मकर राशि के जातकों के लिए किस मोर्चे पर शुभ रहेगा अगस्त का महीना – कहाँ रहना होगा सावधान!

मकर राशि वालों, हमें उम्मीद है कि आपका जुलाई का महीना अच्छा बीता होगा। अब हम उपस्थित हैं अगस्त 2023 के मासिक राशिफल के साथ जिसके माध्यम से हम जानेंगे कि अगस्त 2023 का महीना आपकी राशि के लिए यानी कि आपके लिए कैसा रहने वाला है और इस अनुमान के आधार पर आप यह अनुमान लगा सकेंगे कि अगस्त 2023 महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। फलस्वरूप आप अपने जीवन को और बेहतर दिशा में ले जाने में कामयाब हो सकेंगे, साथ ही साथ बेहतर उपलब्धियां भी प्राप्त कर सकेंगे।

राशिफल के सिलसिले को आगे बढ़ाने से पहले संक्षेप में यह बता दूं कि यह राशिफल गोचर पर आधारित एक प्रकार की स्थूल गणना होती है। अगस्त महीने के मासिक राशिफल की शुरुआत से पहले हम इस महीने के प्रमुख गोचरों के बारे में जान लेते हैं, क्योंकि राशिफल तो गोचरों के आधार पर ही बनते हैं। अतः गोचरों की जानकारी जरूरी होती है। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अगस्त 2023 में मकर राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

मकर राशि वालों, 17 अगस्त तक सूर्य कर्क राशि में यानी कि आपके सप्तम भाव में रहेंगे। इसके बाद सूर्य सिंह राशि यानी कि आपके अष्टम भाव में चले जाएंगे। सूर्य के ये दोनों ही गोचर अच्छे नहीं माने गए है लेकिन यदि कंपेयर करें तो 17 अगस्त के बाद वाला समय थोड़ा सा बेहतर रह सकता है, क्योंकि उस समय सूर्य अपनी ही राशि में रहेंगे। यद्यपि अष्टमेश होने के कारण सूर्य अधिक अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रहेंगे लेकिन कुछ मामलों में अप्रत्याशित फायदे भी मिल सकते हैं। मंगल ग्रह के गोचर की बात करें तो 18 अगस्त तक मंगल सिंह राशि में हैं यानी कि आपके अष्टम भाव में रहेंगे। वहीं 18 अगस्त के बाद कन्या राशि यानी कि आपके भाग्य भाव में गोचर करने वाले हैं। यद्यपि मंगल के इन दोनों ही गोचरों को अच्छा नहीं कहा जाएगा लेकिन यदि तुलना करें तो कुछ मामलों में 18 अगस्त के बाद का समय थोड़े से बेहतर रहे परिणाम देने वाला रखता है। 

कैसा रहेगा ये महीना मकर राशि वालों के लिए? जानने के लिए देखें ये वीडियो।

बुध ग्रह के गोचर की बात की जाए तो बुध ग्रह पूरे महीने सिंह राशि यानी कि आपके अष्टम भाव में रहने वाले हैं। वहीं महीने के आखिरी सप्ताह में वक्री अवस्था में रहेंगे। यानी गोचर के नियमानुसार इस महीने बुध ग्रह से एवरेज से बेहतर परिणामों की उम्मीद है। गुरु ग्रह की गोचर में स्थिति देखें तो गुरु ग्रह पूरे महीने आपके चतुर्थ भाव में मेष राशि में और शुक्र के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। साथ ही साथ 7 अगस्त तक गुरु ग्रह राहु के प्रभाव में, वहीं इसके बाद अपने ही अपने ही उप नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। वैसे तो चतुर्थ भाव में गुरु के गोचर को अच्छा नही माना जाता लेकिन अन्य ग्रहों के प्रभाव के चलते इस महीने बृहस्पति से कुछ मामलों में कुछ हद तक अच्छे परिणामों की भी उम्मीद की जा सकती है। विशेषकर 7 अगस्त के बाद परिणाम कुछ हद तक अनुकूल भी रह सकते हैं। 

शुक्र ग्रह के गोचर की बात की जाए तो 7 अगस्त तक शुक्र सिंह राशि में यानी कि आपके अष्टम भाव में रहने वाले हैं। वहीं 7 अगस्त के बाद कर्क राशि यानी कि आपके सप्तम भाव में रहेंगे। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि शुक्र पूरे महीने वक्री रहेंगे जबकि 8 से 18 अगस्त के बीच शुक्र अस्त भी रहेंगे। ऐसी स्थिति में शुक्र 7 अगस्त तक अनुकूल तो वहीं बाद में कमजोर परिणाम दे सकते हैं। 

