लग्न आधारित राशिफल से जानें वर्ष 2024 में मिलेगी तरक्की या उठानी होगी निराशा?

जल्द ही नए साल वर्ष 2024 का आगाज होने वाला है। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाला साल आपके लिए ढ़ेरों सफलताएँ, उपलब्धियां, आर्थिक संपन्नता, उन्नति और तमाम खुशियाँ लेकर आए। हम ऐसी भी कामना करते हैं कि आपको इस वर्ष उत्तम स्वास्थ्य का साथ भी मिले जिससे आप अपने सभी रुके और अटके हुये काम पूरा कर पाने में कामयाब रहें। 

इसी उम्मीद और आशा के साथ आइये आगे बढ़ते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि आने वाले नए साल में आपकी नौकरी, बिजनेस, धन-दौलत, ऐशोआराम, शिक्षा, प्यार और सेहत आदि मोर्चों पर किस तरह के शुभ-अशुभ परिणाम प्राप्त होने की संभावना है। जानकारी के लिए बता दें कि यहाँ दी जा रही भविष्यवाणी आपके लग्न पर आधारित है। 

साल 2024 आपके और आपके परिवार के लिए रहेगा कैसा? विद्वान ज्योतिषियों से जानें जवाब

क्या यह जानते हैं आप? वैदिक ज्योतिष में लग्न को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। जन्म कुंडली में सबसे महत्वपूर्ण भाव लग्न भाव ही होता है। यह व्यक्ति के जीवन और संबंधों को प्रभावित भी करता है और इन पर असर भी डालता है। 

आपका लग्न क्या है कैसे की जाती है लग्न राशिफल की गणना ये जानने के लिए हमारा यह खास ब्लॉग अंत तक अवश्य पढ़ें। 

लग्न राशिफल 2024 का महत्व

फलित ज्योतिष में कुंडली के 12 भावों, नौ ग्रहों और 12 राशियों की गणना से व्यक्ति के जीवन का आकलन किया जाता है। जब भी जन्म कुंडली का विश्लेषण होता है तो यूं तो कुंडली के सभी 12 भावों का अपना अलग-अलग महत्व बताया गया है लेकिन कुंडली के लग्न या लग्न भाव को सबसे अधिक महत्व दिया जाता है। 

अब सवाल उठता है कि आखिर लग्न क्या होता है? दरअसल जब भी किसी व्यक्ति का जन्म होता है तो उनके जन्म के समय पूर्वी क्षितिज पर जो राशि उदित होती है उसे ही व्यक्ति की लग्न राशि कहा जाता है तथा इस लग्न राशि को कुंडली के प्रथम भाव में स्थापित करके ही ज्योतिषीय गणनाएँ की जाती हैं। चूंकि जन्म के समय उदित लगन को व्यक्ति के कुंडली के प्रथम भाव में स्थापित किया जाता है इसीलिए जन्म कुंडली के प्रथम भाव को ही लग्न या लग्न भाव कहते हैं।

कुंडली के प्रथम भाव को लग्न कहा जाता है और लग्न भाव अर्थात कुंडली के प्रथम भाव में जो भी राशि का स्वामी होता है उन्हें लग्नेश कहते हैं। ज्योतिष में लग्न और लग्नेश को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। ज्योतिष के कई जानकार मानते हैं की लग्न और लग्नेश में कुंडली की आधी शक्ति समाहित होती है। अगर किसी व्यक्ति का लग्न और लग्नेश मजबूत होता है तो इससे व्यक्ति की कुंडली बेहद ही बलशाली हो जाती है। वहीं इसके विपरीत अगर लग्न और लग्नेश कमजोर या फिर पीड़ित अवस्था में होता है तो इससे व्यक्ति की कुंडली काफी हद तक कमजोर भी बन जाती है जिससे व्यक्ति को अपने जीवन में तमाम संघर्षों का सामना करना पड़ता है।

साल 2024 की सबसे सटीक और विस्तृत भविष्यवाणी के लिए पढ़ें राशिफल 2024

लग्न राशिफल की कैसे की जाती है गणना? 

