अपने इस ब्लॉग के माध्यम से एक बार हम फिर आपके सामने पेश हैं आपको एक ऐसे राजयोग के बारे में बताने के लिए जो हाल फिलहाल में बना है और इससे कुछ राशियों को बेहद ही लाभ मिलने के आसार बन रहे हैं। कौन सा है यह योग, किन राशियों पर मिलेगा इसका लाभ, इन सभी बातों की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा यह विशेष ब्लॉग अंत तक अवश्य पढ़ें।
सबसे पहले बात करें राजयोग की तो यहाँ हम जिस राजयोग की बात कर रहे हैं वह है मालव्य राजयोग जो कि 6 अप्रैल को शुक्र गोचर के बाद बना है। दरअसल 6 अप्रैल को ही धन, वैभव, सुख सुविधा, के कारक माने जाने वाले शुक्र देव का अपनी स्वराशि वृषभ में गोचर हुआ है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि जब शुक्र अपनी ही राशि में गोचर करते हैं तो इससे मालव्य राजयोग का निर्माण होता है।
दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
बात करें मालव्य राजयोग की तो वैदिक ज्योतिष में इसे बेहद ही शुभ राजयोग माना गया है। स्वाभाविक है कि इस राजयोग का कुछ राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ने की संभावना है। कौन सी है ये राशियाँ जिनके लिए शुक्र गोचर के दौरान बना यह मालव्य योग शुभ रहने वाला है आइये जान लेते हैं।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मालव्य राजयोग इन राशियों की कराएगा बल्ले-बल्ले
वृषभ राशि: सबसे पहली राशि जिसे इस राजयोग का लाभ मिलने वाला है वह है वृषभ राशि। शुक्र का यह बेहद ही महत्वपूर्ण गोचर वृषभ राशि के लग्न भाव में होने जा रहा है। ऐसे में इस गोचर के दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपके आत्मविश्वास में अदम्य वृद्धि देखने को मिलेगी। इस समय अवधि में आप जिस भी काम को करने के लिए ठानेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी।
इसके अलावा आपको अपनी मेहनत का भरपूर फल प्राप्त होगा। जीवन में सुख सुविधाएं नसीब होंगी, विवाहित जातकों का उनकी पत्नी के साथ रिश्ते बेहतर होने के आसार हैं। इस राशि के नौकरीपेशा जातकों को भी सफलता प्राप्त होगी। आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और अगर आप अविवाहित हैं और विवाह के बारे में विचार कर रहे हैं तो इस समय अवधि में आपके विवाह के अवसर बन सकते हैं।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
सिंह राशि: वृषभ के बाद दूसरी जिस राशि के लिए यह राजयोग शुभ रहने वाला है वह है सिंह राशि। शुक्र का गोचर आपके दशम भाव में होगा। ऐसे में मालव्य राजयोग आपके दशम भाव में बनने जा रहा है। इस राशि के जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें शुभ समाचार मिल सकता है और जो लोग व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें इस अवधि में ढेरों मुनाफा होने के संयोग बनते नजर आ रहे हैं।
नौकरी पेशा जातकों को तरक्की, वेतन वृद्धि, मनचाही जगह पर स्थानांतरण के प्रबल योग बन रहे हैं और आपकी सुख सुविधाओं में इजाफा देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस राशि के कुछ जातक इस अवधि में संपत्ति या फिर वाहन खरीद सकते हैं। अगर आप कोई भी नया कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए यह समय बेहद ही अनुकूल है।
कुंभ राशि: तीसरी जिस राशि के लिए यह राजयोग बेहद ही शुभ रहने वाला है वह है कुंभ राशि। कुंभ राशि के जातकों की कुंडली में शुक्र का यह गोचर चतुर्थ भाव में होगा। ऐसे में आपके चतुर्थ भाव में मालव्य राजयोग का निर्माण होगा। इसके अलावा चूंकि शुक्र को सुख सुविधाओं और वाहन का कारक माना जाता है ऐसे में स्वाभाविक तौर पर आपके सुख सुविधाओं में इजाफा होगा और वाहन खरीदने के योग बनेंगे।
इस समय अवधि में आप ज्यादा से ज्यादा आराम करेंगे और आपके परिवार में शांति का माहौल देखने को मिलेगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
इन ज्योतिषीय उपायों से शुक्र ग्रह को मजबूत करके आप भी उठाएं लाभ
ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सुख सुविधाओं, विलासिता और भोग की वस्तुओं, सुंदरता, आदि का कारक ग्रह माना गया है। जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत और शुभ स्थिति में मौजूद होता है उन्हें तमाम तरह के सुख जीवन में नसीब होता हैं।
वहीं इसके विपरीत पीड़ित शुक्र या कमजोर शुक्र के प्रभावस्वरूप व्यक्ति के जीवन में इन सभी सुखों का अभाव देखने को मिलता है। ऐसे में यदि आपकी कुंडली में भी शुक्र अशुभ या पीड़ित अवस्था में है तो आज ही नीचे दिये गए उपायों को अपनाएँ और शुक्र ग्रह से मिलने वाले शुभ फलों का लाभ उठाएँ।
- अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा सफेद रंग के वस्त्रों को शामिल करें। इससे आपका शुक्र शांत भी रहेगा और मजबूत भी होगा।
- स्नान करने के पानी में इलायची डालकर उससे नहाएँ और स्नान करते वक्त शुक्र देव का ध्यान करें और शुक्र मंत्र का जाप करें।
- चांदी और प्लैटिनम का छल्ला पहनें। ऐसा करने से शुक्र ग्रह शांत रहता है और अगर कुंडली में शुक्र ग्रह पीड़ित अवस्था में हो तो उसे बली बनाने में सहायक रहता है।
- खाने में भी ज्यादा से ज्यादा सफेद रंग की वस्तुओं को शामिल करें।
- माँ लक्ष्मी की पूजा करें।
- सफेद वस्त्रों और सफेद चीजों का दान करें।
- शुक्रवार का व्रत रखें और इस दिन खटाई से दूर रहें।
- दो मोती ले लें। एक पानी में बहा दें और दूसरे मोती को जिंदगी भर अपने पास रखें। इससे भी शुक्र ग्रह के शुभ फल प्राप्त होते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर. मालव्य राजयोग पंच महापुरुष राजयोग में से एक है जो शुक्र के कारण बनता है।
उत्तर. जब शुक्र तुला, वृषभ या अपनी उच्च राशि मीन के पहले, चौथे, सातवें या दसवें भाव में बैठें हों।
उत्तर. ज्योतिष शास्त्र में कुल 32 प्रकार के राजयोग का वर्णन मिलता है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!