साल के पहले महीने में मकर जातकों को नौकरी में मिलेगी कोई बड़ी सफलता?

साल के पहले महीने में मकर जातकों को नौकरी में मिलेगी कोई बड़ी सफलता?

नमस्कार मैं हूं हनुमान मिश्र, आपका अपना ज्योतिषी व अंकशास्त्री। उपस्थित हूं साल 2024 के मकर राशि के जनवरी मासिक राशिफल के साथ। राशिफल का सिलसिला शुरू करने से पहले स्पष्ट कर दें यह राशिफल एक स्थूल गणना होती है। इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं मकर राशि के जनवरी मासिक राशिफल के बारे में कि मकर राशि के लिए साल 2024 का पहला महीना क्या कुछ लेकर के आया है? 

मकर राशि वालों, सबसे पहले तो आपको आने वाले साल 2024 की अग्रिम शुभकामनाएं। आइए अब इस साल के प्रमुख गोचरों के बारे में जान लिया जाय कि कौन से ग्रह के गोचर आपके किस भाव को प्रभावित करेंगे? 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें नए साल से संबंधित सारी जानकारी 

जनवरी 2024 में मकर राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें इस महीने के गोचरों की तो सूर्य 15 जनवरी तक आपके द्वादश भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके पहले स्थान पर गोचर करेंगे। सूर्य के इन दोनों गोचारों को अनुकूल नहीं माना गया है फिर भी तुलना करें तो महीने का दूसरा पक्ष थोड़ा सा बेहतर रह सकता है। मंगल के गोचर की बात करें तो मंगल इस पूरे महीने आपके द्वादश भाव में रहने वाले हैं। उस पर भी महीने की शुरुआत से 16 जनवरी तक मंगल अस्त रहेंगे। इसके बाद मंगल उदित अवस्था में आप पर प्रभाव डालेंगे। अतः इस महीने मंगल से अनुकूल परिणाम की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। 

बुध ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 8 जनवरी तक आपके लाभ भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके द्वादशभाव से आप पर प्रभाव डालेंगे। ऐसे में इस महीने सिर्फ 8 जनवरी तक ही बुध अनुकूलता देने में समर्थ रहेंगे। बाद का समय बुध के दृष्टिकोण से कमजोर रह सकता है। बृहस्पति इस महीने भी आपके चतुर्थ भाव में रहने वाले हैं। इस महीने बृहस्पति केतु के नक्षत्र में रहेंगे। 5 जनवरी तक गुरु ग्रह शनि के उपनक्षत्र तो वहीं बाद में बुध के उपनक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस महीने बृहस्पति आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। 

शुक्र ग्रह इस महीने शुरुआत में आपके लाभ भाव में तो वहीं 18 जनवरी से बाकी के समय में आपके द्वादश भाव में रहने वाले हैं। अतः शुक्र इस पूरे महीने आपको अनुकूल परिणाम देना चाह रहे हैं। शनि ग्रह इस महीने आपके दूसरे भाव में राहु के नक्षत्र में रहेंगे। महीने की शुरुआत से लेकर 15 जनवरी तक शनि पर गुरु के नक्षत्र तथा बाद में शनि के उपनक्षत्र का प्रभाव रहेगा। शनि से इस महीने अनुकूल परिणाम की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। 

राहु ग्रह पिछले महीने की तरह आपके तीसरे भाव में बुध के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। फलस्वरूप राहु आपके लिए सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। जबकि केतु ग्रह आपके भाग्य भाव में मंगल के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। ऐसे में केतु आपको थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकते हैं। 

आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात मकर लग्न या मकर राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।  

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा सभी राशियों का हाल? राशिफल 2024 से जानें जवाब

जनवरी 2024 में मकर राशि वालों का करियर

मकर राशि वालों, कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में जनवरी का महीना आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। महीने की शुरुआत से लेकर 18 जनवरी तक आपके करियर स्थान का स्वामी शुक्र लाभ भाव में होकर आपके कार्यक्षेत्र को काफी अच्छी दिशा दे सकता है। वहीं 18 जनवरी के बाद नौकरी परिवर्तन के लिए अच्छी ऑपच्यरुनिटीज मिल सकती हैं। विदेश से संबंधित व्यापार व्यवसाय करने वाले लोगों को भी 18 जनवरी के बाद अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे। 18 जनवरी से पहले का समय नौकरी तथा व्यापार व्यवसाय सबके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। 

जनवरी 2024 में मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति

मकर राशि वालों, आपके लाभ भाव का स्वामी मंगल इस महीने खर्च के स्थान पर रहने वाला है, यह एक अच्छी स्थिति नहीं है। फलस्वरुप लाभ के रास्ते में अड़चनें देखने को मिल सकती हैं। हालांकि दूर के स्थानों से संबंध रखने वाले लोग या फिर विदेश से संबंधित काम करने वाले लोग कुछ हद तक अनुकूल परिणाम भी प्राप्त कर सकते हैं। बचत के स्थान का स्वामी है तो अपनी राशि में लेकिन दूसरे भाव में शनि के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। ऊपर से शनि इस महीने राहु के नक्षत्र के प्रभाव में रहेगा। इस कारण से बचत करना कठिन रहेगा लेकिन राहु तीसरे भाव में स्थित है। अतः यात्राओं से संबंधित काम करने वाले लोग अथवा जिनका काम भाग दौड़ का है वो लोग कुछ हद तक बचत भी करने में सफल रहेंगे। 

