोचर कर चुके हैं। इस दौरान आप ऊर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे। आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की सराहना करेंगे और आपके कार्य से प्रसन्न होकर आपको नई जिम्मेदारी दे सकते हैं। यदि आप अपना खुद का व्यवसाय चला रहे हैं, तो यह अवधि आपके लिए अति फलदायी साबित होगी और आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। चौथे भाव में मंगल की दृष्टि के परिणामस्वरूप आपको अपनी माता जी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा।
तुला राशि
मंगल देव आपकी कुंडली के सातवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपकी कुंडली के नौवें भाव में गोचर कर चुके हैं। इस दौरान आप अपने प्रिय को परिवार से मिलवाने या शादी करने का विचार बना सकते हैं। साथ ही यह गोचर आपका झुकाव धार्मिक गतिविधियों की ओर बढ़ाएगा जिसके परिणामस्वरूप आप अपने पार्टनर या परिवार के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं या घर में हवन या सत्यनारायण कथा जैसे धार्मिक कार्यों का आयोजन करा सकते हैं। इस अवधि में आपको अपने पिता, गुरुजनों और शिक्षकों का पूरा समर्थन मिलेगा।
मकर राशि
मंगल देव आपकी कुंडली के छठे भाव में गोचर कर चुके हैं। ऐसे में यह अवधि आपके लिए लाभदायक भी साबित होगी। आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी जिससे आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा और आप हर प्रतियोगिताओं शानदार प्रदर्शन करते नज़र आएंगे। इस दौरान आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे और वो आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे लेकिन फिर भी आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि थोड़ी से लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है।
मीन राशि
मीन राशि बृहस्पति द्वारा शासित है, बृहस्पति और मंगल आपस में मित्र हैं और ऐसे में चौथे भाव में मंगल का गोचर आपके लिए कई मायनों में लाभकारी सिद्ध होगा। इस दौरान आपको अपने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। पैतृक संपत्ति से भी लाभ होने के योग बन रहे हैं। इसके अलावा आप नया वाहन या कोई संपत्ति खरीद सकते हैं। मंगल के गोचर के दौरान आपका ज्यादा से ज्यादा ध्यान पेशेवर विकास की ओर होगा। साथ ही आपकी व्यावसायिक साझेदारी से आपका बिज़नेस फलेगा-फूलेगा और आप अच्छा धन लाभ कमाएंगे।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि आपको यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।