मकर राशि वालों, उम्मीद है जून 2023 का महीना अच्छा बीता होगा। अब हम उपस्थित हैं जुलाई 2023 के मासिक राशिफल के साथ, जिसमें हम जानेंगे कि आपकी राशि के लिए जुलाई 2023 का महीना कैसा रहने वाला है? जिसके आधार पर आप अनुमान लगा सकेंगे कि जुलाई 2023 के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए? ऐसा करके आप अपने जीवन को और बेहतर दिशा में ले जाने में सफल रहेंगे। साथ ही साथ बेहतर उपलब्धियां भी प्राप्त कर सकेंगे।
आगे बढ़ने से पहले यह स्पष्ट कर देना उचित रहेगा कि यह राशिफल गोचरों पर आधारित एक स्थूल गणना होती है। गोचर यानी ग्रहों की वर्तमान स्थिति के आधार पर हम इस राशिफल को बताते हैं। आपकी राशि के लिए जुलाई 2023 के राशिफल की शुरुआत करने से पहले हम यह जान लेते हैं कि इस महीने ग्रहों के गोचरों की आपकी राशि के लिए, क्या स्थिति रहने वाली है?
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
मकर राशि वालों, 17 जुलाई तक सूर्य आपके छठे भाव में रहेंगे। तत्पश्चात सातवें भाव में गोचर करने लगेंगे। यानी कि 17 जुलाई तक सूर्य आपके लिए अच्छा तो वहीं इसके बाद कमजोर परिणाम दे सकते हैं। मंगल के गोचर की बात करें तो यह पूरे महीने आपके आठवें भाव में गोचर करने वाले हैं। मंगल के इस गोचर को अनुकूल परिणाम देने वाला नहीं माना गया है। वहीं बुध के गोचर की स्थिति को देखें तो 8 जुलाई तक आपके छठे भाव में रहेंगे। वहीं 8 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक आप के सातवें भाव में रहेंगे। इसके बाद आपके आठवें भाव में चले जाएंगे। यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि महीने की शुरुआत से लेकर 12 जुलाई तक बुध अस्त रहने वाले हैं। अर्थात बुध आपको मिले जुले परिणाम दे सकते हैं।
बृहस्पति के गोचर की बात करें तो बृहस्पति ग्रह पिछले महीनों की तरह मेष राशि यानी कि आपके चौथे भाव में ही रहने वाले हैं लेकिन इस महीने बृहस्पति पर शुक्र के नक्षत्र का प्रभाव भी रहेगा। ऐसी स्थिति में बृहस्पति आपको मिले जुले परिणाम दे सकते हैं। शुक्र के गोचर की बात करें तो 7 जुलाई तक शुक्र आपके सप्तम भाव में रहेंगे। इसके बाद आपके आठवें भाव में चले जाएंगे लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि 23 जुलाई से शुक्र वक्री हो जाएंगे। अर्थात शुक्र आपको एवरेज परिणाम ही देना चाहेंगे।
शनि के गोचर की बात करें तो शनि पिछले महीनों की तरह इस महीने भी कुंभ राशि में यानी कि आपके दूसरे भाव में रहने वाले हैं लेकिन वक्री अवस्था में रहेंगे। साथ ही साथ शनि राहु के नक्षत्र के साथ-साथ बुध और शनि के उप नक्षत्र के प्रभाव में भी रहने वाले हैं। ऐसे में शनि आपको कमजोर परिणाम दे सकते हैं।
राहु ग्रह पिछले महीनों की तरह आपके चतुर्थ भाव में रहेंगे लेकिन इन पर इस महीने केतु के नक्षत्र का प्रभाव भी रहेगा। ऐसे में राहु से कुछ कमजोर परिणाम मिल सकते हैं। वहीं केतु ग्रह की बात करें तो केतु पिछले महीनों की तरह आपके छठे भाव में हैं लेकिन इस महीने इन पर राहु के नक्षत्र का प्रभाव भी रहेगा। ऐसे में केतु आपके लिए कमजोर परिणाम दे सकते हैं।
आइए अब जान लेते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रुप से आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है?
