16 दिसंबर को बनेगा अत्यंत दुर्लभ केंद्र त्रिकोण राजयोग, जानें महत्व और लाभ

सभी ग्रह लगातार अपनी दशा और दिशा में बदलाव करते रहते हैं और इसका सीधा प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। ग्रहों की दशा बदलने से ही गोचर, ग्रहण और कई तरह के योग बनते हैं। वैदिक ज्योतिष में योग को अत्यधिक महत्व दिया गया है। सभी तरह के योग हमारे जीवन को अलग-अलग ढंग से प्रभावित करते हैं और इन योगों के बनने के पीछे कई सारी चीजों का योगदान होता है। ग्रहों, राशियों और भावों के संयोजन से योग बनता है। किसी योग का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर अच्छा है या बुरा, इसका पता चलता है कि उसके जन्म के समय कुंडली के विभिन्न भावों में कौनसे ग्रह मौजूद थे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सबसे शुभ योगों में से एक है राजयोग जिसका अर्थ होता है राज करना, यानी कि जिन जातकों की कुंडली में राजयोग होता है उन्हें यश, सफलता और समृद्धि प्राप्त होती है। इसके कई प्रकार होते हैं। कुल मिलाकर कहें तो कुंडली में जितने ज्यादा राजयोग होंगे, व्यक्ति को उतनी ही ज्यादा सफलता और यश की प्राप्ति होगी। वैसे तो वैदिक ज्योतिष में कुल मिलाकर 32 राजयोग बताये गये हैं। 

इस विशेष ब्लॉग में हम उन्हीं में से एक केंद्र त्रिकोण राजयोग के बारे में बात करेंगे। साथ ही, केंद्र त्रिकोण राजयोग कब बनेगा? ये खास योग कैसे बनता है? इसके प्रभाव क्या होंगे? इन सभी सवालों के जवाब भी इस ब्लॉग में मिलेंगे। आइये अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं दिसंबर में बनने वाले इस केंद्र त्रिकोण राजयोग से कौन सी राशियों को होगा लाभ। 

केंद्र त्रिकोण राजयोग कैसे बनता है?

केंद्र त्रिकोण राजयोग, केंद्र भाव (1, 4, 7, 10) और त्रिकोण भाव (1, 5, 9) के समीकरण से बनता है इसलिए केंद्र त्रिकोण राजयोग काफी ताकतवर और अत्यंत शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव को भगवान विष्णु का भाव माना जाता है। वही, पहले, पांचवें, और नौंवे भाव को माता लक्ष्मी का भाव माना गया है। अगर इसके शाब्दिक अर्थ पर जाएं तो त्रिकोण का अर्थ त्रिभुज से हैं जो तीन स्थितियों में बनता है:

  • जब केंद्र भाव के स्वामी पहले, चौथे, सातवें या दसवें भाव में त्रिकोण भाव में स्थित हों।
  • त्रिकोण भाव के स्वामी (पहले, पांचवें और नौवें) पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव यानी कि केंद्र भाव में स्थित हो।   
  • या फिर जब इन दोनों भावों के स्वामी युति की स्थिति में हों। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

केंद्र त्रिकोण राजयोग के प्रभाव 

  • राजयोग के अनुकूल प्रभाव से जातकों के धन में वृद्धि होती है।
  • जिन जातकों की कुंडली में राजयोग होता है, उन्हें जीवन में सफलता मिलती है। इसके साथ ही वे अपने करियर में बहुत तरक्की हासिल करते हैं।
  • जिन जातकों की कुंडली में राजयोग होता है, वे दिमाग से काफी तेज और मेहनती होते हैं। एक बार अगर ये लोग किसी काम को करने का सोच लें, तो निश्चित ही उसे अंजाम देते हैं।
  • साथ ही, ऐसे जातक अपना जीवन खुशी से व्यतीत करते हैं और हर एक क्षेत्र में एक राजा के समान ही रहते हैं।

तीन राशियों को मिलेंगे केंद्र त्रिकोण राजयोग के सकारात्मक परिणाम

16 दिसंबर 2022 को सूर्य धनु राशि में गोचर करेंगे और उसी से केंद्र त्रिकोण राजयोग बनेगा। केंद्र त्रिकोण राजयोग के शुभ परिणाम तीन राशियों को विशेष तौर पर प्राप्त होंगे यानी इन तीन राशियों के लिए आने वाला नया साल 2023 बहुत शुभ और फायदेमंद साबित होगा। तो आइये शुरुआत करते हैं और जानते हैं, इन तीन राशियों के बारे में।

मिथुन राशि

केंद्र त्रिकोण राजयोग मिथुन राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित होगा। आपकी राशि में सूर्य सातवें भाव में गोचर कर रहे हैं। इस राजयोग के दौरान आप पैसे बचाने में सक्षम होंगे और आर्थिक स्तर पर लाभ अर्जित करेंगे। आपके प्रेम संबंध भी इस वक्त में काफी सहज हो जाएंगे। आप दोनों के बीच सामंजस्य और रोमांस बढ़ेगा।

करियर को ध्यान में रखते हुए आप इस राजयोग के दौरान साझेदारी में किसी नए बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा, इस दौरान आपको अपने करियर में भी आगे बढ़ने के कई अवसर मिलेंगे।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं और आपके लिए यह राजयोग बेहद शानदार साबित होगा। जो जातक बिज़नेस में हैं, वे अचानक लाभ कमाने की स्थिति में होंगे। साथ ही, आपको लाभ बढ़ाने के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। वहीं, साल 2023 में वाहन और प्रॉपर्टी दोनों ही खरीदने के प्रबल योग बनेंगे।

करियर की बात करें तो कार्यस्थल पर आप साथियों के साथ तालमेल बिठाने में सफल रहेंगे। इसके अलावा, साल 2023 में आपको अपनी माता का पूरा समर्थन प्राप्त होगा।

मीन राशि

केंद्र त्रिकोण राजयोग के शुभ प्रभाव से इस साल मीन राशि के जातकों को कई चीजों की प्राप्ति होगी। इस साल आप करियर में भी आगे बढ़ेंगे और कार्यस्थल पर आपको सराहना भी मिलेगी। इन जातकों की नौकरी में स्थान परिवर्तन या तबादला होने की संभावना है। अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करने के विचार में हैं, तो ये वक्त आपके लिए बिल्कुल सही है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।