जब कभी किसी ग्रह की दशा या राशि में परिवर्तन होता है, तब उसका असर संसार समेत सभी राशियों पर नज़र आता है। कई बार ग्रहों के यह गोचर मनुष्य जीवन को सकारात्मक या नकारात्मक दोनों तरह से प्रभावित करते हैं और इसके परिणामस्वरूप, कई तरह की युति जन्म लेती है जिससे शुभ-अशुभ योगों का भी निर्माण होता है। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको मंगल और चंद्र की युति के बारे में समस्त जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, इन दोनों ग्रहों के संयोजन से लगभग 18 महीने के बाद एक बेहद शुभ योग बनने जा रहा है जिसका लाभ कुछ राशियों को विशेष तौर पर मिलेगा। तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं और जानते हैं उन लकी राशियों के बारे में।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
मंगल और चंद्र की युति से बनेगा महालक्ष्मी राजयोग
ज्योतिष में मंगल और चंद्र को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है जो कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करने का सामर्थ्य रखते हैं। बता दें कि मंगल महाराज पिछले 01 जून 2024 से मेष राशि में विराजमान हैं और अब चंद्र देव भी मेष राशि में गोचर कर गए हैं। ऐसे में, मेष राशि में मंगल और चंद्र की युति बन रही है जिससे बेहद शुभ महालक्ष्मी योग निर्मित हो रहा है। यह योग सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा, लेकिन 3 राशियों के लिए यह योग विशेष रूप से धन लाभ और तरक्की लेकर आएगा। चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और नज़र डालते हैं उन भाग्यशाली राशियों के बारे में।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
महालक्ष्मी राजयोग से इन 3 राशियों को मिलेगा धन-धान्य, तरक्की एवं वैभव का आशीर्वाद
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए मंगल-चंद्रमा की युति से बनने वाला महालक्ष्मी राजयोग बहुत शुभ रहने वाला है। बता दें कि इस योग का निर्माण आपकी कुंडली के लग्न भाव में हो रहा है। ऐसे में, यह अवधि आपको नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में अच्छी खासी सफलता दिलाने का काम करेगी। अगर आप पहले से शादीशुदा हैं, तो आपका वैवाहिक जीवन सुख-शांति से पूर्ण रहेगा।
इस दौरान आप कहीं घूमने के लिए जा सकते हैं और आपके मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। मेष राशि के नौकरीपेशा जातक अगर किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, तो उसमें आपको सफलता मिलेगी। इस समय आप खूब धन कमाने के साथ-साथ पैसों की बचत करने में भी सक्षम होंगे और इसके परिणामस्वरूप, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। लेकिन, आपको लगातार प्रयास करने की सलाह दी जाती है।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल और चंद्र की युति से बनने वाला महालक्ष्मी राजयोग फलदायी रहेगा क्योंकि यह आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। कर्क राशि वालों के लिए इस राजयोग का निर्माण आपके दसवें भाव में हो रहा है। इस दौरान आपका रोज़ी-रोज़गार काफी अच्छा रहने के संकेत है और ऐसे में, आप कोई नई डील भी कर सकते हैं। अगर आप वाहन या प्रापर्टी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो अब आप इस दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।
जो जातक नौकरी करते हैं, उनके लिए प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बनेंगे। वहीं, इस अवधि में आपकी बुद्धि और स्किल्स में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। साथ ही, आपको विभिन्न स्रोतों से धन कमाने के अवसर प्राप्त होंगे और आपने जिन भी योजनाओं के बारे में सोचा है, उसमें आपको कामयाबी मिलेगी।
कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए महालक्ष्मी राजयोग अत्यंत शुभ परिणाम लेकर आएगा। आपकी कुंडली के सातवें भाव में यह राजयोग बन रहा है और इसके परिणामस्वरूप, आपको अच्छी मात्रा में धन लाभ की प्राप्ति होगी। इस राशि के विवाहित जातकों का वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। साथ ही, आपको मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। आपके सुख-समृद्धि में इज़ाफ़ा देखने को मिलेगा और व्यापार भी तेज़ी से आगे बढ़ेगा। इन लोगों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। पारिवारिक जीवन सुख-शांति से पूर्ण रहेगा और आपके सभी रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे। पार्टनरशिप में काम करने वालों को अच्छा लाभ प्राप्त होगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर 1. इन दोनों ग्रहों की युति मेष, कर्क और तुला राशि वालों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगी।
उत्तर 2. चंद्र और मंगल योग से जातकों की आर्थिक स्थिति मज़बूत होती है और समाज में मान-सम्मान बढ़ता है।
उत्तर 3. वर्तमान समय में मंगल मेष राशि में स्थित है।