फाल्गुन पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी अवतरित हुई थीं। ऐसे में इस दिन को लक्ष्मी जयंती के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष लक्ष्मी जयंती 28 मार्च के दिन पड़ रही है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महालक्ष्मी को सौभाग्य और धन की देवी माना जाता है। ऐसे में यदि आपने मां लक्ष्मी की प्रसन्नता हासिल कर ली तो आपके जीवन में सुख समृद्धि हमेशा बनी रहती है।
मां लक्ष्मी की प्रसन्नता हासिल करना बेहद आसान और आवश्यक होता है। ऐसे में कहा जाता है कि, जो कोई भी व्यक्ति लक्ष्मी जयंती के दिन महालक्ष्मी की विधिवत पूजा करता है, मां लक्ष्मी के 1008 नामों का स्पष्ट उच्चारण पूर्वक जप करता है और श्री सूक्त का पाठ करता है उसे इससे शुभ फल अवश्य प्राप्त होता है। लक्ष्मी जयंती के दिन आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कमल के फूल को शहद में डुबोकर आहुति दें तो इससे भी बेहद फलदाई माना जाता है।
लक्ष्मी जयंती 2021 का शुभ मुहूर्त
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 28 मार्च सुबह 3 बजकर 27 मिनट से
पूर्णिमा तिथि समाप्त: 29 मार्च सुबह 12 बजकर 17 मिनट तक
लक्ष्मी जयंती के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का महत्व
लक्ष्मी जयंती के दिन विधिवत पूजा से मां लक्ष्मी की प्रसन्नता हासिल की जा सकती है। इसके अलावा जिन व्यक्तियों के जीवन में आर्थिक संकट हमेशा बना रहता है या लाख जतन करने के बावजूद पैसा टिकता नहीं है या क़र्ज़, लोन, ईएमआई की समस्या काफी बढ़ चुकी हो उन्हें विशेष तौर पर लक्ष्मी जयंती के दिन महालक्ष्मी की पूजा का विधान बताया जाता है। कहते हैं कि, माँ लक्ष्मी प्रसन्न होने पर अपने भक्तों के जीवन से सभी तरह का आर्थिक संकट दूर करती हैं और उनके जीवन में सुख समृद्धि बनाए रखती हैं। लक्ष्मी जयंती के दिन महालक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भी हमेशा बनी रहती है।
लक्ष्मी जयंती के दिन कैसे करें मां लक्ष्मी की पूजा
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर मां लक्ष्मी की पूजा और व्रत का संकल्प लें। इसके बाद घर के मंदिर में माँ लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें। इसके बाद पूर्व दिशा की तरफ पूजा शुरू करें। इस दिन की पूजा में शामिल लाल रंग के सुगंधित फूल शामिल करें। इसके अलावा माँ लक्ष्मी को इत्र, वस्त्र, सामर्थ्य अनुसार भोग आदि, श्रृंगार का सामान आदि अर्पित करें। अंत में मां लक्ष्मी को जल अर्पित करें, धूप दीप जलाएं और लक्ष्मी चालीसा, लक्ष्मी माता से संबंधित मंत्र, लक्ष्मी आरती कर के इस दिन की पूजा का समापन करें।
मां लक्ष्मी के मंत्र
लक्ष्मी जयंती के दिन मां लक्ष्मी के इन मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति को अपने जीवन में आर्थिक समस्याओं से छुटकारा अवश्य मिलता है। इसके साथ ही उनके जीवन में आ रही किसी भी तरह की परेशानी से छुटकारा भी प्राप्त होता है।
ॐ धनाय नम:
धनाय नमो नम:
ओम लक्ष्मी नम:
ॐ ह्रीं ह्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम:
पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
आशा करते हैं इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद।