मंगल का कर्क राशि में गोचर: जानें देश-दुनिया पर क्या पड़ेगा इसका असर व उपाय!

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको मंगल का कर्क राशि में गोचर (10 मई 2023) के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, बताएँगे कि यह देश-दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा और इसके नकारात्मक प्रभावों से कैसे बचा जा सकता है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मंगल कर्क राशि में 10 मई 2023 की दोपहर 01 बजकर 44 मिनट पर गोचर करेंगे। कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं और यह मंगल के मित्र ग्रह हैं, इसके बावजूद भी यह कर्क राशि में सहज स्थिति में मौजूद नहीं होते हैं क्योंकि मंगल के लिए कर्क राशि नीच राशि कहलाती है। ऐसे में मंगल का यह गोचर बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मंगल को आक्रामक ग्रह माना जाता है जबकि कर्क राशि भावनाओं को दर्शाती है। मंगल व्यक्तिगत जीवन में साहस और पराक्रम प्रदान करते हैं। इन्हीं के कारण हम किसी भी काम को पूरी शक्ति और सामर्थ्य के साथ कर पाते हैं।

कर्क राशि में मंगल का प्रभाव

कर्क राशि में मंगल के प्रभाव से जातक वैसे तो सौम्य स्वभाव के होते हैं लेकिन यदि कोई उनका फायदा उठाने या फिर कुछ गलत करने की कोशिश करें तो उनके अंदर बदले की भावना विकसित हो जाती है। ये जातक कई बार ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर जाते हैं जो लोगों को ठेस पहुंचा सकते हैं। रिश्तों की बात करें तो कर्क राशि में मंगल के प्रभाव से जातकों को दिल और दिमाग के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता होती है क्योंकि कई बार असामंजस्य की स्थिति पैदा हो सकती है। ये जातक ज्यादातर अपने गुस्से को जाहिर नहीं कर पाते हैं और अंदर ही अंदर बदला लेने का विचार पैदा कर लेते हैं।

कर्क राशि में मंगल के प्रभाव से जातक को अपनी भावनाएं व्यक्त करने या किसी से शेयर करने में परेशानी हो सकती है और कई बार अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में पूरी तरह असमर्थ भी हो सकते हैं जिसके चलते इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और ऐसे में मन व मस्तिष्क अशांत हो सकता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि में मंगल: करियर और व्यवसाय

मंगल के कर्क राशि में होने पर कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है लेकिन कई बार करियर का चयन करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। ये जातक नौकरी में अपनी मेहनत और परिश्रम से उच्च स्थान पाने में सक्षम होते हैं। काम के क्षेत्र में ये जातक खानपान, देखभाल या कलात्मक से संबंधित कार्यों में अनुकूल रह सकते हैं। इसके अलावा लेखन के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होते हैं।

कई बार कर्क राशि में मंगल के प्रभाव से जातक करियर बनाने की बजाय शादी करके घर बसाने के बारे में सोचते हैं। यदि ये नौकरीपेशा है तो ये लोगों के साथ मिलकर काम करना पसंद करते हैं और कार्यस्थल में पारिवारिक माहौल बनाए रखते हैं और किसी भी तरह की असुरक्षा की भावना से दूर रहना चाहते हैं या फिर यूं कहें कि ये वर्क फ्रॉम होम लेना पसंद करते हैं।

मंगल का कर्क राशि में गोचर: वैश्विक स्तर पर प्रभाव

  • मंगल का कर्क राशि में गोचर दुनिया भर में रेस्तरां, कैफे और होटल के व्यवसाय में बढ़ोतरी लेकर आएगा और यह बिज़नेस इस दौरान अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
  • इस दौरान दुनिया भर के जाने-माने नेताओं से उनके नेतृत्व गुणों के बारे में जानकारी ली जा सकती है।
  • यह गोचर भारत सरकार के लिए कई सारी मुश्किलें लेकर आ सकता है लेकिन जैसे ही मंगल सिंह राशि में प्रवेश करेंगे तो स्थिति सामान्य होती नज़र आएगी।
  • इस गोचर के दौरान अग्नि दुर्घटनाएं या रासायनिक विस्फोट जैसी अन्य दुर्घटनाएं अक्सर होती देखी जा सकती हैं।
  • इस दौरान पर्यटन उद्योग में प्रगति देखने को मिल सकती है।
  • इस अवधि के दौरान रासायनिक उद्योग या इससे संबंधित व्यापार में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
  • इसके अलावा मंगल के गोचर के दौरान ट्रेवल या शिपिंग व्यवसाय भी तेजी से फलता फूलता दिखेगा। 
  • फैशन उद्योग, कपड़ा उद्योग और कॉस्मेटिक उद्योग के लिए भी यह गोचर अनुकूल साबित होगा।
  • भारत सहित दुनिया भर में बड़े उद्योगपति और राजनेता नई ऊंचाइयों को छूते हुए नज़र आ सकते हैं।
  • भारत और विदेशों में कलाकार, मूर्तिकार और लेखक अपने क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

शेयर बाजार की भविष्यवाणी

मई की 10 तारीख़ को मंगल देव कर्क राशि में गोचर करेंगे। शेयर बाजार के लिए मंगल का गोचर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है और इस दौरान कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। शेयर बाजार भविष्यवाणी 2023 के अनुसार,

  • शेयर बाजार भविष्यवाणी 2023 के अनुसार, जो क्षेत्र मंगल से संबंधित हैं, उनका रुख तेज़ी की ओर होगा।
  • सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी उद्योगों में मई के पहले सप्ताह के बाद मंदी का दौर शुरू होने की आशंका है।
  • शेयर बाजार भविष्यवाणी 2023 के अनुसार, मई 2023 के मध्य के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति लगातार बनी रह सकती है।
  • आशंका है कि मई के अंतिम सप्ताह के दौरान फ़ार्मा सेक्टर और पब्लिक सेक्टर भी मंदी का अनुभव कर सकते हैं। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि आपको यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।