जुलाई 2023 में मकर राशि वालों का करियर
मकर राशि वालों, कार्यक्षेत्र के दृष्टिकोण से यह महीना एवरेज से थोड़ा सा बेहतर परिणाम दे सकता है। इस महीने आपके कर्म स्थान के स्वामी शुक्र महीने के शुरुआती सप्ताह में सातवें भाव में रहेंगे। अर्थात कमजोर स्थिति में रहेंगे। इसके बाद शुक्र आपके आठवें भाव में चले जाएंगे। जहां से सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम देना चाहेंगे। हो सकता है कि आठवें भाव में जाने के पश्चात शुक्र आपसे मेहनत तुलनात्मक रूप से ज्यादा करवाएं लेकिन परिणाम सामान्य तौर पर अनुकूल देंगे। सूर्य का गोचर भी 17 जुलाई तक नौकरीपेशा लोगों को काफी अच्छे परिणाम दिलवाने का वादा कर रहा है। बृहस्पति भी दशम और दशमेश पर दृष्टि डालकर सकारात्मक ऊर्जा देने का काम करेगा। सारांश यह कि कार्यक्षेत्र के दृष्टिकोण से जुलाई का महीना एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। बस आप अपना लक्ष्य निर्धारित करके मेहनत करते जाइए। परिणाम फेवर के मिलने की अच्छी उम्मीदें हैं। किसी बड़ी परेशानी के योग नहीं हैं।
जुलाई 2023 में मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति
मकर राशि वालों, आर्थिक मामले में इस महीने सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। इस महीने आपके लाभ भाव का स्वामी आठवें भाव में रहेगा जो लाभ की गति को धीमा कर सकता है। अलबत्ता अष्टम भाव में रहकर मंगल लाभ भाव को देखेगा। फलस्वरूप लाभ तो मिलेंगे लेकिन लाभ का परसेंटेज कम रह सकता है। वहीं धन भाव पर दृष्टि डालकर लाभेश गुजारे लायक धन जमा करने में मदद भी कर सकता है। हालांकि दूसरे भाव पर शनि और मंगल का संयुक्त प्रभाव अच्छा नहीं कहा गया है। अतः गंभीरता से कामना लेने की स्थिति में संचित धन भी खर्च हो सकता है। अर्थात जुलाई 2023 के महीने में आपकी राशि के लिए आपके दूसरे और लाभ भाव की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। फलस्वरूप आर्थिक मामलों में कुछ कमजोर परिणाम मिल सकते हैं इसलिए इस माह महीने में आर्थिक मामलों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं दिखानी है। संचित धन को बचाकर रखने की कोशिश करनी है। जो आमदनी हो रही है उसी में से निर्वाह करना है। अर्थात कुछ सावधानियों को रख करके आप इस महीने आर्थिक मामले में स्वयं को सुरक्षित रख सकेंगे।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
जुलाई 2023 में मकर राशि वालों का स्वास्थ्य
मकर राशि वालों, स्वास्थ्य को लेकर इस महीने भी पिछले महीने की तरह जागरूकता जरूरी रहेगी। क्योंकि इस महीने भी आपका राशि स्वामी शनि राहु के प्रभाव में हैं और मंगल के द्वारा देखा भी जा रहा है। साथ ही साथ वक्री अवस्था में रहेगा। इन तमाम कारणों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना जरूरी रहेगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं रहेगी। विशेषकर आपका खान-पान बहुत ही संयमित रहे, इस बात का ख्याल रखना जरूरी रहेगा। बहुत ज्यादा तीखा भोजन नहीं करना है। संभव हो तो बाहर का भोजन भी अवॉइड करें क्योंकि राशि स्वामी पर राहु का प्रभाव है। फलस्वरूप घर से बाहर के भोजन में कोई दोष रह सकता है जो स्वास्थ्य को कमजोर करने का काम कर सकता है। इसके अलावा मुख से संबंधित कुछ परेशानियां भी देखने को मिल सकती हैं। आंखों में जलन, हल्का बुखार, मौसम परिवर्तन के कारण होने वाली कुछ समस्याएं जैसी स्वास्थ्य समस्याएं बीच-बीच में रह सकती हैं। हालांकि आपके कर्मों के अनुसार भी परिणाम निर्भर करेंगे। अतः यदि आप स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहते हैं, किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं दिखाते हैं तो सब कुछ ठीक भी रह सकता है।
जुलाई 2023 में मकर राशि वालों की शिक्षा
