मकर राशि में सूर्य गोचर (14 जनवरी, 2022): आपकी राशि पर डालेगा क्या प्रभाव?

वैदिक ज्योतिष में सूर्य ग्रह का विशेष महत्व बताया गया है और यह व्यक्ति की आत्मा का कारक भी माना गया है। सूर्य ग्रह आत्मविश्वास, सकारात्मकता और साहस का प्रतीक है। सूर्य हमेशा स्थिर रहता है और अन्य सभी ग्रह इसके इर्दगिर्द चक्कर लगाते हैं। यही वजह है कि सूर्य ग्रह कभी भी वक्री नहीं होता है। यह सभी राशि में तकरीबन एक महीने की समय अवधि के लिए रहता है और फिर राशि परिवर्तन कर लेता है। सभी बारह राशियों में चक्कर लगाने में इसे एक साल का समय लग जाता है।

सूर्य को सूर्यदेव या रवि के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा इसके हल्के मलेफिक (अशुभ) ग्रह के रूप में भी देखा जाता है क्योंकि यह चिलचिलाती गर्मी उत्पन्न करता है। सूर्य सिंह राशि का शासक स्वामी है और यदि यह किसी व्यक्ति की कुंडली में 10 वें भाव में स्थित होता है तो इसे बेहद ही बलवान माना जाता है।

किसी भी निर्णय को लेने में आ रही है समस्या, तो अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात

जिन व्यक्तियों की कुंडली में सूर्य ग्रह शुभ या मज़बूत अवस्था में होता है उन्हें समृद्धि, धन, बुद्धि, सौभाग्य, उच्च आकांक्षा आदि गुणों का असीम आशीर्वाद प्राप्त होता है।

मकर राशि में सूर्य गोचर (14 जनवरी, 2022) 

नवग्रहों के देवता सूर्य 14 जनवरी, 2022 को मकर राशि में गोचर करेंगे। बात करें समय की तो यह 14 बजकर 13 मिनट पर होगा। सूर्य को शनि का पिता माना जाता है और शनि मकर राशि के स्वामी हैं। इसलिए यह गोचर कई मायनों में महत्वपूर्ण रहेगा और इसके कारण सभी 12 राशियों के जातक प्रभावित होंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सूर्य ग्रह का, ग्रहों में मंगल, बृहस्पति और चंद्रमा के साथ दोस्ताना संबंध है, लेकिन शुक्र और शनि के साथ इसके रिश्ते शत्रुत्व हैं। यह तुला राशि में 10 डिग्री तक दुर्बल होता है और मेष राशि में 10 डिग्री तक उच्च का होता है। सूर्य ग्रह भगवान शिव, नारायण, रुद्र और सच्चिदानंद से जुड़ा हुआ है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य ग्रह शुभ या मज़बूत स्थिति में होता है तो ऐसे लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के साथ-साथ जीवन में सफलता प्राप्त होती है।

आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं मकर राशि में सूर्य गोचर का सभी बारह राशियों पर क्या कुछ प्रभाव पड़ने वाला है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मकर राशि में सूर्य गोचर: प्रभाव और उपाय 

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष राशि 

सूर्य मेष राशि के जातकों के पांचवे भाव का स्वामी है और यह इस दौरान आपके दसवें भाव यानी कि करियर, नाम और यश….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

वृषभ राशि 

सूर्य वृषभ राशि के जातकों के चौथे भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान यह आपके नौवें भाव यानी कि भाग्य, अध्यात्म और….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

मिथुन राशि 

सूर्य मिथुन राशि के तीसरे भाव का स्वामी माना जाता है और इस गोचर के दौरान यह आपके आठवें भाव यानी कि….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

कर्क राशि 

सूर्य कर्क राशि के दूसरे भाव का स्वामी है और इस अवधि में यह आपके सातवें भाव यानी कि विवाह और साझेदारी के….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

सिंह राशि 

सूर्य सिंह राशि के लग्न भाव का स्वामी माना जाता है और मकर संक्रांति 2022 के दौरान यह आपके छठे भाव यानी कि….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

कन्या राशि 

सूर्य कन्या राशि के जातकों के बारहवें भाव का स्वामी माना जाता है और मकर राशि में गोचर के दौरान यह आपके ….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

तुला राशि 

सूर्य तुला राशि के जातकों के ग्यारहवें भाव का स्वामी माना जाता है और मकर राशि में गोचर करते हुए यह ….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

वृश्चिक राशि 

सूर्य वृश्चिक राशि के दसवें भाव का स्वामी माना जाता है और इस अवधि में यह आपके तीसरे भाव यानी कि पराक्रम,…(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

धनु राशि 

सूर्य धनु राशि के जातकों के नौवें भाव का स्वामी माना जाता है और यह आपके दूसरे यानी कि धन, भाषा और परिवार के….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

मकर राशि 

सूर्य आपके आठवें भाव का स्वामी है और इस सूर्य गोचर के दौरान सूर्य मकर राशि के जातकों के लग्न भाव यानी कि….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

कुम्भ राशि 

सूर्य आपके सातवें भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान यह आपके बारहवें भाव यानी कि मोक्ष, लाभ, खर्च….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

मीन राशि 

सूर्य आपके छठे भाव का स्वामी है और इस अवधि में यह आपके ग्यारहवें भाव यानी कि इच्छा, आय और लाभ के भाव ….(विस्तार से पढ़ें गोचरफल)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।