मंगल का मेष राशि में गोचर, जानें क्या होगा इसका सभी 12 राशियों पर असर!

मंगल का मेष राशि में गोचर (16 अगस्त, 2020)

मंगल, जिन्हें सभी ग्रहों में सेना नायक का दर्जा प्राप्त है, 16 अगस्त, रविवार को रात 8 बजकर 37 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे और 10 सितंबर, 2020 को यह मेष राशि से अपनी वक्री चाल चलना शुरु करेंगे। यदि आप अपनी कुंडली में मंगल के शुभ व अशुभ प्रभावों और उससे जुड़े उपायों के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषी से बात करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात!

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह भूमि, सेना, पराक्रम और ऊर्जा का कारक माना गया है। मंगल के अशुभ प्रभाव के कारण व्यक्ति की विवाह में देरी या फिर विवाह संबंधित अन्य रुकावटें आती हैं। वहीं इसके शुभ प्रभाव से व्यक्ति निडर और ऊर्जावान बनता है और स्वतंत्र रूप में अपना कार्य करता है। 

मंगल में मेष राशि का गोचर लोगों के जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के बदलाव लाएगा। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि मंगल के गोचर का सभी 12 राशियों के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा और क्या उपाय कर के आप अपनी परेशानियों को कर सकते हैं कम! 

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

मेष राशि 

मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल है। मंगल ग्रह का गोचर इनके लग्न भाव में होने से जीवन में सकारात्मकता आएगी। इस दौरान आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और अपने उन कामों को भी पूरा कर देंगे जो अटके हुए थे। इस राशि के जो जातक नया काम…आगे पढ़ें 

वृषभ राशि 

मंगल ग्रह का गोचर आपकी राशि से द्वादश भाव में होगा। काल पुरुष की कुंडली में यह भाव मीन राशि का होता है जिसका स्वामी ग्रह गुरु है। इस भाव से विदेश, हानि, व्यय आदि के बारे में विचार किया जाता है। मंगल के गोचर काल में इस राशि के…आगे पढ़ें 

मिथुन राशि 

मंगल ग्रह का गोचर आपके एकादश भाव में होगा। यह लाभ का भाव है इसलिये इस गोचर से आपको शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं। इस राशि के जो जातक नौकरी पेशा है उन्हें कार्यक्षेत्र में अनुकूल माहौल मिलेगा और इस दौरान आमदनी में…आगे पढ़ें 

कुंडली में मौजूद शुभ योग का पता लगाने के लिए, अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली 

कर्क राशि 

कर्क राशि के दशम भाव में मंगल ग्रह का गोचर होगा। दशम भाव को कर्म भाव भी कहा जाता है और इस भाव में मंगल के गोचर से आपके काम करने की गति में तीव्रता आएगी। आप कल्पनाओं की दुनिया से निकल कर वर्तमान में आएँगे। आपके दिमाग में जो भी विचार इस दौरान…आगे पढ़ें 

सिंह राशि 

मंगल ग्रह का गोचर आपके नवम भाव में होने जा रहा है। यह भाग्य का भाव है  और इससे धर्म, चरित्र, लंबी यात्राओं, उच्च शिक्षा आदि के बारे में भी विचार किया जाता है। आपके लिये यह गोचर अच्छा रहेगा आपको भाग्य…आगे पढ़ें 

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर अष्टम भाव में होगा। इस भाव को आयुर भाव कहा जाता है और इससे आपके आयु, जीवन में आने वाली बाधाओं, दुर्घटना, शोध आदि के बारे में विचार किया जाता है। मंगल का यह गोचर उन जातकों के लिये फायदेमंद रहेगा जो…आगे पढ़ें 

ज़िंदगी में चल रही कशमकश का जवाब जानने के लिए प्रश्न पूछें

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के सप्तम भाव में मंगल का गोचर होगा। काल पुरुष की कुंडली में यह स्थान तुला राशि का ही होता है और इससे आपके जीवनसाथी और साझेदारियों के संबंध में विचार किया जाता है। मंगल के इस गोचर से तुला राशि…आगे पढ़ें 

वृश्चिक राशि  

वृश्चिक राशि का स्वामी ग्रह मंगल है और इसी मंगल ग्रह का गोचर आपके षष्ठम भाव में होने जा रहा है। षष्ठम भाव को रिपु भाव भी कहा जाता है और इससे रोग, ऋण, शत्रु आदि के बारे में विचार किया जाता है। मंगल के इस गोचर के दौरान आपकी मानसिक और शारीरिक…आगे पढ़ें 

धनु राशि 

धनु राशि के लिये मंगल का गोचर पंचम भाव में होगा। काल पुरुष कुंडली में यह भाव सिंह राशि का होता है और इससे आपके प्रेम संबंधों, संतान और शिक्षा के बारे में विचार किया जाता है। इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में है इस गोचर के दौरान वो अपने लवमेट के और करीब आ सकते हैं। लवमेट के साथ…आगे पढ़ें 

मकर राशि 

मंगल ग्रह आपके चतुर्थ और एकादश भाव का स्वामी है और इसी मंगल ग्रह का गोचर आपके चतुर्थ भाव में होगा। इस भाव को सुख भाव भी कहा जाता है और इससे आपकी माता, संबंधी, वाहन, भूमि, वस्त्र आदि के बारे में…आगे पढ़ें  

कुंभ राशि  

कुंभ राशि के तृतीय भाव में सेनानायक का दर्जा प्राप्त मंगल का गोचर होगा। तृतीय भाव आपके साहस और पराक्रम को दर्शाता है और इससे छोटे भाई-बहनों के साथ आपके संबंधों के बारे में भी पता चलता है। मंगल के गोचर से आपके साहस और पराक्रम में भी…आगे पढ़ें 

 मीन राशि 

राशिचक्र की अंतिम राशि मीन के जातकों के द्वितीय भाव में मंगल का गोचर होगा। द्वितीय भाव से आपकी वाणी, परिवार, जीवन के उद्देश्य आदि के बारे में पता चलता है। इस भाव में मंगल के गोचर से आपकी आमदनी…आगे पढ़ें 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा करते हैं इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद !