पाना चाहते हैं बेशुमार धन, तो माँ लक्ष्मी की पूजा में ज़रूर ध्यान रखें इन बातों का !

नवरात्रि खत्म होते ही लोग दिवाली की तैयारियों में जुट गए हैं। दिवाली प्रकाश का त्यौहार माना जाता है। इस दिन लोग अपने घरों में दिए जलाते हैं, और धन की देवी माँ लक्ष्मी की पूजा करते हैं।  सच्चे मन से माँ की पूजा करने से उनकी कृपा अपने भक्तों पर हमेशा बनी रहती है, और उनकी धन से जुड़ी हर तरह की समस्याएं दूर होती है। इतना ही नहीं, माँ लक्ष्मी अपने साधकों को यश और कीर्ति भी प्रदान करती हैं। कहते हैं कि जिस भी व्यक्ति पर माँ लक्ष्मी की कृपा हो, उसे जीवन में किसी भी चीज़ की कमी नहीं होती। लेकिन माँ को प्रसन्न करने के लिए इनकी पूजा के नियम और सावधानियों के बारे में जानना बहुत ज़रूरी होता है। तो चलिए आज इस लेख में आपको बताते हैं, कि माँ लक्ष्मी की पूजा करते समय किन बातों को हमेशा ध्यान में रखने चाहिए। 

कौन हैं माँ लक्ष्मी और इनकी महिमा क्या है ?

माँ लक्ष्मी धन और संपत्ति की देवी हैं माना जाता है कि इनका जन्म समुद्र से हुआ और इन्होंने भगवान विष्णु से विवाह किया था। ज्योतिष के अनुसार माँ लक्ष्मी का संबंध शुक्र ग्रह से होता है। इनकी पूजा से धन, वैभव और यश की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं माँ लक्ष्मी की उपासना से बेहतर दाम्पत्य जीवन भी मिलता है। लेकिन अगर माँ लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं, तो व्यक्ति को घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ जाता है। इसीलिए हमेशा माँ की पूजा के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

माँ लक्ष्मी की पूजा के नियम और सावधानियां

माँ लक्ष्मी की पूजा के लिए कुछ विशेष नियम होते हैं। अगर कोई उपासक इन नियमों का पालन न करे, तो माँ नाराज़ भी हो जाती हैं। 

  • माँ लक्ष्मी की पूजा का सबसे सही समय होता है- मध्य रात्रि, जिसे गोधूलि वेला भी कहते हैं। 
  • हमेशा माँ के उस प्रतिकृति की पूजा करनी चाहिए, जिसमें वे गुलाबी कमल के फूल पर बैठी हों। साथ ही उनके हाथों से धन वर्षा हो रही हो। 
  • देवी लक्ष्मी की पूजा करते समय सफेद या गुलाबी वस्त्र ही पहनना चाहिए। 
  • माँ लक्ष्मी को गुलाबी फूल, विशेष रूप से कमल का फूल चढ़ाना सबसे अच्छा माना जाता है। 
  • माना गया है कि माँ लक्ष्मी के मन्त्रों का जाप यदि स्फटिक के माला से की जाये तो मंत्र तुरंत प्रभावशाली हो जाता है। 

तो अब अगली बार आप माँ लक्ष्मी की पूजा करें, तो हमारे द्वारा बताई गयी इन बातों का ध्यान ज़रूर रखें। उम्मीद है कि इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।  एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद ! 

यह भी पढ़ें –

इस दिवाली ज़रूर घर लाएं ये 5 चीजें, नहीं होगी पूरे साल पैसों की क़िल्लत !

करवाचौथ 2019: कुंवारी लड़कियों को इस प्रकार से रखना चाहिए व्रत !