लग्न भाव को महत्वपूर्ण माना जाता है लेकिन क्यों माना जाता है? दरअसल लग्न को महत्वपूर्ण इसलिए माना गया है क्योंकि यह व्यक्ति के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे कि स्वास्थ्य, रोग प्रतिरोधक क्षमता, मस्तिष्क, रूप, आकृति, प्रकृति, स्वभाव, आत्मविश्वास, सम्मान, प्रसिद्धि, यश, तेज, प्रतिष्ठा आदि का कारक माना गया है। ऐसे में स्वाभाविक है कि अगर कुंडली में लग्न और लग्नेश मजबूत अर्थात बाली अवस्था में हो तो ऐसे जातक को उपरोक्त पहलुओं में शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं अन्यथा व्यक्ति को अपने जीवन में ढेरों उतार चढ़ाव और संघर्षों का सामना करना पड़ता है।

हालांकि आप परेशान ना हों अगर आपको अपना लग्न नहीं पता है तो आप उदय लग्न कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके इस बात की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आपकी लग्न राशि क्या है।

सरल शब्दों में समझाएं तो आप जिस भी समय पैदा हुए थे इसकी जानकारी आपके लग्न को निर्धारित करने के लिए बेहद आवश्यक है। इसके आधार पर आपके जन्म तिथि, जन्म स्थान, आपके लग्न राशि या लग्न कुंडली की गणना करते समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 12 सूर्य राशियों की ही तरह 12 लग्न या राशि संकेत भी होते हैं।

मेष लग्न, वृषभ लग्न, मिथुन लग्न, कर्क लग्न, सिंह लग्न, कन्या लग्न, तुला लग्न, वृश्चिक लग्न, धनु लग्न, मकर लग्न, कुंभ लग्न, मीन लग्न

तो चलिए हम उम्मीद करते हैं कि लग्न से जुड़ी सभी संशाएँ आपकी दूर हो गई होंगी। अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं साल 2024 सभी लग्न राशियों के बारे में क्या अनुकूल प्रतिकूल परिणाम लेकर आने वाला है।

साल 2024 की सबसे सटीक और विस्तृत भविष्यवाणी के लिए पढ़ें राशिफल 2024

लग्न राशिफल 2024: सभी 12 राशियों का भविष्यफल 

मेष राशि 

मेष लग्न राशिफल 2024 के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए यह साल बेहद ही ….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए पहले घर (वृषभ राशि), चौथा घर (सिंह राशि) और दसवां घर (कुंभ राशि) सभी 2024 में एक ही समय में….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए लग्न राशिफल 2024 इस बात के संकेत दे रहा है कि इस वर्ष आपका बारहवाँ घर और नौवाँ घर सक्रिय होने वाला है जो इंगित करता है कि….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

कर्क राशि 

कर्क लग्न राशिफल 2024 के अनुसार इस साल आपका ग्यारहवाँ घर और सातवां घर सक्रिय होने जा रहा है इसीलिए ….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

सिंह राशि 

सिंह लग्न राशिफल 2024 के अनुसार सिंह राशि के जातकों के लिए साल 2024 बेहद ही ….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

कन्या राशि 

कन्या लग्न राशिफल 2024 इस बात के संकेत दे रहा है कि वर्ष 2024 में आपका बारहवाँ घर और नवम भाव ….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

तुला राशि 

लग्न राशिफल 2024 के अनुसार तुला राशि के जातकों का पंचम भाव और अष्टम भाव वर्ष 2024 में सक्रिय हो रहा है इसीलिए ….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

वृश्चिक राशि 

लग्न राशिफल 2024 के अनुसार वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह साल सुखद रहने वाला है। 1 मई 2024 को बृहस्पति….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

धनु राशि 

धनु लग्न राशिफल 2024 के अनुसार धनु राशि के जातकों के लिए यह साल अच्छा और सफल साबित होगा। इस साल शनि ….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

मकर राशि 

लग्न राशिफल 2024 के अनुसार मकर राशि के जातकों के लिए इस साल मिश्रित परिणाम प्राप्त होने की संकेत मिल रहे हैं क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

कुम्भ राशि 

कुंभ लग्न राशिफल 2024 के अनुसार इस साल आपका चौथा घर (वृषभ राशि) और पहला घर (कुंभ राशि) सक्रिय होने जा रहे हैं जिससे….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

मीन राशि 

मीन लग्न राशिफल 2024 के अनुसार बृहस्पति के आपके तीसरे घर (वृषभ राशि) में गोचर और शनि के आपके ….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि वर्ष 2024 आपके लिए शुभ और मंगलमय हो। एस्ट्रोसेज की ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!