शनि ग्रह के गोचर को देखे हैं तो शनि ग्रह पूरे महीने दूसरे भाव में कुंभ राशि में वक्री अवस्था में ही रहने वाले हैं साथ ही साथ इस महीने शनि ग्रह राहु के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे तथा 16 अगस्त तक शनि के उप नक्षत्र इसके बाद गुरु के उप नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। ऐसे में शनि से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु ग्रह की बात करें तो राहु पूरे महीने चतुर्थ भाव में मेष राशि में और केतु के नक्षत्र में रहने वाले हैं लेकिन इस महीने इन पर क्रमशः चंद्रमा, सूर्य और शुक्र के उप नक्षत्रों का प्रभाव भी रहेगा। 

ऐसी स्थिति में राहु अनुकूलता देने में असमर्थ रह सकते हैं। वहीं केतु ग्रह की बात करें तो केतु ग्रह पूरे महीने दशम भाव में तुला राशि में रहेंगे और मंगल के नक्षत्र में रहेंगे साथ ही साथ इन पर शुक्र, केतु और बुध के उप नक्षत्रों का प्रभाव भी रहेगा। ऐसी स्थिति में केतु भी अनुकूलता देने में पीछे रह सकते हैं। 

आइए अब जान लिया जाए कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रुप से आपकी राशि यानी कि आप पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है। 

अगस्त 2023 में मकर राशि वालों का करियर

मकर राशि वालों, इस महीने कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में आपको मिले जुले परिणाम मिल सकते हैं। आपके कर्म स्थान का स्वामी शुक्र पूरे महीने वक्री अवस्था में है, जो आपसे एक्स्ट्रा मेहनत की डिमांड कर सकता है। साथ ही साथ कामों में बीच-बीच में रुकावटें भी देखने को मिल सकती हैं। विशेषकर 7 अगस्त के बाद जब शुक्र आपके सप्तम भाव में होगा। उस समय कठिनाइयों का लेवल थोड़ा अधिक रह सकता है क्योंकि सप्तम भाव में शुक्र के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। ऐसी स्थिति में कार्यक्षेत्र में एक्स्ट्रा मेहनत और एक्स्ट्रा समर्पण की जरूरत रहेगी। विशेषकर जो लोग व्यापार-व्यवसाय करते हैं, उन्हें इस समय अवधि में सावधानी पूर्वक निवेश करने और सही व्यक्तियों से जोड़ने की जरूरत रहेगी। 

जल्दबाजी का कोई भी निर्णय उचित नहीं रहेगा। अष्टम भाव के स्वामी सूर्य का गोचर भी 17 अगस्त तक आपके सप्तम भाव में है जो किसी भी तरीके के बड़े निवेश से बचने का संकेत कर रहा है। 17 अगस्त के बाद आप तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रह सकते हैं। छठे भाव का स्वामी बुध आठवें भाव में पूरे महीने रहने वाला है और आठवें भाव में बुध के गोचर को अच्छा माना गया है। भले ही काम की अधिकता रहे लेकिन परिणाम निराश नहीं करेंगे और आप काफी हद तक स्वयं को सफल स्थिति में देख सकेंगे। 

अगस्त 2023 में मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति

मकर राशि वालों, आपके आर्थिक मामलों की चर्चा की कड़ी में सबसे पहले हम आपके लाभ भाव के स्वामी मंगल की स्थिति को देखते हैं तो मंगल 18 अगस्त तक आपके आठवें भाव में रहेगा। यद्यपि आठवें भाव में मंगल के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन चौथे दृष्टि से मंगल लाभ भाव को देखेगा। फलस्वरूप बीच-बीच में अप्रत्याशित रूप से लाभ मिल सकते हैं। यानी कि लाभ की प्राप्ति में निरंतरता भले ही न रहे लेकिन बीच-बीच में उपलब्धियां अच्छी रह सकती हैं। फलस्वरूप आपको कोई आर्थिक समस्या नहीं आनी चाहिए। 18 अगस्त के बाद लाभ भाव का स्वामी मंगल अपने से लाभ भाव में रहेगा, अर्थात नवम भाव में रहेगा। 

भले ही नवम भाव में मंगल की गोचर को अच्छा नहीं माना गया है, लेकिन मेहनत करने वाले लोग लाभ प्राप्त करने में सफल रह सकते हैं। वहीं धन स्थान के स्वामी शनि की स्थिति भी एवरेज लेवल की है। दूसरे भाव में शनि के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। ऊपर से शनि ग्रह वक्री भी है लेकिन अपनी राशि में होने के कारण कुछ हद तक अच्छे परिणाम भी देंगे। ऐसी स्थिति में हम कह सकते हैं कि अगस्त 2023 का महीना मकर राशि वाले लोगों के आर्थिक मामलों के लिए मिले जुले परिणाम देने का काम कर सकता है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अगस्त 2023 में मकर राशि वालों का स्वास्थ्य

