लाल किताब 2024: इन राशियों की बिगड़ सकती है सेहत

लाल किताब 2024: इन राशियों की बिगड़ सकती है सेहत

नए साल के साथ ही नई उम्‍मीदें और नई आशाएं भी मन में पैदा होने लगती हैं। नववर्ष को लेकर हर कोई यही उम्‍मीद करता है कि उसकी जिंदगी में कुछ बेहतर हो, उसकी सेहत दुरुस्‍त रहे और खूब धन लाभ हो। हालांकि, नया साल हर किसी के लिए एक जैसा साबित नहीं होता है। किसी काे नए साल में खुशियां मिलती हैं, तो किसी को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। वहीं कुछ लोगों की सेहत खराब हो जाती है और उनका सारा पैसा दवाईयों और इलाज में ही खर्च होता रहता है।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

अगर आप भी अपनी सेहत को लेकर बहुत ज्‍यादा चिंतित हैं और जानना चाहते हैं कि वर्ष 2024 में लाल किताब के अनुसार आपकी सेहत कैसी रहेगी, तो इस ब्‍लॉग को पूरा जरूर पढ़ें। इस ब्‍लॉग में बताया गया है कि लाल किताब 2024 के अनुसार किन राशियों का स्‍वास्‍थ्‍य साल 2024 में अच्‍छा नहीं रहने वाला है या किन राशियों के जातकों के स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट आ सकती है।

लाल किताब 2024: इन राशियों की बिगड़ सकती है सेहत

मेष राशि: सेहत के लिहाज़ से आपके लिए यह साल थोड़ा कमज़ोर रहने वाला है। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही करने से बचें। आपको जोड़ों में दर्द, कमर में दर्द और मानसिक तनाव होने की आशंका है। साल के शुरुआती दो महीनों में आपको बहुत ज्‍यादा कष्‍ट उठाना पड़ सकता है। अगर आप सावधानी नहीं बरतते हैं, तो आप किसी बड़ी या गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।

मेष राशिफल 2024

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

वृषभ राशि: आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए साल 2024 ज्‍यादा अच्‍छा साबित नहीं हो पाएगा। आपको तेज बुखार, सिरदर्द और पेट से जुड़ी परेशानियां भी हो सकती हैं। काम का दबाव बढ़ने की वजह से आपको थकान होने की भी आशंका है। आप मानसिक और शारीरिक रूप से कमज़ोरी महसूस कर सकते हैं। योग और ध्‍यान करने से आपकी सेहत में सुधार आने की संभावना है।

वृषभ राशिफल 2024

कर्क राशि: सेहत के लिहाज़ से आपके लिए यह साल थोड़ा कमज़ोर साबित हो सकता है। आपको पेट से जुड़ी परेशानी होने की आशंका है। कोई दीर्घकालिक बीमारी भी हो सकती है। आप बासी, अधपका और मसालेदार खाना खाने से बचें। सेहत के मामले में छोटी-छोटी चीज़ों को भी नज़रअंदाज़ न करें।

कर्क राशिफल 2024

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

सिंह राशि: स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में छोटी-छोटी समस्‍याएं बड़ा रूप ले सकती हैं। इस समय आपको अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। आपको पेट से जुड़ी परेशानियां या गुप्‍त समस्‍याएं होने के संकेत हैं।

सिंह राशिफल 2024

तुला राशि: आप किसी संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। अपने खानपान पर ध्‍यान दें और साफ पानी ही पिएं। साफ और पौष्टिक खाना ही खाएं वरना आपको फूड प्‍वाइज़निंग हो सकती है। इसके अलावा आपको आंखों में दर्द और आंखों में जलन की शिकायत भी हो सकती है। आपको इस समय बहुत ज्‍यादा सावधान रहने की जरूरत है।

तुला राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृश्चिक राशि: अगर आप गर्म खाना खाने से बचते हैं, तो आपकी सेहत के काफी हद तक ठीक रहने की उम्‍मीद है। गर्म खाने से आपको मुंह में छाले, जीभ जलने, कटने, गले में टॉन्सिल, खांसी, गले में खराश और जुकाम के साथ-साथ पेट में संक्रमण भी हो सकता है। अपनी जीवनशैली में अच्‍छी आदतों को अपनाएं।

वृश्चिक राशिफल 2024

मकर राशि: सेहत के लिए साल की पहली तिमाही खराब साबित हो सकती है। आपको इस समय तेज बुखार, सिरदर्द, खून और रक्‍तचाप से जुड़ी समस्‍याएं होने का खतरा है। आपके रक्‍तचाप में उतार-चढ़ाव भी आ सकता है। रोज़ ध्‍यान और योग करें। अगर स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार नहीं आ रहा है, तो आप अपना डॉक्‍टर बदलकर देखें।

मकर राशिफल 2024

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि: इस समय मीन राशि के लोगों को अपनी सेहत को लेकर बहुत ज्‍यादा सावधान रहने की ज़रूरत है। आपको विशेष रूप से रक्‍त से संबंधित समस्‍याएं होने की आशंका है। आपको खून की कमी, रक्‍तचाप में उतार-चढ़ाव जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं। इसके अलावा आपको इस साल सीने में जलन और जकड़न भी हो सकती है। आपकों अपनी आंखों का भी ख्‍याल रखने की सलाह दी जाती है। आपको  अपच, एसिडिटी और बुखार होने के भी संकेत हैं। बासी, गरिष्‍ठ और मसालेदार खाना न खाएं और बाहर का खाना खाने से भी बचें। रोज़ योग और सुबह के समय सैर करें। इस तरह आपकी सेहत में काफी सुधार आ सकता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!