लठमार होली आज भी पुराने और पारंपरिक ढंग से ही खेली जाती है।
हिन्दू धर्म के सबसे रंगीन और ख़ूबसूरत पर्व को और अधिक खूबसूरत बनाती है बरसाना की लठमार होली। जैसा की नाम से ज्ञात होता है कि इस होली में रंगों के साथ-साथ लाठियों का भी जमकर प्रयोग होता है। अपने इस होली विशेष लेख में हम आपको कृष्ण की नगरी में खेली जाने वाली इस ख़ास होली की कुछ बेहद ख़ास बातें बताने जा रहे हैं।
समस्याओं के ज्योतिषीय समाधान के लिये प्रश्न पूछें
इस वर्ष होलिका दहन 09 मार्च 2020, सोमवार को किया जायेगा, और इसके अगले दिन 10 मार्च 2020, मंगलवार को देशभर में होली का त्यौहार मनाया जायेगा। वैसे तो देश में अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग ढंग से होली खेली जाती है लेकिन, जिस हर्षोल्लास के साथ बरसाना में लठमार होली का आयोजन किया जाता है वो अतुलनीय है।
बरसाना की लठमार होली में हज़ारों की तादाद में विदेशी सैलानी हिस्सा लेने पहुँचते हैं। लठमार होली के बारे में कहा जाता है कि इस तरीके से होली खेलने की परंपरा प्रभु श्रीकृष्ण की नगरी में सबसे पुरानी परंपराओं में से एक है। इस होली को जो बात सबसे अलग बनाती है वो यह कि लठमार होली आज भी पुरानी और पारंपरिक ढंग से ही खेली जाती है।
जानें अपने बच्चों का भविष्य : 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट भविष्यवाणी
क्या होती है लठमार होली
हर साल फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को लठमार होली खेली जाती है। मथुरा में इस त्यौहार की अलग ही धूम देखने को मिलती है। इस मौके पर महिलाएं पुरुषों को लठ से मज़ाकिया अंदाज़ में पीटती हैं और पुरुष इस मार से बचने के लिए ढ़ाल का उपयोग करते हैं।
कृष्ण नगरी में होली शुरू, यहाँ हफ्ते भर मनेगा जश्न
लठमार होली विशेषता
लठमार होली की शुरुआत भगवान कृष्ण और राधा रानी के समय से मानी जाती है। लठमार होली के इतिहास के बारे में बताया जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण अपने दोस्तों के साथ राधा रानी और उनकी सखियों पर रंग डालते थे तब, राधा रानी और उनकी सखियाँ, कृष्ण और उनके दोस्तों पर लाठियां बरसाया करती थीं और तब से ही इस त्यौहार को मनाये जाने की परंपरा की शुरुआत हो गयी।
शिक्षा और करियर क्षेत्र में आ रही हैं परेशानियां तो इस्तेमाल करने के लिये इस्तेमाल करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
इसी परंपरा को बेहद खूबसूरती से आगे बढ़ाते हुए अब नंदगांव, यानि कि वो स्थान जहाँ प्रभु श्रीकृष्ण का लालन-पालन हुआ है वहाँ के पुरुष बरसाना, यानि कि राधारानी के गांव में लाडली जी के मंदिर में ध्वज फ़हराने की कोशिश करते हैं। इस दौरान महिलाएं खूबसूरत वस्त्र-परिधानों में सजकर और नटखट और मज़ाकिया अंदाज़ में पुरुषों पर लाठी से वार कर के उन्हें ऐसा करने से रोकने का प्रयास करती हैं।
एस्ट्रोसेज ई-पत्रिका मुफ्त में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें- एस्ट्रोसेज ई-पत्रिका मार्च संस्करण
हालाँकि इस दौरान पुरुष महिलाओं को ऐसा करने से मना नहीं कर सकते हैं लेकिन, महिलाओं का ध्यान भटकाने के लिए और मंदिर तक पहुँचने और वहाँ ध्वज फ़हराने के लिए वो उनपर अबीर-ग़ुलाल डालते हैं। अगर कोई पुरुष, महिलाओं से बचकर मंदिर तक पहुँचने में कामयाब हो जाता है तो वो तो ध्वज फहरा देता लेकिन जिन पुरुषों को महिलाएं पकड़ने में कामयाब हो जाती हैं उन्हें महिलाओं के वस्त्र पहनकर सभी के सामने नृत्य पेश करना होता है।
ये नज़ारा देखने में बहुत ही खूबसूरत प्रतीत होता है।
कॉग्निएस्ट्रो आपके भविष्य की सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक
आज के समय में, हर कोई अपने सफल करियर की इच्छा रखता है और प्रसिद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन कई बार “सफलता” और “संतुष्टि” को समान रूप से संतुलित करना कठिन हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में पेशेवर लोगों के लिये कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट मददगार के रुप में सामने आती है। कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट आपको अपने व्यक्तित्व के प्रकार के बारे में बताती है और इसके आधार पर आपको सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्पों का विश्लेषण करती है।
इसी तरह, 10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट उच्च अध्ययन के लिए अधिक उपयुक्त स्ट्रीम के बारे में एक त्वरित जानकारी देती है।
जबकि 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट पर्याप्त पाठ्यक्रमों, सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों और करियर विकल्पों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराती है।