मकर राशि वालों, स्वास्थ्य के मामले में इस महीने आप को पूरी तरह से जागरूक रहने की जरूरत रहेगी। स्वास्थ्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं दिखानी है। भले ही शनि आपका राशि स्वामी हैं, लेकिन साढ़ेसाती का प्रभाव तो है ही। ऐसी स्थिति में आपको अपनी क्षमता के अनुसार मेहनत करना है। अर्थात मेहनत करने से जी भी नहीं चुराना है और अपनी क्षमता से अधिक मेहनत भी नहीं करनी है। तभी जाकर आप अपने स्वास्थ्य को मेंटेन रख सकेंगे। आरोग्यता का कारक ग्रह सूर्य 17 अगस्त तक सप्तम भाव में है। सप्तम भाव में सूर्य के गोचर को स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना गया है। ऐसी स्थिति में बुखार या सिर दर्द की शिकायत रह सकती है। 

वहीं 17 अगस्त के बाद सूर्य आठवें भाव में होंगे। भले ही सूर्य अपनी राशि में है लेकिन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह आपको एसिडिटी और मुंह में छाले जैसी शिकायतें दे सकते हैं। साथ ही साथ नेत्र या मुख से संबंधित अन्य परेशानियां भी देखने को मिल सकती हैं। दूसरे भाव पर शनि-मंगल का प्रभाव भी नेत्र या मुख से संबंधित परेशानियों का संकेत कर रहा है। तो ऐसी स्थिति में आपका खानपान और आचार व्यवहार संतुलित रहेगा तभी आप स्वयं को स्वस्थ रख सकेंगे। सारांश यह कि अगस्त के महीने में मकर राशि वाले लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं दिखानी चाहिए। साथ ही साथ खानपान और आचार व्यवहार सही  होना चाहिए। यथासंभव योग व्यायाम का भी सहयोग लेना चाहिए। ऐसा करके आप स्वयं को स्वस्थ रख सकेंगे। 

अगस्त 2023 में मकर राशि वालों की शिक्षा

मकर राशि वालों, शिक्षा से संबंधित मामलों में इस महीने आपको मिले जुले परिणाम मिल सकते हैं। आपके चौथे भाव का स्वामी मंगल इस महीने 18 अगस्त तक आपके अष्टम भाव में है। सामान्य तौर पर इस स्थिति को अच्छा नहीं कहा जाएगा। क्योंकि यह स्थिति एक्स्ट्रा मेहनत की डिमांड करती है। अर्थात शिक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को बहुत कड़ी मेहनत करने की जरूरत रहेगी। हालांकि शोध के विद्यार्थियों के लिए चतुर्थ भाव के स्वामी की यह स्थिति कुछ कुछ मामलों के लिए अच्छी भी कही जाएगी। क्योंकि इस समय अवधि में बृहस्पति का प्रभाव भी चतुर्थ भाव तथा चतुर्थ भाव के स्वामी पर रहेगा। ऐसी स्थिति में शोध, कानून या फिर धार्मिक शिक्षा लेने वाले विद्यार्थी मेहनत करने की स्थिति में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 

पंचम भाव के स्वामी शुक्र की स्थिति 7 अगस्त तक अनुकूल तो वहीं इसके बाद प्रतिकूल रहेगी। ऐसी स्थिति में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी। विशेषकर यदि इस अवधि में किसी भी तरीके का कोई टेस्ट है तो उसके प्रति लापरवाह नहीं होना है। समर्पण से काम करने की स्थिति में अष्टम भाव में बुध का गोचर कुछ हद तक सपोर्ट कर सकेगा। सारांश यह कि अगस्त का महीना मकर राशि वाले विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने की स्थिति में ही अच्छे परिणाम दे सकेगा। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अगस्त 2023 में मकर राशि वालों का प्रेम और दांपत्य

मकर राशि वालों, प्रेम संबंध की बात करें तो इस महीने आपके प्रेम स्थान का स्वामी शुक्र जोकि प्रेम का कारक भी है, इस पूरे महीने वक्री रहने वाला है। यह थोड़ी सी कमजोर स्थिति कहीं जाएगी। अर्थात छोटी-छोटी बातें भी बड़ा रूप ले सकती हैं। यदि आप ऐसा करने से बचेंगे तो 7 अगस्त तक स्थितियां काफी हद तक आपका फेवर करती रहेंगी। वहीं 7 अगस्त के बाद शुक्र सप्तम भाव में चले जाएंगे। सप्तम भाव में शुक्र के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है लेकिन पंचम भाव के स्वामी का सप्तम में जाना अच्छा माना गया है। इस लिहाज से हम कह सकते हैं शुक्र ग्रह आपको मिले जुले परिणाम दे सकते हैं। अर्थात यह महीना प्रेम संबंध के लिए मिले जुले परिणाम देने का काम कर सकता है। 