जनवरी 2024 में मकर राशि वालों का स्वास्थ्य

मकर राशि वालों, स्वास्थ्य के मामले में जनवरी का महीना थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। आपका लग्न या राशि स्वामी शनि है तो अपनी राशि में लेकिन राहु के प्रभाव के चलते बीच-बीच में बीमार होने का भ्रम रह सकता है। हालांकि राहु तीसरे भाव में है, अतः समस्याएं लंबे समय तक नहीं रहेंगी। समस्याएं आकर ठीक हो जाया करेंगी। फिर भी समस्याएं आने ही न पाएं इस बात के लिए आपको उचित आहार विहार की आवश्यकता रहने वाली है। आरोग्यता का कारक सूर्य भी इस महीने क्रमशः द्वादश तथा पहले भाव में गोचर करेगा। अतः उससे भी अधिक सपोर्ट नहीं मिल पाएगा। इस कारण से कुछ मौसम जनित परेशानियां भी देखने को मिल सकती हैं। सारांश यह कि जनवरी का महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से थोड़ा सा कमजोर है। अतः मौसम तथा अपनी शारीरिक प्रकृति के अनुसार आहार बिहार जरुरी रहेगा। 

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आर्थिक पक्ष? आर्थिक राशिफल 2024 विस्तार से पढ़ें

जनवरी 2024 में मकर राशि वालों की शिक्षा

मकर राशि वालों, शिक्षा के मामले में भी इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं और आपको तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता भी रहेगी। आपके चौथे भाव का स्वामी मंगल इस महीने द्वादश भाव में गोचर करेगा, जो अच्छी स्थिति नहीं है। हालांकि चतुर्थ भाव में बृहस्पति खूब मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को कुछ हद तक अनुकूल परिणाम भी दे सकते हैं। बुध का गोचर भी इस महीने 8 जनवरी तक अनुकूल तो वहीं बाद में कमजोर रह सकता है। इन तमाम कारणों से इस महीने शिक्षा का स्तर थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। परीक्षाओं आदि की निकटता को देखते हुए आपको इस महीने अपनी मेहनत और निष्ठा की गति को और अधिक बढ़ने की आवश्यकता रहने वाली है। 

जनवरी 2024 में मकर राशि वालों का प्रेम और दांपत्य

मकर राशि वालों, आपके पंचम भाव का स्वामी शुक्र इस महीने ज्यादातर अनुकूल स्थिति में रहेगा। फलस्वरूप आपकी लव लाइफ में अनुकूलता बनी रहेगी। पंचम भाव पर कोई प्रतिकूल प्रभाव लंबे समय तक नहीं है। अतः लव लाइफ में कोई बड़ी समस्या आती हुई प्रतीत नहीं हो रही है। अर्थात इस महीने आप अपनी लव लाइफ को काफी हद तक इंजॉय कर सकेंगे। दांपत्य संबंधी मामलों में भी इस महीने तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। हालांकि मंगल की दृष्टि कभी कभार कुछ विवाद दे सकती है लेकिन अन्य ग्रहों के द्वारा मिल रहा सपोर्ट दांपत्य जीवन में कोई बड़ी विसंगति नहीं आने देगा। 

स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें वर्ष 2024 में कैसी रहेगी आपकी हैल्थ?

जनवरी 2024 में मकर राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

मकर राशि वालों, इस महीने पारिवारिक मामलों में अपेक्षाकृत सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। दूसरे भाव के स्वामी पर राहु का प्रभाव बीच-बीच में गलतफहमियां देने का काम कर सकता है अथवा एक दूसरे की बातों को समझने में कुछ गलती हो सकती है। हालांकि देर सवेर राहु इस मामले में समझौता भी करवा सकता है। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों की बात करें तो इस मामले में भी इस महीने सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। क्योंकि चौथे भाव का स्वामी मंगल इस महीने कमजोर स्थिति में है, बृहस्पति भी अधिक अनुकूलता नहीं दे पा रहा है। इन तमाम कारणों से घरेलू मैनेजमेंट थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। 

अपनी किसी भी समस्या का समाधान जानने के लिए आप पंडित हनुमान जी से कॉल/चैट पर जुड़कर जवाब जान सकते हैं। 

जनवरी 2024 में मकर राशि वालों के लिए उपाय

  • हनुमान जी को लाल रंग की मिठाई चढ़ाएं और प्रसाद लोगों में बांटे। 
  • नियमित रूप से मंदिर जाएं और यथा संभव सत्य बोलें। 
  • नियमित रूप से माथे पर केसर का तिलक लगाएं। 

तो हम उम्मीद करते हैं कि जनवरी महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!