कुंडली में मौजूद यह ग्रह बनता है माँ के कष्टों की वजह, जानें इसे सही करने के उपाय

क्या आपको इस बात की जानकारी है कि, व्यक्ति की कुंडली का कौन सा ग्रह मां के कष्टों की वजह बनता है? अगर नहीं तो इस आर्टिकल में हम आपको इस बात का जवाब प्रदान कर रहे हैं और साथ ही हम आपको यहां यह बताएंगे कि, कुंडली में उस ग्रह को मजबूत कैसे किया जा सकता है जिससे आपको उस ग्रह के नकारात्मक प्रभाव से बचने में मदद हासिल हो सके।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

किन ग्रहों और किन राशियों से होता है मां का संबंध?

ज्योतिष में चंद्रमा ग्रह को मां का कारक माना गया है। इसके अलावा राशियों की बात करें तो कर्क राशि और चतुर्थ भाव को भी मां से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में चंद्रमा की स्थिति काफी हद तक मां के जीवन को प्रभावित करती है।

जो व्यक्ति अपने जीवन में अपनी मां का सम्मान नहीं करते हैं या उनका अनादर करते हैं, उन्हें परेशान करते हैं ऐसे व्यक्तियों के जीवन में उलझने हमेशा बनी रहती हैं। ऐसे व्यक्तियों को मानसिक तनाव, नौकरी में असफलता, व्यवसाय में असफलता, बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यदि जो व्यक्ति अपनी मां का सम्मान नहीं करता उसे अपने जीवन में कभी भी स्थिरता नहीं हासिल होती है। वहीं जो लोग मां का सम्मान करते हैं कुंडली में मौजूद चंद्रमा ग्रह मजबूत होता है, ऐसे व्यक्तियों के जीवन में या तो बीमारियां होती नहीं हैं और यदि आती भी हैं तो बहुत ही जल्दी दूर हो जाती हैं। ऐसा व्यक्ति प्रसन्नचित्त स्वभाव का होता है और जो कोई भी काम करता है उसमें उसे सफलता अवश्य हासिल होती है। ऐसे में स्वाभाविक है कि व्यक्ति को उसकी मां का सम्मान करना चाहिए, उनकी देखभाल करनी चाहिए इत्यादि।

हालांकि क्या करें अगर कुंडली में मौजूद चंद्र ग्रह की वजह से आपके मां के जीवन में कुछ परेशानियां रहे हो तो? इसका उपाय क्या है? आइए अब जान लेते हैं इसका उपाय। आपकी मां के जीवन में चंद्रमा की वजह से समस्याएं उत्पन्न हो रही है, उनके जीवन में कष्ट बढ़ रहा है तो आपको भगवान शिव की पूजा करने की सलाह दी जाती है। इसके लिए आप प्रत्येक सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें, सफेद रंग के वस्त्र धारण करें, और भगवान शिव की पूजा करें। हो सके तो उपवास भी कर ले। इसके अलावा ॐ नमः शिवाय मंत्र का स्पष्ट उच्चारण पूर्वक जप करें। इसके अलावा सोमवार के दिन आप ज़रुरतमंदों या गरीबों में सफेद रंग की मिठाई या फिर घर पर बनी खीर या सफेद वस्तुओं का दान करें। ऐसा करने से आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी और आपकी मां के जीवन से कष्ट दूर होने लगेंगे।

एक बात का विशेष ध्यान रखें, यदि आपके मां के जीवन में चंद्रमा की वजह से कष्ट बढ़ रहा है तो आप मोती रत्न बिना सोचे समझे ना धारण करें। किसी विशेषज्ञ ज्योतिषी को इस बारे में पूरी जानकारी प्रदान करें और उसके बाद ही रत्न धारण करें। इसके लिए यदि आप चाहें तो हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर या फिर चैट के माध्यम से जुड़कर अपने जीवन की समस्या उन्हें बता कर उचित समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।