करवाचौथ स्पेशल: कुंवारी लड़कियों को इस प्रकार से रखना चाहिए व्रत !

हिन्दू धार्मिक मान्यता के अनुसार करवाचौथ का व्रत विशेष रूप से सुहागिन स्त्रियों द्वारा अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है। लेकिन इस व्रत को कुंवारी लड़कियां भी मनचाहा वर पाने के लिए रख सकती है। इसके साथ ही साथ जिन लड़कियों की जल्द शादी होने वाली है उनके द्वारा भी इस व्रत को रखना विशेष फलदायी माना जाता है। हालांकि कुंवारी लड़कियों के लिए इस व्रत को रखने के नियम काफी अलग हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि, करवाचौथ का व्रत कुंवारी लड़कियां किस प्रकार से रखें।

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

करवाचौथ व्रत का महत्व 

सबसे पहले बात करते हैं इस व्रत के महत्व के बारे में। जिस प्रकार से इस व्रत को सुहागिन स्त्रियों द्वारा रखने से उनके पति की उम्र लंबी होती है उसी प्रकार से कुंवारी लड़कियों द्वारा इस व्रत को रखने से उन्हें मनचाहा वर मिलता है। इसके साथ ही साथ कुंवारी लड़कियां यदि इस व्रत को नियम पूर्वक रखती हैं तो, शादी में आने वाली बाधाएं और समस्याओं का भी अंत होता है। हाँ लेकिन यदि इस व्रत को कुंवारी लड़कियां रखती हैं तो उन्हें विशेष रूप से कुछ नियमों का पालन भी अवश्य करना चाहिए। आइये जानते हैं कुंवारी लड़कियों को करवाचौथ का व्रत किस प्रकार से रखना चाहिए। 

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय 

कुंवारी लड़कियां इस प्रकार से रखें करवाचौथ का व्रत 

  • बता दें कि, सुहागिन स्त्रियों की तरह कुंवारी लड़कियों को करवाचौथ का व्रत निर्जला नहीं रखना चाहिए। ये व्रत लड़कियों द्वारा निराहार रखा जाना चाहिए ना की निर्जला। 
  • करवाचौथ की मेहँदी को ख़ासा महत्वपूर्ण माना जाता है। कुंवारी लड़कियों को खासतौर से इस दिन किसी विवाहित स्त्री के हाथों की मेहँदी लगानी चाहिए। ऐसा करने से उनका मनचाहा साथी उन्हें जल्द मिलता है। 
  • करवाचौथ के दिन व्रती कुंवारी लड़कियों को सुहागिन स्त्रियों की तरह श्रृंगार करना निषेध माना जाता है। इस दिन लड़कियों को विशेष रूप से नए कपड़े धारण कर उन्हें सादगी पूर्वक बिना किसी श्रृंगार के व्रत रखना चाहिए। 
  • लड़कियों को करवाचौथ के दिन विशेष रूप से सुबह के वक़्त शिव जी और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए और शाम के वक़्त करवा पूजन में भाग लेना चाहिए। 
  • जिन लड़कियों की शादी तय नहीं है उन्हें अपना व्रत शाम के वक़्त चाँद को अर्घ ना देकर तारों को अर्घ देकर खोलना चाहिए। 
  • दूसरी तरफ जिन लड़कियों की शादी तय हो चुकी है वो शाम के वक़्त चाँद को अर्घ देकर होने वाले पति की फोटो या सूरत देखकर अपना व्रत खोल सकती हैं। 
  • करवाचौथ के दिन कुंवारी लड़कियों को विशेष रूप से माता पार्वती और शिव जी को मीठे पकवान का भोग लगाना चाहिए और अपना व्रत भी इसी भोग के साथ खोलना चाहिए। 
  • चूँकि कुंवारी लड़कियों को सरगी नहीं मिलती इसलिए उन्हें इस दिन किसी को भी सुहाग की चीज़ें नहीं देनी चाहिए। 
  • इस दिन व्रत कुंवारी लड़कियों को मुख्य रूप से तारे देखने के लिए छलनी का प्रयोग नहीं करना चाहिए। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

नवीनतम अपडेट, ब्लॉग और ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए ट्विटर पर हम से AstroSageSays से जुड़े।

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!