फिर भी एक दूसरे को जरूरत के अनुसार समय देना और एक दूसरे को समझने की कोशिश करना जरूरी रहेगा तभी स्थितियां नियंत्रण में रहेगी। दाम्पत्य संबंधी मामलों की बात करें तो इस मामले में इस महीने में सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। क्योंकि 17 अगस्त तक सूर्य सप्तम भाव में गोचर करेंगे, जो आपस में ईगो या घमंड जैसी भावनाएं देकर स्थितियों को बिगाड़ने का काम कर सकते हैं। अष्टम भाव में मंगल का गोचर भी कुछ ऐसे ही संकेत कर रहा है। 17 अगस्त के बाद सूर्य अष्टम भाव में चले जाएंगे और 18 अगस्त के बाद मंगल नवम भाव में चले जाएंगे। तब तुलनात्मक रूप से कुछ हद तक बेहतर परिणाम मिल सकेंगे। फिर भी सावधानी की जरूरत तो रहेगी ही रहेगी। 

सारांश यह कि अगस्त 2023 का महीना मकर राशि वाले लोगों के प्रेम प्रसंग के लिए एवरेज है। दांपत्य संबंधी मामलों में सावधानी से निर्वाह करने की आवश्यकता रहने वाली है; ग्रह गोचरो का ऐसा संकेत मिल रहा है। 

अगस्त 2023 में मकर राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

मकर राशि वालों, पारिवारिक मामलों की बात करें तो इस महीने पारिवारिक मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। विशेषकर 18 अगस्त तक दूसरे भाव पर शनि और मंगल दोनों का संयुक्त प्रभाव रहने वाला है। जो किसी परिजन के साथ वाद-विवाद करवा सकता है। ऐसी स्थिति में स्वयं की वाणी पर संयम रखना और मीठे शब्दों का प्रयोग करना जरूरी रहेगा। यदि आप ऐसा करने में असमर्थ होते हैं तो ऐसे मामलों से दूर ही रहे, जहां किसी भी तरीके का विवाद होने की संभावनाएं हैं। 18 अगस्त के बाद मंगल का प्रभाव दूसरे भाव से समाप्त हो जाएगा। फलस्वरूप शनि अपनी नकारात्मक शक्तियों को समेटने की कोशिश करेंगे और स्थितियां तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकेंगी। 

चतुर्थ भाव की स्थिति को देखें तो चौथे भाव का स्वामी मंगल 18 अगस्त तक आठवें भाव में है; जो घर गृहस्ती से संबंधित मामलों में कुछ न कुछ विसंगतियां देने का काम कर सकता है। 18 अगस्त के बाद मंगल की स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर होने वाली है। तब जाकर स्थितियां कुछ हद तक फेवर की हो सकेंगी। हालांकि चौथे भाव में मंगल की दृष्टि तब भी रहेगी और चौथे भाव में मंगल की दृष्टि को अच्छा नहीं कहा जाता लेकिन मंगल अपनी ही राशि को देखेगा। ऐसी स्थिति में छोटी मोटी विसंगतियों के उभरने का डर तो रहेगा लेकिन आप उन पर कड़ाई से काम लेकर नियंत्रण प्राप्त कर सकेंगे। सारांश यह की अगस्त 2023 का महीना मकर राशि वाले लोगों के पारिवारिक और गृहस्थ मामलों के लिए अधिक अनुकूल नहीं है। अतः इन मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। 

आइए अब जानते हैं कि यदि अगस्त 2023 के महीने में आपको किसी तरह की कोई समस्या आती है तो कौन से उपाय आपके लिए फायदेमंद रहने वाले हैं?

अपनी किसी भी समस्या का समाधान जानने के लिए आप पंडित हनुमान जी से कॉल/चैट पर जुड़कर जवाब जान सकते हैं।

अगस्त 2023 में मकर राशि वालों के लिए उपाय:

उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में 

  • नियमित रूप से माथे पर दूध का तिलक लगाएं। 
  • मंदिर में चने की दाल का दान करें। 
  • इस महीने नमक कम खाएं और रविवार के दिन नमक बिल्कुल न खाएं। 

तो हम उम्मीद करते हैं कि अगस्त महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!