आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के बाद लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत 17 जून से होने जा रही है। ये लोकसभा का 17वां सत्र होगा और 19 जून को नए लोकसभा स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। 16 वें लोकसभा सत्र की स्पीकर सुमित्रा महाजन थीं और इस बार भी ये अटकलें लगायी जा रहीं की किसी महिला स्पीकर का ही चुनाव किया जाएगा।
मेनका गाँधी बन सकती हैं लोकसभा स्पीकर
बता दें कि लोकसभा के 17 वें सत्र के स्पीकर के नाम में मेनका गाँधी का नाम सबसे आगे आ रहा है। लोकसभा इलेक्शन 2019 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सुल्तानपुर से चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें भारी मतों से जीत मिली। आमतौर पर सबसे वरिष्ठ सांसदों में से ही लोकसभा स्पीकर का चुनाव किया जाता है। आठ बार सांसद रह चुकी मेनका गाँधी इस बार लोकसभा स्पीकर के रूप में चुनी जा सकती हैं।
स्पीकर के रूप में इन नामों का भी हो सकता है चुनाव
मेनका गाँधी के अलावा लोकसभा स्पीकर के लिए मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सात बार सांसद रह चुके वीरेंद्र कुमार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में एस एस अहलूवालिया का नाम भी लोकसभा स्पीकर की लिस्ट में शामिल किया जा चुका है। एक सांसद के रूप में अहलूवालिया का ट्रैक रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है इसलिए स्पीकर के तौर पर उनका चुनाव भी किया जा सकता है। इसके साथ ही राधा मोहन सिंह और नंद कुमार चौहान का नाम भी सबसे आगे है।
बहरहाल इस बार लोकसभा स्पीकर के रूप में किसका चुनाव होगा इसके लिए 19 जून तक का आपको इंतज़ार करना होगा।