मकर राशि वालों, शिक्षा के मामले में जुलाई का महीना भी पिछले महीने की तरह समर्पण और मेहनत की डिमांड कर रहा है। इस महीने आपके चौथे भाव का स्वामी मंगल अपनी नीच राशि छोड़ चुका है। ऐसे में आपका शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ सकता है। आपके मन में यह भाव जागृत हो सकते हैं कि मनोरंजन तो बाद में भी किया जा सकता है, फिलहाल पढ़ाई करना ज्यादा जरूरी है। स्वाभाविक है जब आपकी अंतरात्मा ऐसा संकेत और ऐसा संदेश आपको देने लगेगी तो आप बेहतर कर सकेंगे। बुध और बृहस्पति शिक्षा के कारक दोनों ग्रह, एवरेज लेवल के परिणाम देने का संकेत कर रहे हैं। अतः मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। पंचम भाव के स्वामी शुक्र भी एवरेज से बेहतर परिणाम देने का संकेत कर रहे हैं। इन सबको मिलाकर देखें तो शिक्षा के मामले में मेहनत और समर्पण करने की स्थिति में संतोषप्रद परिणाम मिल सकते हैं।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
जुलाई 2023 में मकर राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन
मकर राशि वालों, इस महीने आपके पंचम भाव का स्वामी शुक्र, शुरुआती सप्ताह में सप्तम में रहेगा जो आपको कमजोर परिणाम देने का काम कर सकता है। हालांकि जो लोग विवाहित हैं उनको अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं। वहीं महीने के ज्यादातर समय शुक्र आठवें भाव में रहेगा। आठवें भाव में शुक्र के गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है। अतः लव लाइफ में कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। फिर भी वासनात्मक विचारों को खुद पर हावी होने से बचाना है और सामाजिक मर्यादा का ख्याल रखना है। बस इन कुछ सावधानियों को रखने की स्थिति में आपकी लव लाइफ सामान्य तौर पर अच्छी रहनी चाहिए। विवाह से संबंधित बातों के लिए यह महीना कुछ कमजोर परिणाम दे सकता है। वहीं जो लोग विवाहित हैं उन्हें इस महीने सामान्य तौर पर एवरेज से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। जीवनसाथी या जीवनसंगिनी के साथ घूमने-फिरने या मनोरंजन के मौके मिल सकते हैं।
जुलाई 2023 में मकर राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन
मकर राशि वालों, पारिवारिक मामले में यह महीना पिछले महीने की तरह ही परिणाम दे सकता है। क्योंकि आपके दूसरे भाव का स्वामी शनि फिलहाल दूसरे भाव में ही है लेकिन इस महीने शनि वक्री है। अतः आपसी संबंधों को ज्यादा सावधानी से निभाने की आवश्यकता रहेगी क्योंकि इस महीने शनि पर राहु तथा मंगल का प्रभाव है, अतः कभी-कभार आपस में गलतफहमियों का लेवल बढ़ सकता है और मामला वाद-विवाद तक पहुंच सकता है। अतः बेहतर होगा कि किसी तरह का विवाद पनपने ही न दें। स्वयं को शांत रखकर पारिवारिक सामंजस्य बिठाने की कोशिश करते रहें। वहीं गृहस्थ जीवन की बात करें तो इस मामले में भी कुछ सावधानी की आवश्यकता रहेगी। इस महीने चौथे भाव का स्वामी मंगल अपनी नीच राशि तो छोड़ चुका है लेकिन आठवें भाव में गोचर कर रहा है। ऊपर से मंगल पर शनि ग्रह का प्रभाव भी है। अतः गृहस्थ जीवन को ले करके भी कुछ तनाव रह सकता है। गृहस्थी से संबंधित मामलों को आगे बढ़ाने में कुछ व्यवधान भी देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि चतुर्थ भाव पर राहु और शनि का प्रभाव बना हुआ है।
अपनी किसी भी समस्या का समाधान जानने के लिए आप पंडित हनुमान जी से कॉल/चैट पर जुड़कर जवाब जान सकते हैं।
जुलाई 2023 में मकर राशि वालों के लिए उपाय
- मंदिर में चने की दाल का दान करें।
- इस महीने नमक कम खाएं और रविवार के दिन नमक न खाएं।
- नियमित रूप से गणेश जी की पूजा अर्चना करते रहें।
तो हम उम्मीद करते हैं कि जुलाई महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!